Pyar Wali Shayari In Hindi : रब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है। कितना प्यारा चेहरा है तेरा है कितनी प्यारी मुस्कान तेरी देखते ही होश उड़ जाये इश्क़ के दीवाने मर जाये मुस्कान में तेरी.
प्यार में इंसान ना जाने क्या से क्या कर जाता है अपनी जान दे भी देता है और दूसरो की ले भी लेता है।
तुम्हारे साथ Chat करने का मजा तो तब आता है…जब Message Send होते ही Seen हो जाए औरतुरंत ही तुम Typing करने लगो…
फूल जब मांगते है बरसो से दुआ तब जाके बहारो की कली खिलती है फ़िर तुम तो आई हो जन्नत से ऐसी मेहबूबा ज़माने में कहा मिलती है।
निगाहे नीचे झुकाए बैठी हैं,वो लड़की हैं जो मेरा दिल चुराए बैठी हैं…Nigahe niche jhukaye baithi hain,Wo ladki hain jo mera dil churaye baithi hain…
कितने दिन गुजर गए और तुमने याद तक ना किया.. मुझे नहीं पता था..की इश्क में छुट्टिया भी होती है.
आपको याद करना मेरी आदत बन गई है, आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है, आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है, आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है।
ये नजर नजर की बात हैकि किसे क्या तलाश हैतू हंसने को बेताब है,मुझे तेरी मुस्कुराहट की प्यास है।
बेइंतहां इश्क़ ने,बेपनाह रुलाया है,तब जाकर आँखों ने,ये नूर पाया है।❤️
तुमसे हद से ज्यादा प्यार करते है हम, हमारे बिना रह नही सकते है हम, कैसे बताएं तुमसे कितना प्यार करते है हम।
जीवन के सफर में अब कोई दर्द ना होगा क्यूंकि मेरे साथ ऐसे जीवन साथी जैसा हमदर्द जो होगा
जख्म ही देना था, तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था मगर तूने तो कमबख्त, हर वॉर दिल पर किया.!
आपकी धड़कन से है रिश्ता हमारा अपनी सांसों से नाता हमारा 😍 भूलकर भी कभी भूल ना जाना हमें आपकी यादों के सहारे है जीना हमारा ✔ তততততততততততততততততত
एक तू और एक तेरी मोहब्बत, इन दो लफ़्ज़ों में है दुनिया मेरी।
प्यार जो हकिकत मे प्यार होता है, जिन्दगी मे सिर्फ एक बार होता हैं, निगाहें मिलते-मिलते दिल मिल जाये, ऐसा इत्तफाक सिर्फ एक बार होता हैं,
इसे भी पढ़े: प्यार भरी स्पेशल रोमांटिक शायरी एंड स्टेटस
यादों में उनकी थोड़ा दिल जला लेते है इसलिए ...... उनकी नाराज़गी से भी कभी दिल लगा लेते है।
ऐसी क्या दुआ दूं आपको जो आपके लबो पर हँसी के फूल खिलें। बस यही दुआ है मेरी सितारों से रोशन ख़ुदा आपकी तकदीर बने।
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।❤
जब किसी रात आपको किसी की याद सताए,और ठंडी हवा आपके बालों को सहलाये,तो अपनी आँखे बन्द करके सो जाना,और चुपके से हम आपके ख्वाबो में आ जायें।
आपके ऊपर है हमारे प्यार का पेहरा, इसलिए तो आपका हमसे ही होता है सवेरा।
ना अपने पास हूँ,ना तेरे साथ हूँ,बहुत दिनों से में,यूँ ही उदास हूँ।
यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है ,कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है ….तू करीब है तो अपनापन है ,वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है…. ।।
ये भी अच्छा है कि हम किसी को अच्छे नहीं लगे ! कम से कम मेरे मरने के बाद कोई रोऐगा तो नहीं !!
याद आयेगी हमारी तो बीते कल की किताब पलट लेना यूँ ही किसी पन्ने पर मुस्कुराते हुए हम मिल जायेंगे।
ना कोई बता पाया है,ना ही कोई बता पायेगा, मेरी मोहब्बत इतनी गहरी है, कि गूगल भी शर्मा जाएगा.
माथे पर Kiss सिर्फ वही लोग करते हैं…जो आपके शरीर को नहीं…आपकी रूह से प्यार करते हैं।
दिल तोड़कर वो मेरा खश हैं तो शिकायत कैसी, अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं तो फिर ये मोहब्बत कैसी.
हमारे दिल में आपके लिए क्या है हमें आपसे कहना है, हमें आपके सिवा किसी और के साथ नही रहना है।
तुम अगर साथ रहो आ कर हमनशीं की तरह. ज़िन्दगी लगने लगे फिर तो ज़िन्दगी की तरह..
तू जो चाहे तो तेरा झूठ भी बिक सकता है, शर्त इतनी है, सोने का तराज़ू रख ले.
तुम्हारी खुशी के लिए तुमको छोड़ा है ये मत सोचना हमको कोई और मिल गया
कभी कोई अपना अनजान हो जाता है, कभी अनजान से प्यार हो जाता है, ये जरुरी नही कि जो ख़ुशी दे उसी से प्यार हो, दिल तोड़ने वालो से भी प्यार हो जाता है
बदलना आता नही हमे मौसम की तरह हर एक रुत में तेरा इंतज़ार करते है ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते है
तुम अच्छी लगती हो इसलिए मुझे पसंद हो।ऐसा नहीं है… मुझे सच में तुमसे प्यार है!!
गलती चाहे किसी की भी हो लेकिनमैं हर बार Sorry इसलिए कह देता हूं…क्योंकि प्यार में मुझे रिश्ता प्यारा है EGO नहीं!!!
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू, मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू, चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर, मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू.
“मुलाक़ात नहीं होती तो क्या हुआ, प्यार तो फिर भी बेशुमार करते है तुमसे।”
मेरे हर गीत का साज हो तुम,मेरी 😘 खुशियों का परवाज़ हो तुम,तुमसे मिलता है दिल 💖 को सुकून,मेरी ख़्यालों की आवाज हो तुम..
रब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
आ जाओ तुम्हारी रूह में उतर जाऊंसाथ रहूं मैं तुम्हारे ना किसी को नज़र आऊंचाह कर भी मुझे छू ना सके कोईतुम कहो तो यूं तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊं।🌹
रूठो तुम कितना भी हम मना लेंगेदूर जाओ जितना भी बुला लेंगेदिल आखिर तो दिल ही समुद्र की रेत नहींकी एक बार नाम लिखा और मिटा देंगे
उदास नजरो मे भी ख्वाब मिलेंगेकभी काँटे तो कभी गुलाब मिलेंगेमेरे दिल की किताब को मेरी नजर से पढ़कर तो देखोकहीं आपकी यादें तो कहीं पर आप मिलेंगे
ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए,ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को,जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए।
मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है, वो जो रास्ता होता हैं न वही खूबसूरत तमाम होता है।
जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है, अगर ‘इश्क’ हो तो कहना, अब दिल यहाँ नही रहता..!
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे। महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे, वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे।।
याददाश्त का कमजोर होना उतना भी बुरा नहीं, बड़े बैचेन रहते हैं वो जिन्हें हर बात याद रहती है.
ना कर तू इतनी कोशिशें मेरे दर्द को समझने की पहले इश्क कर फिर चोट खा फिर लिख दवा मेरे दर्द की।
दिल खोया है पर मैंने पाया भी तो है तुमको,तभी कुछ खोने पर भी खुशी मालूम हो रहा है हमको !
छुपे छुपे से रहते हैं सरेआम नहीं हुआ करते, कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं उनके नाम नहीं हुआ करते..
वक़्त चाहे कितना भी बदल जाए,पर मेरी मोहब्बत तेरी लिए कभी नही बदलेगी..Waqt chahe kitna bhi badal jaye,Par meri mohabbat tere liye kabhi nahi badlegi…
तुम तो मेरे पास ही हो और हमेशा रहोगे, क्योकि इन यादों की कोई उर्म नहीं होती।
मरने के लिए मजबूर ना करे ए जिंदगी जीने दे हमें भी, तेरी कसम हर तरफ से हार रहे हैं हम…
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।
दिल के पास आपका घर बना लिया, ख्वाबों में आपको बसा लिया, मत पूछो कितना चाहते हैं आपको, आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया।
दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही, कैसे मैं कह दूँ मुझे प्यार नही, कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी, मैं अकेला इसका गुनहा गार तो नही।
जिंदगी का सबसे बुरा लम्हा वो है, जब कोई अपना आपको इतने दुःख दे की आँखें भर जाए, और वही पूछे क्या हुआ और आपको मुस्कुराकर कहना पड़े कुछ नहीं।
प्यार में जो लोग अपनी गलती मान लेते हैंऔर एक दूसरे को माफ भी कर देते हैं… कसम सेउन लोगों का प्यार कभी कम नहीं होता!!!
हर मोहब्बत जुबाँ से बयां हो ऐसी कोई बात नहीं, असली मोहब्बत तो आँखों से होती है, इस इश्क़ में बातों की कोई औकात नहीं।
तेरे लिबास से मोहब्बत की है, तेरे एहसास से मोहब्बत की है, तू मेरे पास नही फिर भी, मैंने तेरी याद से मोहब्बत की है।
इस बेजान जिंदगी के हर गम में भुला जाऊंगा जब तुझको में अपने पास और अपने करीब पाउँगा
मेरे मरने का दुःख उसे सबसे ज्यादा होगा, जो मेरा सबसे खास होगा।
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं, जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।
प्यार हो जाता है करता कौन हैं ? हम तो कर देंगे प्यार में जान भी कुरबान.. लेकिन पता तो चले कि.. हम से प्यार करता कौन हैं
कितनी मोहब्ब्त है तुमसेये कहना नही आताबस इतना जानते है कि तुम्हारेबिना अब जिया नही जाता।
सच्चा प्यार और सच्ची केयर करने वाला हम सफ़र सिर्फ एक बार मिलता है इसलिए उसको कभी दूर मत जाने देना।
तेरे प्यार ने मुझ परकुछ ऐसा जादू किया है!!..हर तरफ बस तूम ही नजर आते होतेरे प्यार ने ऐसा हाल किया है!!..
किसी को चाहो तो इतना चाहो कीकिसी और को चाहने की आदत ना रहे।
“वो एहसास भी बेहतरीन होता है जब तुम किसी की यादो में हते हो और वो तुम्हारी यादो में होता है।”
ये इश्क मोहब्बत की रिवायत भी अजीब है…!! पाया नहीं जिसको, उसे खोना नहीं चाहते…!!!!
“आपका वक्त कितना भी बुरा क्यों ना हो,लेकिन सच्चा प्यार करनें वाला आपको,कभी भी अकेला नहीं छोड़ सकता।”
कुछ लोगो की मोहब्बत दिल में इस कदर उतर जाती है,जब उन्हें दिल से निकालो तो जान निकल जाती है।