1698+ Poetry Shayari In Hindi | पोएट्री शायरी हिंदी में

Poetry Shayari In Hindi , पोएट्री शायरी हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: September 27, 2023 Post Updated at: September 27, 2023

Poetry Shayari In Hindi : ना खुशियों की कद्र है, ना राहत से दोस्ती है मेरा सुकून ओढ़े रहती है, एक हिजाब है मेरी जिंदगी हर शब्द झूठा है, हर ख्याल बेबस है शायरों की फेंकी हुई, एक किताब है मेरी जिंदगी

बस तुम खरगोश पर ध्यान देना… कछुआ सिर्फ किताबों में जीतता है!

आँखों में आंसू और होठों पे मुस्कान रखते है, जब माँ की याद आए, दुनिया से छुप कर रो लेते है.

ये कैसा कर्ज़ है जिसे मैं अदा कर ही नहीं सकता, मैं जब तक घर न आ जाऊं माँ सजदे में रहती है।

जब रिश्ता नया होता है तो,लोग बात करने का बहाना ढ़ुंढ़ते है।और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।

आप की खा़तिर अगर हम लूट भी लें आसमाँ,क्या मिलेगा चंद चमकीले से शीशे तोड़ के !

मेरी दुनियां में आए तुम मुबारक इश्क़ हो तुमको सजाकर घर मोहब्बत का जलाना भी ज़रूरी था

क्या लिखूं, अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तों!वो लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे!!

तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ ।

आँखों में उसके था नशा इतना की हर दारु चढ़ने से इंकार कर बैठी,मै उस पगली से करता था प्यार वो किसी और से इज़हार कर बैठी.

पता है इंसान अकेले रहने से क्यों डरता है,क्योंकि जब वह अकेला होता है,,उसे खुद का सामना करना पड़ता है।

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं ।

किस्से खास थे तुम्हारे,जब तुम पास थे हमारे।अब सिर्फ तुम्हारी यादें हैं,अब सिर्फ तुम्हारी बातें हैं।

कितनी भी सजा दो काफी नहीं होती, कुछ गलतियां ऐसी होती है जिनकी माफी नहीं होती।

कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर, एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर।

कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना, दो दिलो में एक जान बसती है हमारी।💝

तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हमप्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे, आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे, बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो, हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।

सकूं कहाँ ढूँढे इस जहान में! क्यूंकि लोग दिल से भी दिमाग का काम लेते हैं!!

सोचता हूँ दोस्तों पर मुकदमा कर दूँ, इसी बहाने तारीखों पर मुलाक़ात तो होगी..!!!

“एक बार तो यूँ होगा, थोड़ा सा सुकून होगा,ना दिल में कसक होगी, ना सर में जूनून होगा।”

मै उन बेवफा से कहूंगा की हर लड़का बजबूत नही होता कुछ लड़के टूटे कांच की तरह टूट के बिखर जाते है

चेहरों को बेनक़ाब करने में,ए बुरे वक़्त तेरा हज़ार बार शुक्रिया।

ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ, माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ।

क्यों सताते हो हमें बेगानो की तरहकभी तो याद करो चाहने वालों की तरहहम में थी कोई कमी जो आपको याद ना आयेआपमें थी कुछ बात जो हम आपको भुला ना पाए।

यूँ बार बार ना करा करो सवाल सनम,मोहब्बत तुमसे बेहिसाब है लफ्जों में बयान नही होगी.

लोग बाज़ार मे आके बिक भी गये,मेरी क़ीमत लगी की लगी रह गयी।

किसी की याद दिल में आज भी है,वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है।हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर,अकेले में आंसू बहते आज भी हैं।

ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम,वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर..

रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की,ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी।

मोहब्बत के नशे में जब आशिक चूर होता है, तब उसे अपने मेहबूब का हर फैसला मंजूर होता है।

ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है,पर सिर्फ तब तक जब तक मैं तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है।

अभी खूबसूरत चेहरा है,आशिक बहुत होंगे।जो झुर्रियां भी चूमे,दिलबर ऐसा तलाश कर।

तुम मूड में नहीं थे तो क्यू बनाया मुझे रब,मिट्टी दुबारा गुथो और फिर से बनाओ मुझे।

खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है, हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।

सामने से ना सही, यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ.

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए

मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है,वो जो रास्ता होता हैं न वही खूबसूरत तमाम होता है।

काँच का तोहफा ना देना कभी,रूठ कर लोग तोड दिया करते हैं।जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना,अकसर अच्छे लोग ही दिल तोड दिया करते है।

जो व्यक्ति सच्चे दिल से दान करता हैं, उसकी इज़्ज़त हर व्यक्ति और हर समाज करता हैं।

तेरी तस्वीर से आज तेरा हाल पूछा, कैसे भूल गए आप हमारा प्यार पूछा कभी कहते थे तेरे बिना रह नहीं सकेंगे, अब कैसे रह रहे हैं ये सवाल पूछा..!!

“किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई ,मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई..”

कैसे तुमको हम समझाएं कितना तुमसे प्यार है दुनियां की अब फ़िक्र करें क्यों जो तू मेरा यार है

अपने इश्क़ में कर दे मदहोश इस तरह,कि होश भी आने से पहले इज़ाज़त माँगे।

धीरे धीरे याद भी उसकी जाएगी दर लगता है मुझको उसकी यादों से अब ज़ुल्फ़ों के जाल से दूर ही रहना है क़ैद था मैं इस जाल में सालों से

सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम,कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते हैं।

मतकर इतना यकीन मुझपर,मैं तो खुदको भी धोखे में रखता हूँ..Matkar mujhpar itna yakeen,Main toh khudo ko bhi dhoke main rakhta hoon..

किसी के लिये किसी की अहमयित खास होती है,और एक दिल की चाबी दूसरे के पास होती है।

हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था,सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी..

मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया, जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।

अपना बना के छोड़ दिया मेहरबानियां तूने दिल मेरा तोड़ दिया मेहरबानियां घर जलाया मोहब्बत का मेहरबानियां है तू कितना बेगैरत सा मेहरबानियां

मुझे तू चहियते तेरा साथ चाहिए जिसे थम्भ कर मै पूरी ज़िंदगी बिता दू…वो वाला हाथ चाहिए!!!😍

मंज़िल है, तो रास्ता क्या है,हौंसला है तो , फांसला क्या है।वो सजा देकर दूर जा बैठे,किस्से पूछूँ मेरी खता क्या है ?

इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं, तुझे दिल में रख कर भी तो मेरा दिल नहीं भरता।

ख़ुशी से किसी और के हो जाना, मगर उससे भी बेवफाई न करना।

सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है, माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है।

बदल गया वक्त, बदल गयी बातें, बदल गयी मोहब्बत कुछ न बदला तो इन आँखों में नमी और तेरी कमी।

बहन का प्यार माँ की ममता दो चीखती आँखें यही तोहफ़े थे वो जिनको मैं अक्सर याद करता था

वक़्त उसके साथ बिताओजिसके साथ वक़्त का पता ना चले

बेहिसाब हसरते ना पालिये, जो मिला हैं उसे सम्भालिये।

दूरियों से ही एहसास होता है की,नज्दिकिया कितनी खास होती हैं ।

अजीब है महोब्बत का खेल जा मुझे नही खेलना,रूठ कोई और जाता है टूट कोई और जाता है।

प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ, नफरत करुंगा तो जिक्र भी नही करुंगा!!

वो हमसे रूठे है😑 इस कदर हम उन्हें मनाये कैसे,🤔अपनी इश्के💑 वफ़ा अब उन्हें दिखाए कैसे

शायद मै इसलिए पीछे हूँ, मुझे होशियारी नही आती!! बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी, मगर मुझे गद्दारी नहीं आती..

ऐ मोहब्बत तू शर्म से डूब मर,तू एक शख्स को मेरा ना कर सकी।

जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से,रिश्ते शुरू होते है प्यार से,प्यार शुरू होता है अपनों से,और अपने शुरू होते है आप से।

किसी को बांध सकूं, ये हक़ तो नहीं है मेरा ख़ुद को आजाद कर लूं, ये फ़ैसला ले लिया

मेरी हर ख़ुशी, हर बात तेरी है,मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है ,एक पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन ,धड़कनों💗 से निकलती हर आवाज़ तेरी है

माँ मुझे देख के नाराज़ न हो जाए कहीं सर पे आँचल नहीं होता है तो डर होता है

तेरे बदलने का दुःख नहीं हैं मुझकों,हम तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हैं..Tere badalne ka dukh nahi hain mujhko,Hum toh apne yakeen par sharminda hain…

पलक से पानी गिरा है, तो उसको गिरने दो,कोई पुरानी तमन्ना, पिंघल रही होगी।Palak se Pani Gira Hai To usko Girne do koi purani Tamanna pighal Rahi Hogi

याद बन कर मुझे सताओ ना तुम इस तरह,तेरी याद में मेरा रो रो कर बुरा हाल है।बस एक बार मेरी ज़िन्दगी में वापस आ जाओ,मेरे दिल में बस अब तेरा ही ख्याल है।

Recent Posts