556+ Pyar Bhari Shayari In Hindi 2 Lines | pyaar bhari 2 line ki shayari

Pyar Bhari Shayari In Hindi 2 Lines , pyaar bhari 2 line ki shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: July 22, 2023 Post Updated at: August 17, 2023

Pyar Bhari Shayari In Hindi 2 Lines : कैसे कह दू इश्क़ नहीं है तुमसे मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो!!!❤ चलो मर जाते है तुम पर, बताओ दफ़्नाओगे अपने सीने मै!!✌

बेहद सर्दी भी गर्मी सी लगने लगती है,जब निगाहे तेरी मेरी निगाहो से मिलने लगती है..

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा, जितना देखेंगे तुमें उतना ही प्यार आएगा !

चाहत इतनी रखो की जी सभल जाए , अबइस कदर भी ना चाहो कि दम निकल जाये।

कोई बताये तो दिल का हाल बताये कैसे,जो मुंह से बोला ना जाए उसे समझाएं कैसे।

नशा शराब का होता तो छूट भी जाता, लत मोहब्बत की लगी है, जान के साथ ही जायेगी।

कर दे नजर-ए-करम मुझपर मैं तुझ पर एतबार कर लूँ,दीवाना हूं मैं तेरा ऐसा कि दीवानगी की हद पार कर लूं।

बहुत ध्यान से लगा था मैं लैपटॉप पर,पगली ने आ के बिच में एक किस दे दिया !!

तमन्ना है नहीं अब किसी और की हम को तुम ही काफी हो ज़िन्दगी भर के लिए। Tamnna hai nahi ab kisi aur ki hum ko tum hi kafi ho zindagi bhar ke liye.

ये दिल की जख्म को ज़रा पूछो क्या हो गया है ये ईश्क कामायने रखा था नफरत का अभी ज़रूरत नही है महाब्बत का

थोड़ा-थोड़ा करके बहुत ज्यादा प्यार हो गया तुमसे। Thoda thoda karke bahut jyada pyar ho gaya tumse.

सितम ये है कि हमारी सफों में शामिल हैं, चराग बुझते ही खेमा बदलने वाले लोग।

कोई जिस्म पर अटक गया कोई दिल पर अटक गया,इश्क उसका ही मुकम्मल हुआ जो रूह तक पहुँच गया।

समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराईमैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है

तुम्हारी अहमियत का मंजर कुछ यूं है मेरी ज़िंदगी में, अगर तुम न हो तो, ज़िंदगी बेज़ान सी लगती है।

सोच  कर  रखना  हमारी  सल्तनत  में  क़दम  … हमारी  ”मोहोबत ” की  क़ैद  में  ज़मानत  नहीं  होती

याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है।

गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल.ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही।

तेरा एक फ़ोन आने से जो ख़ुशी मुझे मिलती है वह मुझे दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुशी लगती है।

तुम जिंदगी में आ तो गए हो मगर ख्याल रखना,हम ‘जान’ दे देते है मगर ‘जाने’ नहीं देते है.

समझ में नही आता, सारी रात गुजर जाती हैं,रजाई में हवा किधर से घुस जाती हैं.

मुस्कान आती है चेहरे पर हमारी, जब उनकी यादों में सिर्फ और सिर्फ हम होते है.

कितनी खूबसूरत हो जाती है दुनिया जब कोई अपना कहता है के तुम बहुत याद आ रहे हो!!💌😍

बहुत प्यारा लगता है मुझे हर वो पलजब जब सोचता हूँ तेरे साथ अपना आने वाला कल

बहोत खास है वोमेरी बातों से ही मेरा हाल जान लेती हैं

यूँ बार बार ना करा करो सवाल सनम,मोहब्बत तुमसे बेहिसाब है लफ्जों में बयान नही होगी.

तेरे तसव्वुर में एक छोटा आशियाना चाहिए, मुझे फिर से वो गुज़रा जमाना चाहिए.

आँखों से आँखे मिला मदहोश हो गये,हम हमारे न रह कर उसी के हो गये.

आप सामने हो और हम हद में रहे मोहब्बत में कोई इतना भी शरीफ नहीं होता। Aap samne ho aur hum had me rhe mohabbat me koi itna bhi sharif nahi hota.

बस रब साथ दे वरना उसकी मोहब्ब्त तो हमेशा से हि मेरी हैं. Bs rab sath de Warna uski Mohabbat to hmesa se hi meri hai.

न होके भी तू मौजूद है मुझमें, क्या खूब तेरा वजूद है मुझमें।

तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ, मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ ।

फासले उन्हें क्या जुदा करेंगे,जो बसते ही एक दूसरे में हैं।

जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने, अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।

ना महीनों की गिनती, ना सालों का हिसाब है, मोहब्बत आज भी तुमसे बेइंतहा बेहिसाब है।

अगर इश्क़ है तो असर भी होगा,जितना इधर है, उतना उधर भी होगा।

“ मेरी एक ही जान है ! और वो भी बहुत ज्यादा शैतान है !

काश तुम भी मुझे ऐसे चाहोजैसे तकलीफ में इंसान सुकून चाहता हैं

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं ।

प्यार करके दिल दुखाया नहीं जाता,पहले प्यार को कभी भुलाया नहीं जाता।

पूरे दिन मेरे मन में चलते हो तुमक्या इतना इश्क करते हो मुझसे तुम।

प्यार करने की ज़रूरत हो तुम,जो न हो सकी पूरी, ऐसी हसरत हो तुम !!

दिल तो किसी और की भरोसे बैठा है खुदी की भी नही सुनतीदिल तो ईमानदार है चोट खाई है फिर भी इंतजार करना नहीं छोड़ती

रिश्ते की गहराई नापनी हो तो, रूठ कर देख लो एक बार तुम.

जिसके साथ रोज बात करने की आदत हो उसके साथ बात किये बिना नींद नहीं आती। jiske sath roj baat karne ki adat ho uske sath baat kiye bina nind nhi aati.

तेरे अलावा कोई दिखता नहीं, इतनी नखरें क्यों करती है मेरी नज़रे.

ऐ सनम… होगी कितनी चाहत उस दिल में,जो खुद ही मान जाये कुछ पल खफा होने के बाद।

हम तो बरगद के पेड कि तरह है, जहा दिल लग जाये, वहां सदियों खड़े रहते है.

वो साथ थे तो एक लफ़्ज़ ना निकला लबों से, दूर क्या हुए… कलम ने क़हर मचा दिया।

जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो, मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो. Jab se tum mere zindagi me aaye ho muhabbat bankr mere ruh me samaye ho.

मत देखो हमें… तुम इस कदर,इश्क़ तुम कर बैठोगे और इलज़ाम हमपर आयेगा।

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही, इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।

सच कहूँ तो तेरा प्यार एक वरदान है,जो तुझे पायेगा सिर्फ वही एक धनवान है.

कितनी वाकिफ़ थी वो मेरी मोहब्बत सेवो रो देती थी और मैं हार जाता था।

मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी,अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी।

तुझसे प्यार करते है दिल में रखेंगे हम,जब तक जियेंगे सिर्फ तुझसे प्यार करेंगे हम.

बिलकुल एक जैसे हैं हम दोनोंउसका गुस्सा खत्म नहीं होता और मेरा प्यार।

जाड़े की रुत है नई तन पर नीली शालतेरे साथ अच्छी लगी सर्दी अब के साल.

मेरे बस मे हो तो लहरों को इतना हक भी ना दू… लिखू नाम तेरा किनारे पे और लहरो को छुने तक ना दू …

याद नही कुछ पर याद जैसा कुछ तो है, दरम्यान तेरे मेरे प्यार कैसा कुछ तो है.

प्यार करना शायद जूनून होगी,लेकिन मेरे लिए तो वो ज़रूरी है !!

उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में, की उनका धड़कता है मेरे सीने में। unka itna sa kirdar hai mere jeene me ki unka dhadkata ha mere seene me.

एक दिल , एक जिस्म एक मैं,एक तू यही ख्वाब है मेरा !!!🤍💟

वक्त चाहे जैसा भी हो तुम हाथ थामे रखना मेरी जान। Waqt chahe jesa bhi ho tum hath thame rakhna meri jaan.

मेरी सुभा भी तू मेरी शाम भी तू तुमको देखे बिना मेरा दिल नहीं भरता Meri Subha Bhi Tu Meri Sham Bhi Tu Tumko Dekhe Bina Mera Dil Nahin Bharata

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए, प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए !

इस हकीकत से खूबसूरत कोई ख्वाब नही इश्क मर्जी है खुदा की कोई इत्तफाक नही.

तेरी चाहत मुकद्दर है मिले या ना मिले, राहत जरूर मिलती है तुझे अपना सोचकर।

इस बार मिलने की शर्त ये रखेंगे,हम दोनों ही घड़ियाँ उतार फेकेंगे।

अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है ! गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है !!

अब मुझे भला दुनिया से क्या मतलब मेरी दुनिया तो अब तुझ में समा गई है। Ab mujhe bhala duniya se kya matlab meri duniya to ab tujhme sama gai hai.

फिर नज़र में फूल महके दिल में फिर शम्में जलीं, फिर तसव्वुर ने लिया उस बज़्म में जाने का नाम।

दिल में सुकून आँखों में आराम सा है,तुम्हारा इश्क़ बनारस की शाम सा है.

Recent Posts