Parents Shayari In Hindi : लाख मजबूरी हो अपने माँ-बाप का साथ कभी मत छोड़ना, अगर धरती पे स्वर्ग देखना हो तो अपने माँ-बाप का कभी दिल मत तोडना। माँ बाप इस ज़हा मे लाते हैं, दुनिया से रूबुरू करवाते हैं, सारा ज़हा तुम पर कर कुर्बान, अपनी खुशियाँ भी लूटाते हैं।
चाहे कोई कितना भी अच्छा क्यों ना हो, मां की कमी भी पूरी नहीं कर सकता। Love you मां !!
अपनो के दरमियान सियासत बेकार है,मक़सद न हो कोई, तो विद्रोह बेकार है,रोजा, नमाज, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज,माँ बाप खुश ना हो तो,सारी इबादत बेकार हैं।
माँ-बाप भी टूटते तारे जैसे होते हैं, जो खुद टूट जाते है लेकिन, बच्चों की ख्वाहिश पूरी करते हैं।
“💔😭👨👧👦 कहने को तो यह घर हे मेरा ना जाने क्यों अब मकान सा लगता है। पापा की आवाज़ के बिना खामोश सा सूना सूना रहता है। 💔😭👨👧👦”
अगर प्यार करना है तो अपने माँ-बाप से करके देखो,तुम्हे दुनिया की वो सारी खुशी मिलेगी जो कहीं और नहीं मिल सकती।
मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं, लेकिन हजारों गलतियां माफ करने वाले, माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते।
माँ दुनिया में सबसे महान होती है, जो पहले हमें खाना खिलाती उसके बाद वो खाती हैजो पहले हमे सुलाती है उसके बाद ही वो सोती है
“कुछ ना मिलता जिंदगी में अगर तो कैसे रह पाते हैं, देने वाले ने हमें मां नहीं दीया होता तो बोलो कैसे जी पाते..”
“💔😭👨👧👦 ताबीज में दुआओं से डाला है मुझे, मेरे पापा के बिना मेर भैया ने बड़े चाव से पाला है मुझे। 💔😭👨👧👦”
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानती हूँ,मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानती हूँ
कभी मुस्कुरा दे तो लगता है जिंदगी मिल गयी मुझको, माँ दुखी हो तो दिल मेरा भी दुखी हो जाता है।
“ मेरे माता पिता मेरी दौलत मेरी शान हैउनके कदमों की धूल में ही मेरा जहान है…!!!
ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे,माँ ! तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे।
रब से करू दुआ बार-बार हर जन्म मिले मुझे माँ का प्यार खुदा कबूल करे मेरी मन्नत फिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत।
जेब खाली हो फिर भी मन करते नहीं देखामैं ने Papa इतना अमीर इंसान नहीं देखा
हम इस दुनिया में मां की बदौलत से ही आते हैं और माँ ही है,जो हमें अपनी सबसे पहली भाषा मातृभाषा सिखाते हैं।
पेड़ तो अपना फल खा नही सकते इसलिए हमे देते हैं.पर अपना पेट खाली रखकर भी मेरा पेट भरते जा रहे हैं.
नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकीवो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो एहमियत बता सके आपकी !
बिना बताए वो हर एक बात जान लेते हैदोस्तों माँ बाप ऐसी शख्सियत हैजो मुस्कुराहटों के पीछे केगम को भी जान लेते है।
“💔😭👨👧👦 मुमकिन होता अगर किसी को उम्र देना तो मैं हर सांस अपने पापा के नाम लिखती। 💔😭👨👧👦”
पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए जगह बना लेते है घर मैं वो लोग, जिनके घर में माता-पिता के लिए कोई स्थान नहीं होता है।
हर कोई मां की मोहब्बत की बात करता है, लेकिन मां-बाप की कुर्बानियों का कोई जिक्र नहीं करता।
मेरी बेटी जरा सी नटखट है,शरारतें करें हमेशा झटपट है,भले ही हूँ रिश्ते में मैं इसकी माँ,पर शरारत करने में ये सबकी माँ है !
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे.
जब तक पापा का हमारे सर पर हाथ होता है,जीवन में हमारे खुशियों का हर पल साथ होता है !
“ जिस घर में माँ-बाप हँसते हैउस घर में ईश्वर बसते है…!!
मेरे दोस्त तुझे और क्या चाहिएबूढ़े माँ बाप ने तुझे अपनी पूरी जवानी दी है !!
“ बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होतीसुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती।जो झुक जाए माँ बाप के चरणों मेंउसकी झोली कभी खाली नही होती..!!
मेरे माता पिता मेरे हीरो हैं और मेरे हीरो रहेंगे, ओर किसी को में हीरो नहीं मानता ।
जब भी अपनी ताकत पर गुरुर हो,एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना,और जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,अपने माता पिता के पैर जरूर दबा देना।
“ जब हम छोटे होते हैं, तो माता-पिताहमें भविष्य के लिए तैयार करते हैंवे हमें भविष्य की चुनौतियों के लिएतैयार करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं…!!
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,मैं जब घर से निकलता हूँ दुआएं भी साथ चलती है।
मुझे पसंद है अपने दोनों हाथों की लकीरे पता नहीं कौन सी ऊँगली पकड़ कर पापा ने चलना सिखाया होगा।
नहीं चाहिए मुझे कुछ भी खास, हो जाए चाहे पूरी दुनिया खफा, क्योंकि मेरे पास है माता-पिता के रूप में खुदा.
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फमाता पिता ही प्यार कर सकते हैं !
“ तुम दोनों के दिए हुए संस्कारों नेही मुझको आज बनाया हैजहां भी जाऊं मेरे सर परआप दोनों का ही साया है…!!
जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं, हम उनकी तो पूजा करते हैं, पर जिन्होंने हमें बनाया है हम उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते।
किस्मत वाले होते हैं, जिन्हें बेटियां नसीब होती हैं,सच ही तो है, उन्हें ही असली मोहब्बत नसीब होती है।
आँख खोलूं तो चेहरा मेरी माँ का हो, आँख बंद हो सपना मेरी माँ का हो, मैं मर भी जाऊं तो कोई गम नहीं, लेकिन कफन मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो।
सासू मां बहू के लिए होती है घने पेड़ की छाया,घर के हर कोने में दिखती है इनके प्यार की छाया।
पापा मेरी जान है,पापा मेरी शान है,उन पर मेरा सब कुछ कुर्बान है !
माँ-बाप की ख़ुशियों का संग्रह हैं हम, इनके बिना जीवन अधूरा हैं हम। ❤️👨👩👧👦
मैंने भगवान की सूरत तो नहीं देखीलेकिन इतना यकीन है किमेरे माता-पिता से बढ़करखूबसूरत नहीं होगा!!…
जीवन के हर मोड़ में जो हमारा साथ निभाते हैं, वह और कोई नहीं केवल हमारे माँ-बाप ही होते हैं।
वो डांट-डांट कर खाना खिलाना याद आता है,मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है।
उन से भगवान् कभी खुश नहीं होता, जो अपने माता-पिता का तिरस्कार करते हैं।
घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा, गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
काश पापा मैं कभी बड़ी नहीं होती,तो आज आपकी परी रानी कभी पराई नहीं होती।
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई,मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई।।
पिता खुद लड़खड़ाता रहेगा तो भी, औलाद को नहीं डगमगाने देता
अब्बू मेरा दिल, अम्मी मेरी जान, बाकी सब तो, भंगार की दूकान.
मैंने भी पूछा भगवान से, क्या है स्वर्ग का पताउसने मुझे अपनी गोद से उठा कर माँ की बाहों में सुला दिया
फूल कभी दो बार नहीं खिलते, जन्म कभी दो बार नहीं मिलते, मिलने को हजारों लोग मिल जाते हैं, पर हजारों गलतियां माफ़ करने वाले, मां बाप दोबारा नहीं मिलते।
दावा जब असर ना करे तो नजर उतारती हैऔर ये माँ है जनाब हार कहा मानती है
जिस घर में पिता है उसमे चैन है सुकून है और खुशियां है Jis Ghar me pita hai usame chain hai sukun hai aur khushiya hai
अपना एक ख्वाब पूरा करने के लिएवो बहुतों के ख्वाब तोड़ देते है,बड़ी कम्बख्त होती हैं वो औलादे,जो महबूब के लिए माँ-बाप को छोड़ देते है।
रोटी वो आधी खाती है बच्चो को पूरी देती है मेरी हो या तुम्हारी दोस्तों माँ सबकी माँ ही होती है
आपके प्यार ने मुझे हमेशा विशेष महसूस कराया है, और मैं आपके जीवन के लिए बहुत आभारी हूं। मैं आपसे प्यार करता हूं मां!
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ, में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँमेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है, दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है, जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे, वह और कोई नहीं बस माँ होती है…
एक मीठी सी मुस्कान हैं, बेटी,यह सच है कि मेहमान हैं बेटी, उस घर की पहचान बनने चली, जिस घर से अनजान हैं बेटी।
पिता का साया रहे सदा: बस इतनी सी है गुजरीश संग मिले माता की छांव मिले जिससे ममता की बारिश
“ दुनिया में सबसे बड़ी उपाधियों में सेएक माता-पिता है और दुनिया मेंसबसे बड़ा आशीर्वाद माँ और पिताजीपुकारने के लिए माता-पिता का होना है…!!!
इतनी सी है दुनिया प्यारी, मैं, मां और मोहब्बत हमारी।
आने वाली हर बला आसानी से टल जाती हैजिनके सर पर माँ-बाप की दुआएं होउनके आसपास कोई बला नहीं टिक पाती है!..
बिना बताए वो हर एक बात जान लेते हैदोस्तों माँ-बाप ऐसी शख्शियत है जो मुस्कुराहटोंके पीछे के गम को भी पहचान लेते है।
जब माँ-बाप की मुस्कान देखते हैं, दुनिया के हर गम से अलग हो जाते हैं। ❤️😃
“ वो माता-पिता ही हैंजिनसे आपने मुस्कुराना सीखा…!!
दूर रहती हैं सदा उन से बलाएँ साहिलअपने माँ बाप की जो रोज़ दुआ लेते हैं-मोहम्मद अली साहिल
“ मेरी खुशी के खातिर आप दोनों नेअपने सपनों को ठुकराया हैअपनी जीवन भर की पूंजी सेमुझे पढ़ा कर मेरा जीवन बनाया है…!!!
"जन्म से मृत्यु तक कई रिश्ते बनते है,पर पापा जैसी देखभाल और माँ जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता।"