172+ Possessive Shayari In Hindi | jealous shayari in hindi

Possessive Shayari In Hindi , jealous shayari in hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 4, 2023 Post Updated at: October 16, 2024

Possessive Shayari In Hindi : चांद से जो जले, वो मेरी तरह कोई आशिक होगा, कमबख्त चांद, तुझे रोज छत से देखता होगा। हमारे प्यार की उम्र लंबी होनी चाहिए, न इसमें ईर्ष्या, न जलन होनी चाहिए।

बहुत किस्मत वालों को कोई ऐसा मिलता है,की जो आपसे ज्यादा आपको समझता है।

मैं अपनी मोहब्बत में- बच्चों की तरह हूँ,जो मेरा हैं बस मेरा है किसी और को क्यो दूँ।

यदी आप सच कहते हैं, तो आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं रहती..

मेरा नसीब ही कमाल है,जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया,जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया,तुझे अपने पास पा लिया.

रिश्ते ऐसे बनाओ कि जिसमें शब्द कमऔर समझ ज्यादा हो, झगड़े कमऔर नजरिया ज्यादा हो।

ऐसे जलो न तुम आग की तरह, कोमल हो तुम किसी गुलाब की तरह।

अगर किस्मत आज़माते-आज़माते थक गये हो, तो कभी खुद को आज़माईये नतीजे बेहतर होंगे।

यूं ही नही होती हात कि लकिरों के आगे ऊँगलियां, रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है।

बस यू ही मेरे मुस्कराने ? की तुम वजह बने रहना,जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना।

किस्मत लिखने वाले एक उपकार करदे,मेरे दोस्त की किस्मत में एक ख़ुशी और लिख दे,न मिले कभी जख्म उसको,तू चाहे तो उसकी तक़दीर में मेरी जान लिख दे.

जिसने अपने को वश में कर लिया है, उसकी जीत को देवता भी हार में नही बदल सकते।

मन अशांत है और उसे नियंत्रित करना कठिन है लेकिन इसे वश में किया जा सकता है।

जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते,जो बीत गए फिर से वो फसाने नहीं आते,यार ही होते हैं यारो के हमदर्द,कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते.

ज़िन्दगी में अगर कुछ बड़ा करना हैं तब दो चीजें हमेशा याद रखना; पहला जो खोया हैं उसका ग़म नहीं और जो पाया हैं वो भी किसी से काम नहीं..!!

तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त,मैं खुद भी टूट जाता हूँ,इसलिए तुझे समझाता हूँ,और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ.

जिसके पास परिवार नहीं है,उससे पूछो family क्या होता है,जब कभी भी जिंदगी में कोई मुश्किल हो,तो परिवार ही हैं जो हमेशा साथ खड़ा होता है।

मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,दोस्तों की कमी हर पल रहती है,तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती.

इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया,जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है,तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है,वहाँ मेरा ही नाम है.

तुम्हारी जलन यह बताती है कि तुम्हें मुझसे कितनी मोहब्बत है। ईश्वर हमारे प्रेम को बुरी नजर से बचाए रखे।

हर रिश्ते में अमृत बरसेगा शर्त इतनी है किशरारते करों पर साजिशे नहीं।

हमने अपना जीवन खफा दिया रिश्तों का मतलब जानने मेंलोग मशगूल है मतलब के रिश्ते बनाने में।

एक समय में एक काम करो..और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें ड़ाल दो और बाकि सबकुछ भूल जाओ…

छोटी सी लिस्ट है मेरी “ख़्वाहिशों” की,पहले भी “तुम” और आख़िरी भी “तुम”

कामयाबी कुछ नहीं बस एक नाकामयाब व्यक्ति के संघर्ष की कहानी होती है..

कुछ रिश्ते बस online होते हैं,पर कुछ रिश्ते offline होने पे भी आपके साथ रहते हैं,फॅमिली उन्हीं रिश्तों से बनती है।

ना कुछ पाना है,ना कुछ खोना है,मेरी माँ की गोद मिल जाये,मुझे बस सोना ? है।

दोस्ती वो नही जो मिट जाये,रास्तो की तरह कट जाये,दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये.

दोस्ती एक रास्ता है,जो इंसान एक दुसरे कोअकेलापन में खोजने कीकला सिखाता है.

कर्म का कोई Menu नही होता, जो आप Serve करेंगे, वहीं आप Deserve करेंगे!!

नाराज़ होना मुझसे हक़ है तेरा तक़रार में,और मनाना तुझको हक़ है मेरा प्यार ❤ में।

सब्र कोई कमज़ोरी नही होती है ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती..!!

इश्क़ सभी को जीना सीखा देता है,वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,इश्क़ नही किया तो करके देखो,ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है।

दिल और दिमाग के टकराव में हमेशा दिल की सुनो..

रिश्तों का संबंध सिर्फ रक्त से ही नहीं होता,जो मुसीबत में हाथ थाम लें,उससे बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता है।

एक दोस्त सबसे अच्छी चीजों में सेएक है जो आपके पास हो सकता हैऔर सबसे अच्छी चीजों में सेएक है जो आप हो सकते हैं.

हर पल हम आपके साथ हैं,तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं,आपका हो न हो पर हमें,आपकी कमी का हर पल अहसास है.

जीवन में कभी ये हुनर भी आना चाहिएयदि जंग अपनों से हों तो हार भी जाना चाहियें।

हम जो है, उसके जिम्मेदार हम खुद है..और जो हम बनना चाहते है, वो बनने की शक्ति हम अपने अंदर रखते है।

कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है,हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं,अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं,और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं.

जब कोई अपना अगला कदम पहचानने लगता है, तो बड़े परिवर्तन का आरंभ हो जाता है।

जरूरी नहीं की सारे सबक किताबों से ही सीखें,कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते सिखा देते है।

आशा ऐसी हो जो कामयाब होने को मजबूर करे,रास्ता ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की,दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे.

तू मिला नही है हमसे पर पास भी है,हमे तेरी कमी का अहसास भी है,दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,पर तू कमीना भी है और खास भी है.

जहां तक दिखाई दे रहा हो वहां तक जाईए, जब आप वहां पहुचेंगे, आप और आगे देख पाएंगे..

तेरा किसी और के साथ बात करना मुझे यूं चुभता है मानो कांटों को गले लगा लिया हो।

अपनी सोच को काबू में रखिए क्योकि आपकी सोच ही असलियत का रुप लेगी।

वक्त, दोस्त और रिश्ते ये वो चीजें हैं,जो हमें मुफ्त मिलती हैं,मगर इनके बेशकीमती होने का अहसास तब होता है,जब ये कहीं खो जाती हैं।

हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है,दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं,रिश्तो को तो हम निभाते ही है,पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है.

अजीब सी मोहब्बत है मेरी भी,लड़ते भी तुमसे है,मरते भी तुम पर है।

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों का पैगाम है,किसी अपने का तह उम्र का ये साथ है,ये तो एक खूबसूरत एहसास है,जिसके दम से खुसनुमा यह सारी कायनात है.

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,दोस्ती वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है,दोस्तों, सच्ची दोस्ती तो वो है,जो पानी में गिरा हुआदोस्त का आंसू भी पहचान लेती है.

ख़राब तबियत से व्यक्ति जितना कमजोर नहीं होता उससे ज्यादा वह नकारात्मक विचारों से थकता है..

प्यार में तेरे बन बैठा हूं देवदास, किसी और के खातिर न करो मुझे नजरअंदाज।

तुम चांदनी हो, चांद सी लगती हो, इतना जला न करो, आग सी लगती हो।

खूबसूरत बात है दो पल का साथ है,तेरे हाथों ? में मेरा हाथ है,क्या खूबसूरत रात ? है।

पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्च ना करो कि पैसा खर्च करने के लिए ज़िन्दगी में वक़्त ही ना मिले

मेरे महबूब की खूबसूरती देख आईना ऐसा जला कि वो टकराकर चूर हो गया।

ज़िंदगी में हम कितने सही और कितने गलत हैं, ये सिर्फ दो ही शख़्स जानते हैं, परमात्मा और अंतरआत्मा।

अगर लोग आपकी अच्छाई को आपकी कमज़ोरी समझते हैं..तो यह उनकी समस्या है आप आईना हो आईना बने रहो फिक्र वो करें जिनकी शक्लें खराब है…

अगर आप उन बातों और परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते हैं, जो आपके नियंत्रण में नहीं; तो इसका परिणाम समय की बर्बादी और भविष्य का पछतावा हैं…

ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है,रौशनी भी हर पल मिलती ही रहती है,प्यार की महक भी मिलती ही रहती है,पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है.

आग तो तूफान में भी जल जाती हैं,पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं,मस्त बहुत होती हैं वो शाम,दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं.

सब कुछ काॅपी हो सकता है लेकिन चरित्र और व्यवहार नहीं..!

जलन ही तो प्यार की निशानी है, हर सच्चे आशिक की यही कहानी है।

आप जैसे यार हर जगह नही होते,कुछ हमारे होकर भी हमारे पास नही होते,आपसे यारी करने के बाद अहसास हुआ,तारें कुछ दूर तो कुछ जमीन पर भी होते.

सकारात्मक व्यक्ति सदा दूसरों में भी अपनी सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता हैं..

आंसू वो खामोश दुआ है जो सिर्फ खुदा ही सुन सकता है।

भरोसा रखें…हम जब कहीं किसी का अच्छा कर रहे होते हैं, तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है।

वो कभी मेरी थकान का कारणभी पूछा करता थाआज रोने ?से भी उसे फर्कनहीं पड़ता।

अगर नियत अच्छी हो तो नसीब कभी बुरा नहीं होता..!

मंजर बुरा हो सकता है, मजिंल नहीं.. दौर बुरा हो सकता है, लेकिन जिंदगी नहीं..

ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, लेकिन ख़ुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।

Recent Posts