Parivar Shayari In Hindi : बहुतों से मैंने मुहब्बत की और बहुतों ने मेरी दिल को तोड़ा, अच्छे हो या बुरा हर हालात में मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा। नजो शक्श अपने माता-पिता का दिलदुखाकर कामियाबी की तरफ बढ़ता है,वह शक्श कभी भी अपनीजिंदगी में सफल नहीं हो पाता है।
अब कटेगी ज़िंदगी सुकून से कुछ दिन तक।अब हम भी कुछ दिन के लिए मतलबी हो गए हैं।
इस दुनिया के लिए आप एक इंसान है, लेकिन आपके परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है।
घर में साथ रहने को ही परिवार नहीं कहा जाता,बल्कि एक साथ जीना और सबकी परवाह करना परिवार कहलाता है..!!
लोगो की जुबा पर सिर्फ तब तक ही तुम्हारा नाम रहेगा, जब तक उन्हें तुमसे कुछ काम रहेगा।
बड़े महंगे किरदार है ज़िन्दगी में साहब समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते है।
मेरे जीवन की हर तकलीफ जो बेअसर है, मेरी माँ की ही दुआ का असर है.,
इतना शातिर तो में हूँ नही की में भी औरो जैसा बन जाऊ,लेकिन बात जब बिगड़ जाती है,जब अपने भी मतलब की आड़ में पराये बन जाते है। “
इस मतलबी दुनिया में जरूरत से ज्यादा अच्छे बनोगे तो जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर लिए जाओगे।
नदुनिया सच कहती है Love अंधा होता है,क्योंकि माँ ने हमें बिना देखे ही हमें अपनीजिंदगी में अपना लिया थाऔर बिना जाने ही प्यार किया था।
एक हाथ से ज़िंदगी और दूसरे से परिवार कोथामने वाले हमेशा खुश रहते हैं।
परिवार के बिना हर इंसान इस दुनियां में अकेला है।
जब मुसीबत आती है, तो यह आपका #परिवार है, जो आपका साथ देता है.
नइस प्यारी सी दुनिया मेंएक छोटा सा मेरा परिवार है,खुशियाँ मुझे इतनी मिलती हैजैसे रोज कोई त्यौहार है..!!
” सोचा था की हमारे अपने तो परायो जैसे न होंगे कभी,लेकिन आज पता चला की मतलब की भूख ने उन्हें भी स्वार्थी बना दिया है। “
जिनकी हर बातों में मतलब के तराने होते हैंवो चहरें से गौरे मगर दिल के काले होते हैं
जिसके पास परिवार का प्यार हैं पास उनके खुदा का हाथ हैं जब मुश्किल में कोई न दे साथ तो एक परिवार ही हैं हमारे साथ
कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,फिर पता नहीं लोग,अपने माँ बाप का प्यार क्यूँ भूल जाते हैं।
इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है !!
आपको पता हैं प्रेम अँधा क्यों होता हैं? क्योकि आपकी “माँ” ने आपका चेहरा देखने से पहले आपसे प्रेम करना शुरू कर दिया था…
नमेरा घर एक मंदिर हैंऔर मेरे माँ बापइस मंदिर के भगवान्और मैं इस मंदिर का पुजारी
कागजों को एक साथ जोड़ें रखने वाली पिन ही!!कागजों को चुभती हैं!!उसी प्रकार परिवार को वही व्यक्ति चुभता हैं!!जो परिवार को जोड़ के रखता हैं!!
जो इश्क सिर्फ मतलब के लिए किया जाए,अच्छा है कि उसे अपनाया ही न जाए।
जब आप अपनी जिंदगी की तरफ देखते हैं!!तो आपकी सबसे बड़ी खुशियां!!आपके परिवार की खुशियां ही होती हैं!!
कुछ इस तरह भी खूबसूरत रिश्तेटूट जाया करते है, जब दिल भर जाताहै तो लोग रूठ जाया करते है !!
दिल बड़ा रखने वाले हीं!!Joint Family समेटे हुए रखते हैं!!थोड़े त्याग से हीं तो!!Relations हमेशा टिकते हैं!!
नअब परिवार ही तेरी जान है,, परिवार के बिना तू पुरा बेजान है, जी ले हर लम्हा ख़ुशी से उनके साथ,, क्योंकि परिवार ही तेरी शान है।
जो व्यक्ति अपने परिवार के सदस्यों के लिए द्वेष की भावना रखता हैं, वह व्यक्ति कभी भी सफल नहीं होता।
प्यार से बंधे हैं हम सब, चाहे हो गर्मी या हो ठंडी की रैन। एक दूसरे के संग सुखी रहें, हमारा परिवार है सच्चा धन।
हर पल जो मेरे साथ खड़ा वो मेरा परिवार हैं हर दिन जिसके लिए जीता हु मैं वो मेरा परिवार हैं
पता नहीं कुछ लोग किसी के भावनाओ के साथ कैसे खिलवाड़ करते है, यदि आप किसी को अपना दिल से मानते है और उनके बुरे वक्त में उनके साथ देते है.
परिवार का मुखिया होना काँटों भरा ताज पहनना होता हैजो कभी तारीफ पाता है, तो कभी ताने सहता है
बहुत सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहलेक्योकि दुनिया अब दिल से नही दिमाग से रिश्ते निभाती है !
आप अपने परिवार में पैदा हुए हैं और आपका परिवार आप में पैदा हुआ है। कोई लाभ नहीं। कोई एक्सचेंज नहीं
“ आपको कामियाब बनते हुए देखनाही आपके माता-पिताका एक मात्र सपना होता है….!!
हमारे अपनों को लगता है,की हमें उनकी चालाकिया समझ में नहीं आती
आज परिवार ही तेरी जान है, परिवार के बिना तू पूरा बेजान है, जी ले हर लम्हा खुशी को उनके साथ, क्योंकि परिवार ही तेरी शान है.,
कड़वा है मगर सच है- आज की दुनिया में इंसान ख्वाहिश से नहीं, जरुरत के लिए प्यार करते हैं, जरुरत ख़तम तो प्यार ख़तम।
सबसे प्यारा, सबसे सुंदर,मेरे माता पिता का प्यारमेरे खुशियों का बस एक ठिकानामेरा घर, मेरा परिवार🙏🙏🙏
रोटी कमाना कोई बड़ी बात नही हैं लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात हैं.||
परिवार परिवार नहीं एक स्वर्ग हो सकता हैबस सब लोग एक दुसरे का अगर सम्मान करते रहे..
भगवान आपको कभी परिवार न देते अगर उनको लगता कि आपको इसकी जरूरत नहीं है।
धोखा मिला विश्वास का,तोड़ दिया दिल का वास हमारा।परिवार की मजबूरियों ने,भरा दिया अल्हड़पन का ताला हमारा।
जिस शक्श के पास परिवार है समझ लो उस शक्श के पास,ईश्वर द्वारा दिया गया सबसे बहुमूल्य उपहार है..!!
वो मुंह से कहती नही पर दिल से बयां करती है, एक माँ ही है जो सबसे प्यार करती है.,
सच्ची मोहब्बत बस होती है #कभी मिला नहीं❌ करती
अगर तुम अपने पापा की “परी” हो, तो हम भी 👉अपने बाप के “नवाब” है !सच्ची मोहब्बत बस होती है
नमाँ मेरी ममता की मूरत,पिता जी ज्ञान के सागरबहने घर का सम्मान,मेरा भाई मेरी जानइनके बिना मैं कुछ नहींमेरा परिवार मेरी जान
सिखा दिया दुनिया🌏 ने मुझे #अपनों पे भी शक करना🤨 मेरी फ़ितरत में 🤢तो था गैरों पे #भरोसा करना
यदि आपको इस पोस्ट को पढ़कर ज़रा सी भी खुसी मिली होगी तोह इसे अपने दोस्तों से साथ ज़रूर शेयर करे।
जो परिवार की साया में पढ़ा है, वही दुनिया में बना बड़ा है।
जब लोग अनपढ़ थे तो!!परिवार एक हुआ करते थे!!मैने टूटे परिवारों में अक्सर!!पढ़े लिखे लोग देखे हैं!!
छोटी सी जिंदगी में बड़ा सबक सिखाया हैं रिश्ते सबसे, रखो लेकिन उम्मीद खुद के आलावा किसी से नहीं!!!
बुरे वक्त की सबसे अच्छी बात यह है किजब ये आता है तब मतलबी दोस्त दूर हो जाते है
“ जिन्दगी में किसी का साथ काफी है,कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं…!!
दुनियां का उसूल हैं जब तक काम हैं, तेरा नाम हैं वरना दूर से ही सलाम हैं!!!
हर ख़ुशी परिवार का एक छोटा सा वसूल हैं हर रोज कुछ, अच्छा याद रखेंगे हर रोज कुछ, बुरा भूल जायेंगे 🙏🙏🙏🙏
जब स्वार्थी व्यक्ति नमस्कार करने लगे तोसावधान हो जाना चाहिए।
मतलबी लोग और झूठे वादों सेतो तन्हाई ही बेहतर है।
जमाना वफादार नहीं है तो फिर क्या हुआ,धोखेबाज भी तो हंमेशा अपने ही होते है !!
जिनको हमने इस दिल में बसा रखा था, उनका नाम तो मतलबी लोगो में आ रखा था!!!
अभी भले ही हारा हुआ हूँ ,मगर एक रोज जीतूंगा जरूर,एक दौर ऐसा भी आएगा ,जब मैं सब हासिल करूँगा जरूर।
रिश्ते संभालकर रखना भी एक कला है!!जो इसे सीख गया समझो उसने दिलों को जीत लिया!!
परिवार में एक-दूजे का साथ है होता,कोई सदस्य कभी हिम्मत ना खोता,ख़ुश क़िस्मत होते है,वो जिन्हे परिवार मिला,वरना यह हर किसी के नसीब में नहीं होता।
स्वार्थी इंसान रिश्तों के मायने नहीं देखता,बल्कि वो तो रिश्तों में अपने फायदे ही देखता है।।
जो परिवार एक साथ बैठकर भोजन करता हैं, उस परिवार में सदैव सुख एवं शांति की ही समृद्धि होती हैं।
परिवार में हर एक व्यक्ति की सोच अच्छी होनी चाहिए,अगर किसी एक व्यक्ति की सोच खराब होफिर परिवार बिखर जाता है।
धन कमाना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन परिवार के साथ एक जुटता बनाये रखना बहुत बड़ी बात है।
परिवार साथ रहने से नहीं,बल्कि हमेशा साथ जीने से बनता है।
नएक पेड़ ही हे जो सभीप्राणियों को छाँव देता हे औरएक परिवार ही हे जो घर केसभी लोगो को आधार देता हे
दुनिया का सबसे अमीर आदमी भी,माँ के बिना गरीब है !!
इस दुनिया में लोग आपकी उतनी ही बातें याद रखते हैं,जितने में उसका स्वार्थ पूरा हो जाये।
सिर पर रहे बड़ों का हाथ,खुद पर हो विश्वास,जीत जाओगे हर जंग,जब परिवार का होगा साथ।