Pyar Wali Shayari In Hindi : रब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है। कितना प्यारा चेहरा है तेरा है कितनी प्यारी मुस्कान तेरी देखते ही होश उड़ जाये इश्क़ के दीवाने मर जाये मुस्कान में तेरी.
ख़यालो में आपके सारा दिन गुजार देते है इसलिए आज से बुरी आदतों को छोड़ खुद को सुधार लेते है।
इश्क ऐसा करो कि धड़कन में बस जाएसांस भी लो तो खुशबू उसी की आयेप्यार का नशा आँखों पर छा जाएबात कुछ भी ना हो पर नाम उसी का आये
कभी तो इतना पास आओ हमारेकी हम दोनों की सांसे एक हो जाये
नाम आपका पल पल लेता हूँ में याद आपको पल-पल करता हूँ में अहसास तो शायद आपको भी है कि हम आपसे कितना प्यार करते है.
तोहमतें तो लगती रहीं रोज नई नई हम पर, मगर जो सबसे हसीन इल्जाम था वो तेरा नाम था।
तू हीरो सी चमकतीं रहे तेरी मुस्कान क़भी कम ना हो, मरता हैं जिस चेहरे पे मरता ये दिल उसका उजाला कभी कम ना हो।
मुस्कान आती है चेहरे पर हमारी,जब उनकी यादों में सिर्फ और सिर्फ हम होते है !!
“मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है…मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।”
दिल से प्यार किया है तुम्हें,दिल से ही निभाएंगे।जब तक जिंदगी में जान है,बस तुमको ही हम चाहेंगे।
ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होतीसादगी भी सिंगार से कम नहीं होतीये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्तवर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।
तेरा नाम ही ये दिल रटता है, ना जाने तुम पे ये दिल क्यू मरता है, नशा है तेरे प्यार का इतना, कि तेरी ही याद में ये दिन कटता है।
तू देख या न देख इसका गम नही, पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही।
दिल चाहता था, उसे नजरअंदाज करना, मगर आंखें थी कि, उस पर से हटी ही नहीं।
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत, सब फ़रेब के आईने हैं,हाथों में तेरा हाथ होने से ही, मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
सोचता हु तुझे हर नजर से बचा लूँ, कोई चुरा न ले तुझे मुझसे इसलिए तुझे अपनी धड़कनों में छुपा लू।
रुलाया न कर हर बात पर ए-जिन्दगी, जरूरी नहीं हर इंसान की किस्मत में चुप करवाने वाला हो ।
शिक़ायत नहीं है तुझसे, बस सवाल है इतना…!! रखती तो है न मेरे बिन, तू ख़्याल अब अपना…??
किसी को चाह कर ना पाना दर्द देता है, लेकिन पाकर खो देना जिँदगी तबाह कर जाता है…..!
सिर्फ एक सफ़ाह पलटकर उसने, बीती बातों की दुहाई दी है। फिर वहीं लौट के जाना होगा यार ने कैसी रिहाई दी है।
चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,और प्यार एक से होता है हजारो से नही।
“तेरी दूरी तो सह लेगा ये दिल, पर तेरे प्यार के बिना जी ना पाएंगे।”
तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है,एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है।यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर,मगर सोते-सोते जागना और जागते जागते सोना ही इश्क़ है।
काश मिल जाये कोई हमसफ़र मुझे भी ऐसा, जो गले लगा कर कहे रोया मत करो मुझे भी तकलीफ होती है।
धड़कन मेरी तुमसे है ,आशिकी मेरी तुमसे है …बताए तो कैसे बताए तुम को ,मेरी जिंदगी मेरी सासे तुमसे है … ।।
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर, तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर।
गर महोब्बत इशारों में होती तो आज हर कहानी इस्तेहारों में होती।
अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता, तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता, यह तो करिश्मा है मोहब्बत का, वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता।
शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत तुम चले आओ, थोड़ा हम बदल जाते हैं, थोड़ा तुम बदल जाओ.
हुक्के का नशा है काबू में उसके,उन होठों के नशा उससे संभाला नहीं जाता।
वक्त रहता नहीं कहीं टिक कर आदत इसकी भी आदमी-सी है,
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है, अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
न जाने कैसे मोहब्बत हुई तुझसे, यू दिल मेरा बेकरार हुआ,देखकर पहली ही दफ़ा तुझें,अपना बनाने का ख्वाब उठा।
कभी तो शाम ढले अपने घर गए होते, किसी की आँख में रह कर सँवर गए होते.
जब खुद पर से भी इंसान का विश्वाश टूट जाता है तब वह अक्सर मौत मांगने की कामना करता है।
एक नाम, एक जिक्र, एक तुम औरएक तुम्हारी फिक्र बस यही हैछोटी सी जिन्दगी मेरी.।
एक बार ही बहकती है येनज़रे किसी को देखकर..ये इश्क है साहब, सौ बार नही होता.
हल्की कत्थई!! ख़ूब गहरी सी वो मस्त-मलंग आँखें..!! हाय रब्बा!! कह गयी खामोशी में भी हजार बातें..!!
सिर्फ सुनते रहे पर आहटों को गिन नहीं पाएँ… हम अपने दरमियां दुश्वारियों को गिन नहीं पाएँ…
प्यार के चिराग़ तब तक जलेंगे जब तक हम जलकर राख ना हो जाए।
सोते जागते ख्वाब बस आते तेरे हैं कभी देखो गौर से जाना हम सिर्फ तेरे हैं।
चाहत तेरी पहचान है मेरी,मोहब्बत तेरी शान है मेरी,होके जुदा तुझसे क्या रह पाउँगा,तू तो जान हैं मेरी।
मैं बन जाऊं रेत सनम,,तुम लहर 😊 बन जाना…भरना मुझे अपनी बाहों मेंअपने संग ले जाना..!!
दिन तेरे ख़याल में गुजर जाता हैं, रातों को भी ख़याल तेरा ही आता हैं, कभी ये ख़याल इस तरह बढ़ जाता है की, आयने में भी तेरा ही चेहरा नज़र आता हैं.
एक प्यार भरा लम्हा गुलशा है तेरे साये मे,जिन्दगी भर के साथ के लिए इतना ही काफी हैं।
प्यार उसी का सच्चा होता है…जो जिंदगी में कैसे भी हालात हो…लेकिन तुम्हारा साथ ना छोड़े…
रिश्तों की दुनियाँ में हम ज़रा कच्चे निकले, लोग खेलते रहे और हम निभाते रहे..
जरुरी नहीं है बात लफ्जो से बयां करूँ कभी नज़रों से भी दिल का हाल जान लिया करो।
मैंने यही सोच कर कभी सफाई नहीं दी,इलज़ाम झूठा ही सही पर लगाया तुमने ही ।।
मैं तुम्हारे संग अपनी जिंदगी गुजारना चाहती हूँ, वक्त नही।
ये मेरा बड़ा अच्छा नसीब है क्यूंकि मेरा दिलबर मेरे करीब है
न जाने कैसे मोहब्बत हुई तुझसे, यू दिल मेरा बेकरार हुआ, देखकर पहली ही दफ़ा तुझें, अपना बनाने का ख्वाब उठा।
बस आखरी बार इस तरह मिल जाना, मुझ को रख लेना या मुझ में रह जाना.
आप जो आए तो इन होठों को मुस्कान मिली है, आप जो आए तो दिल को एक नई जान मिली है, मिली है हर खुशी बेपनाह और हमे एक नई पहचान मिली है॥
न किसी का दिल और ना किसी की जान जो मेरे दिल का हाल समझे वो इन्सान चाहिए।
अगर मैं रूठ जाऊ तुमसे तो मुझे मन लेना, कुछ और न करना बस गले से लगा लेना।
मैं प्यासा और तुम पानी हो मैं रास्ता और तुम मंज़िल हो मैं नींद और तुम ख़्वाब हो आ अब एक दूसरे के प्यार में डूब क्योकि मैं आशिक और तुम मोहब्बत हो
“हद से ज्यादा प्यार किसी से भी मत करना लोग अक्सर बदल जाते है मजबूरियों का बहाना ले कर।”
जो रिश्ता था सिर्फ एक दोस्ती के नाम,उसके कुछ चर्चे मशहूर हुए सरेआम।
तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमे कोई शक नही, तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही।
मुस्कुराहट ने तुम्हारी ये कैसा मलाल कर दिया इस भोले लड़के को ..... तेरे होठो के जादू ने केसा बेहाल कर दिया।
कभी करते है ज़िंदगी की तमन्नातो कभी मौत का इंतज़ार करते हैवो हमसे क्यों दूर है पता नहींजिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है।
ये पत्थर के दिल में भी अपनी जगह बना लेता है, दोस्तों ये प्यार है अपनी मंजिल को पा ही लेता है।
तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।
अगर हमसे कोई भूल चूक हो गयी थी तो बता देते, हमें यूह इस तरह मरते हुए छोड़कर तो ना जाते।
मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए 😌 तेरी एक अदा 😍 के सामने, मैं तुझे 👩 ख़ुदा 👤 कह गया अपने ख़ुदा के सामने ।। 😘👩
इश्क़ कोई मिठाई नहीं है, जो हर किसी को बांटी जाये,हमसफ़र बनाने को बड़ी शिद्दत से बस एक ही रूह छांटी जाये।
पता नही तुमसे दिल का क्या रिश्ता है, दर्द कोई भी हो याद तुम्हारी ही आती है।
तुम दिल से हमें पुकारा ना करो यू तुम हमें इशारा ना करो दूर है तुमसे ये मजबूरी है हमारी तुम तन्हाइयों में यु तड़पाया ना करो।
तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का क़रार खो ही जाता है, मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है।
रात के पहलु में तेरी याद क्यू है, तू नहीं तो तेरा एहसास क्यू है, मैने तो बस तेरी ख़ुशी चाही थी, ऐ जान पर तू आज तक इतने दूर क्यू हे।
“उदास होने पर भी मुझे हँसा देती है…, वो कुछ यादें जो सिर्फ मेरी है।”
प्यार एक ऐसा खेल है जहा या तो दोनों जीत ते है या फिर दोनों ही हारते है।