Pyar Wali Shayari In Hindi : रब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है। कितना प्यारा चेहरा है तेरा है कितनी प्यारी मुस्कान तेरी देखते ही होश उड़ जाये इश्क़ के दीवाने मर जाये मुस्कान में तेरी.
नज़रो को तेरे प्यार से इंकार नही है,अब मुझे किसी और का इंतज़ार नही है,मैं खामोश हूँ तो वो वजूद है मेरा,लेकिन तुम ये न समझना मुझे तुमसे प्यार नही है।
जीने के लिए जान जरूरी है ,कुछ पाने के लिए अरमान जरूरी है …चाहे जितने भी ग़म हो मेरी दुनिया में ,तुम्हारे लबों पर मुस्कान जरूरी है … ।।
जब जब हिचकी आई हैबस एक ही ख्याल आया हैंलगता हैं हमारी मोहब्बत नेहमे अपने ख्यालों में बुलाया हैं
इन आँखों मे आंसू के सिवा बचा क्या है, जबसे तूने बेरहमी से कहा मेरे दिल में तेरा क्या है।।
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ, आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ, तोड़ कर हदे मैं आज सारी अपना तुझे बना लेना चाहता
“हर किसी को उतनी जगह दो दिल मेंजितनी वो आपको देता है,वरना या तो खुद रोओगे यावो आपको रुलायेगा !!”
लबों पर उसके कभी बददुआ नहीं होती, बस एक मां है, जो कभी ख़फ़ा नहीं होती।
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो ! कि वो तुम्हे मिले या ना मिले मगर ! उसे जब भी प्यार मिले तो तुम याद आओ !!
“हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देरतक नाराज नही रह सकते,क्योंकि तुम्हारी प्यारी सीमुस्कान में मेरी जान बसती है।”
“किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,मैने कहा दिल तोड़ना पड़ता है,लफ्जो को जोड़ने से पहले।”
भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है, जीने को फिर एक सहारा मिला है, बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी, अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है।
ज़िन्दगी में बस प्यार को ही जिया हैं धोखा तो कभी किसी को दिया ही नहीं सिर्फ आप ही है हमारे दिल में दूसरा कोई और नहीं
प्यार में सफ़र के कहाँ नक्शे मिलते हैं,बस चलते रहो तो रास्ते मिलते हैं,आपकी एक मुस्कान ने चैन चुरा लिया,अब आँखों को रोज नये सपने मिलते हैं.
हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क 🌹 जन्नत की सैर करा देता है इश्कदिल 💖 के मरीज हो तो कर लो महोब्बतहर दिल 💖 को धड़कना सिखा देता है इश्क 😎 !!!
छुपा लूं तुझको अपनी बाहों में इस तरह ,की हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे …मदहोश हो जाऊ तेरे प्यार में इस तरह ,की होश भी आने की इजाज़त मांगे … ।।
जब आखिरी मुलाकात हो तो हंस कर देख लेना मुझे क्या पता, अगली बार तुम हमें कफ़न में देखो और मुस्कुरा भी ना पाओ।
हमने तो हाथ फैलाकर इश्क माँगा था ♡ आपने तो गाल चूमकर जान ही निकाल दी ✔ তততততততততততততততততত
तुम ही से डरते हैं, तुम्ही पे मरते हैं, तुम ही जिंदगी ही हमारी, तुम्ही से हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम, पर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम।
तेरे अलावा कोई दिखता नहीं,इतनी नखरें क्यों करती है मेरी नज़रे !!
नजाकत तुम में है इबादत तुम में हैशरारत तुम में है कशिश भी तुम में हैमुझ में भी मैं कहाँ बचा अबमेरा जो कुछ भी है सब तुम में है
हमारी हर रात, हर बात तेरी हैंलबो में छुपी ये आवाज तेरी हैंदो मिनट बिना देखे, नहीं रह तुम्हारे बिनज़िन्दगी की हर मुलाक़ात तेरी हैं
जरा नजरों से देख लिया होता, अगर तमन्ना थी डराने की, हम यूं ही बेहोश हो जाते, क्या जरूरत थी मुस्कुराने की!!
तुम जब कहोगे तब हम मिलेंगे लेकिन एक शर्त पर ना घडी तुम पहनोगे ना वक़्त हम देखेंगे।
खो जाता हूँ उनके बातों में,कुछ अलग ही नशा है उनकी मुलाकातों में !!
तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ, तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ।
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,मै गले लगाऊँ और कहू सब कुछ।
मुझे आज भी याद है हमारा वोपहली बार एक दुसरे को शर्माकर देखना
अपने खुदा से आपकी ख़ुशी मांगते है,दुआओं में हम आपकी हंसी मांगते है।सोचा इसके बदले हम आपसे क्या मांगे,इसलिए आपसे ता-उम्र का साथ मांगते है।
किस तरह से हम आपको दुआ दे, जो आपके चहेरे पे मुस्कान खिला दे, सिर्फ एक ही दुआ है हमारी उस रब से, कि तारो की रौशनी से वो आपकी किस्मत चमका दे॥
मुझे ज्यादा कुछ नहीं … बस मेरी शादी के card पर तेरा नाम अपने नाम के साथ चाहिए
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर, क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम.
रोशन हुई हैं महफिल मेरी, तेरे आ जानें से तू…!! रोज ही चला आया कर ना यूं ही किसी बहाने से…!!
दिल को दिल ने एक बार में ही पहचान लिया,तकरार में भी प्यार को छान लिया !
बसा लें नज़र में सूरत तुम्हारी, दिन रात इसी पर हम मरते रहें, खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी, हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें..
वो रूठ गए मेरा अंदाज़ देखकरबदल गए मेरे जज़्बात देखकर हज़ारो टुकड़े किए उन्होंने मेरे दिल के और खुद रो पड़े टुकड़ो पर अपना नाम देखकर।
दिन में कब भला रात की रानी ने फ़िज़ा महकाई है, इसीलिए शायद शहर सोया और तेरी खुश्बू आई है..
हँसते रहने की आदत भी कितनी महँगी पड़ी हमें…छोड़ गया वो ये सोच कर कि…हम दूर रह कर भी खुश हैं!!
किसी की जिंदगी सिर्फ दो वजह से बदलती है, एक कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी में आ जाये, दूसरा कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी से चला जाये।
आज उस की आँखों मे आँसू आ गये,वो बच्चो को सिखा रही थी की मोहब्बत ऐसे लिखते है
आज तो हम खूब रुलायेंगे उन्हें, सुना है उसे रोते हुए लिपट जाने की आदत है!
प्यार सिर्फ जताने का नहीं,निभाने का नाम होता है!!…जो प्यार जता देते हैं,वह निभाने में कसर छोड़ जाते हैं!!..
एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता।
बहुत इज्जत करता हूँ मैं अपने दुश्मनों की, क्युकी बहुत कुछ सीखा मैं इनसे ठोकर खा कर !
जी भर क देखू तुझे अगर गवारा हो, बेताब मेरी नज़रे हो और चेहरा तुम्हारा हो, जान की फिकर हो न जमाने की परवाह, एक तेरा प्यार सिर्फ और सिर्फ हमारा हो!
तेरी आंखों के नशीले अंदाज़ ने हमे पागल दीवाना कर दियाजो ना मिला जिंदगी में अब तक,तेरे आने से वो सब कुछ मिल गया।
प्यार का रंग क्या है आज तक समझ न आया था,तुझे देखने के बाद हर रंग से मोहब्बत हो गई।
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे, हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे, क्यू न करे याद तुझ को जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.
बस इक बार हमारी मोह्हबत पर भरोषा करके देखो हम जान देंगे लेकिन धोखा नहीं देंगे।
शायद वो प्यार के नगमे ना सुनाए होते तो आज उनको सुनकर ये आंसू ना आये होते भूल जाना ही अगर इस तरह ही था तो, तो इतनी गहरायी से दिल में समाये ना होते ।।
किसी को प्यार करो तो इतना करों की उसे जब भी प्यार मिलें… तो तुम याद आओ एक सफ़र ऐसा भी होता है दोस्तों……जिसमें पैर नहीं दिल थक जाता है.
वो रूह में उतर जाए तो पा ले मुझको, इश्क़ के सौदे में जिस्म नहीं तोले जाते.
वो आपका पलके झुका के मुस्कुराना वो आपका नजरे झुका के शर्मना वैसे आपको पता है या नहीं हमे पता नहीं पर इस दिल को मिल गया है उसका नजराना।
हर रोज रात में तन्हाई से डर लगता हैकागज की परछाई से दर लगता हैभले ही कोई मेरा साथ दे न देपर आपके साथ की उम्मीद हमेशा करते है हम
“जो लड़की आपकी बात सुन कर,आपको पागल कहती है नावही आपसे सच्ची मोहब्बत करती है।”
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो, नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो, वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर, खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।
तू ही मेरी जिंदगी तू ही मेरा ख्वाब है, तू ही सादगी तू ही एहसास है, जी चाहता है बस यही कहता रहूँ, तू ही मेरी मन्नत तू ही मेरी जान है।
मीठी मीठी यादें पलकों पर सजा लेना,एक साथ गुजारे पल को दिल में बसा लेना,नजर ना आऊँ हकीकत में अगर,मुस्कुरा कर मुझे अपने सपनों में बुला लेना…
कल तक जो Message देख कर Online आ जातें थे अब वो Online होकर भी Reply नही करते
अनपढ़ गवार था मैं,जब कलम ली हाथ में तो।लिखना सिखाया आपने,मंजिल थी पर रास्ता बताया आपने।हम तो सिर्फ दोस्त थे लेकिन,प्यार करना सिखाया आपने।
हमारी मोह्ब्बत कुछ ऐसी है जिससे करते है उन्हें खबर तक नहीं।
एक दिन हमनें सोचा उनको भी ऐसी तकलीफ़ का एहसास हो, एक बूँद आंशू भी ना गिरे उनकी आंखों से, पर दिल मे गहरे घाव हो।
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है!कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है
“आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए, एहसास हुआ तब,जब वो जुदा हुए, करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए। “
बेहतर दिनों की आस लगाते हुए ‘हबीब’ हम बेहतरीन दिन भी गंवाते चले गए
उसने कहा हम दिन और रात जैसे कभी एक नहीं हो सकते,मेने कहा, आओ शाम को मिलते है।
प्यार किया है प्यार करेंगे ज़िन्दगी भर तेरा इंतज़ार करेंगे जहां छोड़ दिया तूने मुझको वही हम मौत का इंतज़ार करेंगे।
भीगी मौसम की खुश्बू इन हवाओ मे हो, आपकी यादो का एहसास, इन फिज़ाओ मे हो, यूँ ही रहे सदा, आप के होंठो पर मुस्कान, इतना असर मेरी दुवाओ मे हो॥
मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा।
खुदा का शुक्र है की मुझे तुमसे मिला दियानहीं तो मैंने कभीमोहब्बत को महसूस ही नहीं किया होता
अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको, यहाँ pyar झील सी गहरी ख़ामोशी है।
मेरे खुदा ने मुझको बख्शी हैं जितनी सांसे ,उन सांसों का तू भी हिस्सेदार सा है … ।।