960+ Program Ending Shayari In Hindi | मंच संचालन के लिए शायरी

Program Ending Shayari In Hindi , मंच संचालन के लिए शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 21, 2023 Post Updated at: February 21, 2024

Program Ending Shayari In Hindi : मुद्दत से आता हर दिनज़िन्दगी में नई उम्मीद जागेआज का दिन बख्शे खुशियां आपकोनेक कामोंसे सबके नसीब जागे। शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं।

मुश्किल का मतलब असंभव नहीं है ,इसका मतलब केवल यह है कि आपको इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी ।

सुनता हूँ मैं कि आज वो तशरीफ़ लाएँगेअल्लाह सच करे कहीं झूटी ख़बर न हो।

बचपन मे स्कूल का सिलेबस पूरा करना भले भारीलगता था हमे पर बड़े हुए तो जाना, लाइफ केQuestion का तो सिलेबस ही नही होता

दिलों में विश्वास पैदा करता है,हम सुब में कुछ आस पैदा करता है।मिटटी की बात तो अलग है,इश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है।।

ऐ खुदा अपनी अदालत में हम सबके लिए ज़मानत रखना, हम रहे या ना रहें, हमारे दोस्तों को यूँ ही सलामत रखना||

मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत।।

अक्सर याद आता है कॉलेज का जमाना,दिल में इश्क और मन पढ़ाई में लगाना

वो उस जमाने का टाइम थाजब कॉलेज के लिए माँ के पैर छूकर ही निकलते थेअब फ़ोन की बैटरी फूल होने पर ही निकलते है

महकना और महकाना तो कम है खुशबू का ,,,खुशबू नही मोहताज होती कद्रदानो की |

जब हम पढ़ते थे तब College Life का सबसे बड़ा झूठ गुरु जीHome Work तो कर लिया हूँ,लेकिन Copy घर रह गयी

रौनक़-ए-बज़्म नहीं था कोई तुझ से पहले रौनक़-ए-बज़्म तिरे बा’द नहीं है कोई

ये तो हम उसके लिए सुधर गएवरना मेरी College की लड़कियों को पूछोबोलेगी Flirty थाएक ही नजर में दिल चुरा लेता था

स्कूल मे पढ़ा क्या थासही से याद नही पर,कॉलेज का हर एक दिनअच्छे से याद है

देने को मेरे पास नहीं है कुछ खास, सोच कर मेरा मन बहुत है उदास, चले हो हमको बीच राह मे छोड़कर, पर रहोगे हमेशा हमारे दिल के पास।

चुपा चुपी में कर जाती हैं तोड़ा फोड़ी जरा जोरो से तालियाँ तो बजाइए

दूर जाने की खबर सुनकर ये धड़कने रुक जाती हैं, अलविदा कहने के वक्त यार मेरी आंखें भर आती हैं।

अगर सच्ची लगन और विश्वास न होती।तो मन में दर्सको की चाह न होतीकुछ तो बात ही दिल वालो मेंवरना आपसे मिलने की इतनी आस नहीं होती।

कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी, दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी, किसके आने की खबर ले कर

रूकावट के लिए खेद हैं. लेकिन आपकी खिदमत में कुछ लाइने पेश हैं. अगर सही लगे तो कुबूल फरमाइए और गलत लगे तो भूल जाइये.

हजारों मंजिलें होंगी हजारों कारवाँ होंगेनिगाहें आपको ढूढेंगी न जाने आप कहाँ होंगे.

अब तक था स्टेज पर छोटो का कब्ज़ा लेकिन अब आ रहे घर के बड़े दिखाने अपना जलवा जोर दार करे तालियों से स्वागत इनका

ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस इतनी है कि, हम सब हिन्दुस्तानी हैं।

बहुत याद आएँगी ये बातेंकॉलेज में दोस्तों के साथ की मस्तीकैंटीन की प्यारी सी गप शपलड़कियों को कनखियों से देखनाऔर सबका साथ साथ मुस्करा देना

चेहरे पर हंसी और दिल Me खुशी होती हैसही मायनों Me यही जिंदगी होती हैऔर हंसना किसी इबादत Se कम नहींकिसी और Ko हंसा दो तो बंदगी होती है

आओ कांटो में फूल उगाए आओ देश को और हसीन बनाए आओ सब मिलकर गले मिलते हैं आओ आजादी का पर्व मनाए।

मिलते तो बहुत लोग Hai ज़िन्दगी की राहों में,मगर हर किसी Me आप जैसी बात नहीं होती।।

सारे दुःख मिटा दो चेहरे की हंसी सेगमों की आग बुझा दो चेहरे की हँसी सेहर कोई खुश रह नहीं सकता चाह कर भीखुशी का राज बता दो चेहरे की हँसी से

जब हम उनके घर गए… कहने दिल से दिल लगा लो, उनकी माँ ने खोला दरवाज़ा, हम घवरा के बोले.. आंटी बच्चो को पोलियो ड्राप पिलवा लो।

ग़र ख़ुद के साथ ज़ीना आ जायेटूटे हुओं के ज़ख्मो को सीना आ जायेहर पल बरसती है नियामतें कायनात कीबस हर दिन की मुबारक देना आ जाए

दर्दे दिल बयाँ करने हैं आयेआखिर बार दुल्हे को समझाने हैं आयेशादी नहीं हैं वो लड्डू जिसे खाकर बस मजा आयेये तो वो फंदा हैं जिस गले पड़े वो पछताये

मैं सीखा और बहुत कुछ सिखाया है आपने,तरक्की का असली मतलब बताया है आपने,चले जाओगे माना हमारा साथ छोड़कर,पर हमारे दिल में घर बनाया है आपने।

मुस्कुराने की मकसद ना ढूंढवरना जिंदगी यूं ही कट जाएगीकभी बेवजह मुस्कुरा के देखतेरे साथ साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी।

दिल में कोई गम नहींबातो में कोई दम नहींये ग्रुप है नाबाओ कायंहा कोई किसी से कम नहीं।

अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर,तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर…मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त,तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर।।

हर सुबह एक नई शुरुआत लाती हैपुरे दिन के नेक संकल्प सजाती हैजिसने जाना हर दिन है होता शुभये सुबह उसी को ख़ूबसूरत बनाती है

शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं।

कहते हैं कोई हिन्दू है तोकोई मुसलमान है।लेकिन एक अच्छे कलाकार के लिएतालियां ही भगवान् है

बहुत याद आएँगी ये बातेंसबका एक साथ क्लास बंक करनाऔर कहना कि सर अच्छा नहीं पढ़ातेपैसे मिला कर मूवी देखने जानाऔर बाद में पैसे के लिए लड़ाई करना

अगर हम बात करें एनुअल स्क्रिप्ट की तो सबसे पहले आपके सामने होने चाहिए

“दोस्तो, इस जश्न का आगाज़ करते हैंऊपर वाले को कर सलाममेहमानों का इस्तिकबाल करते हैंथोड़ा अर्ज़ हम फरमाएंथोड़ी उनसे बोलचाल करते हैं”

कॉलेज और स्कूल के खूबसूरत दिनहमें पूरी जिन्दगी याद आते हैं,जब हम उन पलों को याद करते हैंदिल खुशियों से भर जाता हैं

विदाई की है घड़ी है मुश्किल बड़ी कामना जीवन की तुम्हारी हो पूरी यही है शुभकामना हमारी।।

आओ आज मुश्किलों को हराते हैंचलो आज दिन भर मुस्कुराते हैं।

College की लडकिया जितना Attitude बताती हैउससे ज्यादा Khubsurat लड़कियां तो Delhi में आवाज़ देकर Bulati है

मेरे लाइफ के पन्ने पलट कर देख मेरे दोस्त,सबसे मजेदार वो स्कूल और कॉलेज के पल मिलेगें

संस्कार, संस्कृति और शान मिले, ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले, रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर, मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।

विपाशा के बाद अब हैं शांत बालाओ की बारी बजाइए पहले ढेर सारी ताली

इस संगीत निशा का प्रारंभ भगवान की उपासना से करेंगे और कामना करेंगे भावी दम्पति का जीवन खुशियों से सराबोर रहे.

मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़े भाई की तरह प्यार जताया भी थोडा परेशान भी किया रास्तों पर, पर सही रास्ता बताया भी.

खुद को पेश करो नाचो, गाओ,सीना चीरके दिलको, अपनी जान लगाओदेखो ना सूनेपन से इस जहाँ कोकुछ दुसरो का कुछ हमरा दिल बहलाओ

जिसने बस त्याग ही त्याग किए,जो बस दूसरों के लिए जिए,फिर क्यों उसको धिक्कार दो,उसे जीने का अधिकार दो।

अपनी जुबां से दूसरो को गलत ठहराने की कोशिश से बेहतर है अपनी कोशिशों से खुद को सही साबित किया जाए।

अब हलचल है दिल में नई उम्मीद की तलाश के लिए, कहना पड़ेगा अलविदा नई मंजिल की तलाश के लिए।

बारिश ऐसी हो की समंदर में उफान हो जायऔर तालियां ऐसी बजे की महफ़िल में जान आ जाय।

था आपका साथ तो बेहिचक चल पड़े हमगिर भी पड़े हम तो साथ खड़े नजर आए हो आपजिन से सीखा है जिंदगी जीना कैसे कर दें विदाक्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े।

उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ

सुन मयंक, हुआ राज़ी बोला पापा जब आप कर सकते हैं तोह क्या मैं मार नही सकता प्यार की बाज़ी

विदाई का है दिनमाहौल है गमगीन हैये आशा पूरी हो तुम्हारीहर एक अभिलाषा।

अगर आपकी इच्छा हैं,सब आपको अच्छा कहे,तो अपना नाम ही अच्छा रख ले…Agar aapki iccha hain,Sab aapko accha kahe,Toh apna naam hi accha rakh le…

कल हो तो आज जैसामहल हो तो ताज जैसाफूल हो तो गुलाब जैसाकद्रदान हो तो आप जैसा ,

दोबारा मिलें जिंदगी में यह दुआ करेंगे, दूर रहकर भी नजदीक होने की चाह करेंगे।

खुशियो पर मौज की रवानी रहेगी,जिंदगी में कोई न कोई कहानी रहेगी,हम यू कार्यक्रम में चार चाँद लगाते रहेंगे,गर आपकी तालियों की मेहरबानी रहेगी…

मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँके साथ आज से होगी आपके जीवनकी शुभ शुरुवात

जैसा कि आप एक नए उद्यम में आगे बढ़ते हैं, भाग्य और सफलता हमेशा आपके साथ हो सकती है! शुभ विदाई दिन का आनंद लें..

दिलों में विश्वास पैदा करता Hai,हम सुब में कुछ आस पैदा करता Hai…मिटटी की बात तो अलग Hai,इश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता Hai।।

पंख ही काफ़ी नहीं हैं आसमानों के लिए,हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानो के लिए।

ऐ-जिन्दगी College वाले ख्वाब लौटा देना,मेरे पिछड़े मित्रों को दोबारा मिला देना

याद है “कॉलेज” की उन किताबों में जो तुमने ”चुपके” से गुलाब रख दिए थे आज भी उन #पन्नो तुम्हारी खुशबु आती है

हर कदम हर पल साथ हैं,दूर होकर भी हम आपके पास हैं,आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,आपकी कमी का हर पल अहसास है

ये नन्हे फुल तब महकते हैंजब खुदा की नीली छत्रियां तनती हैंइन नन्हे मुन्हे फरिश्तो क लिएजोरदार तालियाँ तो बनती हैं

मुहोब्बत का एक हसीं अहसास हूँ में, हर पल में घुल जून कुछ एसा खास हूँ में… पूरी उम्र जपो यद् रहे आपको, इस शाम का वो हसीं आगाज़ हूँ में||

आज खास दोस्तों से भी दूर हो गये हम,एक वो भी दौर थाजब साथ-साथ College जाते थे हम

Recent Posts