2708+ Positive Thinking Shayari In Hindi | पॉजिटिव एटिट्यूड कोट्स

Positive Thinking Shayari In Hindi , पॉजिटिव एटिट्यूड कोट्स
Author: Quotes And Status Post Published at: August 26, 2023 Post Updated at: May 2, 2024

Positive Thinking Shayari In Hindi : हुकूमत वहीं करता हैं  जिसका दिलों पर राज होता हैं,  वरना यूँ तो गली के मुर्गे के  सर पर भी ताज होता हैं। थोड़ी थोड़ी “गुफ्तगू” करते रहिये   सभी दोस्तों से  “जाले” लग जाते हैं  अक्सर बंद मकानों में।

क्योंकी ये वो झंखाड़ होती हैं, जो आत्म-विश्वास कम कर देती है ||

हैसियत की बात मत कर पगली ।तेरी दौलत से बड़ा मेरा दिल है ।

मैं खुशी और सफलता के योग्य हूँ।

धन कमाने में बर्षो लगते हैं और गवाने के लिए बस एक दिन काफी होता हैं,अगर आप ऐसा सोचेंगे तो आप चीजों को अलग तरह से करेंगे।

मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है और भाग्य लिफ्ट की तरह लिफ्ट तो किसी भी समय बंद हो सकती है पर सीढ़िया हमेशा ऊंचाई की ओर ही ले जाती हैं!

” सकारात्मकता केवल आपको Positive व्यक्ति ही नही बनाती है , बल्कि आपके लिए नए जीवन का भी निर्माण करती है “

हम ज़ख्म गहरे देंगेतुम थोड़ा सब्र तो करो ।

लंबा सोच के कभी समय बर्बादनही करना चाहिए…वर्तमान में ही जीना चाहिए।🌺🌺🌺🌺

विश्वास मतलब…जो अर्जुन ने किया थानारायणी सेना का त्याग करकेसिर्फ अकेले निहत्थे नारायण को चुना था।

लौट के सिर्फ यादें आती है, वक्त नहीं।

शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ चेहरे देखकर मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है

कभी अपनी जिंदगी से नाराज मत होना,हो सकता जो जिंदगी आप जी रहे हो,वह जिंदगी किसी का सपना.👍🏻👍🏻✍️✍️

सियाह रात नहीं लेती नाम ढलने का, यही तो वक़्त है सूरज तिरे निकलने का।।

आपका कोई भी निर्णंय तब तक सही नहीं माना जा सकता,जब तक आप उसे सही साबित करके नहीं दिखा देते।

कर्म का कोई Menu नही होता, जो आप Serve करेंगे, वहीं आप Deserve करेंगे!!

जिसने भी किया है कुछ बड़ा, वो कभी किसी से नहीं डरा।।

यदि एक व्यक्ति यह नहीं जानता कि,वह किस बंदरगाह की ओर जा रहा है,,तो कोई हवा अनुकूल नहीं होता।

जीवन मे प्रयास सदैव कीजिए, ‘लक्ष्य’ मिले या ‘अनुभव’ दोनों ही अमूल्य है।

अच्छा व्यापार तभी सार्थक है,जब अच्छा व्यवहार हो।

सबर कर बंदे मुसीबत के दिन गुजर जायेंगे,हसी उड़ाने वालों के भी चेहरे उतर जायेंगे।

जिंदगी कभी कम या ज्यादा नही होती लोग जीना ही देरी से शुरू करते है।

किसी भी व्यवसाय में मुनाफा केवल,उन ग्राहकों से आता है जो दोबारा आते है।

फ़ैसला जो होगा देखा जायेगा लेकिनतोड़ने में कोई कमी नही छोड़ेंगे ।

यदी आप सच कहते हैं, तो आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं रहती ||

किस्मत और सुबह की नींद,कभी समय पर नहीं खुलती.

विश्वास कोई ख़ास चीज़ नहीं है, बस ये आपके अंदर का ज्ञान होता है !!

लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें, लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें…!!

दूसरों के दुर्भाग्य से या गलतियों से बुद्धिमान व्यक्ति यह शिक्षा ग्रहण करते हैं कि उन्हें किस बात से बचना चाहिए।

यहाँ रोटी नहींउम्मीद सब को जिंदा रखती है,जो सड़को पर भी सोते हैं,सिरहाने ख्वाब रखते है.

बिना हार माने लगातार मुसीबतों से लड़ते हुए, अपने सपनों के लिए मेहनत करना ही सफलता की कुंजी है ।

सफल होने के लिए आपको काफी देर तक बड़ी साहस के साथ मेहनत करनी पड़ेगी।

कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं ,जीता वही जो डरा नहीं |

किसी भी कार्य के या सफलता केदो पहलू होते हैं हार और जीत !

मिलेगी कामयाबी तुझे भी तू यकीन तो रख , उस रब पर भरोसा रख कर तुम मेहनत तो कर ।

एक छोटा सा आईडिया आप को,बहुत बड़ा बनाता है वह होता है बिजनेस।

चाहे आप सफल हो जाएँ या असफल लोग आपको परेशान करना कभी नहीं छोड़ेंगे

चाह गई चिंता मिटी, मनुआ बेपरवाह।जिनको कछु नहि चाहिये, वे साहन के साह॥

सपने तब तक काम नहीं करते जब तक आप खुद नहीं करते।

गुलामी तो हम सिर्फ अपने माँ-बाप की करते हैं !वरना दुनिया के लिए तो हम कल भी बादशाह थे और भी हैं !!”

जहाँ 👉तुम्हारा डर खत्म😏 हो जाता है,वहां से हमारा 🔥कहर शुरू🔫 होता है !!

लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं…अगर मैं भी यही सोचूंगा तोलोग क्या सोचेंगे..।

हमारा हर सपना पूरा हो सकता है, यदि हमारे पास उन्हें पाने की हिम्मत और लगन हो !

जो खुद की कदर नहीं करते, दुनिया उन्हें सस्ते में लूट लेती है।

जरुरी नहीं की कुत्ता ही वफादार निकले,वक़्त आने पर आपका वफादार भीकुत्ता निकल सकता है.

तुम स्वतंत्र हो, और इसीलिए तुम खो गए हो।

जो लोग खर्चे और इन्वेस्टमेंट के बीच के फ़र्क़ को जान लेते हैं,वो Business में सफलता प्राप्त कर लेते हैं।

“गर सलामती चाहते हो तो सपने जाग कर देखो।”

अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है,तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है.

अरे मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की,हम आईना ज़मीं पररखकर आसमां को कुचल देते हैं।

धर्म वही है जो धारण किया हुआ है,जिसे आपका दिल मानता है।

मुश्किलें  हमेशा बेहतरीन लोगो के हिस्से में अति है,क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताक़त रखते है…

जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए जिनका, उस ऊपर वालें के सिवा कोई दुसरा गवाह ना हो ||

अगर सोच बड़ी रखोगे तो,Business भी बड़ा ही करोगे।

ज्ञान आपके दिमाग का खोराक है। इसलिए आपका कर्तव्य है कि आप अपने दिमाग को अच्छे से अच्छा ज्ञान प्रतिदिन देते रहें

घमंड हमारा भी कुछ समुंद्र के पानी जैसा हैं खारे हैं मगर खरे हैं

जब सभी आपका हाथ और साथ छोड़ देते हैं तो ऊपर वाला किसी न किसी को आपकी ऊँगली पकड़ने के लिए भेज ही देता है।

अभी ना पूछो हमसे मंजिल कहाँ है; अभी तो हमने चलने का इरादा किया है! ना हारें हैं ना हारेंगे कभी; ये किसी और से नहीं खुद से वादा किया है!

हमने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी .. अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नहीं..

आप वह बन जाते हो जो आप ज्यादातर समय सोचते हो |

अगर असफलता नहीं मिलेगी तो,आप अपनी गलतियों से कैसे परिचित हो पाएंगे।

जहाँ दुसरो को समझना मुश्किल हो जाये,वहां खुद को समझ लेना ही बेहतर होता है ।।

मन के हारे हार है मन के जीते जीत ।

अगर तुम आगे बढ़ना चाहते हो, तो नकारात्मक सोच को तुरंत छोड़ दो।

अगर आपको याद पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें

जब कोई विचार अनन्य रुप से मस्तिष्क पर अधिकार कर लेता है तब वह वास्तविक, भौतिक या मानसिक अवस्था में परिवर्तित हो जाता है!

रोज़ रोज़ गिर कर भीमुकम्मल खड़ा हूँ,ऐ मुश्किलों देखो…मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ।

अगर आज बुरा दिन है तो उसे अच्छा बनाने के लिए आपको लड़ना होगा।

मुझे गिरते हुए पत्तों ने ये समझाया है,बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते हैं.

मेरा आज खराब सही लेकिन मेरी 🧎‍♂मेहनत से मेरा भविष्य जरूर👑 उजागर होगा

किस्मत के दरवाजे पर सर पीटने से सफलता के दरवाजे नहीं खुलते, इसके लिए अपनी मेहनत से तूफान पैदा करना पड़ता है इससे दरवाजे अपने आप खुल जाएंगे ‌।

जिनके उपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है उनके पास रूठने और टूटने का वक्त नहीं होता है

जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वे कुछ नहीं बदल सकते।

Recent Posts