Pati Patni Ke Liye Shayari In Hindi : मैं सादगी में झुक क्या गई,आपने हमें गिरा हुआ समझ लिया. दुनिया में मुहब्बत इसलिए भी बरकरार है,इक तरफ़ा मुहब्बत आज भी वफ़ादार है.
मोहब्बत मेरी तुमसे है,शिकायत मेरी तुमसे है,बताऊ तो कैसे मैं बताऊ तुम को,मेरी जान मेरी साँसे तुमसे हैं।
आपको सताना अच्छा लगता है, आपको मनाना अच्छा लगता है, हर लम्हा आपको अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।
“ आज मन कर रहा हैकि तुझसे नाराज रहूं,लेकिन ये दिल बार-बारतेरी वकालत कर रहा है…!!
बादल जाति है जिंदगी की सच्ची हमें वक्त जब कोई तुम्हारा समाने तुम्हारा नहीं रहते
अच्छा लगता है तुम्हारे नाम के साथ मेरा नाम, जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हंसी शाम के साथ..!
आप नाराज हो तो मना लेंगे, दूरियां कितनी भी हो खत्म कर देंगे, इस दिल पर छपी है तस्वीर तुम्हारी, मर कर भी इसे कभी मिटने न देंगे।
जब वो इश्क करते हैं, तो हर पल अच्छा सा लगता है, शरारती कुछ होती है, और प्यार भी सच्चा सा लगता है.!!
कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो, अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो।
सिर्फ कुछ ही महीनो में उनको हमारी आदत हो गयी, लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी.
न कोई शिकवा तुझसे है, न ही गिला कोई खुद से है, संवर गई ये मेरी दुनिया, जब से मिला हूँ मुझसे है ।
तूचांद 😍😍 और मैं सितारा होता,आसमान में एक आशियाना हमारा होता,लोग तुम्हें 💟दूर से देखते,नजदीक से देखने का हक़,बस हमारा होता।
दिल की दुआ आपके नाम करता हुकुबूल हो अगर मुस्कुरा देनाउन पलो में बस खुशियों की झलक होयह प्यारा सा दिन आपके नाम करता हुGood morning 🌄
“🌹💑 पत्नी कभी भी अपने पति के लिए प्रॉब्लम नहीं होती, वो तो उस समय भी अपने पति के साथ खड़ी रहती है, जब दूर-दूर तक कोई साथ देने वाला नहीं होता 💑🌹”
एक पति पत्नी के बिना अधूरा है, और एक पत्नी पति के बिना अधूरी है, जिस तरह शरीर के बिना, आत्मा अधूरी है और, आत्मा के बिना शरीर अधूरा है.
“ जब-जब तेरी याद आई है,तब-तब ख़ुशी का एहसास लाई है….!!
मैं ये मानता हूं कि मैंने अपनी लापरवाही से कितनी बड़ी गलती कर दी है, लेकिन मुझे माफ कर दीजिए। ऐसा भविष्य में दोबारा कभी नहीं होगा।
“ हर पति-पत्नी कीहोती है यही कहानी,तू देता है सुकून औरतुझमें है मस्ती रूहानी….!!
तू चाँद और मैं सितारा होता,आसमान में एक आशियाना हमारा होता,लोग तुम्हे दूर से देखते,नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता.
में तो उसी जगह सुकून मिलता है, जहां पर जिकर आपका होता है, दूर होना पड़ जाता है, हमें जिम्मेदारियों की वजह से, लेकिन पलों उन में भी जिकर आपका होता है.
मां बाप की #लाडली तो सभी होती है, हमसफर की #लाडली होना.. #नसीब की बात होती है ।।
मैंने तुम्हारे नाम से प्यार किया है मैंने तुम्हारे एहसास से प्यार किया है तुम आज मेरे साथ नहीं इसलिए मैंने आज तुम्हारी यादों से प्यार किया है
मेरे बिना तुझे कोई नहीं मिलेगा जो तुझे प्यार बेशूमार करेगा, तेरे नखरे सहेगा और उफ़ भी न करेगा!!
जो दिल से चाहा था वो मिला हमकों,ईश्वर से ना जमें कोई गिला शिकवे है,ना ही कोई तमन्ना है अब हमारी,जब से हमने आपकों पाया हैं..!!
यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है तू करीब है तो अपनापन है वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है.
“ आँखों से नहीं जाती अब तो सूरत तेरी,ना जाती है दिल से ये मोहब्बत तेरी,तेरे जाने के बाद होता है मुझे एहसास येअब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी….!!
मेरी जिंदगी की शुरुआत तुमसे नहीं हुई है पर मेरी एक ख्वाहिश है कि तुम खत्म हो जाओ।
मेरी हर सांस में सनम बस नाम तेरा, हर धड़कन की आवाज़ हो तुम, तुमसे ही अमर है सुहाग मेरा, मेरी मोहब्बत के सरताज़ हो तुम।
सपनों के जहाँ से अब लौट आओहुई है सुबह अब जाग जाओचाँद तारों को अब कह के अलविदाइस नए दिन की खुशियों में खो जाओGood morning 🌄❣️
सर किसी के सब्र की इतनी परीक्षा मत लेना की वो रिश्ता तोड़ने को मजबूर हो जाए
आपको सताना अच्छा लगता हैआपको मानना अच्छा लगता हैहर लम्हा आपको हमारीयाद दिलाना अच्छा लगता है |
यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए
रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ, अगर हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रूक जाओ.|
स्कूल की परीक्षा के योग्य वही होते हैं जो अच्छी तरह से तैयार होते हैं, इसी तरह जीवन की परीक्षा भी वही लेते हैं जिनके पास सौभाग्य और कर्म होते हैं।
जरूरी नहीं कि प्यार खुशी दे , लेकिन दिल तोड़ने वालों को भी खूब याद किया जाता है
“ तू हर चीज मांग ले मुझसे,तुझपर सब कुर्बान है,बस एक जान मत माँगना,क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है…!
कहां मिलेगा तुम्हें मुझ #जैसा कोई, जो तुम्हारे #सितम भी सहे,, और तुमसे #मोहब्बत भी करें ।।
क्या पता था कि महोब्बत हो जायेगी, हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था. Love you dear Hubby..!
हर कोई अपनी जान से प्यार करता है लेकिन तुम मुझे जान से भी ज्यादा प्यारे हो
दिल की किताब में गुलाब उनका था ,रात की नींदों में ख्वाब उनका था …कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा ??मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था … ।।
दिल की यादों में सवारू तुझे ,तू दिखे तो आंखों में उतारू तुझे …तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊ ,सो जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तुझे … ।।
उनकी बहुत ही फिक्र करते है पर हमसे नाराज होना छोड़ेंगे नही, चाहे कितना भी झगड़ा हो वो कभी हमारा साथ छोड़ेंगे नही।
पति पत्नी के रिश्ते में प्रेम का बहुत मोल होता है,इसलिए ये रिश्ता दुनिया में सबसे अनमोल होता है।
मेरी पत्नी मेरा पहला प्यार हो तुममेरी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा इनाम हो तुमसिर्फ तेरे बिना अधुरा हूँ मैंक्योकि मेरा पूरा संसार हो तुम।
तुम्हारे साथ बिताया हर इक पल मेरे लिए बहुत खूबसूरत है, लेकिन जिस भी पल मैंने तुम्हारा दिल दुखाया उसका मुझे बहुत गम है। सॉरी माय लव!
पास ना होकर भी तुम अपना #एहसास दिलाते हो, अपनी तस्वीर से ही तुम हमें #तड़पाते हो ।।
में आज दिल की बात कहना चाहता हूँ, में तुमसे बेशूमार प्यार करता हूँ !!
हर एक विवाह में #पति-पत्नी के मध्य पूर्ण विश्वास का ”समावेश” होना चाहिए.
अपना ख्याल अब मेरा उम्र भर के लिए, लो मैंने अब खुद को तुम्हारी अमानत कर दिया..!
हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है, हम सो नही पाते और रात सो जाती है, हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है।
आप एक नया साथी चुन सकते हैं , मैं प्यार में था, इसलिए मुझे कोई अधिकार नहीं है
कागज के फूल जीवन भर साथ देने को तैयार था, महक में ही खो गया !!
“ तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,मैं बिस्किट जैसेडूब न जाओं तो कहना…!!
प्यार हमारा आप पूछ लेना इस दिल से,जो धड़कता है तो बस आपके लिए।उन निगाहो ने ख़रीद ली ज़िंदगी मेरी,जिन्होंने देखा हमें प्यार से।
अब किसी बेहतर की तलाश नही रही,खुदा का दिया सबसे बेहतरीन तौहफा हो तुम |
ऐ चाँद चमकना छोड़ भी दे,तेरी चाँदनी मुझे सताती हैं,तेरे जैसा ही उसका चेहरा हैं,तुझे देखके वो याद आती हैं.
“ मुझे रात भर नींद न आई,पत्नी ने फोन पकड़ लिया मेरे भाई…!!!
रात गुज़री फिर महकती सुबह आई, दिल धड़का फिर आपकी याद आई, आँखों ने महसूस किया उस हवा को, जो आपको छूकर हमारे पास आई..
मेरी जिंदगी की कहानी, तेरी हकीकत बन गई है, साथ मिला जब से तेरा, मेरी किस्मत बदल गई है..!
“🌹💑 पत्नी वो सब्जेक्ट है। जिसे पति पूरी उम्र भी पढ़ लें तो भी पासिंग मार्क्स नहीं ला पाता – (साहब) 💑🌹”
मुझे तो तेरे साथ ही रहना है, हर गम तेरे साथ ही सहना है !!
दुनिया में मुहब्बत इसलिए भी बरकरार है, इक तरफ़ा मुहब्बत आज भी वफ़ादार है.|
मेरा दिल एक है मेरी जान एक है, जिसे मैंने दिल दिया वो करोड़ो में एक है।
प्यार तो प्यार है फिर क्या फर्क पड़ता है तुझसे या तेरी यादों से?
अभी किसी बेहतर की तलाश नहीं रही, खुदा का दिया सबसे बेहतरीन तोहफा हो तुम..!
रूबरू होते हे चैन मिलता है,कुछ चेहरे दवा से होते है.
चलो हग डे और किस डे के साथ मनाएं, तुम मुझे गले लगाओ और मैं तुम्हें चूमूंगा।
मै विश्वास की लौ जलाकर रखूंगी, तुम मोहब्बत का दिया बुझने ना देना.
जिन्दगी😘 तुम्हारे बिना अब कटती नहीं है,तुम्हारी यादें मेरे दिल 💝 से मिटती नहीं है,तुम बसे हो मेरी आँखों मेंनिगाहों से तेरी तस्वीर हटती नहीं है.😘
कभी कभी मैं अपने आप से #पूछता हूं.. कि क्या हो तुम मेरी, फिर मैं खुद को ही #जवाब देता हूं.. कि #जान हो तुम.. मेरी ।।
ना कोई आहट ना कोई शरारत होगी,मेरे लबो पे आपके प्यार की चाहत होगी..!!
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो, आप ही मेरी जमीन हो और, आप ही मेरा आसमान हो !
मेरी ज़िंदगी की कहानी , तेरी हकीकत बन गई है, साथ मिला जबसे तेरा, मेरी किस्मत बदल गई है।