960+ Program Ending Shayari In Hindi | मंच संचालन के लिए शायरी

Program Ending Shayari In Hindi , मंच संचालन के लिए शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 21, 2023 Post Updated at: February 21, 2024

Program Ending Shayari In Hindi : मुद्दत से आता हर दिनज़िन्दगी में नई उम्मीद जागेआज का दिन बख्शे खुशियां आपकोनेक कामोंसे सबके नसीब जागे। शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं।

ज़िन्दगी तब बहतर होती है जब हम खुश होते हैं,लेकिन ज़िन्दगी तब बहतरीन होती है जब हमारी वजह से कोई खुश होता है।।

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई दिल हमारे एक है एक है हमारी जान हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान

नृत्य मेरी भाषा है, है नृत्य ही मेरी अभिलाषा,नृत्य मेरा सम्मान है, और #नृत्य मेरी पहचान,नृत्य मेरा जुनून,और नृत्य ही दिल का सुकून,

अगर आप कुछ नोट्स लिखकर रखेंगे तो आप भूलेंगे नहीं। इसमें सबसे पहले बोला जाता है सम्बोधन ! सम्बोधन कैसे बोला जाता है।

ये माना की जिंदगी की राह आसान नहींपर मुस्कुराकर चलने में कोई नुकसान नहीं

मानो आप ही थे मेरा परिवार, और आप ही थे मेरे यार, नहीं कोई था सीनियर आप-सा, संभाला था आपने मुझे हर बार।

कॉलेज एक परिवार होता है जहाँ हर दिन रविवार होता हैहर दिल में बहुत प्यार होता हैऔर आखरी दिन बड़ा ही बेकार होता है

मेरे इश्क का पहिया भी कुछ ऐसा अटक गया, किया जो इजहार का मैसेज वो तेरी शादी तक लटक गया। अलविदा प्रिये!

ना संघर्ष, ना तकलीफें…क्या है मजा फिर जीने में।तूफान भी थम जाएगा, जब लक्ष्य रहेगा सीने में।

देश भक्तों की बलिदान से स्वतन्त्र हुए है हम, कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय है हम।

तुम आ गए हो ख़ुदा का सुबूत है ये भी क़सम ख़ुदा की अभी मैं ने तुम को सोचा था

ठीक नहीं कहना मेरा सबसे यह हर Baar,करतल ध्वनि हो जाये तो Ho जाये उपकार,बिना कहे बजती रहें हर प्रस्तुति Ke बाद,तड़-तड़ वाली तालियाँ तब Hai कोई बात…

माथे में नक्चते है जब विचार,दिल भी भावुक हो जाता है कई बार

कार्यक्रम में खुशियों का महोत्सव हो जाएगा,समंदर में लहरों का महोत्सव हो जाएगा,शोभा आपकी और हमारी दो दूनी चार होगी,जब आपकी तालियों का महोत्सव हो जाएगा…

एहसास करा देती है रूह, जिन की बातें नहीं होती इश्क वो भी करते है जिन की, मुलाकातें नहीं होती

वक़्त के साथ सब बदल जाता हैं,किसी जमाने में जिसे ठेंगा कहते थे,आज उसे लाइक कहते हैं…

अज्ञान को खतम कर,ज्ञान का सागर पायाअपने स्कूल की कृपा से,ये अनमोल विचारधारा मिल पाया

चंदा की चकोरी से कभी बात ना होती, गर तुमसे हमारी ये मुलाकात ना होती| इस शाम के लोगों में कुछ बात हे यारों, वरना तो कभी इतनी हसीं रात ना होती||

अब कल ही की बात देख लीजिए मैंने पूछा एक बच्चे से बेटा तुम्हरा पापा कहा है आजकल ? तो बेटा बोलो वो तो आजकल शर्मा की मम्मी के पास है

” आज यहां से विदा होकर चले जाओगे, पर आशा है यही है कि जहां भी जाओगे, खुशियां ही खुशियां पाओगे। ”

खूबियां हम में इतनी तो नहीं ,कि तुम्हें कभी याद आएंगे,पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर,कि आप हमें कभी भूल नहीं पायेंगे

सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगीतुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी।

शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं, वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं.

इस चीज़ को देखते हुए हमनें आपके लिए कुछ funny shayari लेकर आए हैं जो आप काफी पसंद करने वाले हैं चलिये देखते हैं।

आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह, कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे, देखकर दिल उनको झूमने लगा, सब

इनका हैं अपना अगल स्टाइलहैं चटपटी बातों की सुंदर फाइलगुस्से में बन जाती हैं मिसाइलबच के रहनाअब विभूति, सुरभि, विशाखा हैं,स्टेज पर आई

मेरे लफ़्ज़ों में क्या है!! तरह-तरह से एक बस तुम्हारा ज़िक़्र!!!

अब मैं हमारे मुख्य अतिथि का स्वागत करूंगा और उनसे मंच पर आकर दीप प्रज्वलन करने का अनुरोध करूंगा।

College की लड़कियां जितना Attitude दिखाती हैंउससे ज्यादा खूबसूरत लडकियाँहमारे खेत में गेहू काटने आती हैं

यादों की झड़ी सी छाई,हो रही आज आपकी विदाई,कर लेना हमे याद कभी,जो याद हमारी आई.

न जाने अब मुलाकात हो न हो, जिंदगी में फिर बहार हो न हो, जाते-जाते मुस्कुरा दो कम से कम, दोबारा इस मुस्कराहट का दीदार हो न हो।

भाभियों के परफॉरमेंस के बाद अब स्टेज पर हैं बावरी गर्ल्स, जोरदार तालियों की गडगडाहट के सात करे उनका स्वागत

तुम जो आए हो तो शक्ल-ए-दर-ओ-दीवार है औरकितनी रंगीन मिरी शाम हुई जाती है

रौनक़-ए-बज़्म नहीं था कोई तुझ से पहलेरौनक़-ए-बज़्म तिरे बाद नहीं है कोई।

” चमन से रुख्सत-ए- गुल है न लौटने के लिए, तो बुलबुलों का तड़पना यहां पे जायज़ है। ”

अब उम्र बढ़ गई है परदिल आज भी पुरानीयादों के पन्नो मेकॉलेज के दिन ही ढूँढता है

हम अपने जीवन के लिए माता-पिता के कृतघ्न होते हैं लेकिन एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए हम एक शिक्षक के कृतघ्न होते हैं.

“अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर, तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर… मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त, तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर।”

बहुत याद आते हैवो कॉलेज के यार जो साथ,मार खाने को भीरहते थे हमेशा तैयार

ज़िंदगी के लिए जान ज़रूरी हैजीने के लिए अरमान ज़रूरी हैचाहे हमारे पास लाखो गम होलेकिन यंहा बैठे लोगो के चेहरेपर मुस्कान जरुरी है।

कौन करेगा मुझसे शादी,मुझें तो सिर्फ मैग्गी बनाना ही आता हैं..Kaun karega mujhse shadi,Mujhe toh sirf maggie banana hi aata hain..

ज़िन्दगी तब बहतर होती है जब हम खुश होते हैं, लेकिन ज़िन्दगी तब बहतरीन होती है जब हमारी वजह से कोई खुश होता है||

दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझतादिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।

खूबसूरत से एक पल का किस्सा बन जाता है ,जाने कब कोन ज़िंदगी का किस्सा बन जाता हैकुछ ख़ास लोग होतें हैं ज़िंदगी मेंजिसे कभी न बिछड़नेवाला रिस्ता बन जाता है।

आज मिलेंगे, कल मिलेंगेविदा हो जाओगे आज आपना जाने फिर कब मिलेंगे।

यकीन नहीं अगर तुझे तो आज़मा के देख लेएक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले,जो ना सोचा होगा तूने वो भी मिलेगा तुझकोबस एक बार अपना कदम आगे बढ़ा के तो देख ले।

मुस्कुराने की मकसद ना ढूंढवरना जिंदगी यूं ही कट जाएगीकभी बेवजह मुस्कुरा के देखतेरे साथ साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी

Exam मे खुद के Number कुछ न आने पर उतना दुःख नही होताजितना की दोस्तो के Extra sheet मांगने पर दुःख होता है

जब ज़रूरत थी परिवार की मिल गया,जब ज़रूरत पड़ी प्यार की मिल गया,यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहाँ ,जब ज़रूरत पड़ी यार की मिल गया…

पहले के जमाने मे लोग सफल हुआ करते थे.और आजकल लोग वायरल हुआ करते है.

आओ झुक कर सलाम करे उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है।

भोर गमगीन होकर खबर लाई हैदिन भी बेचैन है, धूप घबराई हैआपको हम विदाई दे दे,मगर दिल सुबकने लगा, आंख भर आई है।

” आपको जाने की जल्दी थी तो लो मैं आंखों ही आंखों में, जहां तक छोड़ सकता था वहां तक छोड़ आया हूं। ”

अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर,तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर।मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त,तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर।।

शुक्रिया तेरा तिरे आने से रौनक़ तो बढ़ीवर्ना ये महफ़िल-ए-जज़्बात अधूरी रहती

खुदा ने ज़िंदगी दी है तोफिर किस बात का गम हैऔर तालियां वो बजाओ जिनकेहाथो में दम है।

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं, आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं, आपको हम विदा, आज कर दें मगर, सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.

कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है।

“बिंदास मुस्कुराओ क्या गम है, ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है, याद करने वाले तो बहुत है आपको, दिल से तंग करने वाले तो सिर्फ हम है!”

मुस्कुराने की मकसद ना ढूंढवरना जिंदगी यूं ही कट जाएगीकभी बेवजह मुस्कुरा के देखतेरे साथ साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी

शब्दों के इत्तेफाक़ मेंयूँ बदलाव करके देखतू देख कर न मुस्कुराबस मुस्कुरा के देख

भीगा भीगा सा क्यों है यह संमाआज तो आसमान में बादल भी नहीं हैसुना है आज आपकी है विदाईइसलिए सबकी आंखें भर आई।

हम अपनी जान के दुश्मन को अपनी जान कहते है,और मोहोब्बत की इसी मिटी को हिन्दोस्तान कहते हैं।

आप से जी भरकर दिल की बात न हो पाई, जो कभी न भूले ऐसी मुलाकात न हो पाई. Aap se ji bhar kr dil ki bat na ho pai jo kabhi na bhule esi mulakat na ho pai.

जाते-जाते आंसुओं की बरसात होगी, तेरे जाने के बाद फिर काली रात होगी, बिना छतरी लौटाए गर चली गई तुम, जा तेरे पूरे बदन में खुजली सारी रात होगी।

सफलता कभी भी शॉर्टकट से नहीं मिलती,  इसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है

बावरी गर्ल्स के फाडू तोडू डांस के बाद तालियाँ तो बनती हैं

राग बजता है रंग बजता हैप्यार का अंग अंग बजताजब यह ताली बजाते हैंहुजुरेवाला जनाबे अलीतो ऐसा लगता है ,संगीते का जलतरंग बजता है।

चेहरे पर हंसी और दिल में खुशी होती हैसही मायनों में यही जिंदगी होती हैऔर हंसना किसी इबादत से कम नहींकिसी और को हंसा दो तो बंदगी होती है

दर्ज करो पते उनके सब ओहदों के साथ, न जाने कौन भूले या फिर याद आए कौन।

तुम कितना भी पार्टी Music कर लो,मज़ा तब ही आता है जब Class मे Teacher ना रहेफिर शोर करते है तब ही मिलती है असली ख़ुशी

उम्मीद है पोस्ट आपको पसंद आई हो तो पोस्ट like share और कमेंट जरुर करे और अपने मिलने वालो को अवश्य बताये !

Recent Posts