1985+ Pita Shayari In Hindi | पिता शायरी हिंदी में

Pita Shayari In Hindi , पिता शायरी हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: September 26, 2023 Post Updated at: June 15, 2025

Pita Shayari In Hindi : भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकरअपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर। जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं,ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।

सबसे अनमोल चीज़ें जो एक पिता अपने बच्चो को प्रदान कर सकता है, वह है उसका समय, ध्यान और प्यार। – टिम रुसरट

जिस जीत में पिता शामिल ना हो, भला उस जीत का जश्न मनाने में क्या मजा।

आपके ही नाम से जाना जाता हूं पापा,भला इससे बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी।

"जमाना बनावटी है हर तरफ से मतलब के सलाम आएंगे,और किसी का कितना भी कर लेना आखिर में माँ-बाप ही काम आएंगे। "

जिंदगी पर ढूँढ़ते रह जाते हैं उस सुकून को जो बचपन में पिता की छाँव में हमें मिला था. Happy Fathers Day 2023

मेरी हर इच्छा पूरी की है,वह माँ-बाप भी किसी भगवन से कम नहीं है।

एक पिता अपने बच्चों के लिएजो सबसे ज़रूरी चीज कर सकता हैवो है उनकी माँ से प्रेम !!!

परेशानियों से तो हमें मां बाप ही बचाते हैं,वरना लोग तो सिर्फ हाल पूछ के चले जाते हैं..!!

मेरी हर जरूरतों को वो पूरा करते हैं, मेरे माता-पिता मुझे खुद से भी ज्यादा प्यार करते हैं।

कमर झुक जाती है बुढ़ापे में उसकीसारी जवानी जिम्मेदारियों का बोझ धोकरखुशियों की इमारत कड़ी कर देता है पिताअपने लिए बुने हुए सपनों को खोकर

मेरी दुनिया में आज जो इतनी, दौलत शोहरत और इज़्ज़त है, वो मेरे पापा के बदौलत है।

"माँ-बाप हमेशा कहते हैं, मजबूत बनो बेटा,माँ बाप रहम खा लेते हैं ,पर ये जालिम दुनिया रहम नहीं खायेगी।"

टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे..!!

पापा मिले तो मिला प्यार,मेरे पापा मेरा संसार,खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बारमेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।

इज़्ज़त भी मिलगी दौलत भी मिलगी,सेवा करो माँ बाप की, जन्नत भी मिलेगी।

क्यों मायके की चौखट लांघते, आपने छुड़ा ली अपनी उंगली,मैं कल भी आपकी बेटी थी, आज भी और कल भी आपकी बेटी ही रहूंगी।

मेरे चेहरे की मुस्कान है मेरे पापा, मेरे वजूद की पहचान है मेरे पापा।

कई रात भूखा ही सोया मजबूर बनकर,सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर।

मुझे इस दुनिया में लाया मुझे बोलना चलना सिखाया ओ माता-पिता तुम्हे वन्दन मैंने किस्मत में तुम्हे पाया

हमारी खुशियों के लिए जो हर दम अपनी खुशियां कुर्बान करता है वह पिता ही तो है

पिता बरगद का वह पेड़ है, जो सिर्फ देना जानता है।

जिंदगी में रास्ते से भटक जाने पर राह दिखाने वाला पिता है, वो अपने नही बल्कि अपने बच्चों के लिए जीता है।

वो जमीं मेरा वो ही आसमान हैं वो खुदा मेरा वो ही भगवान है क्यों मैं जाऊं कही उसे छोड़ के पापा के क़दमों में मेरा सारा जहान हैं।

मेरी पहचान मेरा वजूद सिर्फ आपसे ही है पापा

एक पिता बनना आसान हैं,पिता का फर्ज निभाना मुश्किल.

सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार

पिता से बड़ा दोस्त दुनिया में कोई नहीं होता है।

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है, मेरे पिता जी मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।

काश बेटे भी पिता के जज्बात समझ जाते,बुढ़ापे में उनके हाथो की लाठी बन जाते.

बेफिक्र रहता हूँ जनाब,क्योंकि माँ-बाप जो साथ है,वरना उनसे पूछोजिनके माँ-बाप साथ नहीं होते हैं।

कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता,उन्हें ही माँ बाप कहते हैं !

मत छोड़ना किसीके के लिए अपने माँ-बाप को दोस्त,जहां कोई साथ नहीं देता है वहां माँ-बाप ही हमेशा साथ खड़े होते हैं।

किसी से हमें नही आस है, क्योंकि मेरे पापा मेरे पास है।

दिल हो तो पिता के जैसा जो हर एक दुख दर्द सहता है,पर बदले में सिर्फ खुशियां ही खुशियां देता है..

माता पिता ही हैं जो हमें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।

दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश, पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।

मजबूरी बडी हो तो भी किसी का दिल ना तोडना,और धरती पर ही जन्नत देखनी हो तो,अपने मां बाप को अकेला ना छोड़ना..!!

मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए सब कुछ सहन कर जाते है मेरे पापा

हर पिता बाज़ी हारकर हमेशा मुस्कुराता है,शतरंज का वो खेल मुझे अब समझ में आता है।

एक बेटा जानता है कि वो बड़ा हो रहा है, क्योंकि अब वो पापा की तरह दिखने लगा है।

गर मैं रास्ता भटक जाऊं, मुझे फिर राह दिखाना, आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी, नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला

बेमतलब सी दुनिया में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद ही पिता की पहली पहचान है

हर बार गिरने से पहले जो मुझे थाम लेते हैं वो हैं मेरे पापा

चंदा ने पूछा तारो से तारो ने पूछा हजारोसे सबसे प्यारा कोन है मेरे पापा

ना हो तो रोती है जिदें,ख्वाहिशों का ढेर होता है,पिता है तो हमेशा बच्चों का दिल शेर होता है..!!

पता नहीं यारो मेरी माँ के पैरो में क्या जादू हैजितना निचे झुकता हूँ, उतना ही ऊपर उठता चला जाता हूँ।

मिलती हैं कामयाबी उन को जिनके सर,पर माता-पिता का हाथ होता है..!!

"जो बाप की कदर करे वो कभी गरीब नहीं होता,और जिसने माँ की कदर कर ली वो कभी बदनसीब नहीं होता। "

ना रोजा काम आएगा, ना उपवास काम आएगा, मुसीबत में जब होंगे तो बस मां बाप का आशीर्वाद काम आएगा।

जब मेरे सर पर हाथ रख दे, तो मुझे हिम्मत मिल जाती है, मां के पैरों में ही मुझे, जन्नत मिल जाती है।

हँसी और ख़ुशी का मेला है पिता,कभी तनहा तो कभी अकेला है पिता,माँ तो कह देती है दिल की बात पर,सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता।

माँ सबसे ज्यादा अकेलेपन में याद आयी, जब-जब जेब खाली हुआ तो पिता याद आयें…! Happy Fathers Day 2023

ओ खुदा मुझे इस योग्य बनाना, मेरे माता पिता ने जिस तरह मुझे खुश रखा, मैं भी उन्हें इसी तरह खुश रख सकूं।

हर इंसान अपनी चाहत को चाहता हैं, पत्नी को प्यार करता हैं, लेकिन माँ-बाप को पूजता हैं।

माँ की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगाना भी संभव नही हैं..!!

फूल कभी बार बार नहीं खिलते…जीवन कभी बार बार नहीं मिलता…मिलने को तो बहुत से लोग मिल जाते है…लेकिन हज़ारो गलतियों को माफ़ करने वाले…माँ बाप नहीं मिलते !!

बेटी की जिंदगी में पिता की जगह कोई नहीं ले सकता।

वादे कई उधार लेकर निकला था पिता घर से, शाम तक हर किसी को उसका हिस्सा लौटाना हैं.

मेरे लिए मेरा जहान हो तुम, सबसे बड़ी पहचान हो तुम, अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिए, पूरा आसमान हो तुम.

कुछ पल बैठा करो, माँ-बाप के पास, हर चीज नहीं मिलती, मोबाइल के पास।

नींद अपनी भुला के सुलाया हमको,आंसू अपने गिरा के हसाया हमको,दर्द कभी न देना उस खुदा की तस्वीर को,ज़माने में Baap कहते है जिसको।

ज़िन्दगी का पहला दोस्त पापा, जिनका प्यार बड़ा अनमोल है,और उनके बिना ज़िन्दगी का कोई मोल नहीं..!!

परेशानी कोई जो कभी मन में रहे जान जाते है पापा बिन मेरे कुछ कहे

घर में रोशनी कुछ बढ़ सी गई,पापा लगता है काम से घर आ गए..!!

मेरे पापा ने सब कुछ सिखाया है, मुझे मेरे जीवन में आगे बढ़ाया है, जो बना हूँ आज इन्होने ही बनाया है, मेरे पापा ने मुझे आज किसी लायक बनाया है|

बच्चे मेरी ऊँगली थामे, धीरे -धीरे चलते थे, फिर वो आगे दौड़ गये, मैं तन्हाँ पीछे छूट गया.

मत देना दुःख कभी भी उस पिता को जिसने पूरी जिंदगी केवल तुम्हारे सुख के बारे में सोचा है।

माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं, दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।

हर बेटी की पहचान होता है पिता, हर बेटी का अरमान होता है पिता, बेटियों के लिए पूरा आसमान होता है पिता

किस तरह बया करू पापा की खूबियों को,शब्द ही नहीं मिलते हैं, तारीफ़ के काबिल..!!

कलम है। लिखने की दुनिया और वो कलम मुझे मेरे पिता जी ने दी है।

हे भगवान,बस इतना काबील बनाना मुझे की,जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा,मैं भी उन्हें,बुढ़ापे मैं वैसे खुश रख सकूँ…!!

Recent Posts