Patriotic Shayari In Hindi : लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है, उछ्ल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी। दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की नफरत, मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आयेगी।
उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकि सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है….
देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है, भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है..!!
जब हम मरे तो हमारी शहादत पर आसू न बहानाबस तुम जोर जोर से भारत माँ का नारा लगाना
भारत का वीर जवान हूँ मैं, ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं, जख्मो से भरा सीना हैं मगर, दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं, भारत का वीर जवान हूँ मैं ||
अधिकार मिलते नहीं लिए जाते है, आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं, बंदन करो उन सैनिकों का, जो मौत को आँचल में जिए जाते हैं…
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए वो जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये देश के लिए, रखते हैं हम भी वो हौंसला जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए
इस बात को हवाओं से बताये रखना,रौशनी होगी बस चरागों को जलाये रखना,हमने लहू देकर की है जिसकी हिफाजत,उस तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाये रखना।
वतन की रक्षा हैं मेरी जिम्मेदारीऔर सर पर कफ़न बांधकरहमने भी कर ली हैं पूरी तैयारी
कर जज्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम !हर दुश्मन को मार गिराएंगे, जो हमसे देश बँटवाएंगे !!
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे,शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,बची है जो एक भी बूंद लहू की तब तक,भारत का आँचल नीलाम ना होने देंगे..!!
सिखा है मैंने अपने देश की आर्मी में छोड़ेंगे नहीं दुश्मन को भले ही बॉर्डर पार करना पड़े
लड़ें वो बीर जवानों की तरह,ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,मरते-मरते भी कईं मार गिराए,तभी तो देश आज़ाद हुआ.
कुछ पन्ने इतिहास के मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ, जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ, जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ..
ना हिन्दू बन कर देखो, ना मुस्लिम बन कर देखो, बेटों की इस लड़ाई में, दुःख भरी भारत माँ को देखो !
देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है| भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है, भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है.
~ हमारा जीवन है समर्पित, राष्ट्र के लिए जो तड़पता है।वीरों की आत्माएं जो जगाता है, उनकी ध्वजा को ऊँचा लहराता है।
न मांगू दौलत न मांगू शौहरत बस शहीद होकर फिर इस मिटटी के लिए जन्म लू बस यही हैं आखिर ख्वाइश
मिटा दिया है वजूद उनका जिसनें भी हमारी तरफ है देखा वतन की रक्षा का वायदा किये जवान खड़ा है सरहद पर।
मरने का हमें कोई गम नही लेकिन… ये खुदा,जिस मिट्टी में मिलूँ वो मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।
जिंदगी जब तुझको समझा,मौत फिर क्या चीज है ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है..!!
आज फिर कयामत होगीमहफिल तुम्हारी होगी दोस्त भी तुम्हारे होंगेबस चर्चे हमारे हिंदुस्तान के होंगे।
आन देश की, शान देश की, इस देश की हम संतान हैं !तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है !!
करो सलाम भारत माँ को जिसमे बसती हमारी जान हैं कभी अपमान न होने देने तिरगे का जबतक तुम्हारे अन्दर जान हैं
गूंज उठता हैं जहां में चारो ओर….. लोगो की जुबान से वन्दे मातरम का नारा
चढ़ गए जो हंसकर सूली खायी जिन्होंने सीने पर गोली हम उनको प्रणाम करते हैं जो मिट गए देश पर हम उनको सलाम करते हैं
जिसे देश से प्यार नही है,जीने का अधिकार नही है,जीने को पशु भी जीते है,क्या वह जीवन भार नही है।
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई दिल हमारे एक है एक है हमारी जान हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान
इस देश के गौरव के खातिर, चल कुछ ऐसा काम करें, दुनिया देखे इसकी शान, और दुनिया वाले सलाम करें, आजादी की शुभ कामनाएँ !
लड़ी लड़ाई वीरों की तरह,जब खून खौल फौलाद हुआ,मरते दम तक डटे रहे वो,तब ही तो देश स्वतंत्र हुआ।
सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ ! दुश्मन की सांसे थम जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूँ !!
और भी खूबसूरत और भी ऊंचामेरे देश का नाम हो जाये,काश कि हर हिंदू विवेकानंदऔर हर मुस्लिम कलाम हो जाये।
हमें हथियार उठाने पर मजबूर मत करना,वरना बंदूक हमारी होगी और निशाना तुम्हारा सर होगा।
जिसके कदमों में झुका सारा जहां है,वो मेरा प्यारा हिंदुस्तान है।
मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं, होता नहीं गुलाम कोई लोग किये जाते हैं उन वीरों को शत शत नमन करो, मौत के साए में होते है और जिए जाते हैं….
अब तक जिसका खून 💉 न खौला ,वह खून नहीं पानी ⛲ है …जो वतन के काम ना आए ,वो बेकार 🎖️ जवानी है … ।।
मैं भारतीय हूँ और यह होना ही मेरे लिए पर्याप्त हैं.
हँसते-हँसते फाँसी चढ़कर अपनी जान गवा दी,और बदले में दे दी ये पावन आजादी.
काश मेरी जिंदगी मेंसरहद पर कोई शाम आएमेरी जिंदगी देश के काम आए
उठ जाता हु अक्सर क्या किया है देश के लिए , आज फिर सरहद पर खून बहा हैं मेरी नींद के लिए
देश भक्तो के बलिदान से, स्वतंत्र हुए है हम.. कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे… भारतीय है हम…
तिरंगा लहरायेंगे, भक्ति गीत गुनगुनाएंगे, वादा करो इस देश को, दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें..
निर्माण करें रेखाओं का,हम बिंदु बन संरेख रहें,यह ध्यान रहे एक दूजे से,हम अलग रहें पर एक रहें।
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान हैसर हमेशा ऊंचा रखना इसकाजब तक तुझमें जान है।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो।
ना पूछो मुझसे मैं कौन हूं क्या हूंहमारी तो पहचान बस इतनी हैकि मैं भारत मां का लाल हूं।
उड़ जाती है मेरी नींद ये सोचकर,कि सरहद पर दी गयीं जवानो की कुर्बानियां,मेरी नींद के लिए थीं।
वतन की सर बुलंदी में, हमारा नाम हो शामिल,गुजरते रहना है हमको सदा ऐसे मुकामो से..!!
ए वतन तेरी सुरक्षा मेंमैं सौ जन्म कुर्बान करूतू रहे सलामत हमेशायह दुआ मैं हर रोज सुबह शाम करू
अतुल्य भारत अखंड भारत,सोचो कितना सुंदर हैयह स्वप्न मात्र एक मेरा है,सब कार्य जनों पर निर्भर है।
सुन्दर है सबसे,सबसे है न्यारा।विश्वगुरु है भारत,बहे प्रेम की रसधारा।निश्छल, पावन, सरलयह भारत देश हमारा।
चैन ओ अमन का देश है मेरा,इस देश में दंगा रहने दोलाल हरे में मत बांटो,इसे शान ए तिरंगा रहने दो
ये बात हवाओं को बताये रखना रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना.
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है, इसीलिए मेरा भारत महान है
फौजी भी कमाल के होते है, जेब के छोटे बटुए में परिवार, और दिल में सारा हिंदुस्तान रखते है !
उनके हौंसले का भुगतान क्या करेगा कोई, उनकी शहादत का कर्ज़ देश पर उधार है! आप और हम इसलिए खुशहाल है क्यूंकि, सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार है!!
युगो युगो तक यह संविधान जगमगाता रहे,धरती से गगन तक बस तिरंगा लहराता रहे,संसार में सबसे अधिक प्रसिद्ध रहे भारत ,सदियों तक भारत विश्व गुरु कहलाता रहे।
मेरे दिल में अपने देश का सम्मान है इस मिटटी इस धरती का ही गुणगान है फक्र होगा मुझे अपनी मौत से कफ़न तिरंगा का हो यही अरमान है
आज़ादी का ये पर्व आप सभी को मुबारक…वन्दे मातरम्
आन देश की, शान देश की, इस देश की हम संतान हैं ! तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है !!
~ जुनून नहीं इश्क हो तुम मेरातिरंगा नहीं शान हो तुम मेरीमां नहीं जान हो तुम मेरी।
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा ये मुल्क मेरी जान हैइसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जां कुर्बान है।
चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो,लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो..!!
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा ये मुल्क मेरी जान है इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जां कुर्बान है वन्दे मातरम, जय हिन्द
देश को आजादी के नए अफसानो की जरूरत है भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानो की जरूरत है, वतन को फिर देशभक्त परवानो की जरूरत है।।
खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में हैसरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।
देश के रखवाले है हम ,शेर ए जिगर वाले है हम …शहादत में हमे क्यों डर लगेगा ,मौत की बाहों में पले हुए हैं हम …
आओ देश का सम्मान करें… शहीदों की शहादत याद करे एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे, आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करे…
भारतमाता के लिए मर मिटना कबूल है मुझे,अखंड भारत बनाने का… जूनून है मुझे।
नफरत की भावना को भी बड़े प्यार से सहते है, ये देश नहीं मेरी जान है, जिसे हिन्दुस्तान कहते है।जय हिन्द
यहाँ आरती हे अजां हे मुसलमान हे हिन्दू हे फक्र हे मुझे इस वतन पर कयोंकि ये मेरा हिन्दुस्थान है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर,आओ मिलकर संकल्प करें,व्यय आज करें श्रम जीवन में,निज कल का कायाकल्प करें।
किसी को लगता हैं हिन्दू ख़तरे में हैं, किसी को लगता मुसलमान ख़तरे में हैं, धर्म का चश्मा उतार कर देखो यारों, पता चलेगा हमारा हिंदुस्तान ख़तरे में हैं…
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है।