Pita Shayari In Hindi : भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकरअपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर। जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं,ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।
माँ-बाप ना बिलकुल टूटते तारो जैसे होते हैं,जो खुद टूट जाते है पर,कभी अपने बच्चों को टूटने नहीं देते।
हंसते हैं, हंसाते हैं, जब रूठ जाता हूं, तो मुझे मनाते हैं पापा।
जिनके आदर्शों ने दिखाई मुझे हरदम सही राह, वह हैं मेरे पापा।
"अपने माँ बाप से कभी खगड़ा मत करना,जो अपने माँ-बाप का दिल दुखाते हैं वो कभी भी कामयाब नहीं होते।"
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।
जिस घर में मां बाप हंसते हैं,उसी घर में भगवान बसते हैं।
हर जिद्द पूरी की है मेरी,वह माँ-बाप भी किसी खुदा से कम नहीं।
काश पापा मैं कभी बड़ी नहीं होती,तो आज आपकी परी रानी कभी पराई नहीं होती।
जिंदगी की हर राह पर गम सहता है, अपने बच्चों से कभी भी पिता कुछ नही कहता है।
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता, शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता।
अपने बच्चों का बोझ वो कंधे पे उठा लेता है, वो पिता है, बच्चों के लिये हर गम उठा लेता है
डांटकर बच्चों को वो खुद रोती हैं,वो कोई और नही, सिर्फ मां होती हैं..!!
बिता देता है एक उम्र, औलाद की हर आरजू पूरी करने में, उसी पिता के कई सपने बुढ़ापे में लावारिस हो जाते हैं।
अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।
खुदा ने भी जिनके कदमों मेंजन्नत का नाम रख दिया है!..मेरी नजर से देखोमाँ-बाप का मुकाम क्या है!..
माँ-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,वरना सारी दुनिया जीतकर भी तुम हार जाओगे..!!
मेरी जिंदगी का पहला औरआखिरी सच्चा दोस्त हैं मेरे पापा।
जिनके अपने माँ बाप से, रिश्ते गहरे होते है,उनके कल और आज दोनों अच्छे होते है..!!
नसीब वाले होते है वो जिनके सर परपिता का हाथ होता है,परेशानियां कम हो जाती है सब जबपिता का घर में वास होता है।
खुद पर हमेशा विश्वाश रखना यही कहा करते थे मेरे पापा, इसलिए आज में इन बुलंदियों को छू पाया हूँ।
ज़िद्दी बहुत हूँ मै क्या करूँ, पापा ने कभी कोई ख्वाइश अधूरी ही नहीं राखी।
न हो तो रोती है हठे, इच्छाओं का पहाड़ होता है,पापा है तो हमेशा बच्चों का दिल टाइगर होता है..!!
पापा आप हो सबसे महान, हो मेरे आप शक्तिमान, दिया है आपने हमेशा मेरा साथ, पाप आप हो मेरे लिए बहुत ख़ास|
प्रगति के पथ पर अग्रसर रहना मुझे सिखाया, पापा के रूप में मैंने सच्चा दोस्त है पाया
"दुनिया तो सिर्फ हाल पूछती है, फ़िक्र तो माँ-बाप करते हैं बस।"
जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं,ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।
माँ और पिता ऐसे होते हैं, जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं।
पढ़ा लिखाकर जिसने था अपने बच्चों को बढ़ा किया।उन्ही बच्चों की सोच ने फिर पिता को वक़्त से पहले बूढा किया।
अपनी औलाद को बेहतर इंसानबनाने की कोशिश मेंहर माता पिताहर कुर्बानी देने को तैयार होते हैं!!…
नहीं है ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की, जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की. 😘 Love You Maa Papa 😘
रिश्ते निभा कर ये जान लिया हमने, माॅं बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता!
माता पिता का प्यार अपने बच्चों के प्रति निस्वार्थ और सच्चा होता है, माता पिता के अलावा इस संसार में कोई नही अच्छा होता है।
ये दुनिया पैसों से चलती है,पर कोई सिर्फ मेरे लिए पैसे कमाए जा रहा था, वो थे पापा।
वो इंसान सबसे भाग्यवान होता है जिसके साथ उसके पिता का साया होता है।
जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी,आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?
माता पिता हमारे रक्षक है, माता पिता ही हमारे भगवान है, उनके बिना जीवन संभव नहीं, यह हमारा सबसे बड़ा सम्मान है…
मुझे नहीं पता ऊपर वाले नेतकदीर में क्या लिखा है,जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख करसमझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है,मेरी माता पिता की बदौलत है !Love You Maa Papa 😘
वह पापा ही तो है, जो बचपन में हमें हंसाने के लिए कभी हाथी, तो कभी घोड़ा बन जाते थे।
जिस हाथ को थामकर सीखा था चलना कभी, आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?
पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर,बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।
ठुकरा दिया उसे आज उन्होंने ही बेवजह जिनके लिए पिता ने अपनी ख्वाइशों को मारा है।
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,मेरी माता पिता की बदौलत हैं।
मेरा वजूद मेरी पहचान मेरी जिंदगी सब आपसे ही है पापा
मेरी रब से एक गुज़ारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है, रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी।
मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है,जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है..!!
जब भी चलती हैं आंधियाँ “मुश्किलों” कीमुझे जरूरत लगती है “माँ” के आंचल की
शब्दों में पिता-पुत्री के रिश्तों को नहीं बांधा जा सकता,इन दोनों के प्यार को किसी दायरे में नहीं समेटा जा सकता।
बड़े नसीब वाले होते हैं वह,जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,उनकी सारी जिद पूरी हो जाती है,क्योंकि उनके साथ पिता होता है।
मेरी ताकत, मेरी हिम्मत, मेरी शान हैं मेरे पापा।
क्यों शादी के बाद पापा की परी हो जाती है पराई,कल भी थी आपकी बेटी, आज भी है आपके नेत्रों की ज्योति।
“एक पिता के चेहरे की मुस्कान उसके बच्चे के पूरे दिन को रोशन कर देती है।” —सुसान गाले
कुछ ना पा सके तो क्या गम है, माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है, जो थोड़ी सी जगह मिली इनके कदमों में, वो क्या किसी जन्नत से कम हैं।
जिंदगी के हर तूफान में जो कभी नहीं छोड़ता है साथ, वह हैं मेरे पापा।
जेब खाली होने पर भी, जिन्होंने पूरी की मेरी हर फरमाइश, वह हैं मेरे पापाजी।
बेटी के दिल की बात पिता एक पल में लेते हैं समझ क्योंकि बेटी और पिता का रिश्ता ही अनूठा होता है
घर की इस बार मुकम्मल में तलाशी लूंगा, गम छुपाकर मेरे मां-बाप कहां रखते थे।
अपनी जुबान की ताकत अपने माँ बाप को कभी मत दिखाओ जिन्होंने तुम्हें बोलना सिखाया।
किस तरह बया करू, पापा की खूबियों को, शब्द ही नहीं मिलते हैं, तारीफ़ के काबिल।
अपनी दुनिया में आकर पता चला, मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।
चाहे कितने आलम लगा लो सुबह उठने के लिए, एक पापा कि आवाज ही काफी है,
ना ज़रूरत किसी पूजा और पाठ की, जिसने सेवा करि अपने मां-बाप की
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे..!!
माँ बाप इस ज़हा मे लाते हैं,दुनिया से रूबुरू करवाते हैं,सारा ज़हा तुम पर कर कुर्बान,अपनी खुशियाँ भी लूटाते हैं।
जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा वह और कोई नहीं मेरे पापा ही तो हैं
सच्ची ख़ुशी तब मिलती हैजब पापा के आँखों में सुकून दिखता है..!!
बेटे होने का फर्ज कभी तुम भी निभाना,जब पिता ‘ना’ कहे, तो उनकी मजबूरी भी समझ जाना।
हर बार गिरने से पहले जो मुझे थाम लेते हैं, वो हैं मेरे पापा।
कभी गुस्सा तो कभी प्यार यही है पापा के प्यार की पहचान
दो चीजों का अंदाज आपकभी नहीं लगा सकतेएक माँ का प्यार औरपिता की क्षमता
वो माता पिता ही हैं जो अगली पीढियों का मार्ग दर्शन करते हैं।