Pati Patni Ke Liye Shayari In Hindi : मैं सादगी में झुक क्या गई,आपने हमें गिरा हुआ समझ लिया. दुनिया में मुहब्बत इसलिए भी बरकरार है,इक तरफ़ा मुहब्बत आज भी वफ़ादार है.
पति और #पत्नी के बीच में सिर्फ प्यार,, #प्यार और सिर्फ प्यार ही होना #चाहिए ।।
हर वक़्त मुस्कुराना आपकी फितरत में है,और ये मुस्कुराहट बनाये रखना हमारी किस्मत में है..!!
हर वक़्त मुस्कुराना आपकी फितरत में है,और ये मुस्कुराहट बनाये रखना हमारी किस्मत में है..!!
सच्चे प्यार का यही पैमाना है.. हमारी जुबान में नहीं, तारीफों की नजरों में !!
मैं बच्चा नहीं हूं लेकिन एक सवाल मुझे परेशान करता है कि लोग आज भी
अगर आपका कोई भी सुजाव हो तो हमें यंहा भेजे.
आपकी वफ़ा हमेशा मुझपर उधार रहेगी मेरी ज़िंदगी आपकी मुस्कुराहट पर निसार रहेगी दिया है आपने इतना प्यार मुझे की मर कर भी मेरी ज़िंदगी आपकी कर्ज़दार रहेगी
“ पति-पत्नी के प्यार कोमुश्किल है बयां करना,ये उतना ही पाक हैजैसे मस्जिद में नमाज अता करना…!!!
जरा सी गलती पर हाथ छोड़ने वाले तो बहुत हैं, पर गलती को समझकर साथ देने वाली सिर्फ आप हैं। आई एम सॉरी जान!
उससे अच्छी तरह पूछें कि क्या वह अब कनेक्शन में लीन नहीं है।
“ मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं,चाहिए, बल्कि जब तक तू साथ है तब,तक जिन्दगी चाहिए…!!
“🌹💑 सुंदर लड़कियों को अधिक प्रेम मिलता है पति से, ऐसा माँ बता रही थी। माँ स्त्री की विशेषता नहीं, पुरुष की कमज़ोरी बता रही थी। pankaj_sahu 💑🌹”
ना कहती कि मुझें हद से ज्यादा चाहों, कि मेरे लिए चाँद तारे तोड़ लाओं,पर एक नजर प्रेम से तो उठाया करों, साथ में एक मुस्कान भी लाया करो।
मुझे में बेपनाह मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं,अगर तुम चाहों तो मेरी एक-एक धड़कन की तलाशी ले लो।
मेरी इस छोटी सी दुनिया में #खुशियां सिर्फ आपके #बहाने से, थोड़ी.. आपको #सताने से है.. तो थोड़ी आपको #मनाने से है ।।
पति पत्नी सुख दुख मेंएक दूसरे के भागीदार होते है,इसलिए ये एक दूसरे केप्रेम के भी हक़दार होते है।
सिर्फ कुछ ही महीनो में उनको हमारी आदत हो गयी, लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी।
आओ हम पति पत्नी केरिश्ते की शान बन जाएआओ हम एक दुसरे केलबों की मुस्कान बन जाए।
मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो तुममेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम ❤️
आप हंस सकते हैं सर क्योंकि अतीत हम पर या आप पर नहीं है
तेरी हर खुशी और गम से रिश्ता है मेरा मै तेरा इश्क,और तू मेरी जिंदगी का अनमोल हिस्सा है मेरा..!!
“ मैं जहाँ भी देखूँ तूही तू नजर आयें,काश मुझे तुमसेऐसी मोहब्बत हो जायें….!!
“ मेरी हर खुशी हर बात आपकी है,सांसों में छुपी हर सांस आपकी है,दो पल भी नहीं रह सकते आपके बिन,धडकनों की धड़कती हर आवाज आपकी है…!!
अगर हो तुम खफा, फिर भी न समझना कि मैं नहीं करूंगा वफा, तुम ही मेरी जिंदगी हो और तुम ही मेरी जिंदगी रहोगी सदा। सॉरी मेरी जान!
ध्यान रखें कि दीवार पर तस्वीरें क्यों टांगें? अगर प्यार है तो बात करना क्यों बंद कर देते हो?
मैंने पूछा कि तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है? गंदी ने मेरे दिल पर हाथ रखा
मैंने वो खोया जो कभी मेरा नहीं था लेकिन उसने वो खोया जो कोई और नहीं बल्कि उसके
तुमने मुझे इश्क़ करना सिखाया, ज़िन्दगी को मेरी जननत बनाया। मेरे कदम-से-कदम चलकर, मुझसे सच्चा रिश्ता निभाया।.
ऐसा क्या कह दे कि वो मान जाए,बिना कहे मेरे दिल का हाल जान जाए.Pati Ke Liye Shayari
आपसे ही हर सुबह हो मेरी,आपसे ही हो हर शाम सुहानी,ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे,कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम..!!
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो.
“🌹💑 वो रोटी भी बना लेता है वो चोटी भी बना लेता है वो पति हैं जनाब पन्नी को सती भी बना लेता है।🌿 – चायप्रेमिका सुश्रीसुभी 💑🌹”
कितने रोमांटिक होते हेथे वो पल, जब संग होते थे हम और तुम..!
काश मुझे आपको यह दिखाने के लिए शब्द मिल जाते कि मैं कम शर्मीला और अधिक प्यार करने वाला हूं
आज का दिन बड़ा खास है, आपके आने की आस है, थोड़ी सी बुक थोड़ी सी प्यास है, नहीं बस आपका एहसास है..!
मेरी हर रात तेरी हैं...धड़कन में छुपी ये साँस तेरी हैं, कुछ समय भी नही रह सकते तुम्हारे बिन मोहब्बत की हर शुरुआत तेरी हैं।
फिजा की महकती शाम हो तुम,प्यार में झलकता जाम हो तुम,सीने में छुपाये फिरते है चाहत तुम्हारीतभी तो मेरी जिदंगी का दूसरा नाम हो तुम.
दुनिया में मुहब्बत इसलिए भी बरकरार है,इक तरफ़ा मुहब्बत आज भी वफ़ादार है.
“जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,जो नही सुबह लाये वो रात है हम,तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,जो कभी छूटे ना वो साथ है हम।।”
कोई टूटे तो उसे सजना सीखो, कोई रूठे तो उसे मानना सीखो, रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से, बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो||
मुश्किलें तमाम हो,पर साथ तेरा हो,गिरू अगर तो संभाले मुझे वो हाथ तेरा हो।
ना कहती कि मुझें हद से ज्यादा चाहों ,कि मेरे लिए चाँद तारे तोड़ लाओं …पर एक नजर प्रेम से तो उठाया करों ,साथ में एक मुस्कान भी लाया करो … ।।
“ सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है,अब तुम धड़को या भड़को,तुम्हारी मर्जी…!!!
लोग जब मुझसे पूछते हैं, तुम्हें दुनिया में क्या सबसे प्रिय हैं, मैं बस आपको देखती रह जाती हूं..!
सुबह-सुबह तुम्हें नींद में मुस्कुराते हुए देखता हूं, तो सोचता हूं, तूफान से पहले का शांत समंदर कितना बेहतरीन लगता है… गुड मॉर्निंग स्वीटहार्ट
यादव का बंधन तोड़ ना इतना आसान नहीं है दोस्त, कुछ लोग दिलों में बस जाते हैं लहू की तरह..!
लाज़मी नहीं हे तुम्हे आँखों से ही देखु, तुम्हे सोचना भी कोई, छोटी बात नहीं..
तुम से ही डरते है,लेकिन तुम पर ही मरते है,तुम से ही है जिंदगी हमारी,तुम ही हो हमें जान सी प्यारी।
कितने रोमांचक होते थे वो पल, जब संग होते थे हम और तुम।
एक दिन क्या एक पल ना रह पाऊं मैं तुम्हारे बिन, दुआ करता हूं ईश्वर से खुशियों से भरा हो तुम्हारे लिए यह दिन… Good Morning
ऐसे ही पति पत्नी के प्यारे और अटूट बंधन को मेरा प्रणाम और सलाम है, और इस husband wife shayari love की सारी शायरियां ऐसे ही प्यारे पति पत्नी के नाम।
कभी कोशिश करूंगा बीवी, कि कर सकूं बयां किस कदर पागल हूँ, मैं तेरे प्यार में
कुछ नेकियाँ ऐसी भी होनी चाहिए, जिसका खुद के सिवा कोई गवाह ना हो!!
गिला भी तुझसे बहुत है, मगर मोहब्बत भी,वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह !
अगर तुम मेरी बातों को समझो और बाकियों को सुनो, तो सब मान लेते हैं।
“जैसा मांगा उपरवाले से, वैसा तेरे जैसा यार मिला, कुछ और नहीं ख्वाहिस मेरी, तेरा जो इतना प्यार मिला !
ख्वाहिश मेरी इतनी सी क़ुबूल हो जाये, सुबह की अंगडाई से पहले, वो हमें चाय फरमाये..
तारीफ में आपकी कोई शायरी बन जाऊं, रंग बिरंगे फूलों की फुलवारी बन जाऊं, जब भी बेटे आप लिखने अपने ख्वाबों को, मैं आपके हाथों में रखी डायरी बन जाऊं..!
हम उन्हें मनाते है वो मानते ही नही, ऐसा भी क्या रुठना की गुस्सा छोड़ते ही नही।
मेरी हर रात तेरी हैंधड़कन में छुपी ये साँस तेरी हैंकुछ समय भी नहीं रह सकते तुम्हारे बिनमोहब्बत की हर शुरुआत तेरी हैं।
ऐ पागल, अगर मुझसे कभी कोई गलती हो जाए, तो मुझे माफ़ कर देना, क्योंकि मुझ पर तेरा हक़ है.
“ पति-पत्नी की खुशहालजिंदगी में आने लगे मुश्किलों की आहट,तब गलती भूल एक-दूसरे को देना राहत…!!
जब खामोश आंखों से बात होती है,तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,तेरे ही खयालों में खोये रहते हैं,ना जाने कब दिन और रात होती है..!!
तुम्हारा प्यार जताना बहोत अच्छा सा लगता है आंखे तुम्हारी, दिल तुम्हारा सच्चा सा लगता है
जो दिल से चाहा था वो मिला हमकों ईश्वर से ना कोई गिला शिकवे है ना ही कोई तमन्ना है अब हमारी जब से हमने आपकों पाया हैं.
इस दिल मे ख्याल जब भी तेरा आया, खूदा कसम सिर्फ तेरा वो चांद सा मुस्कुराता चेहरा नजर आया।
हमें नहीं पता कौन सी बात आखिरी होना जाने के कौन सी मुलाकात आखिरी होइसलिए सबको याद करके सोते है हम कीपता नहीं की ज़िन्दगी में कौन सी रात आखिरी हो
मोहब्बत का मतलब इकरार नहीं होता,सिर्फ किसीको देखना प्यार नहीं होतायूं तो रोज मिलते है मोहब्बत इकरार,मोहब्बत है जिंदगी बार बार नहीं होता।
तस्वीर उनकी मेरी पलकों में बसी हैआंखे बंद होते ही उनकाचेहरा दिखाई देता है..!
जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो, मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो।
“ बहुत लापरवाह हूँ,पर तुम्हारी बहुत परवाह करता हूँ….!!
पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ, एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ.|