1611+ Pati Patni Ke Liye Shayari In Hindi | Pati Patni Shayari in Hindi

Pati Patni Ke Liye Shayari In Hindi , Pati Patni Shayari in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: July 29, 2023 Post Updated at: October 8, 2023

Pati Patni Ke Liye Shayari In Hindi : मैं सादगी में झुक क्या गई,आपने हमें गिरा हुआ समझ लिया. दुनिया में मुहब्बत इसलिए भी बरकरार है,इक तरफ़ा मुहब्बत आज भी वफ़ादार है.

जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात है हम, छोड़ देते है लोग नाते बनाकर, जो कभी न छूटे वो साथ है हम।|

भूल गया मैं इस जहान को, जबसे तुम्हारे प्यार में पढ़ा हूँ, तेरे सिवा रब्ब से कुछ और न मागूँ ,जबसे तुम्हारे प्यार में पढ़ा हूँ !!

तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी, तुम्हारी रौनक बढ़ा देती है, उफ ये काजल की लपटें, मुझे फिर से इश्क करा देती है.

पहले बिना कॉफी मेरी सुबह नहीं होती थी, फिर मेरी ज़िंदगी में तुम आई और अब मैं तुम्हारी ‘किस’का एडिक्ट बन गया हूं.. गुड मॉर्निंग जान

जिसे तुम समझ सको वो बात हैं हम, जो नही सुबह लाये वो रात हैं हम, तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर, जो कभी न टूटे वो साथ हैं हम ।

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिली, मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिली, पाया सब कुछ दुनिया में मैंने, पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिली।

वो रोज सपने में आता है और मुझसे पूछता है कि क्या मैं भूला नहीं हूँ

तू जान मेरी हमराह मेरी,  तुमसे ही जीवन की नई शुरूआत हुई, हर कदम कदम पर है तू साथ मेरे,  मेरी दुनिया आबाद हुई।

अपनी वाइफ के लिए शायरी 2 line इससे बेहतरर और क्या सकती है भला? कहने वाले का प्यार समझिये अपनी पत्नी के लिए –

“ मेरा दिल बहुतबेकरार हो जाता हैं,जब ये तुम्हे खुद से दूर पाता हैं….!!

किस्मत से  🌹 अपनी सबको शिकायत क्यों हैजो नहीं मिल सकता उसी से मुहब्बत क्यों हैकितने खायें है धोखे इन राहों मेंफिर भी दिल  💝 को उसी का इंतजार क्यों है

अब किसी से नाराज़ मत होना क्यूंकि अब समझाने वाला कोई नहीं

जिंदगी में कई गुनाह किए हैं साहब , सजा वहीं मिली जहां बेगुनाह थे

बेझिझक मुस्कुराएँ जो भी गम है, ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम हैं, अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है, ज़िन्दगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है..

तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो बहुत नाज़ुक हो ख़्वाब जैसी हो होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे सर से पाँव तक शराब जैसी हो.

“ मैं तुमसे प्यार करता हूँ,ये जब-जब कहता हूँतब-तब तुम्हें याद दिलाता हूँ,तुम ही मेरी जिन्दगी मेरी जान हो….!!

सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है,कभी किसी ने ये नहीं कहा की तकलीफ में,हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है..!!

सुना था शादी के बाद, बहुत खूबसूरत हो जाती है, खूबसूरत तो बहुत छोटा शब्द है, क्योंकि मेरी तो जन्नत बन गई है..!

यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है तू करीब है तो अपनापन है वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है.|

सुबह मेरी तुमसे हैं रात मेरी तुमसे हैं, भला कैसे बताये आपको मोहब्बत की हर बात बस तुमसे हैं।.

तुमने जो आजतक मेरा साथ दिया हैयही साथ में आने वाले सात जन्मो तक चाहता हु |

पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ, एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ ।

मेरी ज़िन्दगी के हर पल में मैने आपको अपनाया,मेरे मोहब्बत के हर पल मै मैने आपको ही पाया..!!

आपके दीदार को निकल आये हैं तारे,आपकी ख़ुशबू से छा गई है बहारें,आपके साथ दीखते हैं कुछ ऐसे नजारें,कि छुप-छुप के चाँद भी बस आपको ही निहारे.

“यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती हैकानो में गूँजती शहनाई सी लगती हैतू करीब है तो अपनापन हैवरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है।।

हम कई रिशतों को टूटने से बचा सकते हैंकेवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव करके,कि सामने वाला गलत नहीं है,सिर्फ हमारी उम्मीद से थोङा अलग है

काश मेरे हाथ में भाग्य की रेखा होती, अगर आज मेरे हाथ में तेरा हाथ होता

हम वो नही की तुम्हे कभी अकेला छोड़ देहम वो नही की तुमसे मुह मोड़ लेहम तो वो है जो तुम्हारी सांसो के लियेअपनी सांसे हँसते हॅसते छोड़ दे।

कौन कहता है कि तु बस पिता की जिम्मेदारी है, तु भी तो जिंदगी है मेरी तुझसे ही तो मेरी साझेदारी है।

जो पति अपनी पत्नी को, ताज्जुब में डालने का फैसला करता है, अक्सर खुद बहुत ताजुब में पड़ जाता है..!

मेरे दिल की धड़कन मै तुम बसे हो,तुमसे रिश्ता जन्नत तक का चाहिए..!!

मैं तुझे ही बेशुमार प्यार करूँ, मैं तेरा ही हर पल सजदा करूँ, अगर दिन को तू कह दे रात, मैं रात समझ के ऐतबार करूँ !!

जरूरी नहीं है.. हर बार #प्यार कह कर ही बताया जाए, कभी-कभी #दिल की बातों को भी #समझ लिया करो ।।

सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है, जब उस पल में आपका साथ हो।

पति और पत्नी के संबंध में प्यार, खुशी और मिठास तब बढ़ जाती हैं जब एक दुजे के लिये समझदारी और अहमियत बढ़ जाती है।

“ सुबह की चाय तभीअच्छी लगती है,जब उस पल में आपका साथ हो…!!!

“ माना कि जिन्दगी कातजुर्बा थोड़ा कच्चा है,पर खुदा की कसममुहब्बत आपसे सच्चा है….!!

सूरज की पहली किरण आपको हँसी दे, उड़ते पंछी आपको मधुर वाणी दे, ताज़ी हवा की ख़ुशबू आपको शांति दे, इसी तरह आपका दिन मंगलमय रहे..

“ पत्नी रूठ जाती हैफिर मान जाने के लिए,दिल में प्यार चाहिएरिश्ता निभाने के लिए….!!

तुम से ही डरते है,लेकिन तुम पर ही मरते है,तुम से ही है जिंदगी हमारी,तुम ही हो हमें जान सी प्यारी।

“ पत्नी को नहीं चाहिए सोना-चांदी,और न मोतियों का हार,चाहिए तो बस अपने साजन का प्यार…!!

“ वो ख्वाब ही क्या जिसमें तुम न हो,वो बात ही क्या जिसमें तुम न हो,वो रात ही क्या जिसमें तुम न हो,वो जिंदगी ही क्या जिसमें तुम न हो….!!

गुस्सा छोड़ो और मान जाओ, खता हमारी अब भूल भी जाओ, बिन तुम्हारे चैन हमें भी न आएगा, इतना तो तुम भी जान जाओ।

जरूरी नहीं कि सब कुछ उदास ही हो, कभी-कभी बात ना करने का भी दुख होता है

सुना हे वो आने वाली हे प्यार लेकर,में भी खड़ा रहूँगा उसके दीदार में कोहिनूर का हार लेकर।

यादें अक्सर होती है सताने के लिए, कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए, रिश्तें निभाना कोई मुश्किल तो नहीं, बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए.

तुम साथ हो तो #जिंदगी है, और अगर तुम #साथ नहीं हो.. तो तुम्हारे बिना #जिंदगी कहां है ।।

तू मुझे मिले या ना मिले , मेरी तो बस यही दुआ है ,कि तुझे जमाने की हर खुशी मिले … ।।

यह अलग बात है कि मैं किनारे पर खड़ा हूं लेकिन मुझे यह जानने की जरूरत है कि कौन कितने पानी में है

अब रूठेगी तो हार जाऊंगा,मानाने का हुनर भूल चूका हूँ में।

हाँ है उनसे मोहब्बत, ये उम्र का तकाजा तो नहीं, हम यूं ही उन पर मर मिटे, कहीं ये असर ज्यादा तो नहीं।

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,सांसो मै छुपी यह हर सांस तेरी है तुम,जिंदगी हो मेरी यह बात ही मेरे लिए बड़ी है..!!

आप मेरी जिंदगी ही नहीं मेरा भाग्य भी हैं। मैंने आपको दुखी करके गलत किया। हो सके तो मुझे माफ कर देना।

1गलत सुना था कि मोहब्बत आँखों से होती है, दिल तो वो भी चुरा लेते हैं जो पलकें नहीं उठाते!!

मैं और तुम को #छोड़कर हम पर चलने वाले पति-पत्नी #तनावमुक्त रहते हैं.

सिर्फ दीदार से ही तुम्हारेएक अलग नशा सा चढ़ जाता हैंदिल सुनता ही नही मेरीबस तुम्हे देखना चाहता है।

वो इस कदर हम पर हक जताते है, वो जानते है कि झगड़ा होने के बाद मान जाते है।

खास होते हैं वो पल, जब आप समझते हो मुझे, खूबसूरत हो जाती है सारी, जिंदगी जब पति ऐसा मिले..!

तुझे हम ”इतना” चाहते हैं मेरी जान की तेरे #सिवाय इस ज़िन्दगी से हम कुछ और_चाहते ही नहीं।

तुम्हारी बाहों में प्यार का समंदर सा मिला है पाके तुम्हे प्यार का हर फूल खिला है

“🌹💑 पत्नी के स्वाभिमान का प्रथम एवं अंतिम रक्षक केवल उसका पति ही होता हैं..! 💑🌹”

जान तुझ पर मेरी हर ख़ुशी कुर्बान है, तू ही मेरी ज़िन्दगी, तू ही जहान है.

तुमसे मुहब्बत इतनी है कि कभी मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, ये मौसम, साल बदलेंगे मगर मेरे दिल का हाल नहीं बदलेगा।

हम कई रिशतों को टूटने से बचा सकते हैं,केवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव करके,कि सामने वाला गलत नहीं है,सिर्फ हमारी उम्मीद से थोङा अलग है..!!

सदा तेरे मासूम से चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान हों, कोई हो ना हो बस दुआओं में तेरा नाम हों।

जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर एक दुसरे से माफ़ी मांग लेते है उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है.|

Also read :- पति-पत्नी पर कोट्स हिंदी में

“ इस विश्वास की डोरमें खिंचाव होने लगा है,संभल जा ए साजन,टूट गई तो गांठ अच्छी नहीं लगेगी…!!

मैं जब तक जिंदा रहूंगा पोस्ट करता रहूंगा , जिस दिन आप पोस्ट नहीं करेंगे, समझ जाइए कि वह टहलने गया है, आपको बस उसे मारना है।

सब मिल गया आपको पाकर,हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर..!!

पति-पत्नी के रिश्ते की शान बन जाओ,एक दूसरे के लबो की मुस्कान बन जाओ..!!

तुमसे एक दिन की दूरी भी अब बहुत सताती है ,तेरे बिन अब चेहरे पर मुस्कान भी न आती है … ।।

Recent Posts