Purani Yaadein Shayari In Hindi : हमरी किस्मत मेंतो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी,जिसके नसीब में तू हैउसे ज़िन्दगी मुबारक। वो बचपन भी क्या दिन थे मेरेन फ़िक्र कोई..न दर्द कोई.बस खेलो, खाओ, सो जाओबस इसके सिवा कुछ याद नहीं
बंदिशे बहुत है , पाबंदिया है सब तरफरंजिशे भी बहुत हैंफिर तुझसे मिलना एक तरफ
कहता है कौन कि अलग रहते हैं हम और तुम, यादों के इस सफर में, हर पल साथ हैं हम और तुम।
जब भी तेरी याद आती है, दिल में एक आग सी लग जाती है,तेरे बिना जीने की अदा, अब तो बिल्कुल ही फिक्र नहीं करती है।
वक़्त गुजरेगा हम बिखर जायेंगे, ? कौन जाने हम किधर जायेंगे, ? हम ?आपका साया है याद रखना, जहाँ तनहाई मिली वहाँ हम नज़र आयेंगे। ?
“ मुझे याद हैं सितम तेरे तू मेरा प्यार️ याद रखनानींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों सेमैंने आने न दिया उसको तेरी याद से पहले…!!
जिसकी शाम अच्छी उसकी रात अच्छी,जिसके दोस्त अच्छे उसकी ज़िंदगी अच्छी।
मैं चाहकर भी खुद को याद नहीं कर पाता,लेकिन ना चाहते हुए भी,तू बारबार याद आ जाती है।
तेरे इश्क़ का ज़हर पीने की आदत हो गई है,दिल बर्बाद होता है, मगर मुस्कान नहीं भूली है।
गाँव सी सादगी सहर में ना मिल पायेगीकिसी दर्द की दावा जहर में ना मिल पायेगी।
दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।
रात भर, खुद से तेरी ही बात कर, तुझे खुदा से ज्यादा याद कर, मैं खुश हूँ खुद को बर्बाद कर।
दो जवाँ दिलों का ग़म, दूरियाँ समझती हैं, कौन याद करता है , हिचकियाँ समझती हैं।
जब जिन्दगी ने परेशान किया तब समझ में आया,स्कूल में पढ़ाई करनी चाहिए, टीचर को परेशान नही.
जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे,हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे,चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा,हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे।
एक दोस्त के साथ अंधेरे में चलना,अकेले रोशनी में चलने से कहीं बेहतर है।
अगर मैंने अपनी याददाश्त खो दी,तो आप हमारे बीते समयकी कौनसी बातें याद करवाओगे,जो मुझे आपकी याद दिलाने में मदद करेगा?
बहुत याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है !
तुम याद नही करते, हम तुम्हे भुला नही सकते तुम्हारा और हमारा रिश्ता इतना खूबसूरत है…!!!
उसकी याद आई है साँसे जरा आहिस्ता चलो धड़कनो से भी इबादत में खलेल पड़ता है
हम वो नहीं जो मतलब से याद करते है,हम वह नहीं जो रिश्तों से प्यार करते हैं,आप का पैगाम आए या ना आए,हम रोज आपको दिल से याद करते हैं..!!
Purani yaadein वो विशेष पल होते हैं जो हमारी कहानी बताती हैं।
आप कभी भी अकेले नहीं होंगे..यदि आप खुद सेदोस्ती करना सीख जाते हैं।
उन फूलों से दोस्ती क्या करोगे, जो एक दिन मुरझा जायेंगे, करना है दोस्ती तो हम जैसे काँटों से करो, जो एक बार चुभे तो बार-बार याद आएंगे.,
“ मकान बहुत आसानीसे बन जाते हैं जनाब,घर बनाना बड़ा मुश्किल है…!!
नजाने यह कैसी आदत-सी हो गयी है तुम्हारी,तुम अभी गयी और अभी याद भी आ गयी तुम्हारी।
मुस्कुराती आँखों से अफ़साना लिखा था,शायद आपका मेरी ज़िन्दगी में आना लिखा थातक़दीर तो देखो मेरे आँसू की उसको भीतेरी याद मे बह जाना लिखा था
खुद को जैसे रोक लेते हो सनम अपनी यादों को क्यों नहीं रोकते मेरे पास आने से।
आंसू से पलके भींगा लेता था, याद तेरी आती थी तो रो लेता था, सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर, हर बार ये फैसला बदल लेता था. 💘
कौन चाहता है रिहा होना तेरी यादों से, ये तो वो क़ैद है जो जान से ज़्यादा अजीज़ है.,
तू मिले या ना मिले ये मेरे मुकद्दर की बात है, सुकून बहुत मिलता है तुझे अपना सोचकर।
कोई यार कभी पूराना नही होता,चंद दिन बात न हो तो बेगाना ना होता।दोस्ती में दूरिया तो आती ही है,मगर इसका मतलब दोस्त को भुलाना नहीं होता।
जिसकी yaad मैं हमने बिता दी अपनी सारी जिंदगी,वही आज हमको गैर बनाके चला गया….
अपनी यादों की खुसबू भी हमसे छीन लेंगे क्या, किताब-ए-दिल में अब ये सूखा गुलाब तो रहने दो.,
“ कल जाने कैसे होंगे कहाँ होंगे घर के लोग,आँखों में एक बार भरा घर समेट लूँ…!!
वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गये…!!!
हर दिन सबसे ज्यादा ख़ुशी तब होती थी,जब स्कूल में छुट्टी की घंटी बजती थी.
आप के बा’द हर घड़ी हम ने आप के साथ ही गुज़ारी है
“ घर जाकर जब बच्चोंको खाना खिलाया होगा,बच्चों को क्या मालूमबाप ने किस हाल में कमाया होगा…!!
जीवन एक कठिन रास्ता है।yaadein हरकठिन रस्ते को आसान करती हैं।
“ आंखें बंद करने सेतुम दीखना तो बंद हो जाते होलेकिन उन यादों का क्या करूंजिसमें तुम हर पल नजर आते हो…!!
ना उदास हो ना मलाल कर किसी बात का ना ख्याल करकई साल बाद मिले हैं हम तेरे नाम आज की शाम है।
जिंदा रहे तो हर दिन तुम्हे याद करते रहेंगे,भूल गए तो समझ लेना खुदा ने हमें याद कर लिया..!!
“ तेरे घर का पता तो जानता हूँ मैं,पर वहाँ जाता नहीं,क्योंकि डरता हूँ कि,कहीं तू मुझसे रूठ न जाए…!!
याद रखना उस दिन बहुत याद आएगी तुम्हे मेरी जब तुम्हे भी कोई याद करना भूल जाएगा।
एक रात ऐसी भी आये, की नींद तो आ जाये, पैर तेरी याद न आये।
हरे ज़ख्म सीना आसान है क्या हसकर ज़हर पीना आसान है क्या तुम तो चले गए यादें बनाकर यादों के सहारे जीना आसान है क्या
बच्चे वसीयत पूछते हैं,रिश्ते हैसियत पूछते हैं।वो दोस्ती ही है,जो मेरी खैरियत पूछती है।
जितना समेटो उतना हीबिखरती जाती है,ये ऐसी यादें है जो ना चाहकरभी हमेशा साथ निभा जाती है।
ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल️ को तन्हा नहीं रखा.
तुझे भुलाने की कोशिश तो बहुत की ऐ सनम, तेरी यादें गुलाब की साख हैं जो रोज महकती हैं।
लाइफ बीत जाए मगर यारी कम न हो,दिलों में रखना भले ही हम पास न हो।आजीवन चलता रहे हमारा ये दोस्ताना सफर,दुआ करे रब से हमारी दोस्ती का रिश्ता खत्म न हो।
“ कुछ लोग कहते हैंकि रिश्ते बनाना सबसे कठिन है,मैं कहता हूँ कि यादोंको याद करना सबसे कठिन है,यह जीवन का एक हिस्सा हैजिसे आप कभी वापस नहीं पा सकते…!!
बड़ी मुश्किल से सिखा है खुस रहेना उन के बिगैर, सुना है ये बात भी उन्हें थुड़ी परेसान करती है.,
दोस्त दवा से भी ज्यादा,अच्छे होते है क्योंकि।अच्छी दोस्ती की कोई,एक्सपायरी डेट नहीं होती।
ये कैसी मोहब्बत है की मै किस खुमार में हूँ, वो आके जा चुकी है मै अब भी इंतजार मे हूँ
एक ख्वाब एक ख्याल एक हकीकत है तू, ज़िंदगी में पाने वाली हर ज़रूरत है तू, जिसको रोज़ याद करने को दिल करे, अरे यार वही स्वीट सी मुसीबत है तू.,
“ रातो में घर का दरवाज़ा खुला रखती हूँ,काश कोई लुटेरा आयेऔर मेरे ग़मों को लुट ले जाए….!!
आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे Yaad Status In Hindi
क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त।न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त।
बचपन की लोरियों में था पापा का हाथ,उनकी यादों के साथ बदल गया रात।जिंदगी की हर मुश्किल थोकर पर,वो मेरे साथ हैं, ये अहसास खास है।
“ इस कदर अनजान बनकरउन्होंने मुझे गैरों की तरह देखाऐसा लग रहा था किउसे याद ही नहीं किउसने कभी मुझसे मोहब्बत की थी…!!
कही धूप है तो कही छाय भी होगी,मेरी हर ख़ुशी यार तुम्हारें नाम होगी।कबही माग कर तो देख मुझसें ऐ दोस्त,होठो पे हसी हथेली पे मेरी जान हाजिर होगी।
जब भी याद तेरी आती है दोस्त,दिल में एक जलती रौशनी सी छा जाती है।दूर हो या पास हो, हमेशा याद आता है,इस दोस्ती का जज़्बा जो दिल में बसा जाती है।
मैं अपनी हर रात बस यूँ गुज़ार लेता हूँ, तुम्हारी यादों से चंद शब्द उधार लेता हूँ।
तेरी यादों के साथ रातें गुज़ारूँ,तेरी ख़्वाबों में खो जाता हूँ।मेरे दिल की हर धड़कन में तू है,मेरी साँसों में सिर्फ तू ही बसता है।
मेरे जीवन के हर हिस्से मेंतेरा भी एक है रंग रहाअब तू तो नहीं है साथ मेरे परतेरी यादों का संग रहा।
ख़ुशी थोड़े समय के लिए रहती है,लेकिन yaad हमेशा के लिए रहती है।
मेरा ज़मीर बहुत है मुझे सज़ा के लिए,तू दोस्त है तो नसीहत न कर ख़ुदा के लिए।
बड़ा मिठा नशा है तेरी याद का… वक़्त गुजरता गया और हम आदी होते गए!!!।
तू और तेरी यादें मिराज सी हैतू होती तो नहीं पर नज़र आती है मुझे
ऐ जिन्दगी!!! अगर मेरा बचपन लौटाना,तो ध्यान रखना कि स्कूल न जाना पड़े.
हस्ते चेहरे को रुला देती हैखुशियों में ज़हर मिला देती हैयादें ना हो तो ही अच्छा हैयादें बन्दे को क्या से क्या बना देती है