Program Ending Shayari In Hindi : मुद्दत से आता हर दिनज़िन्दगी में नई उम्मीद जागेआज का दिन बख्शे खुशियां आपकोनेक कामोंसे सबके नसीब जागे। शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं।
भारत का वीर जवान हूँ मैं, ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं, जख्मो से भरा सीना हैं मगर, दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं, भारत का वीर जवान हूँ मैं ||
हम पूछते हैं कि आसमान में तारे कितने हैं,मगर ये नहीं पूछते की धरती में कुँवारे कितने हैं…
चेहरे पर हंसी और दिल में ख़ुशी होती है सही मायनों में यहि जिंदगी होती है और हसना किसी इबादत से कम नहीं किसी और को हँसा दो तो बंदगी होती है।
“फराज सुनो नाराज हो क्या, फराज सुनो नाराज हो क्या, आप लोग इतने गौर से क्यों सुन रहे, आप फराज हो क्या?”
विदाई की घड़ी है, हर आंख नम पड़ी है हर कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना है तहे दिल से हमारी।
हर मायूस को हंसाने काकारोबार है अपनादिलो का दर्द खरीद लेते हैंबस यही रोजगार अपना।
अपनी कद्रदानी को,इस तरह ना छिपाइए,अगर प्रस्तुति पसंद आई हो,तो तालियाँ बजाइये।
वो कॉलेज के दिन कभी ना भुला पाएंगेवो मस्ती, दोस्तों की दोस्ती रूलादेती है
जोड़ने वाले को मान मिलता है,तोड़ने वाले को अपमान मिलता है,और जो खुशियाँ बाँट सके,दुनिया मे उसे सम्मान मिलता है…
” बस रुंधे कंठ हैं, यूं विकल कर दिया, दिल हुआ तरबतर, मन तरल कर दिया … आपकी यह जुदाई बहुत मुश्किल हो गई, इस विदाई ने हमको, सजल कर दिया। ”
कहाँ फँस गये घरग्रस्ति के चक्करमें वो College के दिनों में सुख था
कलाकार हु अपनी कला जानती हुकहाँ सुनती हु बस दिल का ही मानती हुगर्व है मुझे अपनी विरासत पेकुछ और नहीं आपकी तारीफें मांगती हु
सनम रे सनम रे कब होगा तेरा जन्म रे.
तुम जो आए हो तो शक्ल-ए-दर-ओ-दीवार है और कितनी रंगीन मिरी शाम हुई जाती है
हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं।
डांस तुम मेरे यार होबचपन वाला मेरा प्यार होदर्द देती है एडियां लेकिनदिल कहता है हर बार हो
रोशनी होती है दीपक से वैसा आप सब में जोश भर दो। पावन किया दरबार को आपने दीप जला आगाज़ कर दो।
कॉलेज एक परिवार होता है,जहाँ हर दिन रविवार होता है,हर दिल में प्यार होता है, परआखिरी दिन बड़ा बेकार होता है.
अब मैं अनुरोध करूंगा कि माननीय मुख्य अतिथि जी अपने स्थान को ग्रहण करें।
आज के दिन को सर झुकाकर करें सज़दामन की उमंगों को पँख लग जायेंगेभर लिया ख़ुद को दुआओं से इस दिनतो दूसरों के लिए भी दुआ कर पाएंगे।
अद्भुत अद्भुत अद्भुत। बहुत ही कमाल की प्रस्तुति आपकी तालियाँ भी कमाल की होनी चाहिए।
तो इस लाजवाब परफॉरमेंस के लिए एक बार फिरसे से ज़ोरदार तालिया हो जानी चाहिए। इस पर ही मुझे एक शेर याद आ रहा है।
आपकी सूरत कुछ इस तरह बस गई हैं,जैसे घर के दरवाजे में भैस फस गई हैं…
अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगामगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा।
आप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं, आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं, आप जहाँ में जहाँ भी रहे, मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे।
देख पोस्ट मेरी अच्छी है सोच मेरी अच्छी है.BUT अभी भी तुझे नही आया पसंद तो.यार तू अभी बोर्न बेबी है.
तुम आ गए Ho तो कुछ चाँदनी सी बातें होंज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता Hai
हर सुबह एक नई शुरुआत लाती हैपुरे दिन के नेक संकल्प सजाती हैजिसने जाना हर दिन है होता शुभये सुबह उसी को ख़ूबसूरत बनाती है।
वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है कभीहम उन को कभी अपने घर को देखते हैं।
साख बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में बस पांच मिनट, अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे।
उसने वादा किया है आने का, रंग देखो गरीब खाने का.
कार्यक्रम में खुशियों का महोत्सव हो जाएगा,समंदर में लहरों का महोत्सव हो जाएगा,शोभा आपकी और हमारी दो दूनी चार होगी,जब आपकी तालियों का महोत्सव हो जाएगा।
अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर,तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर…मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त,तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर।।
वो कॉलेज के दिन मैकभी भुला ना पाऊँगा,वो मस्ती दोस्तो कीदोस्ती रूला देती है
ड्राईफूड्स में जैसे छुआरा हैमेरे …..आज भी दिल से कुंवारा है।
पहचान के ज़रिये मिला काम बहुत कम समय के लिए ही टिक पाता है, लेकिन काम से मिली पहचान ज़िन्दगी भर क़ायम रहती है !!
आज कुछ शर्माए से लगते हो, सर्दी के कारण कपकपए से लगते हो, चेहरा आपका खिलखिलाये सा लगता है, हफ्ते के बाद नहाए से लगते हो।
हसी तेरे चहरे पर रहे सदा, यह दुआ है मेरी.तेरी माशूका बन जाये GF मेरी.
कॉलेज का वक्त भी एक सुंदर हसीन था वक्त Collegeमे टीचर का प्रेम और बहुत सारे कमीने यार
विदाई का ये दिन है,माहौल थोड़ा गमगिन लेकिन दुआ है रब से,आप यूं ही हंसते रहो,महकते रहो,सबके दिल में बसते रहो।
याद है कॉलेज की उन किताबों मेंजो तुमने चुपके से गुलाब रख दिए थे,आज भी उन पन्नो तुम्हारी खुशबु आती है
जीवन में मिले हैं बहुत से धोखा,लेकिन कोई बात नहीं इट्स ओके..Zindagi ne diya bahut se dhoke,Lekin koi baat nahi its ok…
” आप जैसे बॉस किस्मत से मिलते हैं, रौशनी भर गई, नूर से खिल उठे.. जीत जायेंगे हम, हमको है यह यकीन क्योंकि आपके मार्गदर्शन पर जो हम चल पड़े हैं। ”
जिन कक्षा के छात्रों में है नाचने का हुनर वे आ रहे हैं सुनो गौर से दुनिया वालों गाने पर अपना परफॉर्मेंस दिखाने तो आइए उनका ताली बजाकर स्वागत करें।
मसेंजर पर बात कर के उनसे हमारी नीद उडी.सामने मिली तो वजन था 75 और नाम था पंखुड़ी.
किसी ने रोजा रखा तो किसी ने उपवास रखादुआ उसी कबूल होती है जिन्होने अपनेमाँ बाप को अपने पास रखा।
कॉलेज के दिन भी कितने श्याने थे,हजारों वजह थी क्लास ना लेने कीऔर क्लास लेने की सिर्फ तुम
लड़ें वो वीर जवानों की तरह, ठंडा खून फ़ौलाद हुआ, मरते-मरते भी मार गिराए, तभी तो देश आज़ाद हुआ.
जो दिल का हो खूबसूरत खुदा ने ऐसे लोग कम बनाये है जिन्हे ऐसा बनाया है खुदा नेआज वो हमारी महफ़िल में आये है।.
तुम जो आए हो तो शक्ल-ए-दर-ओ-दीवार है औरकितनी रंगीन मिरी शाम हुई जाती है।
तुम क्या चले गए बाग़ में ,तितलियाँ चली गयी।फूल मुरझाये पत्तियां राख हो गयीअब और मत सताओ ,गाडेन में पानी देना है जल्दी आओ।
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर
हर मायूस को हंसाने काकारोबार है अपनादिलो का दर्द खरीद लेते हैंबस यही रोजगार अपना
शादी का समारोह एक या दो से नहीं पुरे परिवारों के मिलन से सजता हैं आप सभी महानुभाव का हम तहे दिल से स्वागत करते हैं.
अपनी बहना को देकर बिदाई का संदेश लौट रही हैं वो अपने देश हर ख़ुशी के साथ सजाया उसने बहना को और दिल में दर्द चेहरे पर हँसी लिए बिदा किया आज उसको
दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझतादिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।
मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़ेभाई की तरह प्यार जताया भी थोडापरेशान भी किया रास्तों पर, पर सहीरास्ता बताया भी.
कितना अद्भुत सन्देश दे गयी ये प्रस्तुति……
ये माना की जिंदगी की राह आसान नहींपर मुस्कुराकर चलने में कोई नुकसान नहीं
पिछली बार की बात थीजब भैया घोड़ी पर सवार थेआज देखो कैसे चूहा पार्किंग में लगाकर आये हैंअरे इतना भी ना शरमाइयेजरा भाभियों का नजराना तोकबूल फरमाइए
मंजिल उनिको मिलती हीजिनके सपनो मैँ जान होती है,पंखो से कुछ नहीं होताहौसलों से उड़ान होती है।
मुस्कुराकर, दर्द भूलकर रिश्तों में बंदथी दुनिया सारी हर पग को रोशन करनेवाली वो शक्ति है एक नारी महिला दिवसकी शुभकामनाएं.
मैं आज के मुख्य अतिथि श्रीमन…… जी से अनुरोध करता हूँ कि देशभक्ति के इस बासंती त्यौहार पर हमें चंद शब्द कहकर हमारा पथ प्रदर्शित करें।
बंधन में है दिल एक बहाली तो बनती है,नीरस से माहौल में एक खुशहाली तो बनती है,यह रंग जो बिखरे है पर्दें पर गर समेटने है तो,जनाब आपकी एक ताली तो बनती है।
ऊपर दी गयी एंकरिंग स्क्रिप्ट को आप काफी events में इस्तेमाल कर सकते है चाहे वो college event हो, School event हो, या कोई औरcultural event।
दूध मांगोगे तो खीर देंगे,और दूध का फट गया तो पनीर देंगे..Dudh mangoge toh kheer denge,Aur dudh fat gya toh paneer denge..
पहली बार college जाने वाली लड़कियांयही सोचती है अब तोकिरण बेदी बनकर ही यहाँ से निकलूंगी,लेकिन निकलती है किसी की भाभी बनकर
है विदाई की ये बेला लगा है आँसुओं का रेला पर है खुशी साथ है आगे दुनिया बड़ी जहाँ मिलेगी तुम्हे जीवन की नई सौगात।।
आज मिलेंगे, कल मिलेंगेविदा हो जाओगे आज आपना जाने फिर कब मिलेंगे।
वक्त से बड़ा कोई मरहम नहीं, वक्त से बड़ा कोई दर्द भी नहीं, न चाहते हुए भी दूर कर देता है ये, वरना, कौन कमबख्त अलविदा कहता।
जैसा मूड हो वैसामंजर होता Haiमौसम तो हर इंसान केअंदर होता Hai
वक़्त के साथ सब बदल जाता हैं,किसी जमाने में जिसे ठेंगा कहते थे,आज उसे लाइक कहते हैं…