Pyar Me Dhokha Sad Shayari In Hindi : ◆ कमबख्त दिल को अग़र इश्क़ में लगाओगे, लिख के ले लो धोखा जरूर पाओगे । ◆ हमे लगा हमे देख कर मुस्कुराना सीखा है उन्होंने, पर वो तो पैसों से मुस्कुराया करते थे।
अपना कुसूर बेवफाई कादूसरों के सर पर डालकरकुछ लोग सोचते हैंकि हकीकत बदल गई
धोखा देकर ऐसे चले गए जैसे, कभी जानते ही नहीं थेअब ऐसे नफरत जताते हो, जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे !
◆कितनी मोहब्बत है तुझसे कोई सफाई नही देंगे, हमेशा साये की तरह रहेंगे तेरे साथ पर तुझें दिखाई नही देंगे।
पत्थरों के शहर इश्क़ कमाया, नैनों का धोखा दिल ने चुकाया।
◆ हम इश्क़ निभाते रहे, वो पीठ पीछे मजाक उड़ाते रहे, जब तक ज़रूरत थी हमारी उन्हें, तब तक साथ होने का ठोंगा दिखातें रहे।
◆ कमबख्त दिल को अग़र इश्क़ में लगाओगे, लिख के ले लो धोखा जरूर पाओगे ।
◆ न जाने हमसे क्या खता हुयी सारी खुशियाँ हमसे जुदा हुयी अनजाने में बेवफा से दिल लगा बैठे वही सजा धोखा का बैठे।