1985+ Pita Shayari In Hindi | पिता शायरी हिंदी में

Pita Shayari In Hindi , पिता शायरी हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: September 26, 2023 Post Updated at: June 11, 2025

Pita Shayari In Hindi : भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकरअपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर। जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं,ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।

सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत

पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर, बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।

जो औलाद अपने माता पिता कोखुश ना रख सके उन बच्चों कीहर इबादत बेकार है।

पिता के लिए बेटी कभी-कभी मां तो कभी छोटी-सी गुड़िया बन जाती है

पिता ही तो हैं जिसने उंगली पकड़कर चलना सिखाया और जिंदगी से लड़ना भी सिखाया

बोझ कितना भी हो मगर कभी उफ़ नहीं करता कन्धा बाप का बहूत मज़बूत होता है

बेटी हूँ मैं, मेरी बस इतनी कहानी है मेरी दुनिया माँ से शुरू, और पिता पे खत्म है.

वह हाथ सर पर रखे तो आशीर्वाद बन जाता हैं, उनको रुलाने वाला जल्लाद बन जाता हैं, माता पिता का दिल कभी ना दुखाना, उनका तो झूठ भी प्रसाद बन जाता है,

“दुनिया के दो सबसे असंभव काम माँ की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगा पाना।”

पिता ही वह इंसान होता है, जो बच्चों के नाम से पहचाने जाने को अपना सम्मान समझता है।

मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है, जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।

पापा पल पल प्यार देते हैं, अपनी ज़िंदगी हम पर वार देते हैं।

ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको अपनी नींद देके चैन से सुलाया हमको अपने आंसू छुपा के हसाया हमको

खुदा से भी बढ़कर है मेरे पिता मेरे लिए,क्योंकि जब भी मैंने उसे कुछ मांगा है,वो दूसरे दिन ही मुझे मिला है।

क्या कहूँ उस पिता के बारे मेंजिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे मेंपापा आपने मुझे जिन्दगी भर दिया हैआपका तहे दिल से बहुत शुक्रिया

ससुराल में जब भी पिता का जिक्र आता है, बेटी का दिल भर आता है।दूर रहकर भी एक-दूसरे की फिक्र, कुछ ऐसा ही होता है बाप-बेटी का प्यार।

कभी गुस्सा, तो कभी प्यार,यही है पापा के प्यार की पहचान।

जिंदगी के हर पड़ाव पर पिता का साथ हो तो जिंदगी जन्नत से कम नही लगती।

खुद जलकर जो हर घर में रोशनी फैलाता है, हर खुशी में दिखाई नहीं देता, लेकिन खुशियां उसी की बदौलत आती है, वो कोई और नही आप के पिता है।

परिवार की हिम्मतऔर विश्वास है,उम्मीद और आस कीपहचान है मेरे पिता।

जमाने की धुप सर पर पड़ी तो समझ आया, कितना जरूरी है सर पे माँ-बाप का साया.

पिता वह होता है जो संतान की हर गलती को माफ करके गले लगा लेता है

पिता उस दीये की तरह हैं जो खुद जलकर,औलाद का जीवन रौशन करते हैं..!!

जिन माता पिता नेतुम्हारी खुशी के लिए दुख उठाए हैंतुम उन्हें कभी भूलकर भी दुख ना देना।

मां-बाप की दुआएं और पिता का प्यार, याद रखो दोस्तों कभी जात नहीं बेकार।

रोटी की तलाश मेंमैं तुझसे दूर नहीं रह सकता!..भूख को भी यह पता हैमाँ से बड़ा कोई नहीं होता!..

हर रोज है आपकी याद, पापा प्लीज लौट आओ ना मेरे पास|

हर घडी में साथ निभाता , बहुत महान इंसान है, सच कहु तो वो भगवान् है, पापा तो उसका प्यारा सा नाम है

जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप की आँखों में आँसू आते हैं, याद रखना उस दिन तुम्हारा किया सारा धर्म कर्म आँसुओ में बह जाते हैं।

अपने माता-पिता को खुश नहीं रखोगे तो याद रखो,एक दिन आप भी किसी के माँ-बाप बनोगे..!!

न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं, पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं. Happy Fathers Day

खुदा से मेरी एक गुज़ारिश है,उससे छोटी सी एक सिफारिश है,जीवन भर खुश रहें मेरे पापा,इतनी सी ही तो मेरी ख्वाहिश है।

मेरी जिन्दगी में जो आजये दौलत शोहरत और इज्जत है…वो सिर्फ मेरे पापा की बदौलत है। Shayari On Father

हम इतने कहा हैं काबिल माँ के पावन चरणों को धोए प्यारी तुम्हारी सूरत हम सबके मन को मोह आए

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,मेरी माता पिता की बदौलत हैं..!!

पापा मैं तुम्हारे लिए ही जन्नत से आई हूं सच ही कहा है सबने मैं आपकी ही परछाई हूं

सूरज और पिता का स्वभाव और गुण एक समान होता हैं,गरम जरूर होते हैं पर न हो तो अंधियारा छा जाता हैं.

मेरी दुनिया में आज जो इतनी,दौलत शोहरत और इज्जत है,वो मेरे पापा के बदौलत है।

पूरी दुनिया चाहेक्यो न मेरे ख़िलाफ़हो बस मेरे कंधे परमेरे पापा का हाथ हो !

हमारे शौक तो माता-पिता पूरे करते थे…अपनी बड़ी कमाई से तो बस….हम घर की ज़रूरतें ही पूरी कर पाते हैं।

हर दर्द खुद सहकर,जिसने मुझे रखा है हर गम से महफूज,वह हैं मेरे पापाजी।

अनुशासन की पहली शिक्षा जो सिखाता है, वह है मेरे पिताजी।

ये खु़दा मेरे पापा को सही़ सलामत रखना, में रहु या ना़ रहु मेरे पापा का ख्या़ल रखना।

मुझे रख दिया छांव में, खुद जलते रहे धूप में, मैंने देखा है एक फरिश्ता, पिता के रूप में।

वो नसीब वाले होते हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता है, जिद पूरी हो जाती है सब अगर पिता का साथ होता है।

“ गुलामी तो हम सिर्फअपने माँ बाप की करते हैवरना दुनिया के लिए तो हम कलभी बादशाह थे और आज भी…!!

पहले में हर जगह ढूंढ़ता रहता था खुदा को, पर बाद में पता चला की वो तो कई सालो से रह रहा हैं मेरा पिता बनकर।

भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकरअपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर।

ना कोई गाड़ी, ना कोई बंगला चाहिये, बस सलामत रहे पापा, ऐसी दुआ चाहिये.

मेरी जिंदगी के सारे सपने उनकी आखोमे पल रहे थे मेरे लिए खुशियो का आशियानावो हर पल बुन रहे थे !

जब तक पिता का रहता है साथ, जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।

पिता वह कुम्हार हैं जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है

“ माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी है,माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैंतो पिता ठंडी हवा का वह झोंका हैजो चेहरे से शिकवा की बूँदों को सोख लेता है…!!

दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास, गालों पर आपके हाथों की वह थपकी, दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।

मज़िल दूर और सफर बहुत है छोटी सी ज़िन्दगी की फ़िक्र बहुत है मार डालती दुनिया कब की हमे लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है

माता-पिता वो हस्ती है, जिसके पसीने की एक बूँद का, कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती.

मत करना नज़र अंदाज़ माँ-बाप की मुसीबतो को,जब ये अलग हो जाते है तो,किसी भी तकिये पर भी नींद नहीं आती है।

जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था, वो मजा पार्क के झूलों में कहां है।

आपको कोई जरूरत नहीं है किसी पूजा-पाठ की, अगर आपने सेवा की होगी अपने माँ-बाप की.

ना मजबूरियां रोक सकीं, ना मुसीबतें ही रोक सकीं,आ गया पिता जो बच्चों ने याद किया,उसे तो मिलो की दूरी भी नहीं रोक सके।

मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है, जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।

न हो तो रोती हैं ज़िदे, ख्वाहिशों का ढेर होता है पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता है।

घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में,मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।

पिता धूप से बचाने वालीठंडी छांव है और माँठंडी हवा का झोंका है।

पिताजी अब तक के सबसे अच्छे इंसान हैं! वह हमारी बहुत मदद करते है और हमारे जीवन को आसान बनाते है।

खुशियां से भरा हर पल होता हैं, ज़िन्दगी में सुनहरा हर कल होता हैं, जिनके सर पे पिता का हाथ हर पल होता हैं,

“ ऐसी कोई दोस्ती नहीं प्यार नहींजैसा बच्चे केलिए माता-पिता का है…!!!

मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो, मेरे पास कोई दुःख आ ना सके, कोई धुप मुझे मुरझा ना सके, मेरे साया बन के चले, मेरे पापा… I Love You Papa

जेब खाली होने पर भी,जिन्होंने पूरी की मेरी हर फरमाइश,वह हैं मेरे पापाजी।

जब दिल भर जाता है जब मन में उदासी छा जाता है जब सारा जग सुना सुना लगता है तब मां बाबा का चहेरा याद आता है

कड़ी धूप में भी मैंनेपापा को काम करते देखा हैपरिवार की खुशी के लिएहर दर्द को सहते देखा है.!!

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।

Recent Posts