1985+ Pita Shayari In Hindi | पिता शायरी हिंदी में

Pita Shayari In Hindi , पिता शायरी हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: September 26, 2023 Post Updated at: June 15, 2025

Pita Shayari In Hindi : भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकरअपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर। जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं,ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।

हाँ मुझे डर नही जब तलक हाथो मे पापा का हाथ है, रब से प्यारा मुझे सब से प्यारा मुझे पापा का साथ है…

पिता का प्यार और माँ का दुलारकहीं नहीं मिलता दुनिया में मेरे यार!!…

जिन लम्हों में मेरे माँ-बाप हंस रहे हो,वह लम्हे और वह समय कभी खत्म ना हो..!!

मुझे छाँव में रखा और खुदजलता रहा धूप में,मैंने देखा है एक फ़रिश्ता मेरे पिता के रूप में.

जब भी अपनी ताकत पर गुरुर हो, एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना,और जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो, अपने माता पिता के पैर जरूर दबा देना।

पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर, बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।

जब आप छोटे थे तो आपके माता पिता ने आपको नहीं छोड़ा, इस लिए जब वो बूढ़े हो जाएं तो उन्हें भी मत छोड़िए।

बेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान है,किसी शख्स के वजूद की ‘Pita’ ही पहली पहचान है।

बड़े नसीब वाले होते है वह,जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,उनकी सारी ज़िद पूरी हो जाती हैं,क्योकि उनके साथ पिता होता है।

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी..!!

जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप की आँखों में आँसू आते हैं, याद रखना उस दिन तुम्हारा किया सारा धर्म कर्म आँसुओ में बह जाते हैं।

जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर,ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।

दिमाग में दुनिया भर की टेंशन और दिल में सिर्फ अपने बच्चों की फ़िक्र,वो शख्स और कोई नहीं वो हैं पिता..!!

मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने मेरे तक़दीर में क्या लिखा, अगर पिता का प्यार नहीं लिखा तो कुछ नहीं लिखा।

मुझे छांव में रखा, खुद जलता रहा धुप में,मैंने देखा है एक फरिश्ता, मेरे पिता के रूप में।

मेरे माता पिता मेरे हीरो हैं और मेरे हीरो रहेंगे, ओर किसी को में हीरो नहीं मानता ।

जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे,वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे है।

अब्बू मेरा दिल, अम्मी मेरी जान, बाकी सब तो, भंगार की दूकान.

दुआ है मेरी ऊपर वाले से, आज हम जहा भी खुश पापा| I Love You!

पिता जैसा कोई नहीं होता, उनकी ममता को नहीं भुलाता। पिता की कड़ी मेहनत और संघर्ष, हमेशा हमें बनाता मजबूत और अद्वितीय रिश्ते के आदर्श।

मेरे पापा से अमीर मैंने कोई इंसान नहीं देखा,चाहे जेब खाली हो फिर भी उन्हें उदास नहीं देखा !

जो मुझे खुश देखकर अपने गम में भी मुस्कुराया, वो मेरे पिता है जिन्हें मैं अभी तक नहीं समझ पाया।

रब से है बस एक ही दुआ, मेरे पापा रहे सदा खुश, दूर रहे उनसे हर बदुआ।

ए मेरे खुदा…बस इतनी सी इल्तजा है तुझसे..मेरे माता पिता जो भी मुराद माँगेउन्हें पूरी कर दे..

मन की बात जो पल में जान ले,आंखों से जो हर बात पढ़ ले।दर्द हो या खुशी, हर बात को पल में जान ले। पापा ही तो है, जो आपको बेपनाह प्यार दे।

भले ही पिता का स्वभाव कड़ा होता हैं,पर बच्चों पर उनका एहसान बड़ा होता हैं.

मेरी शोहरत मेरे पिता की वजह से है, पापा आप मेरा वो गुरूर है, जिसे कोई नहीं तोड़ सकता।

पिता वह होता है, जो संतान की हर गलती को माफ करके गले लगा लेता है।

मेरे लिए मेरा जहान हो तुम,मेरी सबसे बड़ी पहचान हो तुम,अगर माँ जमीन हे तो पापा मेरे लिए पूरा आसमान हे..!!

जिंदगी की राह में आगे बढ़ने के लिए बहुत दूर सफर है, पापा की दुआओं का मुझ पर बहुत ही असर है।

क्या कहूं उस पिता के बारे में, जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में, पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है, आपका तहे दिल से बहुत शुक्रिया है।

मोहब्बत इंसान से हो तो ज़िन्दगी बन जाती है,मगर मोहब्बत माँ-बाप से हो तो इबादत बन जाती है।

पूरी दुनिया चाहे क्यों न मेरे ख़िलाफ़ हो बस मेरे कंधे पर मेरे पिता का हाथ हो।

आने वाली हर बला आसानी से टल जाती हैजिनके सर पर माँ-बाप की दुआएं होउनके आसपास कोई बला नहीं टिक पाती है!..

मेरे अजीज हो आप, मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,हर इच्छा पूरी करने वाले, खुदा से बढ़कर हो पापा आप।

पापा खुद की फ़िक्र छोड़ हमारी पहचान बना रहे हैं, अपने पसीने से वो हमारी ज़िन्दगी महका रहे हैं।

मेरे पापा हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया करते थे, मुझे कभी भी किसी चीज की कमी मेहसूस नहीं कराया करते थे। – I Miss You Papa

न जाने बेटी की खुशी के लिए कितने सामानों को जोड़ते हैं पिता बेटी को सुखी करने के लिए न जाने कितने चक्रव्यूहों को तोड़ने हैं पिता

जेब खाली हो फिर भी मना करते नहीं देखा मैंने पापा जितना अमीर इंसान नहीं देखा..

इज्जत भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी, सेवा करो मां बाप की, जन्नत भी मिलेगी।

दुनिया की भीड़ में सबसे करिब जो है वो, मेरे पापा खुदा मेरी तक़दीर वो है।

चाहे जितनी गाडी चला लो असली मज़ा तो तब ही आता था, जब पापा घोड़ा बनते थे और हम सवारी करते थे।

वह पापा ही तो है,जो बचपन में हमें हंसाने के लिए कभी हाथी,तो कभी घोड़ा बन जाते थे।

जिंदगी के हर तूफान में जो कभी नहीं छोड़ता है साथ वह हैं मेरे पापा

भले ही पापा अपने जज्बात जाहिर नहीं करता मगर पापा से ज्यादा प्यार और कोई नहीं करता।

पापा पल पल प्यार देते है अपनी ज़िन्दगी हम पर वार देते है

घर आकर मां बाप रोए अकेले में, मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।

परिवार की हिम्मत, आस और विश्वास है पिता।

बहुत शांत देखा है मैंने उनको, जो अपने ख्हुशियों को भुला कर, हर खुशी मेरे उपर लुटाते है, वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते हैं.

हमारी खुशियों के लिए जो हर दम अपनी खुशियां कुर्बान करता है, वह पिता ही तो है।

शौक तो माँ-बाप के पैसो से पूरे होते हैं अपने पैसो से तो बस ज़रूरतें ही पूरी हो पाती हैं

शौंक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं,अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे होते है..!!

मत करना नज़र-अंदाज़ ‘माँ-बाप’ की तक्लीफ़ों को, ऐ मेरे प्यारे… जब ये बिछड़ जाते हैं, तो रेशम के तकिए पर भी नींद नहीं आती!

खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है, जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है।

औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में, माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।

अपनी खुशियों कोहमारी खुशियों पर लुटा करजो बेहद खुश होते हैं!..वो होते हैं माता-पिता…

अगर माँ-बाप के जीते जीसेवा करे जो माँ बाप की…उसे कभी कोई जरूरत नहीं हैपूजा पाठ की!..

पिताजी की शिक्षा और सबक ही जिंदगी की असली नींव होती है

मेरी रब से एक गुज़ारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है, रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।

मेरा अतीत हो आपमेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आपमेरी हर इच्छा पूरी करने वालेखुदा से बढकर हो पापा आप

चाहे राह किसी भी हो लोगो की भीड़ में खुद को छोटा न समझना, जब हो पापा का प्यार आपके साथ तब खुद को कभी तनहा न समझना

शरीर के रिश्तो की भीअजीब सी गहराई है!..चोट हमें लगती हैलेकिन माँ दर्द से चिल्लाती है!..

हर पिता को इस बात से भली भाँती वाकिफ होना चाहिए कि एक दिन उसका बेटा उसकी सलाह के बजाय उसके जैसे बनाए हुए रास्तो पर चलेगा। – चार्ल्स एफ केटरिंग

मेरा साहस मेरा सम्मान है पितामेरी ताकत मेरी पहचान है पिताशायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों काउसकी रहमत उसका है वरदान पिता।

“💐👪 मैंने देखा है एक फ़रिश्ता मेरे पिता के रूप में डांट कर बच्चों को खुद अकेले में रोती है वो माँ है साहब जो ऐसी ही होती है मेरी माँ 👪💐”

पिता के बिना Zindagi वीरान होती हैं,तन्हा Safar में हर राह सुनसान होती हैं,ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं,पिता के साथ से हर Raah आसान होती हैं।

पिता अँगुली पकड़े बच्चे का सहारा है,पिता कभी कुछ खट्टा कभी खारा है,पिता जीवन है, सम्बल है, शक्ति हैपिता सृष्टि के निर्माण की अभिव्यक्ति है.

पिता के बिना जिन्दगी वीरान होती हैतन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैजिन्दगी में पिता का होना जरुरी हैपिता के साथ से हर राह आसान होती है

पिता जब अपने सपनों तोड़ता है, तब वह बच्चों के सपनों को जोड़ता है. पिता दिवस की बधाई

याद रखना – माँ बाप उमर से नहीं, फिकर से बूढ़े होते हैं, कड़वा हैं मगर सच हैं।

मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए,सब कुछ सहन कर जाते है मेरे पापा..!!

पराया करने के बाद भी पिता के लिए नहीं होती बेटी पराई काश! यह सब समझ लेते तो कोई बेटी आग में नहीं जाती जलाई

Recent Posts