Program Ending Shayari In Hindi : मुद्दत से आता हर दिनज़िन्दगी में नई उम्मीद जागेआज का दिन बख्शे खुशियां आपकोनेक कामोंसे सबके नसीब जागे। शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं।
ज़िन्दगी में हमेशा मुस्कुराते रहो, जो दर्द मिले उनपे IODEX लगाते रहो।
दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से,महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों के आने से।
सारे दुःख मिटा दो चेहरे की हंसी सेगमों की आग बुझा दो चेहरे की हँसी सेहर कोई खुश रह नहीं सकता चाह कर भीखुशी का राज बता दो चेहरे की हँसी से।
चाँद भी आज सरमाया है.देख कर लगता है तुझे.पागल पन का दौरा.फिर से आया है.
ताली आप बजाओगे, बिखर जायेगा नूर,बज जायेगा ह्रदय में, बच्चों के संतूर,अधिक परिश्रम से किया, इनने आज धमाल,ये बच्चे हक़दार हैं, ताली हो भरपूर।
कॉलेज का यार और यार का प्यारही जिंदगी को खास बनाता है
स्कूल हमारी जिंदगी का एक ऐसा समय होता हैजब हम अपनी जिंदगी में सबसे जादा सीखते हैऔर जहा हम सबसे अच्छे दोस्त भरोसेमंद दोस्त बनाते हैं
अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगा मगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा।
एंकर फीमेल – बहुत ही प्रेरणा दायक वक्तव्य । जोरदार तालियाँ ऐसी सकारात्मक सोच भरे उदगार के लिए बहुत बहुत धन्यवाद माननीय मुख्य अतिथि जी ।
सितारों की रोशनी चाँद से कम निकले.तुझे देखते ही हस हस के मेरा दम निकले.
तुमको देखेगे सितारे तो स्याह मंगेगे.और प्यासे तेरी जुल्फों से घाटा मांगेगे.अपने कंधे से दुपटे को ना सरकने देना.वरना बूढ़े भी जवानी कि दुआ मांगेगे.
धन्यवाद उन दोस्तों को जिनकी वजह से हमारे चेहरे पर हमेशा एक बड़ी से मुस्कान रहती हैं.
मन मचल के मोर होना चाहिए,संगीत की शाम है, थोडा शोर होना चाहिए,दिखाने को तो रात भर डांस दिखाए हम आपको,मगर आपकी तालियों में भी थोडा जोर होना चाहिए…
” जाते हो खुदा- हाफिज .. हां इतनी सी गुजारिश है बस, जब याद हम आ जायें तो मिलने की दुआ करना। ”
विदाई की घड़ी है आई सबके आँखों में आँसू है लाई,आपकी पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर है आई.
जरा लगा दो गाने इनके ओ dj वाले बाबू,जरा….. लगा दो गाने इनके, ओsss dj वाले बाबू,देखने में होंगे छोटे भलेदेखने में होंगे छोटे भलेपर डांसिंग में हैं धासु
पूरी धरा भी साथ दे दे तो कुछ और बात हैपर आप ज़रा भी साथ दे तो कुछ और बात हैयु तो एक पाव से भी चलते हैं लोग।पर दूसरा भी अगर साथ दे तो कुछ और बात है।
लेकर आया हु पैगाम आखड़ीजाने कब ये बात होगी।घडी दो घडी का साथ है ,जाने कब मुलाकात होगी।
आ जाती है अक्सर याद collegeके दिनों की तो खुल के हंस लेते हैशुरू हो जाए सिलसिला उन यादों काकभी तो हम खुद को ही खो बैठते है
न होता दीदार तेरा न इश्क में दीवाना होता, न पकड़ा होता हाथ तेरा न मैं काना होता। गुड बाय प्रिय।
मै अतिथि स्वागत के इस क्रम को आगे बढ़ाते हुये आज के मुख्य अतिथि श्रीमन………………. जी की करिश्माई शख्सियत को ये दो पंक्तियाँ समर्पित करना चाहता हूँ कि ….
दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से.महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों के आने से,
ज़िन्दगी तब बहतर होती है जब हम खुश होते हैं,लेकिन ज़िन्दगी तब बहतरीन होती है जब हमारी वजह से कोई खुश होता है।।
यादों की लड़ी सी हैं छाई आज विदाईकी घडी हैं आई हम दे रहे मन से तुम्हेदुआओं के साथ शुभ विदाई.
ताली आप बजाओगे, बिखर जायेगा नूर,बज जायेगा ह्रदय में, बच्चों के संतूर,अधिक परिश्रम से किया, इनने आज धमाल,ये बच्चे हक़दार हैं, ताली हो भरपूर।
सुबह सुबह घरवाले ऐसे उठाते हैं,जैसे कि तीसरा विश्वयुद्ध शुरू हो गया हैं,और मैं आखरी सैनिक बचा हुआ हूँ।
ये नन्हे फूल तब महकते हैं,जब खुदा की नीली छत्रियां तनती हैं,ये नन्हे मुन्हे फरिश्तो के लिए,जोरदार तालियाँ तो बनती हैं…
आज के दिन को सर झुकाकर करें सज़दामन की उमंगों को पँख लग जायेंगेभर लिया ख़ुद को दुआओं से इस दिनतो दूसरों के लिए भी दुआ कर पाएंगे।
मीठी बात और चेहरे Par मुस्कान,ऐसे लोग ही Hai हमारी महफ़िल के शान।
लड़े थे देश के खातिर और शहीद होकर अमर हुए उनकी याद में आज़ादी मनाकर आज का दिन सजाना हैं
खुश हूं फिर भी ये आंखे नम हैं, न चाहते हुए भी दूर जाने का गम है।
जोड़ने वाले को मान मिलता है,तोड़ने वाले को अपमान मिलता है,और जो खुशियाँ बाँट सके,दुनिया मे उसे सम्मान मिलता है…
न रात की खबर लगी न जाने कब सवेरा हुआ, न जाने कब मुसीबतों से यारी हुई न जाने कब मेहनती मिज़ाज मेरा हुआ।
जिसका ना कोई मेलनृत्य है एक ऐसी कलाजो बच्चों का ना #खेल…यदि आप अपनी #आक्रामकता को छोड़ना चाहते हैं, तो उठो और #नृत्य करो.
आज मिलेंगे, कल मिलेंगे विदा हो जाओगे आज आप ना जाने फिर कब मिलेंगे।
एक अच्छा अध्यापक जब जीवन के सबक सिखाता है,तब कोई भी उसे जीवन भर नहीं मिटा सकता
वो जो रस्ते जाते है स्कूल की तरफआज हम उन रास्तो से जुदा हो गएपर जब भी गुजरते है स्कूल के पास सेलगता है जैसे कुछ दिन ही हुए है छोड़े हुए
मैं शुक्रिया करूँ तेरे तो कहाँ तक करूँ… मैंने सर झुकाया कम तेरे एहसान बहुत हैं.
अच्छा जीवन साथी और जनरल डिब्बे की सीट,सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलते हैं..
हर युग में ऐसा होता है”हर स्टूडेंट इश्क में खोता है”पढ़ाई रह जाती है सिर्फ दिखावे की”और फिर हाल-ए-दिल”मार्कशीट पर बयाँ होता है
इंडियन होने पर करीए गर्व, मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व, देश के दुश्मनों को मिलके हराओ, हर घर पर तिरंगा लहराओ।
ना संघर्ष, ना तकलीफें…क्या है मजा फिर जीने में।तूफान भी थम जाएगा, जब लक्ष्य रहेगा सीने में।।
जिंदगी के हर मोड़ पर गिरने से बचाया,कैसे जीना है दुनियां में ये सबको बताया,चले हो कहीं ओर हमें कामयाब बनाकर,आप-सा सीनियर हमने किस्मत से पाया।
आज कल की लड़किया भीअपने हुस्न पे घमंड करती हैहिंदी ठीक से आती नहींइंग्लिश में बात करती है।
मुहोब्बत का एक हसीं अहसास हूँ में,हर पल में घुल जून कुछ एसा खास हूँ में।पूरी उम्र जपो यद् रहे आपको,इस शाम का वो हसीं आगाज़ हूँ में।।
” थे कदम के निशां, बेहिचक चल पड़े, थामते आये हैं, हम अगर गिर पड़े जिनसे सीखा उन्हें, कैसे कर दें विदा क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े। ”
पूजा हो मंदिर Me तो थाली भी चाहिए,गुलशन Hai गुल का तो माली भी चाहिए है,दिल Hai दिलवाला तो दिलवाली भी चाहिए,कार्यक्रम Hai हमारा तो आपकी ताली भी चाहिए…
लड़कियों ने जिंदगी भर हमे गम ही दिए,जितने चाहे नंबर दिए वो सारे के सारे बंद दिए हैं..
दस्तूर है जमाने का यह पुराना, लगा रहता है यहां आना और जाना,रहो जहां अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना, हर कोई गुनगुनाता रहे आपका ही तराना।
आइये करते हैं महफिल का आगाज़ सबसे पहले हो जाए दुल्हे की बहन का डांस
कॉलेज छूट जाने के बाद,कॉलेज के दिन और दोस्त बहुत याद आते हैं कभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसू भी आ जाते हैं.
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान है, दशकों से खिल रही, उसकी अदभुत शान हैं।
जिसने बस त्याग ही त्याग किए,जो बस दूसरों के लिए जिए,फिर क्यों उसको धिक्कार दो,उसे जीने का अधिकार दो।
आपके वास्ते, कुछ भी कर जायेंगें,आप कर दें इशारा, तो मर जायेंगें,आपकी हर खुशी, हमको मंज़ूर है,पर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें…
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर मस्जिद के संग गिरजा, शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा..!!
रूठा जमाना जिंदगी भी रूठी, तभी तो तेरे-मेरे बीच ये दूरी छूटी, समझ लेना तुम है ये मेरी मजबूरी, वरना न आने देता तेरे-मेरे बीच यह दूरी।
एक बार थाम कर हाथ छोड़ने का नहीं, वादा किया जो एक दफा उसे तोड़ने का नहीं, फिर भी तोड़ डाले कोई दिल आपका तो, बिना हाथ-पैर तोड़े उसे छोड़ने का नहीं।
ये बात हवाओं को बताये रखना रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना.
हर तरफ पराये का साया हैहर पेपर में ज़ीरो आया हैहम तो बिना मुँह धोये एग्जामदेने चले जाते हैं दोस्त कहतेहैं कमीना रात भर में मर गया है।
दिल को थाम कर बैठेदेवियों सज्जनों, दिल को थाम कर बैठेअब बारी हैं उनकीजिनके नाम से बड़े भैया हैं ऐठे
उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ
प्रतिभा खाने के नामक से भी सस्ती है . जो चीज एक प्रतिभावान व्यक्ति को सफल व्यक्ति से अलग करती है वो है कठिन परिश्रम |
लिपट कर सीने से कह रही थीं वो आखिरी शामें, अलविदा कहने से पहले जालिम गले तो लगा लेते।
यादों के फ्रेम में आपकी तस्वीर सजायेंगे,आप तो जा रहे हैं पर हमें बहुत याद आएंगे
सारे दुःख मिटा दो चेहरे की हंसी seगमों की आग बुझा दो चेहरे की हँसी Seहर कोई खुश रह नहीं सकता चाह Kar भीखुशी का राज बता दो चेहरे की हँसी Se
चलो आज से फिर जिंदगी की नई शुरुआत करते हैंआप सब जूनियर बन कर आओ हम सब सीनियर बन आपकी रैगिंग लेते हैं
”मिली- जुली खुशी, गम की भावनाओं के साथ शुभकामना है आज विदाई के मौके पर यह कि हो आपके जीवन की शुभ शुरुआत।”
कड़ी मेहनत किए बिना कुछ हासिल नहीं किया जा सकता जब तक मेहनत में बुद्धि का प्रयोग नहीं किया जाएगा तब तक उस मेहनत की कोई कीमत नहीं होगी।
कॉलेज एक परिवार होता है, जहाँ हर दिन रविवार होता है, हर दिल में प्यार होता है, पर आखिरी दिन बड़ा बेकार होता है.
अनेकता में एकता ही हमारी शान है इसीलिये मेरा भारत महान है जय हिंद जय भारत Happy Independence Day 2023
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!!
स्कूल टाइम की वो पैटीज,कॉलेज टाइम के वो समोसे,कही और भी मिलता है क्या