2074+ Problems Shayari In Hindi | समस्या पर शायरी

Problems Shayari In Hindi , समस्या पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 3, 2023 Post Updated at: April 12, 2024

Problems Shayari In Hindi : अपनी भुजाओं की ताकत औरअपनी शिक्षा का हमेशा सम्मानकरना चाहिए क्योंकि हर समस्याको हल करने में ये महत्वपूर्णभूमिका निभाते है. आत्मविश्वास, उत्साह और धैर्यको जो अपना ताकत बना लेता है.उसे जीवन की समस्याएँ अंदरऔर बाहर से मजबूत बनाती है.

जो काम आपको पसंद है वो करो और पैसा आपके पीछे भागेगा…

ज़िन्दगी तो तभी बदल गयी थी, जब वो लोग बदल गए, जिन्हे हम अपनी ज़िन्दगी मानते थे।

एक ऐसा GOAL भी होना बहुत जरूरी है,जो सुबह जल्दी जागने पर मजबूर कर दे।

“यदि आप असफलता पर ध्यान नहीं देंगे, तो आपको सफलता कभी नहीं मिलेगी”

ऐसी कोई मुश्किल नहीं जिसका हल नहीं, ऐसी कोई मेहनत नहीं जिसका फल नहीं।

अच्छे संस्कार किसी मॉल से नहीं, परिवार के माहौल से मिलते है

लाख दलदल हो ,पाँव जमाए रखिये,हाथ खाली ही सही,ऊपर उठाये रखिये,कौन कहता है छलनी में,पानी रुक नही सकता,बर्फ बनने तक, हौसला बनाये रखिये !!

“तेरा मेरा रिश्ता जज़्बात से जुड़ा है, ये वो संगम है जो बिन मुलाकात से जुड़ा है।”

मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है,आधी तुझे सताने से है,आधी तुझे मनाने से है।

हर एक काम आसान है,केवल आपके अंदर से आवाज आनी चाहिए।

वक्त का इस्तेमाल बहुत सोच समझकर करों क्योंकि’ वक्त ‘ जब भी शिकार करता है हर ‘ दिशा ‘ से वार करता है ।

जब आंखों में अरमान लिया,मंजिल को अपना मान लिया।है मुश्किल क्या आसान क्या,जब ठान लिया तो ठान लिया॥

अहसास बदल जाते हैबस और कुछ नहीं,वरना मोहब्बत और नफरतएक ही दिल से होती है.

सच्ची मित्रता का वह करके जो व्यक्ति विश्वास घात करता है उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं होता है।

तू बस मेहनत करता जा , किसी को ना दे अपने काम की गवाही । खुद- ब- खुद जान जाएंगे लोग जब तुम्हारी सफलता का शोर मचाएगा तबाही ।

जिंदगी मे जो हम चाहते है,वो आसानी से नही मिलता,लेकिन जिंदगी का सच है,की हम भी वही चाहते है,जो आसान नही होता।

“यदि हम ढूंढे तो जिंदगी में एक बहोत बुरा सच है, की वही लोग आपको चोट पहुचाते है जिन्हें आप सबसे ज्यादा प्यार करते है।”

बहुत से लोग खुद की ताकत से अनजान होते है,इसलिए जिन्दगी की समस्याओं से परेशान होते है.

दिलों में रहना सीखो,गुरुर में तो हर कोई रहता है,गुरूर में इंसान को इंसान नहीं दिखता,जैसे छत पर चढ़ जाओ तो,अपना मकान नहीं दिखता।

ज़िन्दगी एक अध्यापक से ज़्यादा सख्त होती है,अध्यापक सबक़ देकर इम्तिहान लेता है औरज़िन्दगी इम्तिहान लेकर सबक़ देती है।

हरकते बदल दीजिए वरना हालात बदल देंगे Harkate badal dijiye warna halaat badal denge

बुरे वक़्त में,सबके असली रंग दिखते हैं।दिन के उजाले में तो,पानी भी चांदी लगता हैं।

जब तक आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाते, तब तक आपको महान बनने के लिए कड़ी मेहनत करने की चुनौती को स्वीकार करना होगा।”

जब कैटरपिलर ने सोचा कि दुनिया खत्म हो रही है, तो वह तितली में बदल गया।

“तू चाहे तो तेरे आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम के बल पर तेरा भाग्य खुद लिख सकते है। अगर तू ऐसा नहीं करता तो परिस्थितिया तेरा भाग्य लिखेंगी।”

प्यार इंसान से करो उसकी आदत से नहीं,रुठो उनकी बातों से मगर उनसे नहीं,भूलो उनकी गलतियाँ पर उन्हें नहीं,क्यों की रिश्तों से बढकर कुछ भी नहीं.

दुनियाँ के लिए आप एक व्यक्ति हैं लेकिन परिवार के लिए पूरी दुनियाँ हैं.

जैसे सूरज के बिना कोई दिन नहीं होता,जैसे चाँद के बिना कोई रात नहीं होती,वैसे ही भाई के बिना जिन्दगी नहीं होती।

उँगलियाँ यूँ न सब पर उठाया करो,खर्च करने से पहले कमाया करो।

जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।

पछतावा अतीत नहीं बदल सकताऔर चिंता भविष्य नहीं सँवार सकती,इसलिए वर्तमान का आनंद लेना हीजीवन का सच्चा सुख है।

फर्क नहीं पड़ता कौन मुझे क्या मानता है मैं खुद की नजरों में ठीक हूं खुद से बेहतर मुझे कौन जाता है…!!

हर रिश्ते में नूर बरसेगा बस शर्त इतनी सी है,की रिश्तों में शरारत करो साजिशें नहीं.

अगर मेहनत करना सीख गये तो जीतना भी सीख जाओगे ।

‘बीमारियों’ की कड़वाहट से मनुष्य “स्वास्थ” का महत्व जान लेता है।

बिस्तर में ना पसरे रहें, जब तक कि आप बिस्तर में पसारने लायक पैसा ना बना दें…

रिश्ता वो नही जिसमें Attitude और Ego हो,रिश्ता वो है जिसमें एक रूठने में Expert हो,तो दूसरा मनाने में Perfect हो।

“लोग अक्सर मुझसे कहते हैं कि बदल गए हो तुम, मैं मुस्कुरा कर कहता हूं कि “टूटे हुए फूलों” का रंग अक्सर बदल जाया करता है।”

जिंदगी गुजारने के दो तरीके है,जो पसंद है इसे हासिल करलो या,,जो हासिल है इसे पसंद करलो।

अगर तुम बारीकियों को पकड़ रहे होतो सीख जाओगे एक दिन !!हौसले से मंजिल पर बढ रहे होतो जीत जाओगे एक दिन !!

होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी,दिल में उतर के देख हम कितने उदास है.

इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्यूंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरुरी हैं।

दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता।मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान,क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता।

बार बार मिली हुई असफलता ही, व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है ।

“अगर आप मेहनत को अपनी आदत बना लेते है, तो जीवन में आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता।”

किसी के लिए प्यार से ज्यादा पढ़ाई जरूरी होती है दोस्त,रात भर जगे रहना वाला हर लड़का आशिक नहीं होता।

मैं कभी हारता नही या तो जीतता हूं या फिर सीखता हूं Mai kabhi harta nahi ya to jitata hu ya fir sikhata hu

अच्छे रिश्तों को वादे और शर्तों की जरूरत नहीं होती,बस दो खूबसूरत लोग चाहिए,एक निभा सके, दूसरा उसको समझ सके.

गलतियां इस बात का सुबूत हैं,कि आप प्रयास कर रहे हैं।

ज़िन्दगी का एक मंत्र याद कर लो,मैं तब तक कोशिश करूँगा जब तक मैं जीत नहीं जाता।

“अगर सूरज की तरह चमकना है तो रोज उगना पड़ेगा I”

बुरे से बुरे हालातों को भी मात दे दी,जब एक भाई ने दुसरे भाई का साथ दिया।

मौसम तो धीरे से बदलता है, मगर जो अपने होते है वो बहुत जल्दी बदल जाते है।

अगर जिंदगी में कुछ भी सीखने को मिले तोकभी भी सीखना मत छोड़ना,क्योंकि जिंदगी हमेशा कुछ न कुछ सिखाती हैऔर वह सिखाना कभी नहीं  छोड़ती l

“किस्मत और मेहनत में सिर्फ़ इतना सा फ़र्क है, कि किस्मत एक दिन थम जाती है और मेहनत थमने का नाम नहीं लेती।”

गलतियां काम करने वालो से ही होती है,वरना ना काम करने वाले तो गलतियां ढूंढते है।

जितना कठिन संघर्ष है,उतनी ही शानदार जीत।

उसका सबसे “अच्छा” साथी, #मासूमियत और स्वास्थ्य; और उसका सबसे अच्छा_धन, धन की अज्ञानता।

कुछ बनना ही है तो समंदर बनो,लोगों के पसीने छूटने चाहिए तुम्हारी औकात नापते नापते।

एक अच्छा जीवन समस्याओं के बिना जीवन नहीं है। एक अच्छा जीवन अच्छी समस्याओं वाला जीवन है। – मार्क मैनसन

मेरा भाई मुझको सताता भी बहुत है,मगर मुसीबत में अपनापन जताता भी बहुत है.

जो कल था उसे भूलकर तो देखों,जो आज है उसे जी कर तो देखो,आने वाला पल खुद  संवर जायेगा,एक कोशिश करके तो देखो।

कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को, याद तो दुनिया उसी को रखती है जो पिंजरा तोड़कर उड़ जाते हैं ।

माता पिता और गुरु का हाथ पकड़ के चलो,लोगों के पैर पकड़ने की नौबत कभी नहीं आएगी।

जिंदगी को सफल बनाने के लिए,बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है।

कोई वर्ष के टूटे रिश्ते भी जुड़जाते है, अगर सामने वाले बैठे व्यक्ति को आपकी जरुरत है तो।

खूबसूरत लफ्ज हमेशा सत्य नहीं होते,और सत्य वचन हमेशा सुन्दर नहीं होते।

ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी,फर्क तो सिर्फ रंगों का है,मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर औरअनजाने रंगों से बने तो तक़दीर।

जाने कब आ के दबे पाँव गुज़र जाती है,मेरी हर साँस मेरा जिस्म पुराना करके।

ये प्यार, मोहब्बत , आशिकी सब एक धोखा है,कुछ पढ़ ले बेटा, अभी भी मौका है।

कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो।

“दोस्ती का जन्म उस पल होता है जब एक इंसान दुसरे से कहता है, ‘क्या! तुम भी? मुझे लगा मै अकेला ही हु।”

Recent Posts