1611+ Pati Patni Ke Liye Shayari In Hindi | Pati Patni Shayari in Hindi

Pati Patni Ke Liye Shayari In Hindi , Pati Patni Shayari in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: July 29, 2023 Post Updated at: October 8, 2023

Pati Patni Ke Liye Shayari In Hindi : मैं सादगी में झुक क्या गई,आपने हमें गिरा हुआ समझ लिया. दुनिया में मुहब्बत इसलिए भी बरकरार है,इक तरफ़ा मुहब्बत आज भी वफ़ादार है.

“ बस दो ही वक्त तेरा साथ चाहिए था,तू ही तू हर ख्वाब चाहिए था,न मिले मुझे आज और न ही कल,तेरा ही ऐतबार एक बार चाहिए था…!!

मोहब्बत का अर्थ तुमसे मिलकर पता लगा, पाया सब कुछ दुनिया में मैंने, तुमसे मिलकर ही मुझे ख़ुशी का अर्थ पता लगा !!

1जब आप महसूस करते हैं कि आप किसी और के साथ अपना पूरा जीवन व्यतीत करना चाहते हैं, तो आप चाहते हैं कि आपका शेष जीवन जल्द से जल्द शुरू हो सके!!

नाराजगी चाहे कितनी भी हो तुझसे, पर तुझे भूलने का ख्याल आज भी नहीं आता.|

तेरी एक झलक पाने के लिए तरस जाता है मेरा दिल, लोग जो तुम्हें हर रोज देखते हैं..!

पल दो पल आकर मेरे संग बिताना तुम,हो सके तो इस बरसात ठहर जाना तुम।बीबी के लिए शायरी

ज़िन्दगी की हर ख़ुशी मिल गई आपको पाकरहमारा हर दर्द मिट गया आपको चाहकरजन्नत बन गयी ज़िन्दगी हमारीआपको अपनी ज़िन्दगी का हमसफ़र बनाकर।

पति-पत्नी के रिश्ते की शान बन जाए,एक दूसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ।

कई #रिश्तों की नींव होती है पति_पत्नी का रिश्ता है

आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे, आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे।

ये पत्निया भी अजीब होती है,364 दिन पतियों को जीने नही देती !एक दिन करवा चौथ का व्रत करके,मरने भी नही देती !!

बिना समझे किसी को पसंद मत करो, समझने में किसी को मत खोना, लेकिन गुस्से को बात में मत आने देना, दिल में नहीं, रिश्ते पर पूरी तरह विराम न लगाएं

“ तुझे देखकर हीमेरे दिल को चैन आता है,मेरे इस दिल कोतेरा सूरत ही भाता है…..!!

आज बारिश का मौसम है, कुछ बेहतर था जिसने मुझे बदल दिया

अभी खोए हुए है जनाब, ख्वाबों की दुनिया में, उठते ही कहेंगे, “सुनो, तुमने जगाया क्यू नहीं..

किसी चीज की कोई भी नहीं है खुदा से फरमाइश, तुम जैसा बहुत ही प्यारा पति पाकर, पूरी हो गई हमारी ख्वाहिश..!

पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो ।

विवाह के बंधन प्यार की कमी से नहीं दोस्ती की कमी से टूटते है!!

आज कल तुम जो इतना इतरा रहे होक्या करवा चौथ का चाँद होजो इतना भाव खा रहे हो….

तेरी यादों में अक्सर मैं खो जाता हूँ !!यही सोचते सोचते मैं सो जाता हूँ !!

“ इस पाक रिश्ते में नआने पाए कोई शिकवा-गिला,बड़ी मिन्नतें मांगी हैं तेरे लिए,अब जाकर तू बड़ी मुश्किल से मिला…!!

जितने भी सितम हो हम पर ढा लिया करो, इस नाराजगी से बेहतर हमें जी भर डांट लिया करो।

आता नही था हमें इकरार करना ,ना जाने कैसे सीख गये प्यार करना …रुकते ना थे दो पल कभी किसी के लिए ,ना जाने कैसे सीख गये इंतेज़ार करना … ।।

तेरी हर खुशी और गम से रिश्ता है मेरा, तू मेरी जिंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा..!

सच कहूं तो दुनिया के किसी भी कोने में ऐसा सुकून नहीं है जो आपके एक आलिंगन में सहज हो !!

यदि आप प्यार करते हैं, तो ऐसा कार्य न करें जैसे आप अपने दिल से धन्यवाद दे रहे हैं

“ जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,छोड़ देते हैं लोग नाते बनाकर,जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम…!!!

Recent Posts