Poor Shayari In Hindi : तहजीब की मिसाल गरीबों के घर पे है, दुपट्टा फटा हुआ है मगर उनके सर पे है. खुदा ने बहुत कुछ छीना है मुझसे, लगता है वो गरीब ज्यादा है मुझसे.
गरीब दोस्त की शायरीये गंदगी तो महल वालों ने फैलाई है साहबवरना गरीब तो सड़कों से थैलीयाँ तक उठा लेते हैं
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हुआ, माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हुआ।
आप परफेक्ट नहीं हो सकते और अगर आप ऐसा करना चाहोगे तो दुःख ही मिलेंगे।
बहुत आसाँ हैइश्क़ में हार के खुदखुशी कर लेना,कितना मुश्किल है जीना,ये हमसे पूछ लेना…।
जो होशियार होते हैं, वो जिम्मेदार होते हैं, ऐसे व्यक्ति ही, जीवन में सफल होते हैं।
पैसा बिस्तर दे सकता हैं पर नींद नहीपैसा भोजन दे सकता हैं पर भूख नही
अ़शक उनकी आँखों के करीब होते हैं। रिश्ते दर्द के जिसको होते हैं। दौलत अपने दिल की लुटा दी है जिसने। कोई कहते हैं कि वो गरीब होते हैं।
तेरे क़दमों में ये सारा जहान होगा एक दिन, माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले।
कभी जात कभी समाजतो कभी औकात ने लुटा,इश्क़ किसी बदनसीबगरीब की आबरू हो जैसे।
वो तो बस दुनिया के रिवाजों की बात है वर्ना संसार में माँ के अलावा सच्चा प्यार कोई नहीं देता !!
अमीर की बेटी पार्लरमें जितना दे आती हैउतने में गरीब की बेटीअपने ससुराल चली जाती है
उन घरो में जहाँ मिट्टी कि घड़े रखते हैं। कद में छोटे मगर लोग बड़े रखते हैं।
अगर आप चार लोगों में बैठ कर किसी की बुराई करते हो तो यकीन मानिए आपके जाने के बाद वो आपकी भी बुराई ही करेंगे।
जब तेरा दर्द मेरे साथ वफ़ा करता है,एक समंदर मेरी आंखों से बहा करता है !
जिंदगी में एक सबक मिला,अकड़ में रहोतो लोग औकात में रहते हैंZindagi me ek sabak mila,Akad me raho,Toh log aukat mein rahte hain….
हम जिसकी इज्जत करते है,वो हमें मजबूर समझते है…!!!हम जिससे बहुत प्यार करते है,वो हमें बेवकूफ़ समझते है ..!!🙂🥀💯
गुणगान सुनकर नेता लेते रूप और अति भयानक।तोड़ने को कसे कमर गरीबी के सारे मानक।।
राजी रहा करो खुदा की राजा में जनाब!!तुमसे भी बहुत मजबूर है इस जहाँ में!!
मुझे अपने कर्तव्यों का ज्ञान है, मुझे अच्छे बुरे की पहचान है, अपनों को खुश रखना ही मेरा काम है, अपनों से ही तो मेरी पहचान है।
खुदा के दिल को भी सुकून आता होगा,जब कोई गरीब चेहरा मुस्कुराता होगा।
ठहर जाओ भीड़ बहुत है, तुम गरीब हो कुचल दिए जाओगे।
सब ने कहा अच्छे से जाना लेकिन मेरी माँने कहा बेटा जल्दी घर बापस आना।
मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी, सिर्फ एक कागज़ पर लफ्जे माँ रहने दिया।
बेटा जब बैंक में बैलेंस होता है नालाइफ अपने आप बैलेंस्ड लगने लगती है
मौत आ जाये पर जो नसीब में ना हो,उस पर दिल कभी न आये..!!
कहा कहा से इकठ्ठी करूँ ऐ जिंदगी तुझे,जिधर भी देखूँ तू बिखरी पडी है.!
जीवन में कामयाब हो,तो सब माफ हैं,वरना सब तुम्हारे बाप हैं…Jeevan mein kaamyab ho,Toh sab maaf hain,Warna sab tumhare baap hain…
जब इंसान के शरीर में बुढ़ापा और रोग बढ़ता है,तब संतान के लायक-नालायक होने का पता चलता है.
“सूरज की पहली किरण में सात रंग हो,बागों में फूलों की खुशबु हो, आप जब भीखोले अपनी पलके, आपके चेहरे परहोली का रंग हो…”
मोहब्बत दोनों ही करते थेमें उसी से वो किसी और से ।
ना दिल में आता हु,ना दिमाग में आता हु,अभी सोता हु,कल फिर ऑनलाइन आता हु.गुड नाईट!
अगर आप प्रयास और अभ्यास ही नहीं करोगे तो आपकी प्रतिभा के कोई मायने नहीं।
ऐसे मनाना होली का त्यौहार,पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,यह मौका अपनों को गले लगाने का,तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार!
भूख ने निचोड़ कर रख दिया है जिन्हें!!उनके तो हालात न पूछो तो अच्छा है!!मजबूरी में जिनकी लाज लगी दांव पर!!क्या लाई सौगात न पूछो तो अच्छा है!!
भूख ने निचोड़ कर रख दिया है जिन्हें ,उनके तो हालात ना पूछो तो अच्छा है।मज़बूरी में जिनकी लाज लगी दांव पर ,क्या लाई सौगात ना पूछो तो अच्छा है।
हे ईश्वर तुमने जिन्दगीइतनी जटिल क्यु बनाई,कि गरीब दो वक्त केरोती के लिए तरस रहे हैं…….!!
भाई ने छोटी बहनों का जिम्मा खूब उठाया है, खुद जमीन पर सोया पर हमें गद्दों पर सुलाया है, भूख लगने पर अपने हाथों से निवाला खिलाया है।
एक हस्ती है जो जान है मेरी,जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी, रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे, क्यूँ की वो कोई और नही माँ है मेरी
माता-पिता जानते हैं कि वो रह तो रहे हैं बेटों के घर में.!! मगर वैसे नहीं जैसे बेटे रहते थे उनके घर में.!!
भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी, माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है।
हर बार गिरने से पहले जो मुझे थाम लेते हैं, वो हैं मेरे पापा।
हूँ गरीब तन से मै,मन मे तो अमीरी का आलम है, छोड के मुंह का निवाला जब कोई,भूखा गुजरता सामने से है ।
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ, जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।
हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूं, जब हस्ती है मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं!
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो, मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!
क्या पता औलाद काम आये ना आयेबुढ़ापे के लिए कुछ पैसे बचाकर रखना।
मुश्किल में पड़े कुबेर गरीब की गरीबी मिटाने।धन तेरस को तो चढ़ा दिए थे गरीब ने बचे कुछे दाने।।
जरा सी आहट पर जाग जाता है वो रातो को। ऐ खुदा गरीब को बेटी दे तो दरवाजा भी दे।
वफ़ाओ में इतना असर तो आएजिन्हें ढूंढती है निगाहें वो नज़र तो आएहम पहुँच जाएंगे पलक झपकने सेपहले आपने याद किया है ये खबर तो आए
दर्द देकर इश्क ने हमें रुला दिया,जिसपे मरते थे उसने ही हमें भुला दिया,हम तो उनकी यादों में ही जी लेते मगर,उन्होंने तो यादों में ही जहर मिला दिया।
अमीर #गरीब के लिए कुछ भी कर_सकते हैं लेकिन उनके ऊपर से ‘हट’ नहीं सकते . ||
दिल मे एक शोर सा हो रहा है,बिना SMS के दिल बोर सा हो रहा है,कही ये तो नही की एक प्यारा सा दोस्त,गुड नाईट कहे बिना ही सो रहा है.
बेटी के दिल की बात पिता एक पल में लेते हैं समझ,क्योंकि बेटी और पिता का रिश्ता ही अनूठा होता है।
दर्द बताऊँ कब ज़्यादाहोता है दोस्तोंजब आपसे कोई झूट बोल रहा होऔर आपको सच पता हो ।
इसे नसीहत कहूँ याजुबानी चोट साहबएक शख्स कह गयागरीब मोहब्बत नहीं करते
ये कैसा कर्ज़ है जिसे मैं अदा कर ही नहीं सकता, मैं जब तक घर न आ जाऊं माँ सजदे में रहती है।
परिवार की हिम्मत, आस और विश्वास है पिता।
फूलो ने खिलना छोड़ दिया,तारो ने चमकना छोड़ दिया,होली मे बाकी है अभी दिन,फिर आपने अभी से क्यूँ नहाना छोड़ दिया!
जेब खाली होने पर भी, जिन्होंने पूरी की मेरी हर फरमाइश, वह हैं मेरे पापाजी।
किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!
यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,मगर जब भी आपकी याद आती है,आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।
बच्चे जब भी बाहर से घर आते हैं तो सबसे पहले_माँ_का नाम पुकारते हैं उनके लिए घर का मतलब सिर्फ_माँ_है.
जेवढं मिळतंय त्यातच आनंद मानायला शिका.. कारण जे तुम्हाला मिळतंय ते अनेकांसाठी स्वप्न आहे..!!
जीवन में महत्वपूर्ण यह नहीं हैकि आपकी उम्र क्या है बल्किमहत्वपूर्ण यह है कि“सोच” आप किस “उम्र” की रखते है.
वक़्त रहते पसीना बहालो,वरना बाद में आशु न बहाना पड़े…Waqt rahte paseena bahalo,Warna baad mein aashu na bahana pade…
गरीबी और भुखमरी पर शायरीकिसी गरीब को मत सतागरीब बेचारा क्या कर सकेगावोह तोह बस रो देगापर उसका रोना सुन लिया ऊपर वाले नेतोह तू अपनी हस्ती खो देगा
पड़े पड़े पल के नीचेले गए कुछ साँसे अंतिम।कचरा समझ जला गईनगर निकाय दूसरे दिन।।
जिसका ध्यान अपने लक्ष्य पर होगा वही चुनौतियो के सामने खड़ा होगा. jiska dhyan apne laksh par hoga wahi chunotiyon ke samne khada hoga..
तुम रूठ गये थे जिस उम्र में खिलौना न पाकर!!वो ऊब गया था उस उम्र में पैसा कमा-कमा कर!!
जो अमीर था कल तक आज वो फ़क़ीर बन गया, वक़्त है साहेब, चाँद पलों में ही कितनो का नसीब बदल गया ।।
अमीर गरीब की शायरीतहजीब की मिसाल गरीबों के घर पे हैदुपट्टा फटा हुआ है मगर उनके सर पे है
हर झुला झूल के देखा पर, माँ के हाथ जैसा जादू कही नही देखा।