331+ Prize Distribution Shayari In Hindi | अवार्ड सेरेमनी पर एंकरिंग स्क्रिप्ट

Prize Distribution Shayari In Hindi , अवार्ड सेरेमनी पर एंकरिंग स्क्रिप्ट
Author: Quotes And Status Post Published at: August 17, 2023 Post Updated at: March 11, 2025

Prize Distribution Shayari In Hindi : जिनको यकीं नहीं कि आसमाँ छुआ जा सकता है वो इनकी छलांगों को देख लें भरोसा हो जाएगा।। “पंख ही काफ़ी नहीं हैं आसमानों के लिए, हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानो के लिए।”

तुम्हारी आज की मेहनत तुम्हे कल जीत के मार्ग पर ले जाएगी।

खेल में तो हुनर वाले ही अपना कमाल दिखाते है, आरक्षण कोटा वाले कहाँ कोई खेल, खेल पाते हैं.

अगर कड़ी मेहनत इतनी अद्भुत चीज होती तो निश्चित रूप से अमीर उसे अपने पास ही रखते . जोसेफ किर्कलैंड

एक युवा क्रिकेट की हार पर जितना दुखी होता है, अपनी हार पर होने लगे तो वो जीवन में सफल हो जाएगा। खेल शायरी

अंत में बेटियों के लिए दो पंक्तियां जरूर कहूंगा कि बेटियों को ख़ूब पढ़ाए।दहेज देने की बजाय इनको शिक्षा का दान दें

ध्यान को केन्द्रित रखना बहुत कठिन काम है और शादी को निभाए रखना और भी कठिन.क्रिस्टल गेल

#लोगो अगर आप पर हंस रहें है #मतलब मौका है, हंसी को #प्रेरणा बनाकर एक ऐतिहासिक #विजय अपने नाम करलो।

हुर्रे! आपको यह मिला। हम आपके लिए खुश हैं।

#गिरने पर भी बार बार उठ जाना और दुबारा #कोशिश करना ही असली# जीत हैं.

हम इस विशेष दिन को आपके साथ साझा करके बहुत खुश हैं। तुमने यह किया!

एक सफाई दल को काम पर रखने का समय – छत को चकनाचूर करने के बाद किसी को उस सारे कांच को साफ करना होगा।

अपनी #असफलताओं से शर्मिंदा ना हों, उनसे #सीखें और फिर से #शुरुआत करें।

जिसने बस त्याग ही त्याग किए,जो बस दूसरों के लिए जिए,फिर क्यों उसको धिक्कार दो,उसे जीने का अधिकार दो।

हो सकता है कोई विद्यार्थी पढ़ाई में औसत अंको से पास हो। परन्तु अगर उन्हें संस्कार और आदर्शों का सहारा मिल जाए तो ये कामयाबी का नया इतिहास लिख सकता है।

यदि #हार को हराना तो अपने अंदर #बैठे उस हार  के डर को मिटाना होगा।

तू ने अपके पांव भूमि पर और अपक्की आंखें तारोंपर रखीं। अपने सपनों को हासिल करने के लिए बधाई।

बधाइयाँ- आपने जीवन के सबसे आसान चार साल पूरे कर लिए। यह सब यहाँ से ऊपर की ओर है!

नई नियुक्ति पर बधाई। मैंने तुमसे कहा था कि यह होना चाहिए।

मगर महत्वपूर्ण कार्यों पर ध्यान देंगे तो हम समाज महत्वपूर्ण स्थान हासिल करेंगे।

#जीतने का मजा तब ही आता है, जब सभी आपके… #हारने का इंतजार कर रहे हो…

एक नया मील का पत्थर, एक नई शुरुआत, एक नया कदम।

कड़ी मेहनत से मिलने वाली सफलता से मीठा कुछ नहीं होता। इसके हर बिट का आनंद लें!

हार्दिक बधाई, मेरे प्रिय। आप बेहतर नहीं कर सकते थे।

हमारी अंदरूनी विजय एक दैनिक संघर्ष है। मजबूत बनो और हार मत मानो।

शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या, कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ, शत-शत नमन उन शिक्षकों को, जिनके कारण रोशन सारा जहाँ

पिछले वर्ष हमारे विद्यालय में बहुत सी प्रतिस्पर्धाओं का अयोजन किया गया था। इन प्रतिस्पर्धाओं से विद्यार्थियों का मानसिक विकास होता है।

इसलिये आप अपने भाषण में रचनात्मक गतिविधियों के लिए प्रोत्साहन होना चाहिये।

आपने दुनिया में अच्छा किया है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने अच्छा भी किया है।

ये सच है कि कड़ी मेहनत ने कभी किसी की जान नहीं ली , पर मुझे लगता है कि खतरा क्यों उठाया जाए . रोनाल्ड रीगन

अगर हम बात करें एनुअल स्क्रिप्ट की तो सबसे पहले आपके सामने होने चाहिए

खेल में हारने वालों को भी अपना रूतबा होता है, मलाल वो करे जो दौड़ में शामिल ही नहीं होते है. Sports Shayari

चलती हवा के कान में, जलते हुए दीपक ने ये बात कही, मेरे हौसले के आगे तेरी कुछ भी औकात नहीं।

हमेशा कठोर परिश्रम से काम पूरा नहीं होता.पौल गुइल्फोय्ले

मेधावी और परिश्रमी व्यक्तियों को ही पदोन्नति मिलती है।

“पंख ही काफ़ी नहीं हैं आसमानों के लिए, हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानो के लिए।”

और बीच-बीच में इन सारे चुटकुलों का इन सारी कविताओं का इन सारी शायरियों का इस्तेमाल करके आप अपनी एक बढ़िया कॉमेडी एंकरिंग स्क्रिप्ट बना सकते हैं।

हमारे विद्यालय से बहुत से विद्यार्थियों ने बाहरी प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया है। वहां भी वे जीतकर आए है।

दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता।मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान,क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता॥

मुझे केक के साथ जश्न मनाने का बहाना पसंद है। धन्यवाद—एर, मेरा मतलब है, बधाई हो!

छात्रों ने कितना ही ऊर्जावान प्रदर्शन किया है। इस पर ही मुझे एक शेर याद आ रहा है।

आज हम लोग ऐसी बातों पर विचार करेंगे।जिन्हें गहराई से समझा जाए तो वो अति महत्वपूर्ण है, हो सकता है जरूरी ना हो ।

हवा में ताश का महल नहीं बनता,रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता।दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त,एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता॥

वो #सत्य नहीं है जो मायने रखता है , बल्कि वो #जीत है .

ऐसा लगता है कि हम हमेशा अपनी अपेक्षा से अधिक कर लेते हैं – लेकिन कड़ी मेहनत के बाद . राबर्ट विल्ल्यम्स

कठिन परिश्रम के बिना यह जीवन हमें कुछ भी नहीं देता होरेस

50 congratulations quotes in Hindi नीचे दिए गए हैं:

मैं भाग्यशाली हूँ . कड़ी मेहनत आवश्यक है , लेकिन भाग्य अपनी भूमिका निभाता है .नील डायमंड

बिना मेहनत के कुछ नहीं उगता सीवाय झंखाड़ के .गोर्डन बी . हिन्क्ले

सभी ने दिल छू लेने वाले स्वागत गीत गाया है कृपया इनके के लिए तालियां बजाएं। (यह लाइन स्वागत गीत खत्म होने के बाद बोले)

बेहतर से बेहतर की तलाश करो,मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो।टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो॥

“अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर, तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर… मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त, तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर।”

अब मैं इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह के लिए सम्मानित निदेशक सर और प्रिंसिपल मैम का स्वागत करता हूं।

पूर्ती का वास्तविक अर्थ है प्रसन्नता जो की कड़ी मेहनत से आती है . जोसेफ बारबरा

सफलता हमेशा मीठी होती है – लेकिन यह तब और भी मीठी होती है जब आपने इसके लिए इतनी मेहनत की हो। बेहद अच्छा काम है!

तो चलिए अब बुलाते है अपने पहले dance performer को।

इस पदोन्नति के लिए नहीं तो हम और क्या धन्यवाद दे सकते हैं?

अपने सपनों को हासिल करने के लिए साहस और दृष्टि चाहिए, और आप दोनों से भरे हुए हैं।

किसी भी कॉलेज का annual function तब successful होता है जब उसका टीचिंग स्टाफ और नॉन टीचिंग स्टाफ स्टूडेंट टीचर सभी मिलकर मैनेज करते हैं.

मैं बहानेबाजी में यकीन नहीं करता. मैं जीवन की समस्याओं को सुलझाने के लिए कड़ी मेहनत को प्रमुख कारक मानता हूँ.जेम्स कैश पेनी

“शाम सूरज को ढलना सिखाती है शमा परवाने को जलना सिखाती हैं, गिरने वालो को होती है तकलीफ पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती।”

आप इस अद्भुत चुनौती को लेने के लिए बहुत अच्छी तरह से तैयार हैं। आपको यह मिला!

कड़ी मेहनत झुर्रियों को मन व आत्मा से बाहर रखता है.हेलेना रुबिंसटेन

अब मैं हमारे मुख्य अतिथि को मंच पर आने के लिए अनुरोध करना चाहता हूं कि वे भी हमारे लिए कुछ प्रेरक शब्द कहें।

हाँयही हैजिंदगी का पुरस्कार,जिसे पाने की चाहत मेंखो दिया है बहुत कुछ,खो भी रहा हूँ।समय,धन,तन,मन,और स्वयं को भी।

अच्छा किया, और मैं आपको अपनी नई स्थिति में शुभकामनाएं देता हूं। और पढ़ें:

परंतु केवल आवश्यकताओं पर कार्य करना मनुष्य को जरूरत ही बनाएगा।

केवल शिक्षा, पढ़ाई से आप एक अच्छे पद को प्राप्त करके या व्यापार में अच्छे पैकेज को पाकर अपनी जीविका के लक्ष्य को पूरा करते हो।

सम्पूर्णता का वास्तविक अर्थ है प्रसन्नता जो की कड़ी मेहनत से आती है. जोसेफ बारबरा

मंच पर इस speech से कुछ idea ले सकते हैं या यही speech बोल सकते हैं

(Stage के लिए कई सारी खास Chearable, Motivational शायरियां निचे दी गई Ebook में दी गई है)

“जिंदगी का हर पल हो उत्सव, ऐसे कृत्य हो जाएं कदम ऐसे पड़े धरती पर की जीवन नृत्य हो जाए”।

वास्तव में इसके योग्य कोई और नहीं है। बधाई हो!

Recent Posts