155+ Payal Shayari In Hindi | पायल शायरी इन हिंदी

Payal Shayari In Hindi , पायल शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 4, 2023 Post Updated at: December 9, 2024

Payal Shayari In Hindi : #उसके पैरों में पायल डालकर उसके क़दमों में दिल बिछा दिया कुछ इस तरह से हमने उसको अपने दिल का हाल बता दिया!!! #उसकी उम्र मोहब्बत के काबिल क्या हुई उसके पायल भी इश्क का रंग लेने लेगे!!!

खूबसूरत है उसकी अदा,क्यों न हो उसपे कोई फ़िदा,उसके पैरों की सादगी मत पूछों यारों,बस एक पायल से ही कहर बरसा।

#नहीं पसंद चूड़ी ना बिंदी ना आँखों में काजल मुझे शोक हैं बस पहनने का तेरी दी हुई पायल!!!

वो दिन भर छम छम करती रहती है यारो और कहती है उन्हें पायल का शोर पसंद नहीं

#मैं पायल की झंकार सुनने के लिए बेताब हूँ और उन्हें आदत हैं धीरे चलने की!!!

#यूँ तो हम भी अनमोल थे मगर आपके पायल के सामने हमारी कीमत जरा कम पड़ गई!!!

#उतार कर फेकं दी उसने तोहफे में मिली पायल उसे डर था छनकेगी तो याद जरुर आऊँगा मैं!!!

#यूँ ही पूछ लिया हमने ख्वाब में कल क्यों नहीं आये बोली पगली पायल पहनी थी जो छमछम शोर मचा रही थी!!!

महज़ ख़्वाहिश में पाने की तुझसे इक जोड़ी पाजेब,हम सबसे ये कहते रहे 'हमें बंदिशों की ख़्वाहिश नहीं'

छनकती पायलों की भी अदाएं है,दीवानों को पागल बनाने में इनकी भी खताएं हैं।

खूबसूरत है उसकी हर एक अदाक्यों ना हो कोई उस पर फिदाउसके पैरों की सादगी मत पूछो यारोंबस एक काले धागे ने ही कहर बरसा

पायल मेरी जादू जगाती हैतुमको बुलाती है ओये ओये ओयेमैं क्या करूँ।

इतना सुकून तो “गीत” में भी नहीं,जितनी तेरी “पायल” की झंकारसुन कर मिलती है।

रोज़ तारों को नुमाइश में ख़लल पड़ता हैचाँद पागल है अँधेरे में निकल पड़ता है

छनकती पायलों की भी अदाएं है,दीवानों को पागल बनाने में इनकी भी खताएं हैं।

नहीं पहनती कुछ मेरी महबूबान चूड़ी न घुँगरू फिर भीबस पायल की आवाज सेमेरी ज़िन्दगी चंचल रखती हैं

तेरे पायल की खनक मुझे दहशत में न ड़ाल दे,तू पहनना छोड़ दे इन्हें या फिर इनके घुंघरू निकाल दे।

जब उनके आने की आहत आती हैं,उनके पायल की आवाज मदहोशी लाती हैं.

ज़िन्दगी की पायल पहनकर, हम निकले तो हैं क्या पता कब झनके क्या पता कब टूट कर बिखर जाये

उसके जाने के बाद, जीने की आस झूट गई,अब क्या सवरते, अब तो पैरों की पायल भी टूट गई. Payal Shayari in Hindi

मायूस हैं एहसास से उलझी हुई राहेंपायल दिल-ए-मजबूर की छनका के गुज़र जा

उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिएअब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे।

इस बार मिलने आऊंगा,तोहफे में तुम्हारे लिए पायल लेकर आऊंगा,जब चलोगी पहन कर,तो मेरा इश्क़ छम छम गुंजेगा।

तुम झुमके नथ नगीने पायल से सजती होकुछ देशी सा पहना करो तुम उसी में जंचती हो।

सोच अभी से फिर क्या होगा बीत गई जब रात मिलन कीएक उदासी रह जाएगी पायल की झंकार के पीछे

कत्ल आँखों से भी होगा ठिकाने होश कर देंगे,पहनने दो हमें पायल तुम्हें मदहोश कर देंगे।

मैं दिल की बातों में आ गया और उठा के ले आया उस की पायलदिमाग़ देता रहा सदाएँ चराग़ रख दे चराग़ रख दे

उनका जवाब नहीं यारोवो कभी पायल नहीं डालती पैरो में वो तो बस काले रंग के धागे से ही कहर बरसाती है

“कोरे काग़ज़” पर लिखी इक ग़ज़ल है मेरीमेरी कलम को है फ़ाज़िल तेरे पैर की पायल।

#बेटे अक्सर चले जाते हैं माँ-बाप का दिल तोड़कर बेटियाँ तो गुजारा कर लेती हैं टूटी पायल जोड़कर!!!

#अहिस्ता-अहिस्ता गुजरा करो मेरी गली से तेरी पायल छमछम करके मुझे जगा देती हैं!!!

हम तो आपसे प्यार,  बस आपकी पायल की आवाज से कर बैठे

छनकती पायलों की भी अदाएं है,दीवानों को पागल बनाने में इनकी भी खताएं हैं।

उनकी चाल ही काफी थी,इस दिल के होश उड़ाने के लिए,अब तो हद हो गई,जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे।

क्यूँ आँगन टेढ़ा लगता हैक्यूँ पायल बरहम रहती है

#भले ही अब हमारा कोई रिश्ता नहीं हैं पर आज भी वो मेरी दी हुई पायल अपने पैरो में पहनती हैं!!!

दिल पे किसी के छन-छन से बिजलियाँ गिराई हैंलगता हैं आज फिर उन्होंने पैरो में पायल सजाई हैं।

#दिल पे किसी के छन-छन से बिजलियाँ गिराई हैं लगता हैं आज फिर उन्होंने पैरो में पायल सजाई हैं!!!

#मेरे गाँव की एक हस्ती हैं जो दूर कहीं बस्ती हैं ना पाँव में पायल हैं ना चेहरे पर श्रंगार हैं फिर भी उसकी खूबसूरती बेमिसाल हैं!!!

पाजेब की छनक में अब वो बात नहीं,क्योंकि मेरा महबूब अब मेरे साथ नही.पाजेब शायरी | Pajeb Shayari

मै आशिक आपके पायल की आवाज सुनने को परेशान हु और आपको धीरे चलने की आदत है

#छुएं तो नहीं कभी किसी के पाँव माँ-बाप के आलावा लेकिन वो जो पायल बाँधने को बोलेगी तो झुक जाऊंगा मैं!!!

यु तो हम भी अनमोल थे मगर आपके पायल के सामने हमारी कीमत जरा कम पड़ गयी

तुझसे मिलने की यह दिल हसरत रखता हैदिन रात यह दिल तेरे लिए धड़कता हैजब कभी भी गुज़रती हो पास से मेरेतेरी पायल की आवाज़ सुन दिल मचलता है।

#एक पायल की आवाज हल्की हल्की आ रही हैं ऐसा लग रहा जैसे वो मुझे बरसों बाद बुला रही हैं!!!

ऐ इश्क़ ये सब दुनिया वाले बे-कार की बातें करते हैंपायल के ग़मों का इल्म नहीं झंकार की बातें करते हैं

कोई लब्ज नही पायल की मगर,जब छनकती है बेहिसाब प्यार बयां करती है।

क्या तिरे शहर के इंसान हैं पत्थर की तरहकोई नग़्मा कोई पायल कोई झंकार नहीं

मेरे आँगन के सन्नाटे को,तेरी पायल की झंकार चाहिए,झम झम बरसते एहसास ए सावन में ,बस तुम्हारा प्यार चाहिए।

#उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे!!!

#आज उसने तोहफे में पायल कबुल कर ली अब वो चलेगी तो शहर भर में मेरा इश्क गूंजेगा!!!

#इनकी चाल ही काफी थी इस दिन के होश उड़ने के लिए अब तो हद हो गयी जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे!!!

अब हमारा कोई रिश्ता भले ही न होपर आज भी वो मेरी दी हुईपायल अपने पैरो में पहनती हे।

घुंघरूओं के सुर जगेंगे छत की हर मुंडेर सेसीढ़ियाँ चढ़ ले वो गर पहने हुए पायल कभी

इस क़दर शोर है इन पाँव की ज़ंजीरों कामुझ को पायल की भी झंकार से डर लगता है

आप अपने पायल की झंकार न सुनाया करोहमारे दिल में हमेशा आपकी यादो के घुंगरू बजते है

पायल कभी न खोल दे साजन दिल का राज़दूर दूर तक जाएगी घुंघरू की आवाज़।

धड़क जाता मेरा दिल तेरे आने की आहट से ही,काश, मैं तेरे पैरों में पायल की सी झंकार होता।

पायल को रोकूं तो कंगना शोर मचाता है,दिल के हर कोने में उनका ही इश्क छाया है।

#चलना संभल कर इस राह ऐ इश्क पर नाजुक बहुत हैं पायल आपकी!!!

पगली मै तुम्हारी पायल की झंकारसुनने के लिए बेताब हूँ,और तुम्हे आदत हैधीरे चल कर आने की।

छनकती पायलों की भी अदाएं है,दीवानों को पागल बनाने में इनकी भी खताएं हैं.

यूँ तो हम भी अनमोल थे मगर आपके पायलके सामने हमारी कीमत जरा कम पड़ गई।

हमें सात सुरों की सरगम लगती है बेसुरी लयतालहमनें उसके पायल के घुंघरू की खनक देखी है।

#छनकती पायलों का कसूर कम नहीं हैं पर इश्क में जान देने का दस्तूर अब नहीं हैं!!!

कोई लब्ज नही पायल की मगर, जब छनकती है बेहिसाब प्यार बयां करती है.

जब आपके आने की आहट आती हैं,तो आपके पायल की आवाज मदहोशी लाती हैं।

#लगता हैं आज उनकी पायल खो गयी हैं तभी आज पुरे कॉलोनी में सन्नाटा हैं!!!

पायल मेरी जादू जगाती है,तुमको बुलाती है ओये ओये ओये मैं क्या करूँ।

#क्या कहूँ उसके पैरों की पैजनिया के बारे में बड़ी सुन्दर हैं जब वो चलती हैं पायल बजती मेरे दिल को संगीत सुनाती हैं!!!

उनका जवाब नहीं यारोवो कभी पायल नहीं डालती पैरो मेंवो तो बस काले रंग के धागे से ही कहर बरसाती है।

आशिक तो बहुत देखे होंगे पर हमसा नहीं देखा होगा जो बस आपके पायल के आवाज पर फिदा हो गया

मिरे पाँव में पायल की वही झंकार ज़िंदा हैमोहब्बत की कहानी में मिरा किरदार ज़िंदा है

Recent Posts