39+ Pizza Shayari In Hindi | पिज्जा शायरी स्टेटस

Pizza Shayari In Hindi , पिज्जा शायरी स्टेटस
Author: Quotes And Status Post Published at: October 4, 2023 Post Updated at: April 10, 2024

Pizza Shayari In Hindi : पिज्जा तो मुझे पिज्जा हट का ही भाता है,मगर सच कहूँ तो बड़ा ही महँगा आता है. हर चीज हर किसी को पसंद नहीं आती,इसमें बेचारे विदेशी पिज्जा का क्या कसूर।

अगर आप दिन की शुरूआतपिज़्ज़ा खाकर करना चाहते है,तो इसमें क्या बुराई है. अगरपिज्जा खाने में आपकी ख़ुशीशामिल है.

रूठना तभी चाहिएजब कोई मनाने वाला हो,घूमने तभी जाना चाहिएजब कोई पिज्जा खिलाने वाला हो.

प्यार मोहब्बत के साथ-साथअच्छी नींद भी चाहिए,मूड होता है जब खराबतब Pizza With Extra Cheese चाहिए।

डोमिनोज़ पर मिलो पिज़्ज़ा खिलाता हूँ यार,ज्यादा दिन कहाँ चलता है आजकल का प्यार।

प्यार में लुट गया लाल है,इश्क़ का जादू भी कमाल है,हर हफ़्ते उसे पिज्जा खिलायाइसी बात का मलाल है.

कसमें-वादे नहीं कर पाउँगा हजार,जब मिलोगी पिज्जा खिलाऊँगा यार.

अपने हिस्से का पिज्जाकिसी से शेयर नहीं करता हूँ,इसका मतलब यह मत समझनाकि मैं केयर नहीं करता हूँ.

अपने सपनों का कत्लकुछ इस तरह से किया है,ऑनलाइन पिज्जा देखकरखुद को संतोष दिया है.

प्यार में जो पिज्जा खिलाते है,वही एक दिन देते है धोखा,पूरी जिंदगी वो साथ निभाते हैजो खिलाते है लिट्टी-चोखा।

पिज्जा पार्टी का असली मजालड़कियों को आता है,क्योंकि उन्हें इसके लिए पैसाखर्च नहीं करता पड़ता है.

घर-घर में पिज्जा पार्टी हो रहा है,क्या माँ के हाथों का जादू खो रहा है?

पिज्जा तो मुझे पिज्जा हट का ही भाता है,मगर सच कहूँ तो बड़ा ही महँगा आता है.

रानी मेरी जिंदगानी की बन जा,तेरे लिए चाँद तारे तोड़ लाऊँगा,तेरे लिए हर खुशियाँ खरीद लाऊंगा,सुबह-शाम तुझे पिज्जा खिलाऊँगा।

तुम नये साल की ख़ुशी जैसी,मैं बीता साल पुराना प्रिये,तुम Dominos का पिज्जा होमैं ढाबे का हूँ खाना प्रिये।

तुम्हारे संग पिज्जा खायेंगे,पूरी जिंदगी तेरा साथ भी निभायेंगे,क्या तुम बिना सुर के भी गा पाओगीमेरे साथ लिट्टी-चोखा खा पाओगी।

लड़की पटे या ना पटे10 रूपये वाला ही चाय पिलाता हूँ,250 रूपये का पिज्जा खिलाकरइमोशनल रिस्क नहीं बढ़ाता हूँ.

रात को तीन बजे पिज़्ज़ाखाने का मूड हुआ. घर परबना कर खाया। जब तकजुनून है तब तक जिंदगी है.

आप खुशी नहीं खरीद सकते।लेकिन आप पिज्जा खरीद सकते हैं,और उसे दोस्तों के साथ खुश होकरखा सकते है.

तुम्हारी हर अदा औरहर बात पर आता है प्यार,पिज्जा नहीं खिला पाउँगाहर मुलाक़ात पर यार.

हर चीज हर किसी को पसंद नहीं आती,इसमें बेचारे विदेशी पिज्जा का क्या कसूर।

पत्नी मनाने से ना माने तोउसे बाहर पिज्जा खिलाने ले जाएँ।

इश्क़ नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिये,इश्क़ में अपने हिस्से का पिज्जा भी खिलाना पड़ता है.

पिज़्ज़ा का असली स्वाददूसरों की पार्टी में आता है,जब पैसा अपनी जेब से देना होतो स्वाद फीका लगता है.

जीवन में लोग खुद को ढूँढ़ते है,मैं अक्सर खाने को पिज्जा खोजता हूँ.

पिज्जा मुझे अपना दीवाना बना ना सकी,शहर की चकाचौध मुझे लुभा ना सकी,नुक्क्ड़ के समोसे खाकर खुश हो जाता हूँआज भी मैं खुद के अंदर इक गाँव पाता हूँ.

एक पिज़्ज़ा हज़ार शब्दों के बराबर है

हर भोजन बेहतर होगा यदि वह पिज़्ज़ा हो

मैं फिटनेस में रुचि रखता हूँ - मेरे मुँह में फिटनेस का पूरा पिज़्ज़ा है

घर वह जगह है जहाँ पिज़्ज़ा है

कड़ी मेहनत करो, अच्छे बनो, पिज़्ज़ा खाओ

उन लोगों की बात न सुनें जो आपसे कहते हैं कि आप पूरा पिज़्ज़ा नहीं खा सकते, आपको अपने जीवन में उस तरह की नकारात्मकता की आवश्यकता नहीं है

यदि आप खुद पर विश्वास करते हैं तो प्रत्येक पिज़्ज़ा एक व्यक्तिगत पिज़्ज़ा है

तुमने मेरा एक पिज्जा-एक दिल चुरा लिया है

जब तक कोई पिज़्ज़ा न दे रहा हो, कभी भी बैठ कर उसका इंतज़ार न करें

सवाल कुछ भी हो, पिज़्ज़ा ही जवाब है

लेकिन पहले, पिज़्ज़ा

अपने आप को पिज़्ज़ा से घेरें, नकारात्मकता से नहीं

पिज़्ज़ा - संभवतः एकमात्र उत्तम भोजन

पैसे से ख़ुशी नहीं खरीदी जा सकती, लेकिन पिज़्ज़ा खरीदा जा सकता है और यह लगभग एक ही बात है

Recent Posts