Praise Shayari In Hindi : आँखों मे आँसुओं की लकीर बन गई,जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई,हमने तो सिर्फ रेत में उँगलियाँ घुमाई थीं,गौर से देखा तो आप की तस्वीर बन गई। भगवान ने जब तुझे बनाया होगा,एक बार उसका ईमान भी डगमगाया होगा,सोचता होगा रख लूँ तुझे अपने साथ जन्नत में,फिर उसे मेरा भी तो ख्याल आया होगा।
आपने कड़ी मेहनत की और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। अब हम आपकी सफलता का स्वाद चखने में आपकी मदद करने जा रहे हैं। हाँ, रात का खाना हम पर है!
ढाया है खुदा ने जुल्म हम दोनों पर, तुम्हें हुस्न देकर मुझे इश्क देकर !
मैं भी ठहरूं किसी के होंठों परक़ाश मेरी ख़ातिर….दुआ करे कोई
काश वो रास्ते में मिल जाए, मुझको मुंह फेर कर गुजरना है
आज फिर निकले हैं, वो बेनकाब शहर मेआज फिर भीड़ होगी शहर में
ये उड़ी-उड़ी सी रंगत ये खुले-खुले से गेसू,तेरी सुबह कह रही है तेरी रात का फसाना।
तुझको देखा… तो फिर… किसी को ना देखा,चाँद भी कहता रह गया, मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ।
खूबसूरती ना ही सूरत में होती है,और ना ही लिबास में।ये तो महज़ जालिम नजरों का खेल है,जिसे चाहे उसे हसीन बना दें।
तो चलो आज फिर थोड़ा 😌मुस्कुराया जाए,तो चलो आज फिर थोड़ा मुस्कुराया😇 जाए..बिना माचिस के कुछ लोगों को जलाया 🔥जाए … |||
मोहब्बत के लिए खूबसूरत होने की कैसी शर्त,इश्क़ हो जाये तो बस सब कुछ खूबसूरत लगने लगता है।
शोख़ी से 🥰ठहरती नहीं क़ातिल की नज़र आज, ये बर्क़-ए-बला देखिए⭐ गिरती है किधर आज।❣️
तारीफ क्या करू में तुम्हारी क्यूंकि, तुम्हीं एक तारीफ हो !
तेरे इश्क की जंग में, हम मुस्कुराके डट गए,तलवार से तो बच गए, तेरी मुस्कान से कट गए।
जीत की खातिर बस जुनून चाहिए, जिसमें उबाल हो एसा खून चाहिए| यह आसमां भी आएगा ज़मी पर, बस इरादों में जीत कि गुंज चाहिए||
तेरे सामने चांद का नूर भी फीका पड़ जाता है।
तुम आओगी तो फुलों की बरसात करेंगे मौसम के फरिश्तों से मेरी बात हुई है..
तुम्हारी सादग़ी ही है, तुम्हारी खूबसूरती,वरना हमारी ये आँखे, तुम्हे यूँ ना घूरती।
नशीली आँखों से वो जब हमें देखते हैं,हम घबराकर ऑंखें झुका लेते हैं,कौन मिलाए उनकी आँखों से आंखे,सुना है वो आँखों से अपना बना लेते है.
वो तारीफे करते रहते है हम शायरी करते रहते है वो कुछ कहते नही ओर हम इंतज़ार करते रहते है !
दूर हुंसे जेया पाओगे कैसे,हुमको भूल पाओगे कैसे,हम वो खुश्बू है जो साँसों में उतार जाए,खुद अपनी साँसों को रोक पाओगे कैसे?
“ऐ ज़िन्दगी तू खेलती ⛹️ बहुत है मेरे जज़्बातों से 😔 ,हमने भी इरादा 😇 कर लिया है कि मुस्कुराना नहीं छोडेंगे 😁 … ।।
शिकायतों का दौर जब चल पड़ता है,तो उनके कहर से कोई नहीं बचता है
नहीं मालूम हसरत है या तू मेरी मोहब्बत है,बस इतना जानता हूँ कि मुझे तेरी जरूरत है।
खूबसूरती चांद की फीकी हैउनके नूर के आगे,अब कुछ भी भाता नही हमेंउनके सूरूर के आगे।
हैं होंठ उसके किताबों में लिखी तहरीरों जैसे, ऊँगली रखो तो आगे पढ़ने को जी करता है।
ममता की तारीफ न पूछिए साहब,वक्त आने पर चिड़िया सांप से लड़ जाती है।
लाजवाब हुस्न रंगीन मौसम साज है तेरी चाल में तू परी है जन्नत से उतरी हम पागल हैं हर हाल में…
मेरी आँखों में भर गयी है वही…हांँ वही, जिस से जी नहीं भरता….!!
महक़ रहा है चमन की तरह वो आईना कि जिस में तूने कभी अपना रूप देखा था
आप उच्चतम “हाँ” पाने के लिए “नहीं” के पहाड़ पर चढ़ गए।
हम तो फना हो गए उनकी आँखे देखकर,ना जाने वो आइना कैसे देखते होंगे।
काश तुम समझ सकते मोहब्बत कें उसूलो को, किसी कें दिल में समां कर तन्हा नहीं करते.
तुम्हारे लिए हमारे दिल से बहुत ही अल्फाज निकलते है, तुम्हारी तारीफ हम दिल से करते है।
गुलाब जैसे सुर्ख गुलाब है होंठ उनके,नज़र भर देखते रहो तो खिलने लगते है।
शब्दों से आज लड़ाई हो गई मेरी, तेरी तारीफ के चक्कर में, वो एहसासों को समझ नहीं पाई, हम लफ्जों में बता नहीं पाए।
क्या तारीफ करें हम उसकी जिसकी तारीफ में लफ्ज कम हो जाते है।
वो जब भी संवर कर हमारे सामने आए,पलकें झपकना भूल गईं, दिल ने साथ देना छोड़ दिया।
क्या लिखूं तेरी तारीफ-ए-सूरत में यार,अलफ़ाज़ कम पड़ रहे हैं तेरी मासूमियत देखकर।
रुके तो चाँद चले तो हवाओं जैसा है,वो शख्स धूप में भी छाव जैसा है।।
खूबसूरती तो सांवले चेहरे में ही होती है, गोरी तो तब भी तकलीफ देते थे और आज भी।
भटकते रहे यूँही सितारों संग हम, तुम यूँ आये के रौशन ये दुनिया मेरी हुयी.
यह तेरा हुस्न और ये अदाएं तेरी, मार जाते हैं इन्हें देख मुहल्ले के सारे आशिक, उतर आते है ।
कला की हम करते है कदर,गज़ल हो या हमारी #पायल, लिखे नज़्म और थिर्के पैर भी,रहें ना इसके बगैर अब, जहां मान चुके इसे हम रब
शोखी से ठाहेरती नहीं कातिल की नजर आज, ये बर्क-ए-बाला देखिये गिरती है किधर आज।
हल्की हल्की मुस्कुराहटें और सनम का खयालबड़ा अजीब होता है मुहब्बत करने वालों का हाल
कभी खुशी से खुशी की तरफ नहीं देखा तुम्हारे बाद हमने किसी की तरफ नहीं देखा
कैसे कहें हमें आपसे प्यार है, दिल ही जानता है हमारी जिंदगी आप पर कुर्बान है.
अहसास के रंग में डूब कर जब चलीकलम शब्द शब्द नृत्य करने लगे और #कविता बन गयी
शोर न कर धड़कन ज़रा, थम जा कुछ पल के लिए, बड़ी मुश्किल से मेरी आखों में उसका ख्वाब आया है।
तेरे हुस्न को परदे की जरुरत क्या हैकौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद
इस जहां में तेरा हुस्न मेरी जां सलामत रहे, सदियों तक इस जमीं पे तेरी कयामत रहे।
इस डर से कभी गौर से देखा नहीं तुझको, कहते हैं कि लग जाती है अपनों की नज़र भी.,
हम तबाह भी हो जायेंगे तुम क़यामत बनो तो सही
डांस तुम मेरे यार होबचपन वाला मेरा प्यार होदर्द देती है एडियां लेकिनदिल कहता है हर बार हो
सादगी भी कमाल है उनकी,बिना सँवरें चमकना जानती है।
मुझको मालूम नहीं हुस़्न की तारीफ, मेरी नजरों में हसीन वो है जो तुम जैसा हो !
जरा जरा सा था पर था कमाल कावो तेरा मुस्कराना जो हम ले डूबा।
उन्होनें कहा,,, तुम्हारी आंखें बहुत खूबसूरत हैं …मने भी कह दिया,,,तुम्हारे ख़्वाब जो देखती हैं !!
तुम्हारी सुन्दरता को देख मैं निःशब्द हूँ, तुम्हारी निःशब्दता ही तुम्हें सुंदर बनाती है।
मेरा इश्क उसके लिए एक सवाल था और उसकी मोहब्बत मेरे हर सवालों का जवाब।
तेरे चहरे की रोशनी से रोशन मेरी रात है पास है तू मेरे जब तारों को भी चांद का साथ है।
आपकी खुशखबरी सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई। आपकी उपलब्धि पर बधाई!
इस डर 😍से कभी गौर से देखा नहीं तुझको, कहते हैं कि लग जाती है ❤️अपनों की नज़र भी।❣️
जो फ़ना हो जाऊं तेरी चाहत में तो ग़ुरूर ना करना……..!!ये असर नहीं तेरे इश्क़ का, मेरी दीवानगी का हुनर है………. !!
दुनिया की भिड मे रब से एक दुआ 🤲 है हमारी,जिस मे मांगी हर खुशी 😊 तुम्हारी.
उनकी मुस्कान ने न जाने कितनों को दिवाना बनाया है, खुशनसीब हैं हम जो उनका दिल हम पर आया है।
इशारों में बात करनी थी, तो पहले बताते, हम शायरी को नही, आँखों को सजाते…!!
तू जहा है वही सवेरा है तू जहा नहीं वहा अंधेरा हैतू मान या ना मान सबसे खूबसूरत चेहरा तेरा है।
उसकी सूरत से इश्क नहीं हमें, हम तो उसकी सीरत से मोहब्बत करते हैं, कितनी अनमोल हैं वो हमारे लिए, इस बात से अनजान वो भी इकतरफा तड़पते हैं।
उसने होठों से छू करदरिया का पानी गुलाबी कर दिया,हमारी तो बात और थी उसनेमछलियों को भी शराबी कर दिया।
ना पैसा 💰 लगता है, ना कोई खर्चा लगता है..मुसकुराया 😊 कीजिए बड़ा अच्छा लगता है …।।।
चूम कर लब आपके मैं दिल में समां जाऊ अब आओ पास मेरे ये दुरिया मिटाऊ