Powerful Shayari In Hindi : कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है । जो तूफानों में पलते हैं , अक्सर वही दुनिया को बदलते हैं ।
राह संघर्ष की जो चलता है,वहीं संसार को बदलता है।जिसने रातों में जंग जीती है,सूर्य बनकर वही निकलता है।
असफलता आपको कमजोर नहीं बनाती हैं बल्कि वह तो आपको और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए सहायक होती है।
जो गुज़र गया उसे याद मत करो,किस्मत में जो लिखा है उसकी फ़रयाद मत करो।किस्मत में जो है वो होकर रहेगा,तुम कल के चक्कर में आज को बर्बाद न करो।
अपने सपनों की उड़ानकिसी और से पूछ कर मत भरो..!
हालात से टकराने का जज्बा रखो,मुश्किलों में मुस्कुराने का जज्बा रखो।अगर रूठ जाए तुम्हारे दिल का रेगिस्तान,तो रेत की दीवार बनाने का जज्बा रखो।
जो व्यक्ति तानों की भट्टी में तपता है वह राख नहीं सोना बनता है ।
सफल होने के लिए जुनून की बहुत जरूरत होती है I Safal hone ke liye junun ki bahut zarurt hoti hai..
याद करोगे तो याद रहोगे,वरना हमारी भी याददाश्त कमजोर है।Yaad karoge toh hi yaad rahoge,Warna hamari bhi yadastht kamjor hain…
घर पर पड़ी एक कॉपी से भी आज एक बात सीखने को मिले मुझे, जिस पर सभी विषयों को संभालने की जिम्मेदारी होती है वह कॉपी अक्सर रफ बन जाती है ।
अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरते है,जो जीवन में सही फैंसलों को चुनते है…Akshar akelepan se wahi gujarte hain,Jo jeevan mein sahi faislo ko chunte hain..
कामयाब होने के लिए अच्छे मित्रो की जरूरत होती है,और ज्यादा कामयाब होने के लिए अच्छे शत्रुओ की आवश्यकता होती हे।
मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है,हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है।डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते।हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।
तू जो चाहे, वही करने की हिम्मत रख,खुद को खुदाई का रंग दिखाने की आगे बढ़।
मुझे ऊंचाइयों में देखकर हैरान है कुछ लोग, बेशक उन्होंने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे ।
हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने,हादसें भी कुछ नही है हौंसलो के सामने।
आलस, और बुरे विचार दोनों ही चीजे व्यक्ति को कभी भी मजबूत नहीं बनने देती है।
लाख बदल लो आइना,चेहरा नहीं बदलता।हथेलियों पर खींचने से लकीरें,मुक़दर नहीं बदलता।सोच से ही है सब कुछ,बिन सोचे कुछ नहीं बदलता।
कुछ लोग हमसे इस तरह जलते है,जैसे कुवारी लड़कियों से रोटियां जलती हैं…..Kuch log hanse aise jalte hain,Jaise kuwari ladkiya se rotiya jalti hain…
जो है तुम्हारे पास उसकी कदर करो क्योंकि जो तुम्हारे पास है कुछ लोग उसके लिए भी तरसते हैं ।
इन निगाहों में मन्ज़िले हैं,सामने कठिन रास्ते हैं बहुत।लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,और मैं सबसे आगे निकल गया।
हमारी दुनियां अलग है साहेब,यहां सिक्का नही,हमारा नाम चलता है…Hamari duniya alag hain saheb,Yaha sikka nhi,Hamara naam chalta hain…
जो जिंदगी की हर कसौटी पर खुद को आजमाता है, वही हर मुसीबतों से लड़कर खुद को मजबूत बनाता है।
“नींद टूट जाएगी जब सपने होंगे बहुत बड़े।”
ख्वाइशें क्यों न छोटी हो,मगर इसे पूरा करने के लिए,दिल जिद्दी होना चाहिए..Khwaishe kyu na choti ho,Magar ise pura karne ke liye,Dil ziddi hona chahiye…
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में,इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।
खुद से ही बातें हो जाती है अब तो, लोग वैसे भी कहा सुनते है आज कल !
ग़म न कर जिंदगी बहुत बड़ी है,यह महफ़िल तेरे लिए ही सजी है।बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,तकदीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है।
सिर्फ इज़्ज़त करना नहीइज्जत उखाड़ना भी आता हैं मुझकों…Sirf ijjat karna nhi,Ijjat ukhaadna bhi aata hain mujhko…
जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो, किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे, मजबूत इतना इरादा करो !
जैसे तुम सोचते🤔 हो वैसे हम है नहीं😉 औरजैसे हम है वैसा तुम सोच भी नहीं सकते 🤙
जो व्यक्ति मानसिक रूप से सबसे ज्यादा मजबूत हैं, उसे कोई व्यक्ति चाहकर भी अंदर से कमजोर नहीं बना सकता।
हम नही पहचानते उनको,दौलत का घमंड होता जिनको…Hum nhi pahchante unkoDoulat ka ghamand hota jinko…
अगर वक्त के साथ चलोगे तो यकीन मानो हमेशा खुद को मजबूत स्तिथि में ही पाओगे।
कहती है ये दुनिया बस अब हार मान जा,उम्मीद पुकारती है बस एक बार और सही।
जिस दौर से हम गुजरे है ना बेटा,अगर तुम गुजरे होते,तो गुजर गए होते..Jis daur se ham gujre hain na beta,Agar tum gujre hote to,Toh gujar Gaye hote….
नन्ही सी चींटी जब दाना लेकर चलती है,चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है।आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
सिक्का दोनों का होता है,Heads का भी और Tale का भी।पर वक्त सिर्फ उसका होता है,जो पलट कर उपर आता है।
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है।सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए,नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।
चले चलिए कि चलना ही दलील-ए-कामरानी है, जो थक कर बैठ जाते हैं वो मंज़िल पा नहीं सकते।
विफलताओं के बाद भी उत्साह से आगे बढ़ना सफलता दिलाता है..
अमीर इतना बनो की कितनी भी कीमती चीज को जब चाहो तब खरीद सको,और कीमती इतना बनो कि इस दुनिया का कोई अमीर से अमीर भी आपको खरीद ना सके।
नाम मिटाने की औकात नही,ओर मुझे मिटान चले हो तुम…Naam mitaane ki aukat nhi,Aur mujhe mitane chale ho tum…
जिस दिन काबिल हो जाओगे, खुद-ब-खुद लोगों को परफेक्ट नजर आओगे !
सफलता भी उसी के कदमों पर निसार है जिसके सर पर मेहनत का ताज सवार है ।
मुझमे कमियां ढूंढने वालो,मेरे लिए लड़की क्यों नही ढूंढ लेते।।Mujhme kamiya dhoondne walo,Mere liye ladki kyu nhi dhoond lete..!!
कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे,कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हे।अपने हाथ की लकीरो को मत देखो,इन लकीरो से आगे जाना है तुम्हे।
भगवान श्री कृष्ण कहते हैं जीवन से बड़ा कोई विद्यालय नही, कठिनाइयों से बड़ी कोई परीक्षा नही और समय से बड़ा कोई शिक्षक नही ।
जितना मजबूत तुम अपने आपको बनाते जाओगे, उतना ही तुम परिस्तिथियों को अच्छे से संभाल पाओगे।
आपका भविष्य आपके द्वारा किए गए आज की कार्यों से निर्धारित होता है।
ख्वाब देखने का हक़ केवल उसी व्यक्ति को होना चाहिए, जिसके इरादे मजबूत हो उनको साकार करने के लिए।
चाह रखने वाले मंजिलों को ताकते नहीं,बढ़कर थाम लिया करते हैं।जिनके हाथों में हो वक्त की कलम,अपनी किस्मत खुद लिखा करते हैं।
हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !
नहीं चल पायेगा वो एक पग भी,भले बैसाखियाँ सोने की दे दो।सहारे की जिसे आदत पड़ी हो,उसे हिम्मत खड़े होने की दे दो।
भूल मत मैं एक शेर है,कुछ और नही,बस मेंरे दहाड़ने की देर है।Bhool mat tu ek sher hain,Kuch aur nhi,Bas tere dahadne ki der hain….
सफल होकर हमें दुनिया जानती हैं,और असफल होकर,,हम दुनिया को जान जाते है।
सबसे बेहतर बनने के लिए आपको सबसे पहले सबसे खराब हालात से लड़ना पड़ेगा ।
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,हर पहलू ज़िन्दगी का इम्तेहान होता है।डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में,लड़ने वाले के कदमों में जहान होता है।
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है।बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
सुख दुःख की धूप-छाँव से आगे निकल के देख,इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख।तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को,आँधियों की हवाओं से आगे निकल दे देख।
ज़िन्दगी एक Ice-Cream की तरह है,इसे जितना Taste करना है करलो,,वरना पिघल तो वो रही ही है।
कलयुग है साहब,यहाँ झूठे को स्वीकार किया जाता हैं,और सच्चे का शिकार किया जाता हैं.
कितनी आसान थी ज़िन्दगी तेरी राहें,मुशकिले हम खुद ही खरीदते है।और कुछ मिल जाये तो अच्छा होता,बहुत पा लेने पे भी यही सोचते है।
कुछ गैर ऐसे मिलेजो मुझे अपना बना गए.कुछ अपने ऐसे निकलेजो गैर का मतलब बता गए.दोनों को शुक्रिया !
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती।जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो,क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती।
” जीवन में सफल वहीं लोग होते हैं जो दूसरों की बातों पर नहीं खुद मेहनत पर भरोसा करते हैं । “
जरूरी ये नहीं कि कोई तुम्हारे साथ है या नहीं , जरूरी तो ये है कि तुम खुद के साथ हो या नहीं !!
साख बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में बस पांचमिनट, अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे।
बुझी शमां भी जल सकती है,तूफान से कश्ती भी निकल सकती है।होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल,तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
अपने हौसले बुलंद कर, मंजिल तेरे बहुत करीब है, बस आगे बड़ता जा, यह मंजिल ही तेरा नसीब है !
मुझको मेरे अकेलेपन से अब, शिकायत नहीं है मैं पत्थर हूँ मुझे, खुद से भी मुहब्बत नहीं है !
हर मुश्किल से गुज़र जाना सीखो गम तो हज़ार मिलेंगे पर तुम मुस्कुराना सीखो ।