Pulwama Attack Shayari In Hindi : कितने इश्क़ लिख गये, कितने इश्क़ सिखा गये,असली इश्क़ क्या होता है, पुलवामा के शहीद दिखा गये. पर्स में परिवार और दिल में देश रखते है,फौजी देश के लिए हर तरह का कष्ट सहते है.
उस दिन इंसानियत भी हाराजब हमारे वीरो को कायरता से मारा।
यहीं सोच कर उदास मन है आज मेरा,की सरहद पर मेरी नींद के लिए खून बहा है तेरा।
#आंखों के बूंदो ने #समुंदर को भी हरा दिए होंगे, जब #मेहंदी वाले हाथों ने #मंगलसूत्र उतारे होंगे !!
उन आँखो की दो बूंद से !!समन्दर भी हारे होगा !!जब मेदिनी वाले हाथों ने !!अपना मगंलसूत्र उतारे होगें !!
उन आँखो की दो बूंद से, समन्दर भी हारे होगा। जब मेदिनी वाले हाथों ने अपना मगंलसूत्र उतारे होगें
जिक्र अगर हीरो का होगा,तो नाम भारत के वीरो का होगा.
आरजू इतनी सी है !!कि सैनिक की आंख कभी नम ना हो !!
सूखा नहीं था खून शहीदों का दार से, ताजा था दिल का जख्म अभी उनके वार से। पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
आँख में उसके आँख मिला के !!भीड़ जाने वाला होता है सैनिक !!
उन आँखो की दो बूंद से,समन्दर भी हारे होगा।जब मेहँदी वाले हाथों नेअपना मगंलसूत्र उतारे होगें।
मैंने जब खुद से #पूछा क्यों उदास #मंजर है, दिल भी चिक कर #बोला आज 14 फरवरी है !!
नींद उड़ गयी यह सोच कर की हमने क्या किया है देश के लिएआज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए
वतन से की गई मोहब्बत,कभी बेकार नहीं जाती हैजो होता है देश का एक जवान शहीद,दुश्मन की बस्तियां जला दी जाती हैं।
शहादत के किस्से इंकलाब की कहानी !!पन्नो में सिमट कर ना रह जाए वीर जवानों की कुर्बानी !!
सूखा नहीं था खून शहीदों का दार से,ताजा था दिल का जख्म, अभी उनके वार से!!
जल्दी वापस घर आ जाओ याद बहुत ही आती है !!कहाँ गए हो लाल मेरे तुम माँ आवाज लगती है !!
तुम्हारे शौर्य के गीत,कर्कश शोर में खोये नही,शहीदों पर गर्व इतना थाकि देर तक हम रोये नही.
लोग गुलाब देकर मोहब्बत जताते हैं !!और हमारे सैनिक अपनी जान देकर !!देश का कर्ज अदा करते हैं !!
उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोईजिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है,आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकिसीमा पे जवान बलिदान को तैयार है..
चढ़ गये जो हंसकर सूली !!खाई जिन्होंने सीने पर गोली !!हम उनको प्रणाम करते हैं !!जो मिट गये देश पर !!हम सब उनको सलाम करते हैं.पुलवामा के शहीदों को नमन !!
उस दिन इंसानियत भी हारा,जब हमारे वीरो को कायरता से मारा।
सर झुके बस उस शहादत में !!जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में !!
नींद उड़ गयी यह सोच कर की हमने क्या किया है देश के लिए आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए
चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं। जो मिट गये देश पर, हम सब उनको सलाम करते हैं. पुलवामा के शहीदों को नमन!
सिर झुके बस उस शहादत में !!जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में !!
अजल से डरे वो जीने को जो अच्छा समझते है! मियां! हम चार दिन की जिंदगी को क्या समझते है!!
मरने के बाद भी जिसके नाम में जान है !!ऐसे जाबांज फौजी हमारे भारत की शान है !!
आँख में उसके आँख मिला के भीड़ जाने वाला होता है सैनिक।
दिलों की नफरत को निकालो,वतन के इन दुश्मनों को मारो,ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन,भारत मां के सम्मान को बचा लो..!!
क्या मोल लग रहा है शहीदों के ख़ून का मरते थे,जिन पे हम वो सज़ा-याब क्या हुए।साहिर लुधियानवी
ऐसी भारत मां के बेटे मान गवाना क्या जाने, मेरे देश के लाल हठीले शीश झुकाना क्या जाने
फिर किसी जन्म में दूंगा तुझे प्यार, ये जिंदगी वतन के नाम हो गई
जल्दी वापस घर आ जाओयाद बहुत ही आती हैकहाँ गए हो लाल मेरे तुममाँ आवाज लगती है
वतन पर मोहब्बत इस कदर लुटा गये,मोहब्बत के दिन वतन पर जान गंवा गये.
चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं। जो मिट गये देश पर, हम सब उनको सलाम करते हैं. पुलवामा के शहीदों को…
सिर झुके बस उस शहादत में,जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में..!!
#फासला जब भी हर्ष ए #आजम से हों जायेगा बाबरी #मस्जिद तामीर होने से फिर #कोई रोक ना पायेगा !!
फौजी भी कमाल के होते है,पर्स में परिवार तोदिल में देश रखते है,
शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का यही बाक़ी निशाँ होगा।पुलवामा के शहीदों को नमन!
दरिंदो ने 14 फरवरी को दर्द भरा इतिहास बना दिया, चहचाते परिवार को मिनटों में राख बना दिया। पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है अपने खूं से जिस जमीं को खींचा उन बहादुर को सलाम है…..
कैसे मनाऊं वेलेन्टाइन डे !!कैसा मैं लिखूं प्रेम प्रसंग !!आज ही है वो काला दिन !!जिसमें 42 जवानों का क्षति हुआ था हर अंग !!
जल्दी वापस घर आ जाओ, याद बहुत ही आती हैं, कहां गए हो लाल मेरे तुम, आवाज लगाती हैं
फौजी भी कमाल के होते हैं, जेब के छोटे बटुए में परिवार, और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं|
शहादत के किस्से इंकलाब की कहानीपन्नो में सिमट कर ना रह जाए वीर जवानों की कुर्बानी
उस धरती के अमर सिपाही पीठ दिखाना क्या जानेमेरे देश के लाल हठीले शीश झुकाना क्या जाने
माँ तेरा वैभव अम्र रहे !!हम दिन चार रहे ना रहे !!
कैसे कहूं कि मैं आज भी जिंदा हूं, मेरी मौत का तो जश्न मनाया जा रहा है, जरूरत के हिसाब से मुझे शहीद बताकर, आज की राजनीति में मुझे गुलाम बनाया जा रहा है
जीवन जीने का जज्बा सीखाती ये फ़िल्मी डायलाग
कतरा कतरा भी दिया वतन के वास्ते,एक बूंद ना रखी, इस तन के वास्ते,हो गए शरीर के अंगणित हिस्से,लेकिन अमर कहलाएं अपनी भूमि के वास्ते।
#वैलेंटाइन डे की खुशी में यह मत #भूल जाना कि इस दिन #पुलवामा टेक में हमने #भारत के 44 वीर सपूत को खोया था !!
जल्दी वापस घर आ जाओ याद बहुत ही आती है कहाँ गए हो लाल मेरे तुम माँ आवाज लगती है.
जिन्दगी पर अनमोल विचार और अनमोल वचन Anmol Vichar
फौजी भी कमाल के होते हैं !!जेब के छोटे बटुए में परिवार !!और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं !!
शीश चढ़ाना बंद करो,ये बन्द करो कुर्बानी,उठो पार्थ, हुंकार भरो,ख़तम करो कहानी।
जो पूरी रात जागते हैं जरूरी नहीं वह सिर्फ आशिक हो, वह देश पर मर मिटने वाले सैनिक भी हो सकते हैं
मरने के बाद भी जिसके नाम में जान है ऐसे जाबांज फौजी हमारे भारत की शान है!!
मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा !!या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा !!लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा !!जय हिन्द !!
वतन से मोहब्बत इस तरह निभा गए,मोहब्बत के दिन अपनी जान लुटा गए।पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन!
कतरा – कतरा भी दिया वतन के वास्ते, एक बूंद तक ना बचाई इस तन के वास्ते, यूं तो मरते है लाखो लोग हर रोज, पर मरना तो वो है जो जान जाये वतन के वास्ते
जो देश के लिए शहीद हुए,उनको मेरा सलाम है।अपने खूंन से जिस जमीं को सींचा,उन बहादुरों को सलाम है।
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है !!सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका !!जब तक दिल में जान है !!
मौत एक बार जब आना है तो डरना क्या है! हम इसे खले ही समझा किये मरना क्या है….
यदि हाल मेरी बहना पूछे तो उसे सूनी कलाई दिखा देना, इतने पर भी न समझे तो, राखी तोड़ दिखा देना ….
फौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता है ऐसे सपूतों को जन्म देकर माँ की कोख भी धन्य हो जाती है!! पुलवामा श्रद्धांजलि
वतन पर मोहब्बत इस कदर लुटा गये !!मोहब्बत के दिन वतन पर जान गंवा गये !!
जिस मिट्टी में बचपन खिलावहि देश के लिए मरते हैं..दुश्मनो से लडकर भि, इस देश कि सेवा करते हैं।
कुछ अच्छे विचार जो हमारी जिन्दगी की सोच को बदल दे
यूं तो इश्क करता है हर कोई,अपनी महबूबा के लिए हर कोई,पर वतन की मोहब्बत से मिलता है,वो सुकून, जिसे पाकर अमर होता है हर कोई।
उन आँखो की दो बूंद से,समन्दर भी हारे होगा।जब मेदिनी वाले हाथों नेअपना मगंलसूत्र उतारे होगें
वैलेंटाइन डे की खुशी में ये मत भूल जाना की,इस दिन पुलवामा अटैक में हमने,,भारत के 44 वीर सपूत खोये थे।14 February 2019
आज के दिन पूरा देश रोया था,किसी ने अपना बेटा, भाई तो किसी ने अपना पति खोया था।