Pyar Bhari Shayari In Hindi : तुझसे प्यार करना…मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी सजा है!..लेकिन इस सजा में हर हाल में मजा है! इस प्यार में तुम, सिर्फ मेरी चाहत नहीं…मेरी जिंदगी हो, मेरी सांसे हो तुम…
तुम लाख छुपाओ सीने में अहेसास हमारी चाहत का,दिल जब भी तुम्हारा धड़केगा आवाज़ यहाँ तक सुनाई देगी।
हुई जब बात तुमसे तो हमे मोहब्बत बिल्कुल ना थी, फिर जब हुई कुछ बात तुमसे ऐसी की मोहब्बत बेपनाह हो गयी ।।
चल रहा है सफर जिंदगी का कहो तो चल दू साथ हमसफ़र बनके वादा रहा इस सफर का अकेले नही छोड़ेंगे मेरे हमसफ़र को❤️
कभी कभी 💘मेरी आँखे यू ही रो 👌पड़ती है, #मै इनको कैसे समझाऊँ कि कोई शक्स 👌चाहने से अपना नही होता।
तेरा✊ नाम लूँ👍 जुबां से तेरे आगे🙏 ये सिर झुका दूँ,😌मेरा इश्क़❤️ कह रहा है, मैं 🤝तुझे खुदा बना दूँ✊✊
“तेरी कमी यु महसूस होने लगा तू मुझे जाने क्यों और याद आने लगा, शायद तेरे साए की आदत हो गयी है मुझको शायद तेरे प्यार की और ज्यादा कशिश होने लगी….।”
चाहत की बौछारें बरसे तुम्हारे ऊपर,मोहब्बत की राहों में है तुम्हारा इंतजार।
सिर्फ तेरे साथ बिताने को है ये ज़िंदगी,तेरे बिना कहाँ है सूरज, कहाँ है चाँदनी।
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
मुझे कभी धोखा नहीं देना, मेरे आलावा किसी और का ना होना मर जाऊँगी मै आपके बगैर आपने मुझे जीना सिखाया है.
दिल का क्या कसूर होता है, कसूर तो आँखो का होता है प्यार आँखो से होता है, और दर्द दिल को होता है.
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,अपने दोस्त को क्या उपहार दूँ।कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता जो खुद गुलाब है,उसको क्या गुलाब दूँ।
भूल 😅जाता हूँ मैं 👍सबकुछ आपके सिवा😜, यह क्या मुझे 😅हुआ है,क्या 🤔इसी एहसास 👍को दुनिया ने 🌎इश्क़ का नाम दिया है🔥🔥🔥
फूल खिले नहीं बहारों को क्या दोष दूँ हम मिले नहीं नज़रो को क्या दोष दूँ
कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती,कूछ यादों की कसक नहीं जातीं,कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता,के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती।
तुम्हारे🤔 लिए तोहफा 🎁लाऊँ तो क्या😌 लाऊँ,बाजार में 😅कुछ नहीं ❌तेरे काबिल,😜बोल 😧तो अपनी जान 😅हथेली पे लिए तेरे लिए लाऊँ,💝💝💝
तेरी महेफिल से उठे थे किसी को खबर तक ना थी बस तेरा मोड़ मोड़ कर देखना हमें बदनाम कर गया
तुम्हारे लिए मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,दिन बदलेंगे साल बदलेगा,लेकिन आपके लिए हमारा प्यार नहीं बदलेगा।
बसा लें नज़र में सूरत तुम्हारी, दिन रात इसी पर हम मरते रहें, खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी, हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें..
“हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं, हम वो नहीं जो निभाया करते हैं, दूर रहकर मिलना सायद मुस्किल हो, पर याद करके सांसो में बस जाया करते हैं। ”
शाम की मस्ती और प्यार का अहसास,तेरे साथ बिताने को चाहते हैं हम।
टूटे हुए काँच की तरह,चकना-चूर हो गया हूँ।किसी को चुभ न जाऊँ,इसलिए सबसे दूर हो गया हूँ।
चेहरे की खूबसूरती वाले तो दुनिया मेंहजारों मिल जाते हैं। लेकिन प्यार मेंदिल सुंदर होना जरूरी है औरसुंदर दिलवाले किस्मत वालों को ही मिलते हैं।
वो मेरे हाथो की लकीरे देखकर अक्सर मायूस हो जाती है, शायद, उसे भी एहसास हो गया है की वो मेरी क़िस्मत मे नही है.
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया।
तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे, क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं।
मोहब्बत तो जीने का नाम है,मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है,एक बार मोहब्बत कर के तो देखो,मोहब्बत हर दर्द पिने का नाम है।
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।
हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं, तू ही दुनिया है मेरी, यही सोचता हूँ मैं।
आँखे बंद करके मैं इजहार करती हु मैं तुमसे हद से जादा प्यार करती हु
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर, की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं, मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की, मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
जिसे दुआओं में मैं हर पल मांगता रहाउस प्यार का खूबसूरत लम्हा है तू…मेरी जिंदगी को जो खुशियों से भर देऐसा खुशी का एक कतरा है तू…
जिंदगी एक लहर थी फिर आप हासिल हुए,न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,न भूल पाएंगे कभी उस हंसी पल को,जब आप हमारी जिंदगी में शामिल हुए।
चाँद के रूप में आते ही नहीं तुम,गम की रातों मैं अज़ाब जनस बहार होता।
खो जाता हूँ उनके बातों में,कुछ अलग ही नशा है उनकी मुलाकातों में !!
मुझे किया पता था तुम से हसीं कोई है या नहींतुम्हारे सिवा किसी और को गौर से देखा ही नहीं
पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती, दिल में क्या है वो बात नही समझती, तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है, पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती💔
सोचता था दर्द की दौलत से,एक मैं ही मालामाल हूँ।देखा गौर से तो,हर कोई रईस निकला।
जिंदगी चाहे कैसे भी मोड़ दिखा दे…लेकिन तुम सदा मेरे साथ ही रहना…
मेरी खामोशी तुम समझने लगे होलगता है धीरे-धीरे मेरे होने लगे हो
चल रहा है सफर जिंदगी का कहो तो चल दू साथ हमसफ़र बनके वादा रहा इस सफर का अकेले नही छोड़ेंगे मेरे हमसफ़र को❤️
सच्ची मोहब्बत कभी वक्त नहीदेखा करती बस ये वे वक्त ही हो जाती है।
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
बस तुम ही मेरे दिल की जिद हो ना तुम जैसा चाहिए और ना तुम्हारे सिवा चाहिए.
लाख चाहता हूँ कि तुझे याद ना करूँ,# मगर इरादा अपनी जगह 💘बेबसी अपनी जगह।
रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी याद मेरी, रहे जाओ गए जब तनहा तो काम आएंगे हम !
सुनो🤔 ना मेरी जिंदगी 🌎की दो ख्वाहिशें हैं🙏…पहली 😜ये कि तुम्हें 🤪हमेशा के 😁लिए पा लूँ…👍और दूसरी 🤔ये कि पहली 😜पूरी हो जाये🔥🔥🔥
उसने पूछा भी लेकिन मैंने कहा कुछ नहीं, दिल से उतरे हुए लोगों से शिकायत कैसी💔
हमे तो कुछ मिला ही नहीं फिर भी कोई गिला नहींकुछ समय आप को चाह लिया,और ख़्वाबों में ही अपना बना लिया
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू, मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू, चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर, मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू.
रब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
प्यार कमजोर दिल से किया नही जा सकता ,जहर दुश्मन से लिया नही जा सकता ,दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की ,🌹उसके बिना जिया नही जा सकता !!🌹
सफेद लिबास उसे बहुत पसंद था मगर, आज जो हम कफन में लिपटे हैं, तो वो रोता क्यों है !!
जो वादा किया था संग रहने का वो हमने अब भी नहीं तोडा प्यार में दर्द था मगर प्यार करना हमने फिर भी नहीं छोड़ा
दर्द लेंगे ना हम दवा लेंगे, अपने हिस्से की कुछ सजा लेंगे💔
मेरे हाथों में तेरा हाथ हो…जिंदगी में दुख हो या सुखबस हर पल तेरा प्यार भरा साथ हो।
जब से तुम्हें देखा, दिल ने ये जाना है,मोहब्बत है ये अभिनय नहीं जुबां से कहा है।
दर्द की बारिशों में हम अकेले ही थे, जब बरसी ख़ुशियाँ न जाने भीड़ कहा से आई 💔
नशा शराब का होता तो छूट भी जाता, लत मोहब्बत की लगी है, जान के साथ ही जायेगी।
तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है,अब तो मुझे लगता है हर पल की तू मेरे कहीँ आस पास है।
माना कि मुझे प्यार व्यारकरना नहीं आता! मगर जितना भीसीखा है, तुम ही से सीखा है औरसिर्फ तुम ही को किया है।
तुम दिल से हमें पुकारा ना करो यू तुम हमें इशारा ना करो दूर है तुमसे ये मजबूरी है हमारी तुम तन्हाइयों में यु तड़पाया ना करो।
इश्क की चोट अजीब संग शिकन होती है जाना,इश्क की दर्द से ही कई यादे अब पुराने निकले।
सच्चा प्यार और सच्ची केयर करने वाला हम सफ़र सिर्फ एक बार मिलता है इसलिए उसको कभी दूर मत जाने देना।
चेहरे पर हँसी छा जाती है। आँखों में सुरूर आ जाता है। जब तुम मुझे अपना कहते हो। अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है।
बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी,ज़ख्म का कोई निशान नहीं और दर्द की कोई इंतहा नही।
बहुत खूबसूरत वो रातें 🌙होती हैं,जब तुमसे दिल❤️ की बातें होतीं हैं
मोहब्बत के सफर पर हम साथ रहें,हर रास्ते पर तेरे साथ चलें।
सच्चा❤️ प्यार कहा किसी🤔 के नसीब में😇 होता है.👍एसा प्यार💝 कहा इस दुनिया🌎 में किसी कोनसीब🤪 होता है.😜😜
क़िताब-ए-दिल❤️ काकोई भी स़फा ख़ाली नहीं होता;चाहने वाले वहाँ 👉भी हाल पढ़ लेते हैं,जहाँ कुछ लिखा नहीं होता🧡
वो जिनको देख कर आँखों में आसूं जाते है,वहीं कुछ लोग ज़िन्दगी वीरान कर जाते है।
“कहते है प्यार की शुरुआत आँखों से होती है पर यकीन मानो, प्यार की कीमत भी आँखों को ही चुकानी पड़ती है….।”