476+ Philosophical Shayari In Hindi | जीवन दर्शन के चुनिंदा शेर

Philosophical Shayari In Hindi , जीवन दर्शन के चुनिंदा शेर
Author: Quotes And Status Post Published at: September 25, 2023 Post Updated at: October 5, 2023

Philosophical Shayari In Hindi : किसी के काम न आये तो आदमी क्या है?जो अपनी फ़िक्र में गुज़रे वो ज़िंदगी क्या है?– असर लखनवी हर आदमी में होते हैं दस बीस आदमीजिस को भी देखना हो कई बार देखना– निदा फ़ाज़ली

अगर आप ज़िन्दगी से प्यार करोगे तो ज़िन्दगी आपसे प्यार करेगी। – आर्थर रुबिनस्टीन

टेंशन उतना ही लो जितने में काम हो जाएं, उतनी नहीं कि जिंदगी ही तमाम हो जाएं !!

अंदाजे से न नापिये किसी इंसान की हस्ती,ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं.

जिंदगी एक सफ़र है सुहाना,यहाँ कल क्या हो किसने जाना.

बात तो सिर्फ जज़्बातो की होती है वरना, मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती !!

दरिद्रता में मोक्ष नहीं, और संपन्नता में कोई बन्धन नहीं।किन्तु दरिद्रता हो या संपन्नता, मनुष्य ज्ञान से ही मुक्ति पाता है।

जो सब अन्यों के वश में होता है, वह दुःख है। जो सब अपने वश में होता है, वह सुख है।यही संक्षेप में सुख एवं दुःख का लक्षण है।

जो सफलता को हँसकर बदल दे, वही असली कामयाब है।

हजारों ख्वाब टूटते है,तब कहीं एक सुबह होती है.

जिंदगी एक दरिया है,कोई भी इसे पार नहीं कर सकता,बस तैरते रहना सीखो.

चित्र और मित्र हमेशा दिल से बनाओ, जिंदगी में इनके रंग निखार कर आएँगे।

अगर लोग आपके सपनो पर नहीं हस रहे हैं,तो समझ जाना आपके सपने बहुत छोटे हैं.

कार्य शुरु न करना बुद्धि का पहला लक्षण है।शुरु किये हुए कार्य को समाप्त करना बुद्धि का दूसरा लक्षण है।

किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे,किसी को रुलाकर हंसे तो क्या हंसे.

माफ़ी मांगने का यह मतलब नहीं है की,कौन गलत है कौन सही,असली मतलब यह है की,हम उस रिश्ते को खोना ही नहीं चाहते.

जीतने का असली मज़ा तो तब है,जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो.

मेरे शब्दों को इतने गौर सेमत पढ़ा कीजिए जनाब,थोड़ा कुछ भी याद रह गया तो,मुझे भुला नहीं पाओगे.

मिली थी जिंदगीकिसी के काम आने के लिए,पर वक़्त बीत रहा है,कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए.

इससे पहले कि तुम चीजों की इच्छा करो, थोड़ा सोच लो. हर संभावना है कि इच्छा पूरी हो जाए, और फिर तुम कष्ट भुगतो.

क्या भरोसा करोगे ज़िन्दगी पर मेरे दोस्त, पर भर में इंसान याद बन जाता है।

रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,जिंदगी के सफर में,मंजिले तो वही हैं,जहाँ ख्वाहिशें थम जाएं.

उम्मीदों से बंधा,एक जिद्दी परिंदा है इंसान,जो घायल भी उम्मीदों से है,और ज़िन्दा भी उम्मीदों पर हैं.

कुछ इसलिए भी पसंद आते हैं,सच बोलने वाले लोग,की वो खुद टूट जाते है,मगर किसी का दिल टूटने नहीं देते.

जितना दम है उतना उठाइए।

प्यार में दोनों को एक-दुसरे का सम्मान करना चाहिये।”

उस तरह चलिए जिस तरह ख़ुशी आपको चलाये.

जो शेष बची है। उसे ही विशेष बनाइये। अन्यथा अवशेष तो होना ही है।।

सच्चा प्रेम अकेलेपन से बचना नहीं है, सच्चा प्रेम बहता हुआ अकेलापन है.

जो लोग इच्छाओं के सेवक हैं वे पूरी दुनिया के सेवक बन जाते हैं।जिनके लिए इच्छा एक सेवक है, उनके लिए पूरी दुनिया भी एक सेवक है।

ज़िन्दगी का सबसे बड़ा और जरूरी सवाल है, ”आप दूसरों के लिए क्या कर रहे हैं?” – मार्टिन लूथर किंग जूनियर।

पहले खुद से प्यार करो, बाकि सब उसके बाद आते हैं। – ल्यूसिले बॉल

मुझे आज्ञाकारी लोगो जैसे अनुयायी नही चाहिये।

तुम चलने की तैयारी तो करो , मंज़िले बाहें फैलाकर, तुम्हारे इंतजार में खड़ी हैं !

वो जो आपको खुद से दूर ले जाता है केवल उसी से बचने की ज़रूरत है.

जिंदगी तो सस्ती है। बस गुजारने के तरीके महंगे है।।

एक सच यह भी है कि, बिना लोगों द्वारा आलोचना के, सफलता की सीढ़ी नहीं चढ़ी जा सकती !

मुझे बहुत कुछ पढ़ना है,कुछ किताबें, कुछ लोग, कुछ आँखें.

“क्या मैं किसी का सच्चा दोस्त हूँ?” ये सही प्रश्न है.

तलाशो मत, पूछो मत, ढूंढो मत, खटखटाओ मत, मांगो मत – शांत हो जाओ.

जिस परिवार में पति अपनी पत्नी से और पत्नी अपने पति से सुखी होती है, वहां कल्याण निश्चित रूप से स्थायी होता है।

जीवन में कोई भी काम जब तक कठिन लगता है,जब तक उसे करने के लिए आप अपना कदम नही बढ़ाते.

इलायची के दानो सा मुक्कदर है अपना मेहक उतनी ही बिखरी पिसे गये जितना

तेजस्वी और​ क्षमाशील व्यक्ति से कभी भी अतिकठोर आचरण नहीं करना चाहियें।अति घर्षण से चन्दन की लकडी में भी अग्नि उत्पन्न होती हैं।

जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए,क्योंकि सही वक्त कभी नही आता उसे लाना पड़ता है.

बेहद ही ब्युटीफूल लाइफ क्योटस हैं आपके बिल्कुल जीवन में अंतरमन में समाने वाले हैं। एक बार पढने के बाद मन आत्मविभोर हो जाता है

हमे अपनी ज़िन्दगी में नकारात्मक सोच कोतुरन्त बदल लेना चाहिए,जब आपकी सोच सकारात्मक होगीतभी आपको कामयाबी मिलना शुरू होगी.

जिन्दगी में इतनी तेजि से आगे दौड़ो की, लोगो के बुराई के धागे आपके पैरो मे ही, आकर टूट जाए !

जिस-जिस पर इस दुनिया ने हँसा है,उस-उस ने इतिहास रचा है.

जब भी जीवन में मुश्किल घड़ी आती है,तो कायर पीछे हट जाता है,और मेहनती डट जाता है.

जब दर्द और कड़वी बोली,दोनों सहन होने लगे,तो समझ लेना जीना आ गया.

जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता, वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता !

जिसके पास साहस है और जो मेहनत करता है, उसके लिए कुछ भी अप्राप्य नहीं है।

ज़िंदगी और Swimming में एक चीज Common है, तैर गए तो पार नहीं तो बीच मझदार !!

हर मंजिल की एक पहचान होती है,और हर सफर की एक कहानी.

उस तरह मत चलिए जिस तरह डर आपको चलाये. उस तरह चलिए जिस तरह प्रेम आपको चलाये. उस तरह चलिए जिस तरह ख़ुशी आपको चलाये।।

नया ख्वाब जन्म लेने से पहले ही मर जाता है,उदासियों का छाया जब जीवन में बढ़ जाता है.

अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का,कोई भरोसे के लिए रोया,कोई भरोसा करके रोया.

रात खत्म होकर दिन आएगा, सूरज फिर उगेगा, कमल फिरखिलेगा- ऐसा कमल में बन्द भँवरा सोच ही रहा था,और हाथी ने कमल को उखाड़ फेंका।

अगर ज़िन्दगी में आपको ज्यादा ख़ुशी नहीं मिली तो यकीनन तजुर्बे बहुत मिले होंगे।

अधिक से अधिक भोले, कम ज्ञानी और बच्चों की तरह बनिए. जीवन को मजे के रूप में लीजिये – क्योंकि वास्तविकता में यही जीवन है।।

जिंदगी वो है जब आप सफलता पाने में व्यस्त होते हैं। -जॉन लेनन

सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय काइंतज़ार मत करो, बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो.

बड़ा मुश्किल है उस इंसान को समझना, जो जानता सब कुछ है पर बोलता कुछ भी नहीं।।

अर्थ मनुष्य द्वारा बनाए गए हैं और क्योंकि आप लगातार अर्थ जानने में लगे रहते हैं इसलिए आप अर्थहीन महसूस करने लगते हैं!।

जिंदगी एक मिनट में नही बदलती,पर एक मिनट में लिया गयाफैसला ज़िन्दगी बदल देता है.

जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं,वो लोग सारा दोष हालात पर डाल देते हैं.

जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता,वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता.

किसी ने क्या खूब कहा हैं,अकड़ तो सब में होती हैं,झुकता वही हैं,जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती हैं.

इंस्टाग्राम से पैसे कामना बहुत ही मुश्किल है शायद और स्टेबल इनकम भी नहीं होती। इससे अच्छा ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब है।

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है.

नफरत का खुद का कोई अस्तित्व नहीं होता। वह केवल प्रेम की गैरहाजिरी का परिणाम है।।

क्या हुआ जो भर ही गए ,ये फ़ासले हमारे बीच के,गर दूरियाँ सोच की कम हो तब तो कोई बात बने।

Recent Posts