1178+ Prem Shayari In Hindi | सबसे सुन्दर प्रेम शायरी

Prem Shayari In Hindi , सबसे सुन्दर प्रेम शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 19, 2023 Post Updated at: March 26, 2025

Prem Shayari In Hindi : खर प्रेम ते असतं  ज्यामधे दोघे पण  वयाचा आणि Cast चा विचार  करत नाहीत मी तुझ्यावर प्रेम करतो, हे ओठवर आणता येत नाही,  प्रेम असाच असत, हे शब्दात सांगता येत नाही

कोई तीर होता तो, दाग़ देते तेरे दिल पर,कम्भख्त मोहब्बत है, जताई भी नहीं जाती!!

मुझें तेरे लिए रोते,सिर्फ मेरे खुदा ने देखा हैं…Mujhe tere liye rote,Sirf mere khuda ne dekha hain…

दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया,हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये,अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया।

तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।

कौन कहता है प्यार सिर्फ रुलाता 😥 है,अगर दिल से निभाओ तो वही प्यार जिंदगी ☺️ बन जाता है।

जब खामोश निगाहों से बात होती है,तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।

अल्फाज तो जमाने के लिये हैं,तुम्हें तो हम अपने दिल की धडकनें सुनायेंगे..Alfaz toh jamane ke liye hain,Tumhe toh hum apne dil ki dhadkane sunayenge..

तेरी रूह का मेरी रूह से, निकाह हो गया है जैसे, तेरे सिवा किसी और को सोचु, तो खुद का गुनाहगार लगता हूं.,

नज़रो को तेरे प्यार से इंकार नही है,अब मुझे किसी और का इंतज़ार नही है,मैं खामोश हूँ तो वो वजूद है मेरा,लेकिन तुम ये न समझना मुझे तुमसे प्यार नही है।

सच्चा प्यार भी उन्ही से होता हैं,जिनको पाने का कोई chance नहीं होता हैं..Saccha pyar bhi unhi se hota hain,Jinko paane ka koi chance nahi hota hain..

नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम, मेरी पहली और आखिरी आरजू बस तुम हो !

राधा-कृष्ण की प्रेम कभी अधूरी नहीं रही,वो हमेशा साथ रहे उनमें कोई दूरी नहीं रही.

मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो, और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।

उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकि सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है….

मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी,अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी।

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।

एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है।

बिन दिल के जज्बात अधूरे, बिन धड़कन अहसास अधूरे,बिन साँसों के ख्वाब अधूरे, बिन तेरे हम कब हैं पूरे।

कितना प्यार है आपसे, वो लफ्ज़ों से कैसे बताऊं,महसूस कर एहसास, गवाही कहां से लाऊं।।

सोचता हूँ कभी कभी तेरे दिल में उतर के देख लूं, कोन है तेरे दिल में जो मुझे बसने नही देता.,

शायरी लड़कियों को बड़ी पसंद आती है,लेकिन शायर बड़े ही कम पसंद आते है.

हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।

चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,और प्यार एक से होता है हजारो से नही।

जिसे सोच कर ही चहरे पर ख़ुशी आ जाये वो खूबसूरत एहसास हो तुम!!💖

दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुमजब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।

दिल की बात अब दिल में नहीं रख पाते…बस मिले जो तुम्हारा साथ तो सब कुछ कह पाते…

Recent Posts