Pati Patni Ke Liye Shayari In Hindi : मैं सादगी में झुक क्या गई,आपने हमें गिरा हुआ समझ लिया. दुनिया में मुहब्बत इसलिए भी बरकरार है,इक तरफ़ा मुहब्बत आज भी वफ़ादार है.
यूं ही अपने ख्वाबों को जाया न किया करो, यूं ही सपनों में मेरे तुम आया न करो, होती है अगर कोई गलती हमसे तो प्लीज, ऐसे हमसे इतना ज्यादा न रूठा करो।
ऐ पागल , अगर मुझसे कभी कोई गलती हो जाए, तो मुझे माफ़ कर देना, क्योंकि मुझ पर तेरा हक़ है।
मेरी गलती को माफ कर देना, मेरे प्यार को दिल में रख लेना, सांसों की तरह हो तुम मेरी, मुझे भी अपनी सांसों में बसा लेना
हर पल एक फिक्र सी होती हैजब किसी से मोहब्बत हद से जादा होती है |
तुझ पर सब कुछ #लुटा कर,, में बड़ी #अमीर हो जाती हूं ।।
जिसे तुम समझ सको वो बात है हम, जो नही सुबह लाये वो रात है हम, तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर, जो कभी छूटे ना वो साथ है हम.|
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा ,शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी …जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख ,तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी … ।।
आज मन कर रहा है कि तुझसे नाराज रहूं,लेकिन ये दिल बार-बार तेरी वकालत कर रहा है।
बीवी के त्याग को कभी न करें नजरअंदाज,इसी से होता है प्यारे रिश्ते का आगाज ।
लिखू तो लफ्ज़ तुम हो, सोचूँ तो ख्याल तुम हो, मांगू तो दुआ तुम हो, सच कहु तो मोहब्बत तुम हो।
तो यह_दुनिया एक दूसरे के बिना ‘बेकार’ की बातें लगती है
खुशबू बनकर तेरी सांसो में समा जाएंगे, सुकुन बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे, महसूस करने की कोशिश तो कीजिए, दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे..!
सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है, अब तुम धड़को या भड़को, तुम्हारी मर्ज़ी.
एक समय था जब वो बिना किसी की सुने सिर्फ मुझ पर ही विश्वास करते थे और आज वो मेरी जगह हर किसी को मानते हैं।
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई, इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई, पाया सब कुछ दुनिया में मैं, पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई। .
प्यार का मतलब तो हम जानते ही न थेपर जब से तुम आये हो मेरी ज़िन्दगी मेंहमने सिवाए प्यार और कुछ महसूस ही नही किया।
पति पत्नी का रिश्ता इस दुनिया में सबसे अनूठा और सच्चा मन गया है. इस रिश्ते में कभी प्यार कभी जगदे और छोटी मोती अनबन होती रहेती है.
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम, मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम ।
अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो इंतजार करना सीखिए, भगवान दिल से भेज सकते हैं तो जिंदगी में भी भेजेंगे !
अगर आपको याद हो तो मैं भी आपके पास आऊंगा कि कोई था जब कोई
आपकी खुशी मेरी पहचान है, आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है, इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में, बस आप ही मेरी जान हो..!
चाहे #पूछ लो #सुबह से या #शाम.. से ये #धड़कने चलती है, बस तेरे #नाम से ।।
इस कदर हमारे प्यार का इम्तिहान न लीजिए, जो हुई है हमसे कोई खता तो कम से कम हमें माफ तो कीजिए।
मुझे क्या… तुम्हे क्या… हमें क्या… यही करते करते बस रिशते खत्म हो जाते हैं
जिसे तुम समझ सको वो बात है हम, जो नयी सुबह लाये वो रात है हम, तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर, जो कभी छूटे ना वो साथ है हम.
भगवान करे तुम हमेशा हस्ती रहो, दुख तुम्हारे नज़दीक भी न आए, बस तुम्हें मेरी उम्र भी लग जाए !!
हो गई थी.. #दिल को कुछ उम्मीद सी तुमसे और तुमने जो किया.. #अच्छा ही किया ।।
सिर्फ कुछ ही महीनो में उनको हमारी आदत हो गयी,लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी..!!
“ दुनिया में एक ही ऐसी भाषा है जिसेबोलने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं होती है,सुनने के लिए कानों की जरूरत नहीं होती हैवो है “प्यार की भाषा…!!
दिल की यादों में सवारू तुझे, तू दिखे तो आंखों में उतारू तुझे तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊ, सो जाऊ तो ‘ख्वाबों’ में पुकारू तुझे
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें, हमें मनाने वाला तो खुद खफा बैठा है। मान जाओ न प्लीज!
सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है, कभी किसी ने ये नहीं कहा की तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है.
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर तुम साथ होऔर निकले जब ये साँस तो तुम पास हो..
सब मिल गया आपको पाकर हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर
“🌹💑 एक औरत अपने पति को घर में अलग रहने पर मजबूर करती है, मगर वही औरत मां बाप के घर जाकर भाइयों को इकठ्ठा रहने की हिदायत करती है. 💑🌹”
मेरी जिंदगी से बस यही ख्वाहिश है,हर जन्म आप जैसा हमसफ़र मिले यही मेरी फरमाइश है..!!
तेरी जुल्फों के साये में हो साँझ मेरी तेरे होंठों को चूम कर सबेरा हो,बस तू और में न हो कोई हलचल रात गुजारूं ऐसी तेरी आगोश में सबेरा हो.
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो,लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है.
“ जो मोहब्बत केखजाने को लुटा न सका,वो अपने दिल के दर्दको कभी मिटा न सका….!!
वो जो तुम्हे हर रूप में पसंद करता हे,बस वही एक इंसान तुम्हे सच्चा प्यार करता हे।
प्लानिंग से घर बनते हैं साहब , प्यार भी ऐसा ही होता है
अगर आपको मेरी चिंता है तो मुझे इसके बारे में बताएं, बेहतर है कि आपने काम को याद किया है , काम के बारे में बात करें
हम कई रिश्तों को टूटने से बचा सकते हैं केवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव करके,कि सामने वाला गलत नहीं है,सिर्फ हमारी उम्मीद से थोङा अलग है.
मेरा प्यार मेरा सही रहनुमा है, जिसे हमने पूजा वही पति मेरा खुदा है।Mera pyar Mera Sahi rehnuma hai, jise humne Puja vahi Pati Mera khuda hai.
आपका साथ जब से हमने पाया है,खुद को बेहद खुशनसीब पाया है..!!
पति के द्वारा दिया गया उत्तरआपकी ये अदा मेरे इस दिल को भा गई है,तुम्हारे मायके जाने के बाद पड़ोसन खाना पकाने आ गई है.Funny Shayari on Wife
पास ना होकर भी तुम अपना एहसास दिलाते हो, अपनी तस्वीर से ही तुम हमें तड़पाते हो।
ज़िम्मेदारियों इतनी आप परजो आपको हमसे दूर जाना पड़ गया,आप से दूर रहकर दिल में बेचैनी थीलेकिन आपके आने की बात को सुनदिल को सुकून पड़ गया..
पत्नी के लिए पति को बनना चाहिए ऐसी हस्ती,जैसे बरसते पानी में भी न डूबे कोई कागज की कश्ती।
तुम्हे मानाने का एक अलग ही मजा है,तुम्हारा रूठना भी तो एक सजा है..!!
रब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे, चलो आपसे, उम्र भर की मोहब्बत मांगते है.
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे,महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे..!!
जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम
“ तुमसे मुहब्बत इतनी हैकि कभी मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,ये मौसम, साल बदलेंगेमगर मेरे दिल का हाल नहीं बदलेगा….!!!
” इक-दूजे में इक-दूजेकी मुस्कान छिपी है,इक-दूजे में इक-दूजेकी जान छिपी है….!!
सब मिल गया आपको पाकर, हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर, सवर गई है जिंदगी हमारी हर लमहे के साथ, आपको अपनी जिंदगी का हिस्सा बना कर.!!
तुम्हारे माथे पे लगी 😍 बिंदी तुम्हारी रौनक बड़ा देती हैउफ ये काजल की लपटें,मुझे फिर से इश्क करा देती है
मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो,मेरे दिल का अरमान बस तुम हो,जीते है हम बस तुम्हारे सहारे,क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो।
आपके साथ बिताया हुआ समय मेरे लिए बेहद कीमती है, में हर मिनट आपसे प्यार करना और आपके साथ रहना चाहती हूँ!!
“ मैं भंवर में फंसा हूंतू बन जा मेरी शौकत,समंदर पार कर लूंगा, हैतेरे प्यार में इतनी ताकत…!!
आज कल जो लिखता हूँ वो कहता है कि तुम अच्छा लिखते हो, मैं उसे
मेरी ज़िंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है,साथ मिला जबसे तेरा मेरी किस्मत बदल गई है..!!
तेरा एक फ़ोन आने से जो ख़ुशी मुझे मिलती है वह मुझे दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुशी लगती है।
मोहब्बत को बयां करने का तरीका मुझे भी सिखा ऐ जिंदगी,सुना है लोग अपने महबूब के लिए जान भी दे देते हैं..!!
वह रात में तुम्हारे बारे में बात करता रहा, लेकिन चाँद इतना गिर गया कि सुबह सूरज चला गया
अगर आप भी अपने लाइफ पार्टनर से बेशुमार मोहब्बत करते/करती हैं . तो आपको मेरा तहे दिल से सलाम है !
हर सुख दुःख में हमेशाहम आपका साथ निभायेंगे,सिर्फ इस जन्म नहीं हर जनम मेंआपके बनकर आयेंगे।
लोगों का #परफेक्ट होना जरूरी नहीं, दो #लोगों के बीच का रिश्ता #परफेक्ट होना चाहिए ।।
चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से।
“ सच कहूं तो दुनिया केकिसी भी कोने में ऐसा सुकून नहीं है,जो आपके एक आलिंगन में सहज हो…!!!
लोग कहते हैं कि तुम क्या धंधा कर रहे हो, मैं भी हंसा और कहा कि नफरत के बाजार में प्यार की दुकान है
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से, खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम.