Pati Patni Ke Liye Shayari In Hindi : मैं सादगी में झुक क्या गई,आपने हमें गिरा हुआ समझ लिया. दुनिया में मुहब्बत इसलिए भी बरकरार है,इक तरफ़ा मुहब्बत आज भी वफ़ादार है.
इश्क़-ए ज़िन्दगी में हमने क्या नतीजा पायाप्यार में तेरे हम ज़िन्दगी से फ़ना हो गए…
छुपा लूं तुझको अपनी बाहों में इस तरह ,की हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे …मदहोश हो जाऊ तेरे प्यार में इस तरह ,की होश भी आने की इजाज़त मांगे … ।।
दिल की बात दिल में छुपा लेते हैं, हम को देख कर मुस्कुरा देते हैं वो, हमसे तो सब पूछ लेते हैं पर, हमारी ही बात हमसे छुपा लेते हैं..!
हजारों महफिल है, लाखों मेले हैं, पर जहां तुम नहीं वहां हम अकेले हैं..!
तू हर चीज़ मांग ले मुझसे, तुझपर सब कुर्बान है,बस एक जान मत माँगना..!!
जो जाने मेरे हालातों को,जो समझे मेरे ज़ज्बातों को,हर गम और खुशी की साथी हो,थामे रक्खे मेरे हाथों को।
जिंदगी में कभी ऐसे इंसान को मत खोना जो गुस्सा होने के बाद भी परवाह करता हो।
कीमत कुछ नहीं थी बाजार मेंकीमत कुछ नहीं थी बाजार में,उसने बस दाम पूछा और हम महंगे हो गए।
मेरे वजूद मे काश तू उतार जाए ,मे देखु आईना ओर तू नज़र आए
“कौन कहता है कि तु बस_पिता की जिम्मेदारी है, तु भी तो जिंदगी है मेरी तुझसे ही तो मेरी_साझेदारी है
जिधर देखो उधर बस दिल की बात होती है कुछ लेते रोते कुछ दे देते हैं
कितना भी इतरा लो #जवानी में, पत्नी के पास ही वो #जगह है.. जहां असली #सुख की अनुभूति होती है ।।
सच कहूं तो तुमने मेरी ज़िंदगी में आकरमेरा हर लम्हा संवार दिया हैपाकर तुम्हें लगता हैख़ुदा ने मुझे सबसे ख़ूबसूरत उपहार दिया है
बीवी नहीं तू आदत बन गई है मेरी,अब एक रुमाल भी तेरे बिना हाथ में नहीं आता।
कैसो की मैचिंग बैठने से सिर्फशरीर ही सुन्दर दिखेगारिश्तो एक हालातो से मैचिंग बैठा लिजियेज़िन्दगी सुन्दर बन जायगGood morning 💟🌄
दिल लगता नही हैं अब तुम्हारे बिना,ख़ामोश से रहने लगे हैं तुम्हारे बिना,जल्दी लौट के आओ अब यही चाह हैं,वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना…
पल पल के रिश्ते का वादा है आपसे,अपनापन कुछ इतना ज़्यादा है आपसे,ना सोचना के भूल जाएँगे आपको,ज़िंदगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे
तुम से ही डरते है,लेकिन तुम पर ही मरते हे,तुम से ही है जिंदगी हमारी,तुम ही हो हमें जान सी प्यारी.
#पति-पत्नी या तो एक दूसरे के सबसे बड़ी #ताकत बन सकते हैं, यदि वे एक दूसरे पर #भरोसा करें.. और एक दूसरे का दिल से #साथ दें ।।
तू हर चीज़ मांग ले मुझसे, तुझपर सब कुर्बान है, बस एक जान मत माँगना, क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है।
जब संग जुदा होगा, बिदाई का समय आएगा, तो हम दोनों ही एक दूसरे को माफ करने वाले होंगे।
जान तुझ पर मेरी हर ख़ुशी कुर्बान है तू ही मेरी ज़िन्दगी, तू ही जहान है
“ मेरी हर खुशी हर बात तेरी हैसाँसों में छुपी ये साँस तेरी हैदो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं…!!!
बीत गई हसीन सपनों से भरी रात, उठकर करो अपने दिन की शुरुआत, मेरी जिंदगी है तू, मेरी तरफ से तुम्हें गुड मॉर्निंग..
जो बीत गया अब ना वो दौर आएगा, इस दिल में तेरे सिवा कोई और ना आएगा.!!
जो आपसे बहुत ही ज्यादा प्यार करता है, वो ही आपसे ज्यादा झगड़ा करता है।
“🌹💑 सुना था पतिं के दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है भूखी प्यासी जुटी रही वो उस रास्ते को तय करने में – Renu Rathore 💑🌹”
कुछ लोग अपनी #शोहरत पर नाज़ करते हैं, कुछ लोग अपनी #दौलत पर नाज करते हैं, हमारे पास सबसे #कीमती सिर्फ आप हो.. इसीलिए हम सिर्फ आप पर नाज करते हैं ।।
सुबह मेरी तुमसे हैं रात मेरी तुमसे हैंभला कैसे बताये आपकोमोहब्बत की हर बात बस तुमसे हैं।
जैसा मांगा उपरवाले से, वैसा तेरे जैसा यार मिला, कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी, तेरा जो इतना प्यार मिला।
“ तुझे ऐसी निशानी दूँजो तेरे पास रहे,मेरी मोहब्बत काहमेशा एहसास रहे…!!
“ उसके काम और वेतनको भूल जाएं और यह सोचें कि,मुझे सबसे अच्छा पति मिला है जिससे मैं,कभी भी प्यार करने की उम्मीद कर सकती हूॅं…!!
पत्नी को नहीं चाहिए सोना-चांदी, और न मोतियों का हार,चाहिए तो बस अपने साजन का प्यार।
मेरे खुदा ने मुझको बख्शी हैं जितनी सांसे ,उन सांसों का तू भी हिस्सेदार सा है … ।।
“ माँ बाप की लाड़ली तोसभी होती हैं, :हमसफर की लाडली होनानसीब की बात होती है…!!!
“ दुनिया के लिए बीवी होती हैसबसे सस्ती मजदूर,पति भी कहता है रोते हुए,कभी तो जाया करो दूर…!!
चाँद है और चांदनी रात है होती सितारों से तेरी बात हैहोती है हमारी बात प्यारी इस लिए क्यूंकि तुम्हारी प्यारी याद हमारे साथ है
अपने दिल के कोने में तुम मुझे जगह दे दो, जिंदगी जीने की इक तो वजह दे दो, माना हुई है गलती मुझसे बेहिसाब, लेकिन सुधरने का एक छोटा सा मौका तो दे दो।
धड़कन मेरी तुमसे है आशिकी मेरी तुमसे है,बताये तो 😚 कैसे बताये तुम को,मेरी ज़िन्दगी मेरी साँसे तुमसे है.
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो,लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है..!!
तेरी हर ख़ुशी और गम से रिश्ता है मेरा,तू मेरी जिंदगी का इक अनमोल हिस्सा है मेरा.
जिसे तुम समझ सको वो बात है हम, जो नही सुबह लाये वो रात है हम, तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर, जो कभी छूटे ना वो साथ है हम !
आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत तब पड़ती है जब कोई लड़की आपसे कहती है कि मुझे अकेला छोड़ दो।
तुम शब्द हो मैं अर्थ हूं। तुम शब्द हो मैं अर्थ हूं। तुम्हारे बिन मैं बिलकुल व्यर्थ हूँ। .
चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनायी है,ये पालकी हम ने तारों से सजाई है,ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना,मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है।शुभरात्रि।
सुनो जी तुम्हें दिल बसाया है, अब तुम धड़को या भड़को तुम्हारी मर्जी..!
तू #चांद और मैं सितारा होता, आसमान में एक #आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हे #दूर से देखते.. नज़दीक से देखने का हक़ बस #मेरा होता ।।
साथ देना मेरा तुम हर एक मोड़ पर, तुम्हारे बिन मेरा सब कुछ अधूरा है।
मजा आता अगर गुजरी हुई बातों का अफसाना ,कहीं से तुम बयाँ करते, कहीं से हम बयाँ करते … ।।
“🌹💑 जो बच्चे को रुलाकर झट से मना लें वो पापा हैं। और जो बच्चे के साथ ख़ुद भी रोने लगे वो माँ हैं। 💑🌹”
बहुत कोशिश की हमने उन्हें मनाने की, उन्होंने ठान ली हमें सताने की।
पति पत्नी के रिश्ते में तकरार भी है और प्यार भी है,रूठना भी है और मनाना भी है और यही रिश्ता खुशियों का संसार भी है..!!
तमने मेरे कमरों को घर बना दिया बीवी बनके मेरे दिल में अपना दफ्तर बना लिया
कभी कभी दिल वो देख लेता है जिस से आंखे नहीं देख पाती | — Jackson Brown, Jr.
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है। साँसों में छुपी ये साँस तेरी है । दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन, धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
आसान नहीं सब कुछ प्यार में,कई बार पूरा दिन बीत जाता हैं फोन के इंतज़ार में.
रहूंगा हर मोड पर साथ तेरे, लो आज मैंने ये वादा किया, माफी मांग रहा हूं मैं तुझसे, क्योंकि मैंने तुझे रुसवा जो किया।
मैं सब कुछ देख सकता हूं लेकिन आप इस उदास चेहरे को नहीं देख सकते।
“ लौट आएगी तो हरजिद पूरी करूंगा तेरी,नहीं मना करूंगाअगर जान भी मांग ली मेरी…!!
मेरी ज़िन्दगी में तेरे साथ हो ऐसाpनया सवेरा लाया हूँ तेरे जैसातेरी जरुरत मुझे आ पड़े ऐसेएक लम्हा न गुज़ारे तेरे बिन जैसे Good morning 🌄💟
यूं तो मेरे गले का हार हो तुम, पर हमेशा ही हो रहते घोड़े पर सवार तुम, क्यों रहते हो लापरवाह सिर्फ मेरे लिए, जब सबके लिए इतने जिम्मेदार हो तुम..!
“ मियां-बीवी में हो जाए कोई अनबन,बढ़ने लगे जब दूरियों की तपन,तब भूल के सारी दुनियादारी,एक को दिखानी चाहिए ‘समझदारी….!!!
“पति का नाम भले ही शंकर हो, लेकिन तांडव हमेशा पत्नी ही करती है ।😂
“ न चांद की, न तारों की,मेरी नहीं कोई फरमाइश,बस हर जन्म तू ही मिले,यही है मेरी ख्वाहिश…!!!
जो खता हुई है हमसे तो, सजा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यों भरे हो वजह बता दो।
मेरे सपनों का सच, खुशियों के एहसास आप हैं कितनी खुशनसीब हूँ मैं, मेरे पास आप हैं
बात तो करती हो, लेकिन नजरें नहीं मिलाती हो, हमारी खताओं को दिल से नहीं लगाते हो, माना फिर से हो गई मुझसे गलती, जानम प्लीज इस गलती को भी माफ कर दो।
मिलावट है.. तेरे #इश्क में इत्र और #शराब की, तभी हम #महक जाते हैं.. कभी हम #बहक जाते हैं ।।
नमक की तरह होती है बीवीयां, किमत नही समझी जाती,मगर जिंदगी बड़ी फीकी लगती है इनके बगैर |
जब मैं आपको बताता हूं कि मैं आपसे प्यार करता हूं, मैं इसे आदत से नहीं कह रहा हूँ, मैं आपको याद दिला रहा हूं कि आप मेरी जिंदगी हैं!!
रिश्तों की खूबसूरती को दिल में सजा लीजिये,अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये.Husband Wife Shayari in Hindi
हर एक विवाह में #पति-पत्नी के मध्य पूर्ण विश्वास का ”समावेश” होना चाहिए.