Pati Patni Ke Liye Shayari In Hindi : मैं सादगी में झुक क्या गई,आपने हमें गिरा हुआ समझ लिया. दुनिया में मुहब्बत इसलिए भी बरकरार है,इक तरफ़ा मुहब्बत आज भी वफ़ादार है.
कैसे कहू की तुमखुबसूरत नहींपहली बार खोया था खुदकोतुम्हे देखकरऔर खुदको भूल गया हु तुम्हे पाकर
एक तू तेरी आवाज़ याद आएगीतेरी कही हुई 💍 हर बात याद आएगीदिन ढल जाएगा रात याद 😍 आएगीहर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी.
साथ देना मेरा तुम हर एक मोड़ पर,तुम्हारे बिन मेरा सब कुछ अधूरा है..!!
मिलते ना तुम मुझको, तो खुशियों के रंग अधूरे रह जाते, जिंदगी के सफर में, मेरे सारे ख्वाब अधूरे रह जाते..!
“ वो लोग बहुत ख़ुशनसीब होते है,जिन्हें कोई प्यार करता है,और ऐसे प्यारे लोगों कोअपने दिल में सम्भाल कर रखना चाहिए….!!
“ पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ,एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ…!!
जीने के लिए जान जरूरी है ,कुछ पाने के लिए अरमान जरूरी है …चाहे जितने भी ग़म हो मेरी दुनिया में ,तुम्हारे लबों पर मुस्कान जरूरी है … ।।
“ कुछ तो सोचा होगा कायनातने, तेरे-मेरे रिश्ते पर,वरना, इतनी बड़ी दुनियामे तुमसे ही बात क्यो होती….!!
जिंदगी में कोई भी ख्वाइश न बाकी हो,बस सुबह-सुबह बिस्तर पर कॉफी देने वाली साथी हो।
जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,जो नही सुबह लाये वो रात है हम।तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,जो कभी छूटे ना वो साथ है हम।
तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,मैं बिस्किट जैसे डूब न जाओं तो कहना।
बातों की मिठास अंदर का भेद नहीं खोलती…मोर को देख कौन कहता होगा यह साँप खाता है…
🌹💑 पति और पत्नी के संबंध में प्यार, खुशी और मिठास तब बढ़ जाती हैं जब एक दुजे के लिये समझदारी और अहमियत बढ़ जाती हैं। Snehal & Pravin 💑🌹
कभी देखा है…अंधे को किसी का हाथ पकड़कर चलते हुए.. हमने मोहब्बत मे… तुम पर यूँ भरोसा किया है !
उनमें खुद को बुरा कहने की हिम्मत नहीं होती, इसलिए सब कहते हैं कि वक्त खराब है
चाँदनी चाँद से होती है सितारों से नहीं !!मुहब्बत एक से होती है हजारोंसे नहीं !!
मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए शुभ रात्रि
“🌹💑 पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है। -भरका पति 💑🌹”
पत्नी बोलती रही,में सुनता रहा,वो नाचती रही,में देखता रहा,इतना प्यार करती थी वो मुझसे,की उसके मरने के बाद भी उसको में ढूंढ़ता रहा.– अंकुश बाला.
पति और पत्नी के #रिश्ते में, मैं और तुम नहीं होते.. #दोनों मिलकर #हम हो जाते हैं ।।
मेरा झुकना तेरा खुदा हो जाना, अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना.|
“सब मिल गया आपको पाकरहमारा हर गम मिट गया आपको पाकरसवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथआपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर।।”
सिर्फ कुछ ही महीने में उनको, हमारी आदत हो गई लगता है, शादी के कुछ ही दिनों में उन्हें, हमसे मोहब्बत हो गई..!
रात भर ‘तारीफ’ करता रहा तेरी चांद से, चांद इतना जला कि सुबह तक सूरज हो गया।
प्यार #हवा की तरह है.. आप इसे देख नहीं सकते, लेकिन आप इसे #महसूस कर सकते हैं ।।
प्यार का मतलब तो हम जानते ही न थे...पर जब से तुम आये हो मेरी ज़िन्दगी में...हमने सिवाए प्यार और कुछ महसूस ही नही किया।.
जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम, जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम, छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर, जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम।|
कभी अल्फाज़ भूल जाऊ कभी ख्याल भूल जाऊ, तुझे इस कदर चाहू कि अपनी सांस भूल जाऊ, उठ कर तेरे पास से जो में चल दूँ, टी जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊ…
थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं, जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो.
हजारो महफिल है,लाखो मेले है, पर जहां तुम नही, वहां हम नही. Hazaron mahfil hai lakho mele hai par jahan tum nhi wahan hum nahi.
“आँखो से नही जातीं अब तस्वीर तेरिना जाती हैं, दिल से ये मोहब्बत तेरितेरे पीहर जाने पर होता है यह एहसास मुझेअब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी !”
आपकी ही मेरे लवो पे बात आई है, हमने तो बहुत कोशिश की सोने की, लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है..!!
मेरे #बीमार दिल का इलाज हो तुम, मेरी हर #खुशी का एहसास हो तुम ।।
हर साल खूबसूरती बढती है तुम्हारीजैसे तुम हर दिन और भी जवा हो रही हो
वैसे तो हवा में बहुत सारी गैसें हैं, जीने के लिए सिर्फ ऑक्सीजन जरूरी है, वैसे ही मेरे आस-पास भी बहुत हैं , मुझे जीने के लिए सिर्फ तुम चाहिए
अगर आप पति-पत्नी हैं तो यह शायरी फोटो आपके लिए है
हम कई रिश्तों को टूटने से बचा सकते हैं,केवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव करके,कि सामने वाला गलत नहीं है, सिर्फ हमारी उम्मीद से थोडा अलग है।
जिंदगी में कुछ ना पा सकूं तो क्या गम है, आप जैसा हमसफ़र पाया है ये क्या कम है।
तेरी सहेली आज भी वही है। इस मौसम में फिर बारिश हुई है।
ज़िन्दगी के इंतज़ार में, तू नहीं तो कुछ भी नहीं, और वाह में तू नहीं तो कुछ भी नहीं…!
मेरी हर सांस में सनम बस नाम तेरा,हर धड़कन की आवाज़ हो तुम,तुमसे ही अमर है सुहाग मेरा,मेरी मोहब्बत के सरताज़ हो तुम..!!
“🌹💑 पति के साथ पत्नी की भी अर्थी निकल ती है. रह जाता है तो बस उसका शरीरं जिसे दुनिया वाले विधवा का नाम दैते है। 💑🌹”
हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते.
बहुत अजीब से हो गये है,ये रिश्ते आजकल केसब फुर्सत में है पर वक्त किसी के पास नहीं. Husband Wife Sad Shayari
ना कोई आहट ना कोई शरारत होगी, मेरे लबो पे आपके प्यार की चाहत होगी.
प्यार हवा की तरह है, आप इसे देख नहीं सकते लेकिन आप इसे महसूस कर सकते हैं!!
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो..!!
“ सोने से पहले, उठनेके बाद आता है तेरा ही ख्याल,ख़्वाबों में भी हम अक्सर मिलते हैं….!!
यह लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है, यह समा मेरी मोहब्बत से भरा है, इस गुलाब गुलाब मत समझना, गौर से देखना यह गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है..!मेरी
ऐसा भी क्या झगड़ा कि वो हमारी फिक्र नही करते है, हम हर बार उनका ही जिक्र करते है।
मियां-बीवी में हो जाए कोई अनबन बढ़ने लगे जब दूरियों की तपन तब भूल के सारी दुनियादारी एक को दिखानी चाहिए समझदारी
“ जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,जो नही सुबह लाये वो रात है हम,तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,जो कभी छूटे ना वो साथ है हम…!!
वो ख्वाब ही क्या जिसमे तुम ना हो, वो बात ही क्या जिसमे तुम ना हो, वोरात ही क्या जिसमे तुम ना हो..!
तेरे इशक का ऐसा चड़ा सुमार है, हम नींद में उठ कर चले जाते है, पता तेरा पूछने घर पर लोग हमें, दीवाना समझ छोड़ जाते है !
“ जाती नही आँखों से सूरत आपकी,जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,महसूस ये होता हैं जीने के लिए,पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी…!!
“ अब वो हमें देखकर मुंह मोड़ने लगे हैं,पहले तो मुड़-मुड़कर देखा करते थे…!!
धड़कन मेरी तुमसे है,आशिकी मेरी तुमसे है,बताये तो कैसे बताये तुम को,मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं।
नाम तेरा ऐसे लिख #चुके हैं.. अपने वजूद पर, कि तेरे #नाम का भी कोई मिल #जाए.. तो भी दिल #धड़क जाता है ।।
सुख दुःख में हम तूमहर पाल साथ निभायेंगे,एक जनम नहीं सातों जनम पति-पत्नी बन आयेंगे.Pati Patni Love Shayari
सब मिल गया आपको पाकर ,हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर ….सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ ,आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर … ।।
नशा बहुत हैं उनके प्यार में, डूबा रहता हूँ दिन रात उन्हीं के खुमार में, मैं तुमसे प्यार करता हूँ.. My Wifey !
बहुत दिन बीत चुके हैं और मैं उसके पास जाऊंगा जो पागल से प्यार करता है और जोर से हग करता है।
आपसी हर #सुबह हो मेरी, आप से ही हो हर शाम #सुहानी, ऐसा कुछ #रिश्ता बन गया है, आपसे कि हर #सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है ।।
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है.
कभी रूठ भी जाया करो कि, मना लूं मैं तुम्हे कहाँ से सीखा है हमेश मुस्कुराते रहना तुमने
“ऐसे रिश्तों का बड़ा मोल होता है, जिसमें जिम्मेदारियाँ बड़ी होती हैं ।
तेरी बेरुखी मेरी आदतों में शामिल है…!! तू मोहब्बत से पेश आये तो अजीब लगता है..
पल में गुज़र जाए वो मोहब्बत कैसी,हम तो जिंदगी भर तुझे चाहेंगे,सात जन्म में गुजर जाए वो कसम कैसी,हम तो सदियो तक तुम्हारा साथ निभाएँगे!!
“🌹💑 तुम दुबली पतली रोटी हो, वो भारी भरकम पराठा है… तुम नई नवेली दुल्हन हो, वो बूढ़ा एकदम साठा है.. – जीतू-जख्मी.🌿 💑🌹”
माफ कर देना अगर कोई गलती हो जाए हमसे, इस बात से तो तुम भी अच्छी तरह हो वाकिफ, इक पल भी दूर नहीं रह सकते तुमसे। माफ कर दो प्लीज!
जैसा मांगा उपरवाले से वैसा तेरे जैसा यार मिला,कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी तेरा जो इतना प्यार मिला..!!
“ पैसे से अमीर तो लोगबेईमानी करके भी बन जाते हैं,पर दिल का अमीर बनने केलिए सब कुछ लुटाना पड़ता हैं….!!