469+ Pyar Shayari In Hindi | प्यार भरी शायरी

Pyar Shayari In Hindi , प्यार भरी शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 10, 2023 Post Updated at: October 13, 2023

Pyar Shayari In Hindi : दिलों के बंधन में दूरियां नही गिनते,जहां इश्क़ हो वहां मजबूरियां नही गिनते। धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग,जुबान पर नाम लाना जरूरी नहीं होता।

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।

इतना बुरा तो ना था,जो यु भुला दिया मुझको,कभी जो याद आऊं तो,अपने फैसले पर ज़रा गौर करना।

न गुलफाम चाहिये, न कोई सलाम चाहिये,मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये,और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे,हमारे लफ्जो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये।

रात गयी तो तारे चले गऐ,गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गऐ,हम जीत सकते थे कई बाज़िया,बस कुछ अपनों को जीताने के लिए हम हारे चले गऐ।

उनका क्या कहूं दोस्तों प्यार मेरा कैसा है, वो चाँद तो नही चाँद उसके जैसा है !!

प्यार का रंग क्या है आज तक समझ न आया था,तुझे देखने के बाद कर रंगों से मोहब्बत हो गयी।

इश्क सभी को जीना सीखा देता है,वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,इश्क नही किया तो करके देखना,ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।

ढून्ढ रहे थे हम लेकिन भटक रहे थे वो, दिल हमारा था लेकिन धड़क रहे थे वो, होता है लव का ताल्लुक बड़ा ही गज़ब, आंसू हमारे थे लेकिन सिसक रहे थे वो….

इन दूरियों को जुदाई मत समझनाइन खामोशियो को नाराजगी मत समझनाहर हाल में साथ देंगे आपकाज़िंदगी ने साथ न दिया तो बेवफाई मत समझना।

यही तो खूबसूरत प्यार का नाता है,जो बिना किसी शर्त के जिया जाता है,रहे दूरियां दरमियान तो क्या हुआ,प्यार तो हर पल दिल में बसाया जाता है..!!

रही इंतजार में आंखे औरहम खड़े रहे बरसों वहीं…न इंतजार खत्म हुआन चाहत कम हुई…

तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो, जितनी भी साँसे चले मेरी हर साँस पर नाम तुम्हारा हो !

जो चाहता हूं बरसो से,वो आज हो जाए,तू टकराए आकर मुझसे,और मौसम ख़राब हो जाए।

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे, मगर हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो !

मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेनाएक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेनानज़र ना आऊं हकीकत में अगरमुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना।

ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होतीसादगी भी सिंगार से कम नहीं होतीये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्तवर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।

अधूरा सा लगता है वो दिन, जिस दिन तुमसे बात नही होती !

जब से देखा है तेरी आँखों में झांककर,कोई भी आइना अच्छा नहीं लगता,तेरी मोहब्बत में ऐसे हुए हैं दीवाने,तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नहीं लगता..!!

बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,दिन रात इसी पर हम मरते रहें,खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें ॥

पहली मोहब्बत थी और हम जान न सके, ये प्यार क्या होता है पहचान न सके, हमने उन्हें दिल में बसाया है इस कदर, दिल से निकालना चाहा तो निकाल न सके !

ये मुहब्बत आम न हो जाए, औरों की तरह सरेआम न हो जाए, इन अफसानों को मुझ तक ही रहने दो, कहीं ये बात चर्चा-ए- बाजार न हो जाए।

अच्छा लगता है हर रात तेरी यादों में खो जाना,जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना

सच्चे प्यार को हम कभी भुला नही सकते,वो तो हमारे दिल में यादे बन कर रहता है।

तेरे साथ बिताया हुआएक एक पल मेरे लिए खास हैतू मेरी यादों के बहुत पास हैतेरे साथ जीने मरने की कस्मे खानाबस तू साथ है तो सब साथ है

मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम होदिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बातमेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो.

चहेरा, निगाहें, फरेबी लबो पे हँसी और में इस जगह हैमिले यार यहाँ तेरे जैसा ऐ सनम तो दुश्मनों की ज़रूरत क्या है

जिंदगी की राह में मिले होंगेहजारों मुसाफिर तुमको,ज़िंदगीभर ना भुला पाओगेवो मुलाकात हूं मै !!

वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,दुनिया में हम खुशनसीब होंगे,दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे.!

तुम सोचते होंगे की आज याद नहीं किया,सच बात तो ये है की,कभी भूलें ही नहीं, तो याद क्या करते हम।

पाना और खोना तो किस्मत की बात है,मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।

हमारा टकराना, एक हो जाना कोई इत्तेफाक नहीं, हमें कोई अलग कर दे इतनी किसी की औकात नहीं।

मत पूछ की कितनी मोहब्ब्त है…तुमसे ये बेखबर,,बारिश की बूंदे भी तुझे छू लें,,तो हम बादलों से जलने लगते हैं।

इश्क़ में तुम्हारें, कुछ ऐसा मैं कर जाऊंगा, तुम्हारे साथ जी सकूँ या ना जी सकूँ, पर तुम्हारें बिना मैं मर ही जाऊंगा

हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,और फिर किसी को दिखाओगे नही।

मैं यूँ मिलूँ तुझसे की तेरा लिबास बन जाऊँ,तुझे बना कर समंदर खुद प्यास बन जाऊँ,आज पहलू में टूट कर बिखर जाऊँ,कल को शायद मुमकिन नही हो मैं तुझको पाऊँ।

आपकी क्या तारीफ करूं शब्द नहीं मिलते, आप वो फूल हो जो डाल पे नहीं खिलते।

लोग पूछते हैं क्यों तुम अपनीमोहब्बत का इजहार नही करते,हमने कहा, जो लफ्जों में बयां हो जाए,सिर्फ उतना ही हम किसी से प्यार नही करते..

हकीक़त कहो तो उनको ख्वाब लगता हैशिकायत करो तो उनको मजाक लगता है…कितने सिद्दत से उन्हें याद करते है और एक वो है ….जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है…

जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।

ना जाने कौन सी दौलत है आपके लफ्जों में बात करते हो तो दिल खरीद लेते हो.Na Jane Kaun Si Daulat Hai Aapke Lafzon MeBat Karte Ho To Dil Khareed Lete Ho.

इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं,मुझे अहसास रहने दो मेरी अपनी भी हस्ती है।

रख लूँ नजर में चेहरा तेरा,दिन रात इसी पे मरते रहे,जब तक ये साँसें चलती रहे,हम तुमसे मोहब्बत करते रहे..

पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके, प्यार क्या होता है हम पहचान न सके, हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके !

नींद तो ठीक ठाक आई पर जैसे ही आँख खुली, फिर वही जिन्दगी और वो पगली याद आई !

चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही, और प्यार सिर्फ एक से होता है हजारो से नही ! ❣️😘🌹

लबो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।

मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम, जो दिल में खिले वो फूल🌹हो तुम, अब मेरे हर लम्हे में कुबूल हो तुम !

ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है।

जीना मरना हो साथ तेरेकभी सांस न तुझसे जुदा हो..तुझे मोहब्बत अपनी मैं बोल सकूँतुझपे इतना तो मेरा हक़ हो..

क्यों सताते हो हमें बेगानो की तरहकभी तो याद करो चाहने वालों की तरहहम में थी कोई कमी जो आपको याद ना आयेआपमें थी कुछ बात जो हम आपको भुला ना पाए।

मोहब्बत का सहारा मिल गया, कोई शख्स हमें प्यारा सा मिल गया, वो ऐसे आई ज़िन्दगी में मेरी, जैसे कश्ती को किनारा मिल गया !

आँखों की नज़र से नहीं, हम दिल के नज़र से प्यार करते हैं,आप दिखें या न दिखे फिर भी, हम आपका दीदार करते हैं।

नींद से उठ कर इधर-उधर ढूँढती रहती हूँ मै,कि ख्वाबो में मेरे इतने करीब चले आते हो तुम।

काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो, मैं गले लगाऊँ और कहु सब कुछ !!😘💚🌹

तू देख या न देख इसका गम नही,पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही।

इश्क़ वो हैं,जब मैं शाम होने परमिलने का वादा करूँऔर वो दिन भर सूरज केहोने का अफ़सोस करें।

कभी करते है ज़िंदगी की तमन्नातो कभी मौत का इंतज़ार करते हैवो हमसे क्यों दूर है पता नहींजिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है।

तुम्हारा मेरा साथ चाहिएजो रिश्ता ना टूटे वो हाथ चाहिएतुमसे जुदा होने का जो ख्याल आयेतो रुक जाये बदन से वो सास चाहिए

थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर,जब मुझे सिर्फ तुम्हारी ज़रुरत हो।

जाने क्या था जाने क्या है जो मुझसे छूट रहा है,यादें कंकर फेंक रही हैं और दिल अंदर से टूट रहा है।

नाम ऐ मोहब्बत से खुशबु ऐ वफ़ा आती है,मेरे दिल से तेरी धड़कन की सदा आती है,जब भी करते हो याद हमें दिल से,यूँ लगता है जैसे जन्नत से हवा आती है..!!

मेरे बजूद में काश तू उतर जाए,मैं देखूं आईना और तू नज़र आये,तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए,और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए।

चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए,खुद नजरों में अपनी बेगाने हुए,अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें,इश्क में तेरे इस कदर दीवाने हुए।

पहले तुझको तमन्ना मेरी थी,और मुझ को तमन्ना तेरी थी,अब तुझको तमन्ना किसी और की है,जा अब तेरी तमन्ना कौन करे।

नज़रे करम” मुझ पर इतना न कर,की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।

हमें कहा मालूम था की इश्क़ होता क्या है,बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गयी।

हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।

मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे सेउजाले,, में सवेरा हो जाऊं,,बस जाओ मुझ में रूह बनकर,, में सुनहरा हो जाऊं।।

दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।

ना जाने क्यों तुझे देखने बाद भी,तुझे ही देखने की चाहत रहती हैं।

आप दिल से दूर हैं और पास भी,तुम लवो की हँसी हो, और आँसू भि ,आप दिल का सुकून हो,और बेचैनी भी,तुम हमारी अमानत हो,और एक सपना भि।

Recent Posts