Pita Shayari In Hindi : भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकरअपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर। जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं,ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।
ज़ीज़ भी वो है नसीब भी वो है,दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी,क्यों की खुदा भी वो है,और तक़दीर भी वो है..!!
फिर पापा ने कहा बेटा मजबूत बनो , माँ बाप रहम खा लेते है दुनिया वाले नहीं
इंसान दुनिया में सब कुछ कर सकता है, परंतु अपने पिता का कर्ज नही चुका सकता।
बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं, मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं।
न हो तो रोती है जिदे,ख्वाहिशों का ढेर होता है,पिता हैं तो हमेशाबच्चों का दिल शेर होता है.
दिल से किया हुआ सजदाइबादत बन जाती है..माँ-बाप की की हुई सेवादुआ बन जाती है..
अगर मैं रास्ता भटक जाऊ, मुझे फिर राह दिखाना, आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी, नही हैं दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला.
पिता उस दीये की तरह हैं जो खुद जलकर,औलाद का जीवन रौशन करते हैं..!!
बस आज आप सभी लोगो को कहनी यह छोटी सी बात है,कि मेरे दोस्त माँ-बाप के बिना हमारी क्या औकात है।
दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी माँ बाप के बिना गरीब होता है।
पिता के होने से घर में कोई गम नहीं,अगर मां अतुलनीय है तो पिता भी कम नहीं।
वह माँ ही है जिसके रहते, जिंदगी में कोई गम नहीं होता, दुनिया साथ दे या ना दे पर, माँ का प्यार कभी कम नहीं होता.
मुझे मुहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों सेना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली कोपकड़कर चलना सिखाया था
खुद जलकर जो हर घर में रोशनी फैलाता है,हर खुशी में दिखाई नहीं देता,लेकिन खुशियां उसी की बदौलत आती है,वो कोई और नही आप के पिता है।
नींद अपनी छोड़कर सुलाया हमें,धुप में जलकर भी पढ़ाया हमें,जीवन भर साथ बिठाया हमें,पापा ने जीवन में हर ख़ुशी में वाकिफ कराया हमें..!!
फूल कभी दो बार नहीं खिलते, जन्म कभी दो बार नहीं मिलते, मिलने को हजारों लोग मिल जाते हैं, पर हजारों गलतियां माफ़ करने वाले, मां बाप दोबारा नहीं मिलते।
जब भी मुसीबतों का पहाड़ मेरे नजदीक आया है, तब मेरे पिता ने उसे पर करने में मेरे साथ हमेशा निभाया है।
यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,मगर जब भी आपकी याद आती है,आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।
वो नसीब वाले होते हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,जिद पूरी हो जाती है सब अगर पिता का साथ होता है
माता-पिता हमारे लिए जीते हैं। जब हम खुश होते हैं तो वे खुश होते हैं।
भगवान ने हमारे लिए बहुत ही प्यार करने वाला पिता बनाया है, हमारे लिए बहुत ही अच्छा पिता बनाया है।
घने वृक्ष के छाँव से, पिता यहाँ आकाश।घर के आंगन में रहे, बनकर सदा प्रकाश।।सुरेंद्र कुमार शर्मा
हालातों के आगे जब साथ न जुबां होती है,पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ “माँ” होती है..!!
माँ बाप इस ज़हा मे लाते हैं,दुनिया से रूबुरू करवाते हैं,सारा ज़हा तुम पर कर कुर्बान,अपनी खुशियाँ भी लूटाते हैं।
मत करना नज़र अंदाज़ माँ-बाप की तकलीफों को,जब ये बिछड़ जाते है तो,रेशम के तकिये पर भी नींद नहीं आती।
न हो तो रोती है जिदेख्वाहिशो का ठेर होते हैपिता है तो हमेशाबच्चो का दिल शेर होता है
Maa के बिना घर सुना है और Papa के बगैर ज़िंदगी!
बड़े होते ही बच्चे हाथ छोड़ देते है,साठ पर क्या गए माँ-बाप ये साथ छोड़ देते है..!!
जनाब मैं कैसे हार जाऊं इन तकलीफो के सामने ,मेरी तरक़्क़ी की आस में ही तो मेरे माता-पिता बैठे है।
जिस दिन लोग कहे बेटा बाप जैसा है, वो मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। ..!!
थम सा जाता है वो पलजब पापा मेरे साथ खेलते है
क्या कहूं उस पिता के बारे में,जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में,पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है,आपका तहे दिल से बहुत शुक्रिया है।
ना रोजा काम आएगा, ना उपवास काम आएगा,मुसीबत में जब होंगे तो बस मां बाप का आशीर्वाद काम आएगा..!!
खुद से रूठकर भी खुशियाँ खरीद लाते हैं, में फूल मांगती हूँ, और पापा गुलदस्ता खरीद लाते हैं|
बहुत शांत देखा है मैंने उनको, जो अपनी खुशियों को भूलाकर, हर खुशी मेरे ऊपर लुटाते है, वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते है।
मेरे हिस्से के गम खरीद लिए, देखे थे जो ख्वाब वो पूरे कर दिए, मेरी खुशी के खातिर पापा ने, अपने ख्वाब बाजार में बेच दिए..
मेरी पहचान है मेरे पापा, मेरी हर ख़ुशी है मेरे पापा, जो है लाखों मे एक, वो मेरी जान है मेरे पापा… I Love You Papa !
चाहे राह कैसी भी हो, लोगों की भीड़ में खुद को छोटा न समझना, जब हो पापा का प्यार आपके साथ, तब खुद को कभी तनहा न समझना…
पिता बरगद का वह पेड़ है, जो सिर्फ देना जानता है।
सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में,मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार।
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डालों से,ये ऐसे फूल है जो फिर नहीं खिलते..!!
अपने माता-पिता से प्यार करो। जब हम बड़े हो रहे होते हैं तो हम अक्सर भूल जाते हैं कि वे भी बूढ़े हो रहे हैं।
मेरी ताकत मेरी हिम्मत मेरी शान हैं मेरे पापा
माना की जगह कम है घर में मेरे पर,मेरे पापा के दिल से बड़ा कोई महल नहीं..
मां करुणा का वह सागर है,जो आपके जीवन से चली गई,तो आप जीवन जिएंगे तो,मगर जी नहीं पाएंगे..!!
हर इंसान अपनी चाहत को चाहता है,पत्नी को प्यार करता है, लेकिन माँ को पूजता है !
पापा का प्यार निराला है,पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं,ये रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है।
पिता का रुतबा सबसे ऊँचा रबके सामान है पिता कि उंगली थामके चले तो रास्ता भी आसान है
रब की रहमत और उनके अमृत फल का वरदान है पिताजी
खुद पिता बनकर जाना कि पिता बनना जितना आसान है उतना ही मुश्किल होता है पिता का फर्ज निभाना
पापा आपके बिन मैं अधूरा, आपसे ही मेरी पहचान है, आपसे है दुनिया मेरी, आप ही मेरी शान हैं।
बंद किस्मतों के भी ताले खुल जाते हैंजब मेरे सर पर माता पिता के हाथ आ जाते हैं।
जब तक हो पिता का साथ, नहीं लेना पड़ता और किसी का हाथ|
अपनी जुबान की तेजी, उस मां बाप पर मत चलाना, जिसने कभी तुम्हें, बोलना सिखाया था।
बोझ कितना भी भारी हो, कभी उफ नहीं करता है पिता, बच्चों की ख्वाहिशों के बोझ से कभी उसका कंधा नहीं झुकता है।
जिस घर मे माँ-बापहँसते है प्रभु तो स्वयंही उस घर मे बसते है !
दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश, पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।
मेरे पिताजी वास्तव में अमीर हैं और जब उनके पास पैसे नहीं होते हैं तब भी वे हमेशा खुश रहते हैं।
नीद अपनी भुलाकर सुलाया हमको, आंसू अपने गिराकर हंसाया हमको, दर्द कभी नहीं देना उस खुदा की तस्वीर को, खुदा भी कहता है मां जिसको।
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे..!!
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये.. लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पडेगी
ज़िन्दगी की हर मुश्किल आसान है, जबतक माँ बाप का साया है, इनके सिवा है ही कौन, जिन्होंने हमे उभारना नहीं सिखाया|
जो भूले से भी न भुला सकेवो हे मेरे पापा का प्यारदिल में जिनके में हुवो हे मेरे सारा संसार
बच्चे की इच्छा को पूरा करने के लिए पिता की क्षमता अनंत हो जाती है।
मेरी रब से एक गुज़ारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है, रहे जीवन भर खुश मेरे पापा, बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं।
कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,पापा की बदौलत ही मेरा जीवन,खुबसूरत बन पाया !
पापा का प्यार चांद की तरह होता है,जो रहते तो हमेशा साथ हैं,बस महसूस रात के अंधेरे में होता है।
सारा जहाँ है वो जिनकी ऊँगली थाम के चलना सीखी मैं , मेरे प्यारे पापा है वो जिनको देख के जीना सीखी मैं
सपने तो मेरे थे पर उनको पुरा करने का रास्ता, कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा,
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,मेरे माता पिता की बदौलत हैं..!!
माँ की ममता और पिता की क्षमता काअंदाजा लगाना भी संभव नही हैं।