Purane Dost Shayari In Hindi : याद के भवर में एकपल हमारा होखिलते चमन में एकगुल हमारा होजब याद करे आप अपनेदोस्तों को तोउनके नामों में से एकनाम हमारा हो। अच्छी बात चाहेकितनी पुरानी होअसरदार होती हैऔर दोस्ती चाहेकितनी पुरानी होवो दोस्ती होती है।
दोस्ती मेरी बड़े लोगों के साथ ना सही पर साथ देने वालों के साथ जरूर है ।
ए दोस्त तू हमसे रुस्वा ना होना हमारा वक़्त ही तो है जो खराब है वो भी एक ना एक दिन बदल जायेगा बस हमेशा तुम हमारे साथ रहना।
“अगर दोस्त सही रास्ता ना दिखाए तो दोस्ती दुश्मनी से खतरनाक होती हैं।”
मैं अपनी हर रात बस यूँ गुज़ार लेता हूँ, तुम्हारी यादों से चंद शब्द उधार लेता हूँ।
“दोस्ती लाइफ में उजाला कर देती हैं,हर पल में ख़ुशी भर देती हैं…..,कभी जगमगा के बरसती हैं कोमल दिल पे,कभी उदासी में भी मनोरजन भर देती हैं.”
आज हर एक ऊँगली उठाने वाला खामोश हैं क्योकि सूरज सा चमकता मेरा दोस्त मेरे साथ हैं
दुश्मनों की जफ़ा का ख़ौफ़ नहीं, दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं
LIFE में हम कभी दोस्त खोते नहीं हैं, हम केवल यही सीखते हैं कि सच्चे कौन हैं।
दोस्ती करो तो हमेशा मुस्कुराके किसी को धोखा ना दो अपना बना के कार्लो याद जबतक हम जिन्दा है फिर ना कहना चले गाए दिल में यादे बसा के
मेरा दोस्त बनने के लिए तुम्हें पागल होने की जरूरत नहीं, मैं खुद तुम्हें पागल बना दूंगा। Happy Friendship Day.
दिल लगी दोस्तो के नाम होती है,दिल दारी दोस्तों की शान होती है।रहोगे दिल में जो मेरे हमसा तुम,यही सच्ची दोस्ती की पहचान होती है।
पुराने दोस्त होने का एक फायदा यह भी है,कि वे आपकी हर बेवकूफी भरी हरकत में आपका साथ देते हैं।
कयामत ने आज हमारी दोस्ती काएक नया अफसाना है लिखा..तेरे जैसा दोस्त मुझे बड़ीमिन्नतों के बाद है मिला..
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है, दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, बल्कि दोस्ती निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।
नकली दोस्तों को असली कारणों से छोड़ा जाता है, नकली कारणों से असली दोस्तों को नहीं।
सच्चे प्यार पर भरोसा नहीं है, पर सच्चे यार पर जरूर है।
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में बड़ा ख़ास है तू मेरी जिंदगी में।
जिन्दगी किसी की मोहताज नहीं होतीदोस्ती सिर्फ जज्बात नहीं होतीकुछ तो ख्याल आया होगा खुदा कोवरना यूँ ही आपकी हमसे बात नहीं होती🤝🤝
दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।
वो दरिया है यादों का मैं उसमे डूबा पंछी किनारा भी नहीं मिलना सहारा भी नहीं मिलना
वक्त की यारी तो सब करते हैं, मजा तो तब है,जब वक्त बदल जाये लेकिन यार न बदले.
दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे,जहाँ दौलत नहीं ले जा पायेगी।
हो अगर यार तेरे जैसा तोक्यों न हो अभिमान..प्यार भरी दोस्ती से हीहोती है जिंदगी की शान..
हर रोज इतना मुस्कुराया करो की ग़म भी कहे ! यार मै गलती से कहा आ गया !!
यह दिन यूं ही गुजर जाएंगे,दोस्त हम एक दिन बिछड़ जाएंगे,तू नाराज ना हो मेरी बातों से,एक दिन यही पल खुशी के साथ याद आएंगे।
दिल की किताब कुछ इस तरह बनाई है हर पन्ने पर आपकी ही याद समाई है फट न जाए एक भी पन्ना इसलिए हमने हर पन्ने पर दोस्ती की लेमिनेसन चिपकाई है।
ज़िन्दगी बीत जाती है कहानी बनकर,सपने रह जाते है यादे बनकर,पर अच्छे दोस्त तो हमेशा धडकनों के करीब रहते है,कभी मुस्कराहट तो कभी,आँखों का पानी बनकर।
भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी।ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी।
अगर आए तुम्हे हिचकियाँ,तो माफ़ करना मुझे,क्योंकि इस दिल को आदत है,तुम्हे याद करने की.
इतनी यादें तेरी पर तू ही मेरे पास नहींइतनी बातें है पर करने को तू ही साथ नहीं
अपनी जान से भी ज्यादा दोस्तो से प्यार है, क्योंकि हर बुरे वक्त में मेरे साथ मेरे यार है।
मोहब्बत बदल जाती हैं वक़्त के साथ रिश्ते टूट जाते हैं वक़्त के साथएक दोस्ती ही हैं जो कभी टूटती ही नहीं वक़्त के साथ
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमत का। हमने खुद की खुशनसीब पाया। तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की। खुदा खुद दोस्त बन के चला आया।
दोस्त कभी भी पुराना नहीं होता, बात न करने से बेगाना नहीं होता, दोस्ती में दूरी तो आती जाती रहती हैं, पर दूरी का मतलब भुलाना नहीं होता।
जिससे सच्ची मोहब्बत की जाती है उसकी इज्ज़त मोहब्बत से भी ज्यादा की जाती है
जब दोस्त तरक्की करे,तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है,और जब दोस्त मुसीबत में हो,तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं
वो पूछते हैं इतने गम में भी खुश कैसे हो? मैने कहा, प्यार साथ दे न दे, यार साथ हैं!
हकीकत नही तो ख्वाब ही सही, तुम नहीं तो तुम्हारी याद ही सही।
हर खुशी हमेशा दिल के करीब नहीं होती,ग़मों से Zindagi दूर नहीं होती,ऐ मेरे दोस्त दोस्ती सम्भाल के रखना,हर किसी को Friendship नसीब नहीं होती।
तुम्हे कहने की जरुरत नहीं, हम दुनिया हिला देंगे, जहाँ मिलेंगे चार दोस्त अपने, हम तो वही धूम मचा देंगे।
इस बात का ध्यान रखनामिलते वही है जो खो गए हैंवो आपको कभी भी नहीं मिलेंगेजो दोस्त होकर भी बदल चुके हैं।
सोचा ना था उन्होंने वो यादें इतना याद आएँगी, बार बार उनके सामने आकर यु इस तरह खड़ी हो जाएँगी।
सच्चा मेहबूब नसीबों से मिलता है या फिर नसीब में सिर्फ यादें ही रह जाती है
मेरी #झोली में कुछ दोस्त.. और कुछ #रिश्ते है, शुक्र है ऐ मेरे #भगवान जी.. उनमे कुछ आप जैसे #फरिश्ते हैं
दोस्ती एक छोटा सा लफ्ज है,तुझमें तो जान बसती है मेरी।
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें, अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये, चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो, आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।
मुझसे दोस्ती एक अलग ही नशा हैकभी इस जाम को होठों से लगा कर तो देखो..कभी जिंदगी में तुम टूट कर बिखर जाओतो इस दोस्त को याद करके तो देखो..
वो अच्छा है तो अच्छा है, और बुरा है तो भी अच्छा है, दोस्ती के दरमियाँ यारों के ऐब नहीं देखे जाते।
ज़रा सी आहात पे भी जाग जाता हूँ मैं याद आने वाले कभी खुद भी आया कर
बता किस कोने में सुखाऊं तेरी यादेंबरसात बाहर भी है और अन्दर भी.
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते, दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है.
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो खिलते चमन में एक गुल हमारा हो जब याद करे आप अपने दोस्तों को उन नमो में बस एक नाम हमारा हो।
“यदि आप खुद को अपना दोस्त बनाओगे तो आप कभी अकेले नही हो सकते।”
इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया,जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है,तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है,वहाँ मेरा ही नाम है
आज भी अज़ीज़ है हमेंउनके लिए नज़्म लिखना जनाब,हमारी कलम और उनकीयादों की गहरी दोस्ती जो है।
मोहब्बत गुनाह हैं तो होने मत देना अगर दोस्त खुदा हैं तो कभी खोने मत देना जब करनी हो मोहब्बत तो दोस्ती छोड़ मत देना
दोस्ती की महफिल सजे जमाना हो गयालगता है की खुल के जिए जमाना हो गयाकाश हमे कही मिल जाए काफिला दोस्तों कादोस्तों से बिछड़े हुए हमे जमाना हो गया।
नफरत को हम प्यार देते है प्यार पे खुशियाँ वार देते है बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना ऐ दोस्त हम वादे पर ज़िन्दगी गुजार देते है।
दोस्ती प्रेम का सबसे शुद्ध रूप है
इन पलकों में कैद कुछ सपने है कुछ बेगाने है कुछ अपने है ना जाने कैसी कशिश है इन ख्यालो में कुछ लोग दूर होकर भी कितने अपने है
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
वो सूरज की तरह आग उगलते रहेहम मुसाफिर सफ़र पे ही चलते रहेवो बीते वक़्त थे, उन्हें आना न थाहम सारी रात करवट बदलते रहे
दुश्मनी जम कर करो मगर इतना याद रहे जब भी फिर दोस्त बन जाये, शर्मिन्दा न हो..
गमों में भी मुस्कराहट बिखेरी मेघा,याद नहीं हमनें कभी दोस्त रुलाएं है।
चुभ गई अगर कोई बात तुम्हारी तो मेरा किरदार खराब भी हो सकता है… किसी की बात पर फिसला नही करते दोस्त तारीफ की शक्ल में तेजाब भी हो सकता है.
पुराने दोस्तो को कभी दोस्ती काएहसास कराया नहीं जातावो होते हैं कितने खास ये कभीउनसे जटाया नहीं जटा।
हमे कोई “सपोट” करे या ना करे लेकीन हम भाईभाई मिलकर “विस्पोट” जरूर करेंगे..!”
मेरी धड़कनो में आप का ही राज होगा,मेरी बात का बस यही अंदाज होगा।कभी बेवफाई नहीं करते हम दोस्ती में,मेरी दोस्ती पर आप को हमा नाज़ होगा।
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो। पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो। जब भी आप अपनी पल्खें खोलो। उन पलखो में खुशियों की झलक हो।
बातें तो बहुत थी पर हर पास नहीं था कोई सुनने को,दूर होकर भी दिल के पास हो तुम,याद किया एक पल तुमको दोस्त,तो दूसरे पर तुम मेरे साथ थे।
ज्ञान देण आले नी साथ देंण आले दोस्त दे भोले 🙂 🙂