Pyar Ki Shayari In Hindi : सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो। तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं।
जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आताजाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आताक्यों साथी बिछड़ जाते है हमसेशायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।
सांस तो लेने दिया करो,आँख खुलते ही याद आ जाते हो..!!
चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए,खुद नजरों में अपनी बेगाने हुए,अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें,इश्क में तेरे इस कदर दीवाने हुए।
प्यार का पता नहीज़िंदगी हो तुम..जान का पता नहीदिल की धड़कन हो तुम।
तेरी सच्ची चाहत का ही असर है जाना,जो तुझे याद करना मेरी आदत बन गई है
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
तेरे साथ बिताया हुआएक एक पल मेरे लिए खास हैतू मेरी यादों के बहुत पास हैतेरे साथ जीने मरने की कस्मे खानाबस तू साथ है तो सब साथ है
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके, प्यार क्या होता है हम पहचान न सके, हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके !
आजकल के रिश्ते मतलब से जुड़ते है, इश्क होने के बाद अलग हो जाते है.
हमें आज भी ये यकीन नही, झूठा था तेरा प्यार, और झूठे थे तुम..
दिल मे छिपी यादों से सवारूँ तुझे,तू देखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,सो भी जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तूझे..
तुम्हारी हंसी कभी कम ना हो,ये आँखे कभी नम ना हों,तुमको मिले जिन्दगी की हर खुशी,भले उस खुशी में शामिल हम ना हों..
शराब तो यूँ ही बदनाम है।हमने तो मोहब्बत के नशे में,लोगों को मरते हुए देखा है।
मेरे बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है, जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है !
कैसे कहूं कि इस दिल के लिए,कितने खास हो तुम..!फासले तो कदमों के हैं पर,हर वक्त दिल के पास हो तुम..!!
तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है,अब तो मुझे लगता है हर पल की तू मेरे कहीँ आस पास है।
न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश।
कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर, वक्त और प्यार के अलावा मांगा ही क्या था.
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,तेरे सिवामुझ पे किसी का हक़ नहीं.
मानता ही नहीं कमबख्त दिल उसे चाहने से,मैं हाथ जोड़ता हूँ तो ये गले पड़ जाता है।
तुमसे मिले हैं जबसे जी चाहता है, की अब बिछड़ जाये सबसे !
हमें कहा मालूम था कि इश्क क्या होता हैं, बस, एक तुम मिले और जिन्दगी मुहब्बत बन गई !
छुपाने लगा हु कुछ राज अपने आप से, जबसे मोहब्बत हुई है हमे आप से। Chhupane laga hu kuch raaj apne aap se, jabse mohabbat hui hai hume aap se.
मेरी सांसों पर बस नाम तुम्हारा है,मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है
शोर न कर धड़कन जरा थम जा कुछ पल के लिए बड़ी मुश्किल से मेरी आँखों में उनका ख्वाब आया है !
ये चलती हवा भी मन्द हो गईक्या बताऊँ ये हालत आपको मेरे किआपको देखते ही मेरी धड़कनें बंद हो गई
दुआ भी तुम मन्नत भी तुमदिल-ए-जन्नत का नूर इबादत भी तुमकैसे ना करें बेपनाह इश्क़ तुमसे जबमेरे खुदा का दुआ हुआ सबसे हसीन तोहफ़ा हो तुम।
हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं,उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं,उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को,कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं।
उस नज़र की तरफ मत देखोजो तुम्हे देखना से इनकार करती हैदुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखोजो आपका इंतज़ार करती है।
अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नहीसारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नहीहम और क्या दे आपको प्यार के सिवाचाँद और तारे तो ला सकते नही।
चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे, राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे, आप जो हमें इतना चाहेंगे, हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे !!
अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है,जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।
मोहब्बत करने का “अंजाम” यही होता है, बेवफाई का मारा “आशिक” उम्र भर रोता है.
ना जाने कौन सी दौलत है आपके लफ्जों में बात करते हो तो दिल खरीद लेते हो.Na Jane Kaun Si Daulat Hai Aapke Lafzon MeBat Karte Ho To Dil Khareed Lete Ho.
बोलो तुमसे कह दूँवोही जिसमे है सिर्फ मैं तूवो जो तीन अक्षर वाला होता हैअरे वही I Love यू
किसी को चुपके से दुआओं मेंमाँगना ही, सच्चा प्यार हैं।
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता, कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता, वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर, पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता !!
हम तुम मिलकर सुकून की जिंदगी ढूंढेंगे, तुम खुद में मुझे ढूँढना, हम खुद में तुझी को ढूँढेंगे !💚🌹
कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।
आज फिर से हवाओं ने रुख बदला है,आज फिर से फ़िज़ाओं में रंग ढला है,मेरे दिल को हमेशा हो रहा है एहसास,शायद किसी से इकरार होने वाला है..!!
जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।
मोहब्बत की कसमतुम पर बहुत मरते हैं हमहर समय खुश रखेंगे तुम्हेहमने खाई हैं ये कसम
प्यार में डूबे कितने आशिक घर बार सब भूल गए दोस्त यार से संभले नही वो गम में इतना डूब गए.
फिर वही दिल की गुज़ारिश, फिर वही उनका ग़ुरूर,फिर वही उनकी शरारत, फिर वही मेरा कुसूर।
कौन कहता है की अलग -अलग रहते है हम और तुम,हमारी यादो के सफर मे हमसफर हो तुम,ज़िन्दगी से बेखबर है हम,हमारे दिल मे बसी इस कदर हो तुम..
सवाल था चाय मेंकितनी चीनी लोगे,जवाब मिला बस एक घूंटपीकर दे दीजिए।
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है..
इश्क़ वो हैं,जब मैं शाम होने परमिलने का वादा करूँऔर वो दिन भर सूरज केहोने का अफ़सोस करें।
मेरे प्यार की हद न पूछो तुम,हम जीना छोड़ सकते हैं,पर तुम्हे प्यार करना नहीं…
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।
ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए,ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को,जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए।
न चांद की चाहत, न तारों की फरमाईश है, तू मिले हर जन्म में, बस यही मेरी ख्वाईश है !
कभी दिमाग कभी दिल, कभी नजर में रहो, ये सब तुम्हारे ही घर हैं, किसी भी घर में रहो !
मेरे लबों का तबस्सुम तो सबने देख लिया,जो दिल पे बीत रही है वो कोई क्या जाने।
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।
इंसान कितना भी बिजी क्यूँ ना हो,अगर वो आप से सच में प्यार करता है,तो आपके लिए वक्त जरूर निकालेगा.
दीवानगी में हम कुछ ऐसा कर जायेगे, मोहब्बत की सारी हदें पार कर जायेगे। Deewangi me hum kuchh aisa kar jayege, mohabbat ki saari hade paar kar jayege.
लोग पूछते हैं क्यों तुम अपनीमोहब्बत का इजहार नही करते,हमने कहा, जो लफ्जों में बयां हो जाए,सिर्फ उतना ही हम किसी से प्यार नही करते..
कोई चाँद से मोहब्बत करता है,कोई सूरज से मोहब्बत करता है,हम उनसे मोहब्बत करते हैं,जो हमसे मोहब्बत करता है।
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी, तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी, की बाहों में मिलता है !💚🌹
मेरी बाहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,अब बहुत देर में मैं आजाद करूँगा तुझको।
यूँ ना आया करो बिना ताल्लुक के तुम ख़्वाबों में, घरवाले देख लेंगे तो क्या जवाब दूँगा मैं !!
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।
किसी को याद करने की,हर बार कोई वजह नही होती…!जो सुकून देते हैं वो…जहन में बस जाया करते हैं..!!
तुम मिल गए लगता है अब, खुशी की तलाश खत्म हो गयी !
जो चाहता हूं बरसो से,वो आज हो जाए,तू टकराए आकर मुझसे,और मौसम ख़राब हो जाए।
मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम, जो दिल में खिले वो फूल🌹हो तुम, अब मेरे हर लम्हे में कुबूल हो तुम !
कभी ये मत सोचना कियाद नही करते हमरात की आखिरी औरसुबह की पहली सोच हो तुम।
आपकी चाहत हमारी कहानी हैये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी हैहमारी मौत का तो पता नहींपर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है।
माना की तुम जीते हो जमाने के लिये, एक बार जी के तो देखो हमारे लिये, दिल की क्या औकात आपके सामने, हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये !
कौन कहता हैदो जिस्मों का एक होना ही ज़रूरी है मोहब्बतमोहब्बत तो अहसास से की जाती है
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है, दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है !!