Personality Shayari In Hindi : बुरा व्यक्तित्व खूबसूरत चेहरे को भी बदसूरत बना देता है। आपका व्यक्तित्व ही है जो आपको सुंदर बनाता है।
रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे, ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी हैं इसे भी ज़रूर हरायेंगे।
माना हर जगह कीचड़ हैपर मैं भी तो कमल हूँखिल के ही रहूंगा।
●•● अपने अंदर आत्मविश्वाश को जगाइए, जिससे की आप अपने व्यक्तित्व को और ऊंचाइयों तक ले जा पाए।
इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का,हम दूध से ज़ादा चाय के दीवाने हैं.
अगर आपका व्यक्तित्व खूबसूरत है तो यह समय के साथ कभी फीका नहीं पड़ेगा।
जब तुम खुद को बदलने शुरू करोगे, तभी दुनिया तुम्हे अलग देखेगी.
Status ऐसा हो कि आग लग जाये Status World में !!हमारी छोड़ो हम तो खुद ही आग हैं दुनिया में !!
प्यार कभी किसी से इसलिए मत करो,की आप उसे कंट्रोल कर सके,इसलिए करो की आप उसे दुनिया कीहर फ्रीडम दे सको।
झुक कर मिलने वाले का व्यक्तित्व,हमेशा अकड़ के रहने वाले से बड़ा होता है.
माना की हवाओं में ज़हर है,पर सांस लिए बिना रह भीतो नहीं सकते।
😔👈🏋🥇 “हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है, हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है…” 😔👈🏋🥇
●•● कठिन परिश्रम आपको देर से ही सही पर सबसे शानदार व्यक्तित्व प्रदान करता है।
मित्रों का चयन करते वक्त उनका चरित्र देखे, व्यक्तित्व नहीं.
मेरे पास शायद एक जुनूनी व्यक्तित्व है,लेकिन पूर्णता के लिए प्रयास करने सेमुझे अच्छा फल मिला है।टॉम फ़ोर्ड
Attitude जो कल था वो आज है,जिंदगी ऐसे जियों जैसे बाप का राज है.
अरे मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की,हम आईना ज़मीं पर रखकर आसमां को कुचल देते हैं।
अत्यधिक गुरूर आ जाये तो याद रखना इंसानऔर अखबार पुराने हो ही जाते हैं,पर अच्छी खबरे और मीठे बोल बस याद रह जाते हैं।
जब आप किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिएखूब परिश्रम करते है, तब परिश्रम करने के दौरानआपके व्यक्तित्व का निर्माण होता है.
माँगा तो मैंने भी चाहतों को ही था खुदा से,नजाने झोली में येनफ़रतें ही क्यों दिखाई दे रही है।
सर झुकाने की आदत नहीं है, आँसू बहाने की आदत नहीं है, हम खो गए तो पछताओगे बहुत, क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है!
किसी कार्य के प्रति इंसान कासच्चा समर्पण एक गुण है, इससेव्यक्तित्व का निर्माण होता है.
तुझे बड़े शहरों में रहना है न !!एक बात सुन ले छोटे !!बड़ी आबादी का इलाक़ाछोटी बस्तियों में हुआ करते है !!
एक दिन अपनी भी Entry शेर 🦁 जैसी होगीजब शोर कम और खौफ 👿 ज्यादा होगा.
बड़े चैन से बैठा था वो गरीब पेड़ के नीचेअमीर के पास दौलत बहुत थीपर बैठने का वक़्त नहीं था।
मुझे अच्छा लगता है जब लोग मुझे रवैया दिखाते हैंक्योंकि यह दर्शाता है कि मुझे प्रभावित करने के लिए उन्हें एक दृष्टिकोण की आवश्यकता है।
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं !!हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं !!
किसी भी मनुष्य का व्यक्तित्व वो आइना है,जो मन में छुपे हुए रहस्यों को आसानी बाहर ले आता है.
जिसने अपनो को बदलते देखा हैवो ज़िंदगी में हर परिस्थिति कासामना कर सकता है।
बादशाह की गली में आके उसका पता नहीं पूछतेग़ुलामो के झुके हुए सर खुद बा खुद रास्ता बता देते है.
कुछ इस तरह बुनूँगा अपनी तकदीर के धागे !!कि अच्छे अच्छे को झुकना पड़ेगा मेरे आगे !!
मशहूर होने का शोक नहीं है लेकिन क्या करे लोग नाम से ही पहचान लेते है। Mashhur hone ka shok nahi ha lekin kya kare log naam se hi pehchan lete ha..
जो व्यक्ति हमेशा दूसरो की नकल करता रहता हैं, वह व्यक्ति कभी भी अपनी पर्सनालिटी को डेवलप नहीं कर पाता हैं।
कभी गिर जाओ तो खुद उठ जाना,क्योकि आजकल के लोग पैसे,,उठाते हैं गिरे हुए इंसान नहीं।
हमारी हैसियत का अंदाजा,तुम ये जान के लगा लो,हम कभी उनके नहीं होते,जो हर किसी के हो गए.
अकेले ही लड़नी पड़ती है जिंदगी कीलड़ाई, लोग बस तसल्ली देते है साथ नहीं।
आप जैसे व्यक्तित्व के हैं, वैसे ही रहे, किसी और के व्यक्तित्व जैसा बनने की कोशिश ना करें|
जब तक आप उसकी मदद नहीं कर रहे हैं, तब तक कभी भी किसी को नीचा न देखें।
#pariHar Nimbara वैसे हम रहते तो हैं Simple Type के, पर जब हम मुड में होते हैं तो, सुलतान भी Salute ठोकता हैं।
बहुत मजबूत बना लिया हूँ खुद को,अब कोई अपना भी धोखा दे,,तो घंटा फर्क नहीं पड़ता।
कम बात करे तो – Ego ज्याद बात करे तो – Flirt और कम बात करे तो – Attitude अजीब है ये दुनिया भी.. करे तो भी काया करे…!
ज़िन्दगी का हिस्सा नहींअब तू ज़िन्दगी बन चुकी है।
जब आप अपने मित्रों का चयन करते हैं तो चरित्र के स्थान पर व्यक्तित्व को न चुनें।
मेरे स्टेटस नशें की तरह होते है,एक बार आदत पड़ गई तोबिना पढ़े रह पाना मुश्किल है.
मैँ Princess हूँ कोई Brand नहीं जिसको तू जब जी करे Change कर देगा. 👰
Status ऐसा हो कि आग लग जाये Status World में, हमारी छोड़ो हम तो खुद ही आग हैं दुनिया में।
ये जो लडकियां मुझे BAD बॉय कहती है ,शायद उन्हें ये नहीं पता की,शहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते !
😔👈🏋🥇 “ओ PAGLI मेरा FACE अपने अन्दर INSTALL मत करना, वरना TERA DIL HANG हो जायेगा…!!” 😔👈🏋🥇
लोग अच्छे भी हैं यहाँ पर, गले लगाने की ज़रूरत है।प्यार भी है और तकरार भी, सिर्फ़ मुस्कराने की ज़रूरत है।
व्यक्तित्व कोई ऐसी चीज़ नहीं है, जो हम पर खुद पर थोपते हैं.
#तेरा 👉 #चेहरा 😘 👩 #इन_आँखो 👀 मैं #पुराना 😔 हो #गया_हैं 💔 #फिर 👈 मिलो 💑 #की_तुम्हे 👰 देखे 😍 #जमाना ☝ #हो_गया 😭..!!
घड़ियाँ तोहफे में काफी आयी जन्मदिनपर मेरे अपने मेरे लिए वक़्त न निकल पाए।
एक ना एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिलठोकरें जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊँगा..
जहाँ हम न हो लोग याद करते हैं, पहुँचने वाले हो तो लोग इंतजार करते हैं |
अपने शब्दों में ताकत डालें, आवाज में नहीं। क्योंकि फूल बारिश से खिलते हैं तूफानों से नहीं।
जो गुरुर और रुतबा कल था,वो आज भी है, और आगे भी रहेगा।मेरा ऐटिटूड कोई कैलेंडर नही,जो हर साल बदल जायेगा।
एक बात बोलू इस दुनियामें सब कीमती है,पाने से पहले और खोने के बाद।
दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी,मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ.
आज हमारा टाइम खराब है इसलिये झुकता हूँ !!जब दिमाग खराब होगा तो हिसाब हर एक पल का लूँगा !!
जंगल मे जब शेर चैन कि नींद सोता है, तोकुत्तो को गलतफेमी हो जाती हे कि,इस जंगल मे अपना राज है.
हर कोई परेशान है मेरे कम बोलने से और मैं तंग हूं मेरे अंदर के शोर से
शेर के पाँव में अगर काँटा लग जाए,तो इसका मतलब ये नहीं कि अब कुत्ते राज करेंगे।
जो लोग हर वक्त कुछ नया सीखने का प्रयास करते रहते हैं, वही लोग अपना एक महान व्यक्तित्व बनाने में सफल हो पाते है।
घमंड पालना आपके व्यक्तित्व के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक होता है।
दुनिया में खुद को उसी प्रकार का दिखाए जिस प्रकार के आप हैं, क्योंकि इससे आप अपने व्यक्तित्व को खो सकते हैं।
अपने हर प्रश्नो के उत्तर खुद ढूँढ़ने वाला इंसान अपने व्यक्तित्व को और निखारने के प्रयास में जुट चूका होता है।
हम चाहे लाख बुरे पर नफरत करनेवालों तुम भी तो अच्छे कहाँ हो।
मुस्कुराकर किसी को माफ़ कर देना आपके व्यक्तित्व की महानता को दर्शाता है.
सफाई देने में अपना समय मत बर्बात करो, लोग वही सुनते हैं जो वह सुनना चाहते हैं।
क्यों न नाज़ हो मुझे अपनी मोहोब्बत पर वोअपनी माँ की मोहब्बत की लाज रख कर,मेरी मोहब्बत को भुला रहा है।
हर तलवार पे राजपूतों की कहानी है तभी तो ये दुनिया राजपूतों की दीवानी है..!!
कुछ लोगों से उन्ही के लहजे से बात की जाए तो बुरा मान जाते हैं..!!
“मैं सही चीजें करने में विश्वास करता हूं; यह मेरा चरित्र और व्यक्तित्व है।” – जियानलुइगी बफन (Gianluigi Buffon)