Pita Shayari In Hindi : भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकरअपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर। जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं,ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।
दुनिया के हैं सबसे न्यारे, ऐसे हैं पापा हमारे, हर बात है हमारी माने, ऐसे हैं पापा हमारे||
अपनी दुनिया में आकर पता चला,मेरी खुशियों के लिए कितनाकुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।
जनाब औलाद के नखरे तो सिर्फ माँ-बाप ही उठा सकते हैं,वरना दुनिया तो सिर्फ ऊँगली उठाना ही जानती है।
ना मंदिर में, ना मस्जिद मेंमुझे सुकून मिलता हैमाँ बाप के कदमों में..
प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो,लग जाते है सच कहती हूँ विश्वास,करो जीवन मे सदा सुख पाते है..!!
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से, ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं, जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े.
इस धरती पर कोई भी आपको आपके माता पिता से ज्यादा प्यार नहीं कर सकता।
हर कोई माँ की मोहब्बत की बात करता है,लेकिन बाप की कुर्बानियाँ का कोई जिक्र नहीं करता..!!
सुबह मेरे उठने से पहले चले जाते, मेरे सो जाने के बाद घर आते, दिन रात काम कर के सारे जहां की खुशियां घर लेकर आते जो, पिता है मेरे।
परेशानी कोई जो कभी मन में रहे जान जाते है पापा बिन मेरे कुछ कहे
पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा मेरा संसार, खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है,इस बार मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार, Happy Fathers Day
प्रगति के पथ पर अग्रसर रहना मुझे सिखाया,पापा के रूप में मैंने सच्चा दोस्त है पाया।
पिता को अगर गुरु मान लो, तो जीवन की सारी कठिनाइयों से लड़ने का हुनर सीख जाओगे।
बाप चाहे अमीर हो या गरीब,अपनी औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है..!!
मेरी खुशी के लिए दुनिया से टकराने की हिम्मत रखने वाले इंसान हैं, मेरे पिताजी।
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से,ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था।
एक पिता तब तक अपनी औलाद का साथ निभाता है, जब तक वह अंतिम साँस तक जी रहा होता है।
“हे भगवान” “सभी को मेरे पापा जैसा” “दिल ❤ देना” “i love you papa” Happy Father’s Day
जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी, आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?
पापा खुशियां हैं, दुनिया हैं, संसार हैं, बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।
पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर, औलाद का जीवन रौशन करते हैं।
मां बाप के चरणों में मेरी सुबह, मेरी शाम दे देनाज्यादा नहीं चाहिए मेरे भोले बाबा, बस इतना सा मुकाम दे देना।
काश मैं इस काबिल बन जाऊं कि,मेरे पापा मेरे नाम से जाना जाए..!!
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।
जो मांगू दे दिया कर ऐ जिंदगी,कभी तो मेरे पापा जैसी बन कर दिखा।
पूरी दुनिया चाहे मेरे ख़िलाफ़ हो…बस मेरे कंधे पर मेरे पापा का हाथ हो।
हमें नही रखनी है किसी से गुजारिश, मेरे पापा के चेहरे पर हमेशा ही मुस्कान बनी रहे है यही है रब से गुजारिश।
खुशियों से भरा आंगन एक दिन सुनि हो जाती है, जब बेटी बहू बनके पापा के घर से जाती है।
बिना बताए हर बात जान जाते हैं,मेरे पापा मेरी हर बात मान जाता है।
परिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हसती है,“पिता” ही है जिसमे सबकी जान बस्ती है..!!
वह पापा ही तो है जो बचपन में हमें हंसाने के लिए कभी हाथी तो कभी घोड़ा बन जाते थे
पापा का प्यार निराला है पापा के साथ रिश्ता न्यारा है इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं यही रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है
बेटियों के लिए पापा क्या होते है,ये सिर्फ बेटियां ही समझ सकती है..!!
पापा आप हमेशा से ही अच्छे थे मै ही आपको समझ नही सका
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के,सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं..!!
एक बच्चे के लिए उसका पिता 1000 स्कूल मास्टर से बढ़कर है। – जॉर्ज हर्बर्ट
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।
खिलते हुए फूल का दामन हों आप,वाकई मे बहुत खूबसूरत होगी ममता,ममता के मन्दिर में तो उस,मन्दिर की प्यारी मूर्ति हो आप..!!
जिंदगी सुहानी है माँ के आँचल में धुप में छाया है माँ – बाप का साया कितने खुशनसीब होते हैं वो बच्चे जो जीते हैं ममता के आँचल में !!
घर में रोशनी कुछ बढ़ सी गई,पापा लगता है काम से घर आ गए..!!