Patni Shayari In Hindi : मेरी पत्नी मेरा पहला प्यार हो तुममेरी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा इनाम हो तुमसिर्फ तेरे बिना अधुरा हूँ मैंक्योकि मेरा पूरा संसार हो तुम। मुझे में बेपनाह मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं,अगर तुम चाहों तो मेरी एक-एक धड़कन की तलाशी ले लो।
मेरी हर खुशी हर बात आपकी है, सांसों में छुपी हर सांस आपकी है, दो पल भी नहीं रह सकते आपके बिन, धडकनों 💓 की धड़कती हर आवाज आपकी है ।
एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी तेरी कही हुई हर बात याद आएगी दिन ढल जाएगा रात याद आएगी हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी.
यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती हैकानो में गूँजती शहनाई सी लगती हैतू करीब है तो अपनापन हैवरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है
मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से.
“तुम चाय जैसी मोहब्बत करो, मैं बिस्किट जैसे डूब न जाओं तो कहना।
हर रोज तुम्हारे हाथ की चायउतनी ही लाजवाब होती जा रही हैंजितनी आप खुबसूरत हो रही हो
ईश्वर का बनाया हुआ रिश्ता भरा है प्यार व तकरार जिसमे लड़ाई व मोहब्ब्त का सरगम एवं साथ में कभीं न टूटने वाला ये पति पत्नी का बंधन
जब खामोश आंखों से बात होती है,तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,तेरे ही खयालों में खोये रहते हैं,ना जाने कब दिन और रात होती है..!!
पूरी दुनिया को छोड़कर, मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे कि तेरे सपने अपनी आँखों में सजा लिए हैं।
कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए,आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई..!!
जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,जो नही सुबह लाये वो रात है हम,तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,जो कभी छूटे ना वो साथ है हम.
मेरी हर खुशी तुम पर कुर्बान, मेरे हर ख्वाब तुम पर कुर्बान, तुम्हारे लिए तो मेरी ये जान भी कुर्बान।
मदहोश मत करो मुझे अपना चेहरा दिखा कर,मोहब्बत अगर चेहरे से होती तो खुदा दिल नही बनाता.
पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ,एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ.I Love You Jaan
मुश्किलें तमाम हो पर साथ तेरा हो, गिरू अगर तो संभाले मुझे वो हाथ तेरा हो।
गिले शिकवे मेरे दिल से न लगा लेना,जो कभी रुठू तो मुझे मना लेना,जिंदगी का क्या पता कल हो न हो,लेकिन जब भी मिलूँ, मुझे गले से लगा लेना.
दिल बस अब तुझे ही चाहता है,तेरी यादों में ये खो जाता हैं,लग गयी इसमें इश्क की आग ऐसी कि तुझे चूमने को जी चाहता हैं.Pati Patni Ka Pyar Shayari
दिल का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो,अपनी आँखों में किसी को उतार कर तो देखो,चोट उन्हें लगेगी दर्द तुम्हे होगा,जरा अपना दिल एक बार हार कर तो देखो.
आपसे ही हर सुबह हो मेरी आपसे ही हो हर शाम सुहानी ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम।
इनकार भी करते हैं इकरार के लिए,नफरत भी करते हैं प्यार के लिए,उल्टी ही चाल चलते है प्यार करने बाले,आँखे बन्द करते हैं दीदार के लिए.
आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे।
प्यार में सफ़र के कहाँ नक्शे मिलते हैं,बस चलते रहो तो रास्ते मिलते हैं,आपकी एक मुस्कान ने चैन चुरा लिया,अब आँखों को रोज नये सपने मिलते हैं.
बन्द आँखों में चले आते हो मेरी अपनों की तरह,और आंख खुलतें ही चले जाते हो सपनो की तरह.
बहुत अजीब से हो गये है ये रिश्ते आजकल के,सब फुर्सत में है पर वक्त किसी के पास नहीं..!!
मैं सादगी में झुक क्या गई,आपने हमें गिरा हुआ समझ लिया.
तू चाँद और मैं सितारा होता,आसमान में एक आशियाना हमारा होता,लोग तुम्हे दूर से देखते,नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता.
आपका साथ जब से हमने पाया है, खुद को बेहद खुशनसीब पाया है।
यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है ,कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है ….तू करीब है तो अपनापन है ,वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है…. ।।
तेरे ही प्यार से मेरा ये दिल धड़कता है,तेरे ही नाम से मेरा ये दिल बहकता है,मेरे इस दिल की वेबफाई को तो देखो,मेरा है पर तेरे लिये ही धड़कता है.
“आप इतने प्यारे हैं, इसलिए हमारे हैं !
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना ,हमारी शरारत से कही रूठ न जाना …तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं ,इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना … ।।
कुछ सोचूँ तो तेरा ख्याल आ जाता हैं ,कुछ बोलूँ तो तेरा नाम आ जाता हैं …कब तलक बयाँ करूँ दिल की हर बात ,हर साँस में अब तेरा एहसास आता हैं।
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो ,कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो …रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से ,बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो … ।।
सब मिल गया आपको पाकर ,हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर ….सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ ,आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर … ।।
कुछ इस तरह खूबसूरत रिशते टूट जाया करते हैं, जब दिल भर जाता है तो, लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं
“जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर, एक दुसरे से माफी मांग लेते है, उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है !
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो, दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो.
बहुत अजीब से हो गये है,ये रिश्ते आजकल केसब फुर्सत में है पर वक्त किसी के पास नहीं. Husband Wife Sad Shayari
जो कभी सोचा था ज़िन्दगी मेंवो मोहब्बत मिली हैं तुमसेमेरी ज़िन्दगी में आकरएक खुशहाल ज़िन्दगी दी है तुमने
तेरी मोहब्बत का नूर मेरी आंखो पर छाया है,तेरे इश्क से ही मुझे जीना आया है..!!
कुछ सोचूँ तो तेरा ख्याल आ जाता हैं,कुछ बोलूँ तो तेरा नाम आ जाता हैं,कब तलक बयाँ करूँ दिल की हर बातहर साँस में अब तेरा एहसास आ जाता हैं.
जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम,जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर,जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो,लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है.
आपको सताना अच्छा लगता है, आपको मनाना अच्छा लगता है, हर लम्हा आपको अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।
जिंदगी में कोई भी ख्वाइश न बाकी हो,बस सुबह-सुबह बिस्तर पर कॉफी देने वाली साथी हो..!!
बस मेरी एक ही दुआ है, मेरे रब से मुझे जितनी भी ज़िंदगी दे मेरे हमसफ़र के साथ दे।
चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर, आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है ।
मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो ,जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो …तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना ,जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो
मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी सिर्फ तुमसे प्यार करने में नहीं है, बल्कि यह जानने में है कि चाहे कुछ भी हो, तुम हमेशा मुझे प्यार करने के लिए मौजूद रहोगे।
इस दिल मे ख्याल जब भी तेरा आया, खूदा कसम सिर्फ तेरा वो चांद सा मुस्कुराता चेहरा नजर आया।
तुमसे मुहब्बत इतनी है कि कभी मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, ये मौसम, साल बदलेंगे मगर मेरे दिल का हाल नहीं बदलेगा।
तुम चाय जैसी मोहब्बत करो, मैं बिस्कुट जैसे डूब न जाओं तो कहना।
प्यार के लिए दिल दिल के लिए आपआपके लिए हम और हमारे लिए आप … ।।
हाँ है उनसे मोहब्बत, ये उम्र का तकाजा तो नहीं, हम यूं ही उन पर मर मिटे, कहीं ये असर ज्यादा तो नहीं।
तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा, तुम मेरी जिंदगी हो और मैंने अक्सर पुकारा है तुम्हें इसी नाम से !
परछाई आपकी हमारे दिल में है ,यादें आपकी हमारी आंखों में है …कैसे भुलाए हम आपको ,प्यार आपका हमारी सांसों में है …
मोहब्बत को बयां करने का तरीका मुझे भी सिखा ऐ जिंदगी,सुना है लोग अपने महबूब के लिए जान भी दे देते हैं..!!
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात है हमछोड़ देते है लोग नाते बनाकरजो कभी न छूटे वो साथ है हम
तेरी हर एक बात मुझे बहुत प्यारी है,मैं तेरे बिना रह नहीं सकता, ये सच है,तेरी याद में जी लेता हूँ हर पल,क्योंकि तेरी हर एक मुस्कान मेरी जान है.
जीवन तुमारे बिना अब कटता नही है,तुमारी याद मेरे जेहन से मिटती नही,तुम बसे हो मेरी आँखों मे,निगाहो से तेरी तस्वीर हटती नही..!!
फिजा की महकती शाम हो तुम,प्यार में झलकता जाम हो तुम,सीने में छुपाये फिरते है चाहत तुम्हारीतभी तो मेरी जिदंगी का दूसरा नाम हो तुम.
करीब रहूं या दूर जाऊँ मैं,बस मेरा तो यही आलम है,तुझे हर वक्त चाहूं मैं.
तुम्हारी आँखों की गहराई में,मैंने अपना सब कुछ खो दिया है.तुम्हारी हंसी की लहर में,मैंने अपना जीवन खो दिया है.
“रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ, लेकिन अगर हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रूक जाओ !
जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम
मेरी इस दुनिया की ख़ुशी तुमसे है,मेरी इन आँखों की रौशनी तुमसे है,अब इससे ज़्यादा मैं तुमसे क्या कहूँ,मेरी हर साँस और मेरी जिंदगी तुमसे है.
तेरी हर खुशी और गम से रिश्ता है मेरा मै तेरा इश्क,और तू मेरी जिंदगी का अनमोल हिस्सा है मेरा..!!
हाँ है उनसे मोहब्बत, ये उम्र का तकाजा तो नहीं, हम यूं ही उन पर मर मिटे, कहीं ये असर ज्यादा तो नहीं।
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम, मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम।
न कोई शिकवा तुझसे है, न ही गिला कोई खुद से है, संवर गई ये मेरी दुनिया, जब से मिला हूँ मुझसे है ।
किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है.
तू जान मेरी हम राह मेरी,तुमसे ही जीवन की नई शुरूआत हुई,हर कदम कदम पर है तू साथ मेरे,मेरी दुनिया आबाद हुई..!!