1749+ Purani Yaadein Shayari In Hindi | कुछ पुरानी यादें शायरी

Purani Yaadein Shayari In Hindi , कुछ पुरानी यादें शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 21, 2023 Post Updated at: April 1, 2025

Purani Yaadein Shayari In Hindi : हमरी किस्मत मेंतो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी,जिसके नसीब में तू हैउसे ज़िन्दगी मुबारक। वो बचपन भी क्या दिन थे मेरेन फ़िक्र कोई..न दर्द कोई.बस खेलो, खाओ, सो जाओबस इसके सिवा कुछ याद नहीं

क्यों करते हो मेरे दिल पर इतना सितम, याद करते नहीं तो याद आते क्यों हो?

तेरी दोस्ती अब हम इस तरह निभाएंगे,तुम रोज खाफा होना हम रोज मनाएंगे।पर मान जाना माने से,वर्ना ये भीगी पालके लेके कहेंगे।

आज अचनक तेरी याद ने मुझे ने मुझे रुला दिया, किया करू तुमने जो मुझे भुला दिया, न करती वफ़ा न मिलती सजा, सायद मेरी वफ़ा ने ही तुझे बेवफा बना दिया.,

गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दियाइस उलझन ने चैन से जीने न दियाथक के जब सितारों से पनाह लीतो तेरी याद ने सोने न दिया.

झीलो कुछ पल अपनी मस्ती में,यादें ऐसी बनाओ के जिंदगी हसीन हो जाए…Purani Yaade Status

बरसात तो थम जाती हैं पर यादें नहीं.. रोज-रोज मौसम का बदलना अच्छा नहीं।

बाज नहीं आते दूर होकर सताने से, बाज नहीं आते जुदा होकर दिल जलाने से, भूलना चाहते हैं हम उनकी हर याद, लेकिन बाज नहीं आते वो सपनों में आने से।

किसी ने पूछा- वो याद नहीं करते तुम्हे तुम उन्हें क्यों याद करते हो हमने मुस्कुराकर कहा- रिश्तें निभाने वाले मुकाबला नहीं करते

एक चाहत है तेरे साथ जीने की ऐ-दोस्त,वरना पता तो हमे भी है कि मरना तो अकेले ही है।

एक दिन आप लोगों के लिए एक yaad बनकर रह जाएंगे। एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश करें।

नन्हे से दिल में दर्द बहुत है,जीवन में मिले जख्म बहुत है।ये दुनिया कब की मार देती,कमीने दोस्तों की दुआ में दम बहुत है।

जिसकी यादों में रात गुज़र जाती हैजिसके लिए आँखें भर आती है,मुश्किल है उसको ये कह पानातेरे बिन धड़कन भी थम जाती है..!!

दिल धड़कने का सबब याद आया वो तिरी याद थी अब याद आया

मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करनाअपनी खूबसूरत आँखों को नम न करनामेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गयेमेरी यादों को दिल से कम न करना।

आँधियो में भी दिए तो जला करते हैंफूल कांटो में भी तो खिला करते हैंहोती है बोहोत खुशनसीब वो शाम जिनमेआप जैसे पुराने दोस्त हमें मिला करते हैं।

मत पूछो की ज़िन्दगी में करना क्या है,बस इन नफरतो के बाजार में एक मोहब्बत की दुकान खोलनी है।

ये रस्म-ए-उल्फ़त इजाज़त नहीं देती वरना, हम तुम्हे ऐसे भूलेंगे कि तुम सदा रखोगे।

काश तू भी तेरी याद सा होता तो शायद तू भी हमे रोज याद करता।

आज भी अज़ीज़ है हमें उनके लिए नज़्म लिखना जनाब, हमारी कलम और उनकी यादों की गहरी दोस्ती जो है।

दोस्ती और किसी ग़रज़ के लिए,वो तिजारत है दोस्ती ही नहीं।

खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह और इसी रौनक में मेरा दिन गुज़र जाता है…!!!

कुछ अहसासों का कर्जदार हूँ,कुछ उधार मुझ पर अभी बाकी है।मिल जाएँ कहीं बिछड़े यार,तो मैं उनका हिसाब चुकता करूँ।

वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं,वह मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहींवह यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं!

“ ना वो आ पाते हैंना हम उनके पास जा पाते हैंदर्दे दिल का हाल क्या सुनाएं यारोंखोए हुए हैं उनकी यादों में कुछ इस तरह कीबस उन्हें याद किए हम जाते हैं…!!

आँखें नींद से बोझल ज़रूर हैं लेकिन, अगर सो गये हम तो उसे याद कौन करेग…!!!

कुछ आँसू होते हैं जो बहते नहीं, लोग अपने प्यार के बिना रहते नहीं, हम जानते हैं आपको भी आती है हमारी याद, पर जाने क्यों आप हमसे कहते नहीं.,

अच्छे किरदार और अच्छी सोच वाले लोग हमेशा याद रहते है,दिलों में भी, लफ्जों में भी, और दुआओं में भी..!!

बड़ी कोशिशें की कभीफुर्सत से बैठने की,पर कम्बख्क्त ये तेरी यादें है किअकेला होने ही नही देती है।

महफिल मैं कुछ तो सुनाना पडता है,ग़म छुपाकर मुस्कुराना पडता है।कभी उनके हम भी थे दोस्त,आज कल उन्हे याद दिलाना पडता है।

“ सूना-सूना सा मुझे घर लगता है,माँ नहीं होती हैतो बहुत डर लगता है…!!

जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे, हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे, चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा, हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे.,

दोस्त को बधाई देना जल्दी का काम है,लेकिन दोस्ती एक धीमी गति से पकने वाला फल है।

वो लोग भी अजनबी बन गए है, जो कहेते थे मुझे तेरी आदत सी हो गयी है.,

शर्तें लगाई जाती नहीं दोस्ती के साथ,कीजे मुझे क़ुबूल मिरी हर कमी के साथ।

कुछ मजबूरियां होती है दोस्तवरना कौन अपना गाँव छोड़ना चाहता है।

आधी रात को सपना आ जाता है,फिर सोना मुश्किल हो जाता है,खुदा की कसम यारो मैंने प्यारनहीं किया, ये प्यार तो अपनेआप ही हो जाता है.

यादें आशीर्वाद हैं।यदि आप सहमत नहीं हैं,तो आप अपने जीवनको गलत तरीके से जीते हैं।

महकती रहती है सदाये यादों के चमन में,मैं उसे कैसे समझाऊंमोहब्बत कभी पुरानी नहीं होती।

फितरत है हर दोस्त से बात करना हमारीखुश रहे हर दोस्त ये हसरत है हमारीयाद करे या फिर ना करे कोई भी हमेंलेकिन सबको याद करना आदतहै हमारी।

आंखों में नींद नहीं है और ख्वाब खो गए, तेरे बिन हम तन्हा हो गए,जुबां लड़खड़ाई दिल तड़प उठा, हम तेरी याद में आंसू बहाकर सो गए।

सोचता हूँ कि उस की याद आख़िर अब किसे रात भर जगाती है

छोड़ दिया साथ तो कोई गम नहीं,भूल जाएंगे आप हमें भुलाने वाले हम नहीं,आपसे मुलाकात ना हुए तो कोई बात नहीं,आपकी याद मुलाकात से कम नहीं..!!

जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे, हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे, चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा, हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे।

आज दोस्तों के साथ बिताए हुए हसीन लम्हे कल के लिए purani dosti yaadein बन जाएंगी। इसलिए जी लो आज के लम्हे..

“ जो अपने पिता केपैरो को छूता है,वो कभी गरीबनहीं होता मेरे दोस्त…!!

“ याद तुम्हें जब मेरी आएगीरो रो कर तुम्हें तड़पाएगीचाहे कितनी ही कोशिश कर लोमुझे भूल जाने की लेकिनयाद रखना तुम भूल नहीं पाओगी…!!

दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त,दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से।

जहाँ भूली हुई यादेंदामन थाम लें दिल का,वहां से अजनबी बनकर गुज़र जाना ही अच्छा है.

स्कूल में साथ पढ़ी लड़कियां भुलाई नहीं जाती,अगर इकतरफा इश्क़ हो तो बताई नही जाती.

अगर तू 👧 पत्थर है तो फिर, मेरा 👦 ठोकर खाना 💔 जरूरी है..

लब हों खामोश तो आँखों से बात होती है मोहबत की ऐसे ही शुरुवात होती है गुम रहते हैं तेरे ही ख्यालों में कुछ पता नहीं कब दिन कब रात होती है

कितनी खूबसूरत लगती है ये दुनिया जब,कोई अपना कहता है कि तुम बहुत याद आ रहे हो.!!

“ सब का ख़ुशी से फ़ासला एक कदम है,हर घर में बस एक ही कमरा कम है…!!

“ घर से दूर रहने का‘दर्द’ ना पूछो क्या होता है,तन भले कहीं और हो,लेकिन दिल वहीं होता है…!

“ अब उदास होना भी अच्छा लगता हैकिसी का पास न होना भी अच्छा लगता हैमैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँये एहसास होना भी अच्छा लगता है…!!

काश तेरी यादों में एक ऐसा मोड़ आ जाये, जब भी मैं आँखें बंद करू और मुझे नींद आ जाये !!

यादें आती हैं यादें जाती हैं, कभी खुशियाँ कभी गम लाती हैं, शिकवा ना करो जिंदगी से, आज जो जिंदगी है वही आने वाले कल की याद कहलाती है।

आपके पास दोस्तो का खजाना है,पर ये दोस्त आपका पुराण है।इस दोस्त को भुला ना देना कभी,क्यूकी ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है।

यारी दिमाग से नहीं दिल से निभाओ,भले ही आपका नाम शौहरत कितनी बड़ी हो,,मगर हर कदम अपने दोस्तों से मिलाके चलो।

होती होंगी शहरों की शामे रंगीन,मेरे गांव की रातों में सुकून है।

बिन तुम्हारे तरसती हैं अँखियाँ, तेरी याद में बरसती हैं अँखियाँ।

तुमको भूलना मेरे लिए आसान नहीं है ये मेरे प्यार की पहचान नहीं है

चुभ गई अगर कोई बात तुम्हारी,तो मेरा किरदार खराब भी हो सकता है।किसी की बात पर फिसला नही करते दोस्त,तारीफ की शक्ल में तेजाब भी हो सकता है।

तेरी यादों का ज़हर पीने आया हूँ,दिल के रास्तों में घुसकर जीने आया हूँ।मेरे अंदर बसी हैं तेरी हर खुशबू,मेरे हर सांस में तू ही बसती है।

अब सोचते हैं लाएँगे तुझ सा कहाँ से हमउठने को उठ तो आए तेरे आस्ताँ से हम।

ऐसा नही हैं कि दिननहीं ढलता या रात नही होती,सब अधूरा सा लगता हैंजब तुमसे बात नही होती.

“ तुम परिन्दें का दुःख नहीं समझे,पेड़ पर घोंसला नहीं घर था…!!

दिल के अजीज दोस्तों से जुदा हो गये,आज हम अपने स्कूल से विदा हो गये.

सच्ची दोस्ती वो नही होती है,जो हर किसी से हो जाती है।सच्ची दोस्ती वो होती है,जिसके होने से अपना सा महसूस हो।

जब आप किसी से प्यार करते हैं वह yaad बन जाता है, और वह yaad एक खजाना बन जाता है।

ये भी नहीं के भूला हूँ तुम्हें ये भी नहीं के याद आते हो, पहले सबसे पहले थे तुम अब तुम सबके बाद आते हो !!

दूर है आपसे तो कुछ गम नहीं, दूर रह कर भूलने वाले हम नहीं, रोज़ मुलाक़ात न हो तो क्या हुआ, आपकी याद आपकी मुलाक़ात से कम नहीं.,

Recent Posts