1611+ Pati Patni Ke Liye Shayari In Hindi | Pati Patni Shayari in Hindi

Pati Patni Ke Liye Shayari In Hindi , Pati Patni Shayari in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: July 29, 2023 Post Updated at: October 8, 2023

Pati Patni Ke Liye Shayari In Hindi : मैं सादगी में झुक क्या गई,आपने हमें गिरा हुआ समझ लिया. दुनिया में मुहब्बत इसलिए भी बरकरार है,इक तरफ़ा मुहब्बत आज भी वफ़ादार है.

आज मेरा हर एक पल खूबसूरत है,दिल में सिर्फ़ तेरी ही सूरत है,कुछ भी कहे ये दुनिया गुम नही,दुनिया से ज़्यादा हमें तेरी ज़रूरत है!!

बड़ा ही मीठा नशा है उनकी हर बात में, हर वक़्त बस उन्हें सुनने का ही मन करता है.

तू #जिंदगी है.. मेरी, और मुझे मेरी #जिंदगी पर मान है, तू ही दिल है.. मेरा, तू ही मेरी #जान है ।।

अब से रातें तेरी दिन मेरा होगा, अब से हर दिन नया सवेरा होगा।

बहुत खुशनसीब होती है वो पत्नियां,जिनके पति का मन उनके बिना एक पल भी नहीं लगता.

“ अपनी बीवी का शूक्रिया अदा करोक्योंकि वह मौत के मुंह मेंजाकर आपको बाप बनाती है…!!

“तू हर चीज मांग ले मुझसे, तुझपर सब कुर्बान है, बस एक जान मत माँगना, क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है।

शादी समारोह में दोनों का नाम था, फर्क सिर्फ इतना था कि उनका नाम अंदर था और मेरा बाहर था

कुछ इस तरह खूबसूरत रिशते टूट जाया करते हैं, जब दिल भर जाता है तो, लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं.||

बात और सलाह से यहां समझ नहीं आता , सब बस एक अनुभव दूर है

तुम्हे क्या पता केसा हे हाल हमारा,एक तो शहर बंद ऊपर से ख्याल तुम्हारा।

“ जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो,मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो….!!

बात यह तो नहीं के में नाराज़ हूँ,बात तो यह हे की उसने अभी तक मुझे मानाने की कोशिश नहीं की।

हर रात आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने बाला हो, आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे, ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।

दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में ख्वाब उनका था,हमने उनसे पूछा हमसे कितना प्यार करते हो, मर जायेगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था..!!

जब वो इश्क़ करते हैं, ‌हर पल अच्छा सा लगता हैं, ‌शरारतें कुछ होती हैं, ‌और प्यार भी सच्चा सा लगता है।

किसी को जानो तो दिल से जानोयू जिस्म में क्या रखा हैऔर किसी को प्यार करो तो दिल से करोयूँ दुनिया में क्या रखा है

टूट जाते हैं हमजब जब हमसे गुस्सा होते हो तुमक्या करे जान बस्ती हैं तुममे हमारी

पति को गुस्सा आयेगा तो हर हाल में मनाना पड़ेगा, चाहे कितना भी झगड़ा हो पति के साथ ही रहना पड़ेगा।

बहुत बड़ा गुनहगार हूं, जो आपका दिल मैंने दुखाया। मेरी इस खता को माफ कर दीजिए। ऐसी गलती फिर से नहीं दोहराऊंगा।

उदास नहीं होना , क्योंकि मै साथ हूं ,सामने नहीं सही पर आस पास हूं …पल्को को बंद कर जब भी दिल मै देखोगे ,मै हर पल तुम्हारे साथ हूं …

हजारों से बात नहीं करनी, हजारों बात करनी है सिर्फ तुमसे।hajaron se baat nahin karni,hajaron baat karni hai sirf tumse.

जिसके नाम मैंने सारी ज़िन्दगी कर दी है कोई और नहीं, जी हाँ, वो मेरी “बीवी” है

साथ में, मैंने खुद को खो दिया है , तुमने कुछ नहीं खोया है, है ना? मुझे लगता है यह हो जाएगा

आपको खुशियाँ मुबारक, बस अपने ग़म मुझे दे दें यही चाहत है मेरी बस, आप मेरी भी उमर ले लें

मुश्किलें तमाम हो पर साथ तेरा हो, गिरू अगर तो संभाले मुझे वो हाथ तेरा हो।

मेरी ज़िन्दगी का खुशनुमा बहार आप हैं जिसे चाहूँ हर जनम, वो प्यार आप हैं

तुम मेरे #सूरज हो.. तुम मेरे #चांद हो.. और मेरे सभी #सितारे भी तुम ही हो ।।

“ तुमसे लड़ते-झगड़ते हैऔर नाराजगी भी रखते हैं,पर तुम्हारे बिना जीनेका ख्याल नहीं रखते हैं….!!

“ वो रोटी भी बना लेता हैवो चोटी भी बना लेता हैवो पति हैं जनाब पन्नीको सती भी बना लेता है..!!!

माफी उसी से मांगी जाती है, जो दिल के सबसे करीब होता है। आप तो मेरी जिंदगी हैं, प्लीज मुझे सभी गलतियों के लिए माफ कर दो।

आओ चलो रिश्तों की शान बन जाएँ, एक दूजे के लबों की मुस्कान बन जाएँ, हम तुम निभाए अपनी यारी इस तरह, दुनिया में हम दोस्ती की पहचान बन जाएँ||

खुद से बदला नहीं लेना चाहिए, खुद को बदलना चाहिए

तुम रूठती हो तो मनाने को सौ जतन करने पड़ते हैं, एक हम हैं जो तुम्हारी मुस्कान देखकर हर शिकवे भूल जाते हैं। इस बार तुम भी आसानी से मान जाओ न प्लीज!

सूर्योदय के समय सभी की मदद करनी चाहिए। तभी असली मजा आता है। जब मैं शाम को थक जाऊँ तो मुझे अपना हाथ दो ।

सूरज निकलने का वक्त हो गयाफूल खिलने का वक्त हो गयामीठी नींद से जागो मेरे दोस्तसपने हकीकत में लाने का वक्त हो गयाGood morning 🌄

सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है, अब तुम धड़को या भड़को, तुम्हारी मर्जी !

सब मिल गया आपको पाकर हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर.|

“ पति का नाम भले ही शंकर हो,लेकिन तांडव हमेशापत्नी ही करती है…!!

जिन्दगी तुम्हारे बिना अब कटती नहीं है, तुम्हारी यादें मेरे दिल से मिटती नहीं है, तुम बसे हो मेरी आँखों में निगाहों से तेरी तस्वीर हटती नहीं है.

विश्वास की नींव पर टिका होता है पति-पत्नी का रिश्ता,दरार आ जाए तो गिर जाएगी ये दीवार आहिस्ता-आहिस्ता।

“यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए||”

कोई टूटे तो उसे सजना सीखो,कोई रूठे तो उसे मानना सीखो,रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो

बीवी के त्याग को कभी न करें नजर-अंदाज,इसी से होता है प्यारे रिश्ते का आगाज।

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,पाया सब कुछ दुनिया में मैं,पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई।

मेरी फिक्र में अक्सर वह हद कर देते हैं, मेरे पति की तारीफ में नहीं जमाना करता है..!

ना चांद की चाहत ना ही तारों की फरमाइश, हर जन्म आप मुझे मिले बस यही है मेरी ख्वाहिश..!

गिरफ्तार हु मैंआपके हुस्न के आगेदुआ करता हूँ रब सेबस वो जबानत न करा दे।

जरूरतें चाहे मेरी कितनी भी हों, लेकिन दूरी तुमसे कभी न हो, हुई है हाल में इक खता हमसे, जान प्लीज अब मुझे माफ भी कर दो।

मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाए तेरा चेहरा जब नज़र आए।

दुआ है कभी तुम्हारा साथ न छूटे मेरे हाथों से तुम्हारा अब हाथ न छूटे

आपकी तारीफ़ के लिए शब्द नहीं मिलते वो हसीं गुलाब हैं आप, जो हर जगह नहीं खिलते

इस दुनिया में सबसे अच्छी और सबसे खूबसूरत चीजें देखी या सुनी नहीं जा सकतीं हैं, लेकिन उन्हें दिल से महसूस किया जा सकता है!!

“ तुम साथ हो तो जिन्दगी है,तुम्हारे बिना कहाँ जिदंगी हैं….!!

पत्नी कभी पति के लिए समस्या नहीं होती,पत्नी तो पति के सुख दुःख में साथी होती हे,जिंदगी के ऐसे मोड़ पर भी,जहा दूर दूर तक कोई साथ नहीं होता.

एक पति पत्नी के बिना अधूरा है,और एक पत्नी पति के बिना अधूरी है,जिस तरह शरीर के बिना आत्मा अधूरी है,और आत्मा के बिना शरीर अधूरा है..!!

जो दिल से चाहा था वो मिला हमकों ईश्वर से ना जमें कोई गिला शिकवे है ना ही कोई तमन्ना है अब हमारी जब से हमने आपकों पाया हैं.

हो जो इक दूजे से लड़ाई तो मना भी लिया करो, कभी तुम कभी वो, ये प्यार के रिश्ते थोड़े निभा भी लिया करो।

जिंदगी में कोई सबसे प्यारा नहीं मिलता,बचा के रखना अपना प्यार जीवनसाथी के लिए,उससे बेहतर यार दोबारा नहीं मिलता..!!

“ शादी से पहले तुममुझे लगती थी परी,अब दोस्त मुझे कहते हैंभाई डोंट वरी….!!

एक दूजे से लड़ाई हो तो मना भी लिया करों,कभी तुम तो कभी वो रिश्तें को निभा लिया करों.Pati Patni Shayari

उस शक्स से जब तक बात नहीं होती ,दिन नहीं निकलता , रात नहीं होती …ना खफा हुआ करे वो , इससे कहना ,बिन उसके मुकम्मल मेरी ज़ात नहीं होती

“ एक औरत अपने पति कोघर में अलग रहने पर मजबूर करती है,मगर वही औरत मां बाप के घरजाकर भाइयों को इकठ्ठारहने की हिदायत करती है….!!

तुम चाय जैसी मोहब्बत करो, मैं बिस्कुट जैसे डूब न जाओं तो कहना।

मेरी मोहब्बत तेरे लिए कम न हो, मेरी हर गलती को माफ कर दो, हमेशा खुश रखूंगा मैं तुम्हें, मुझे बस एक मौका और दे दो।

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा, कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है.

नाम छोटा है पर दिल बहुत बड़ा है

“ पति-पत्नी अगरगलतियों को कर दें विदा,वही आगे कहलाएंगे राम और सीता…!!

हालाँकि मुझे प्रेम शब्द से घृणा है, मैं कृष्ण का प्रेमी हूँ

जादू है तेरी हर एक बात में,याद बहुत आती 😚 हैं दिन और रात में,कल जब देखा था मैंने सपना रात में,तब भी तुम्हारा हाथ था मेरे हाथ में.

दिल भी तुम, जान भी तुम, अब मेरे अरमान भी तुम तुमसे ही मेरी ज़िन्दगी और जीने का सामान भी तुम

“ मेरे टूटे दिल की पूरीहर आस कर दी,मेरी जिंदगी में आकररंगीं हर शाम कर दी…!!

Recent Posts