Papa Shayari In Hindi : पापा पल पल प्यार देते हैं, अपनी ज़िंदगी हम पर वार देते हैं। क्या कहूँ उनके बारे में मेरी तो पूरी दुनियाँ ही मेरे पापा हैं।
अपने गमो को छिपा के,हमारी खुशी के लिए मुस्कुराते है,शायद इसीलिए वह पापा कहलाते है।
Zindagi का हर सफर आसान बन जाता है,जब Papa कहते हैं बेटा तू चल मैं आता हूं।
पिता के लिए बेटी होती है परी घर के खुशियों की होती है कली
मेरी पहचान से आप से पापा… क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो… रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन… पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो. !! Happy father’s day !!
खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ, माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ, घर को रोशन करती हैं बेटियाँ, लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियाँ.
प्यारे पापा मेरे सच्चे पापा,बच्चों के संग बच्चे पापा,करते है पूरी मेरी हर एक इच्छा,मेरे सबसे प्यारे पापा..!!
पिता बरगद का वह पेड़ है,जो सिर्फ देना जानता है..!!
पापा जब आप मेरे #साथ होते हो, तो यह दुनिया और भी ज्यादा #खूबसूरत हो जाती है, आप केवल मेरे #पापा ही नहीं मेरी #जिंदगी भी हो.!!
हर दर्द खुद सहकर, जिसने मुझे रखा है हर गम से महफूज, वह हैं मेरे पापाजी।
हँसते हँसते हुए मुझको रुलाती है पापा आपकी याद जब भी आती 💔😭👨👧👦”
मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए सब कुछ सेहन कर जाते है मेरे पापा..
मां ममता का दरिया पापा प्यार का भंडार, पापा से ही शुरू पापा पे ही खत्म होता है मेरा सारा संसार।
जिसने हर दुआ में मेरी कामयाबी मांगी, वह है मेरे पिताजी।
जिनके आदर्शों ने दिखाई मुझे हरदम सही राह, वह हैं मेरे पापा।
मैने उनका हाँथ थामना चाहा चलते-चलते फ़िर देखा पहले से ही मेरे पापा ने मेरा हाँथ थाम रखा था।
बेमतलब इस दुनिया में वो ही हमारी शान हैंकिसी शख्स के वजूद की पिता ही असली पहचान हैं
जिसकी ताप में भी सिर्फ शीतलता होती है ऐसे पिता को शत -शत नमन है हैप्पी फादर्स डे पापा !!
महंगी कार की सवारी करने में भी वो मजा कहाँ,जो मजा पापा के कांधे पर बैठकर घूमने में आता है !
क्या कहूँ उस पिता के बारे में जिसने सोचा नहीं, कभी खुद के बारे में पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है, आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया हैं।
छोटी सी उंगली पकड़करचलना उन्होंने सिखायाआज मैं जहां हूं वह सब हैमेरे पिता का दिया
दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी,मां-बाप के बिना गरीब होता है।
नींद अपनी भुला के सुलाया हमको,आंसू अपने गिरा के हास्य हमको,दर्द कभी न देना उस खुदा की तस्वीर को,ज़माने में बाप कहते है जिसको..!!
” पापा ” भगवान का वो दूसरा रूप हे जो खुद फटे कपड़ो में रहते हे मगर अपनी औलाद को हमेशा ब्रांडेड कपडे ही पहनाते हे !! Happy father’s day !!
निश्चित था मेरा हार जाना, मेरे पिता ने मुझेपीठ पीछे युद्घ लड़ना नहीं सिखाया
नींद अपनी छोड़कर सुलाया हमें,धुप में जलकर भी पढ़ाया हमें,जीवन भर साथ बिठाया हमें,पापा ने जीवन में हर ख़ुशी में वाकिफ कराया हमें..!!
पिता के बिना बाजार में जाना बहुत सुना-सुना लगता हैपिता के बिना यह बाजार बहुत ज्यादा महंगा लगता है।
बाप बेटे में अक्सर होती हैं बात,पर बेटे नहीं समझ पाते पिता के दिल के जज्बात.
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
एक बार आके सीने से लगा लो ना पापा नहीं लगता कुछ आपके बिना अच्छा बस एक बार तो वापस आ जाओ ना पापा 💔😭👨👧👦”
नहीं समझ पा रहा हूँ# कैसे करू तारीफ# आपकीवो लफ्ज नहीं# है मेरे पास ?जो एहमियत# बता सके आपकी?? ।
फुल कभी दोबारा नहीं खिलते जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते मिलते है, लोग हजारों दुनिया में पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते.
न रात दिखाई देती है, न दिन दिखाई देते हैं, पिता को तो बस परिवार के, हालात दिखाई देते हैं।
तुम्हारी इच्छाओं को पूरा करने में, उसका प्यार निहित है। संसार में सब कुछ है अपना , अगर पिता सहित है। !! Happy father’s day !!
जिस मंजिल और खुशी का सपना हम देखते हैं, उसे पूरा सिर्फ पाप ही करते हैं।
काश आप थोड़ा और रुक जाते अभी तो मैंने अपको समझना शुरू किया था ।। 💔😭👨👧👦”
वह हाथ सिर पर रख दे तोआशीर्वाद बन जाता हैवह अगर साथ दे तोहर बिगड़ा काम बन जाता है
पूरे विश्व और अपने पिता को संतुष्ट करना असंभव है !!
उनके गुस्से से मैंअक्सर गुस्से में आ जाता हूंमुझे समझ आता हैअब वह भी एक प्यार ही था उनका
प्यार करना कोई गुनाह नहीं है बस प्यार उस शख्स से करो जो आपको एक प्रेमी के साथ साथ मां बाप की कमी भी महसूस न होने दे…. 💔😭👨👧👦”
वह खुद पानी पीते हैं और मुझे हमेशा दूध पिलाते हैंवह कोई और नहीं है जनाब वह मेरे पिता है जो हर शाम मुझे गले लगाते हैं।
पराया करने के बाद भी पिता के लिए नहीं होती बेटी पराई,काश! यह सब समझ लेते तो कोई बेटी आग में नहीं जाती जलाई।
खुशियां मिलती अपार, सुकून मिलता अपार, जब मिल जाता है, बस पापा का प्यार।
कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,पापा की बदौलत ही मेरा जीवन,खुबसूरत बन पाया !
जेब खली हो फिर भी मैंने कभी मना करते नहीं देखा, मैंने पापा से अमीर कोई इंसान नहीं देखा..
पिता के पैसे पर इतराने में क्या मजा मज़ा तो तब है जब पैसा आपका हो और इतराएं पिता ।
पिता के लिए बेटी कभी-कभी मां,तो कभी छोटी-सी गुड़िया बन जाती है।
मां बाप के चरणों में मेरी सुबह, मेरी शाम दे देनाज्यादा नहीं चाहिए मेरे भोले बाबा, बस इतना सा मुकाम दे देना।
सिर्फ पापा का होना ही किसी खजाने से कम नहीं
एक एक पाई पाईइक्कठी करके मैंने मेरे पापा कोहमारे लिए खुशियां खरीदते देखा है।मेरे पापा में मैंने भगवान का रूप देखा है।
खुशियों से भरा हर पल होता हैं जिन्दगी मेंसुनहरा हर कल होता हैं मिलती हैं कामयाबीउन को जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं।
हर घडी में साथ निभाता , बहुत महान इंसान है, सच कहु तो वो भगवान् है, पापा तो उसका प्यारा सा नाम है
मेरे नसीब वाले होने केलिए इतना ही काफी हैकि मेरे साथ आज भीमेरे पापा खड़े है
छोटे छोटे संकट के लिये माँ याद आती है मगर बड़े संकट के वक़्त पिता याद आते हैं
बाजार में सब कुछ मिलता है,बस माँ बाप का प्यार नहीं मिलता..!!
मेरी ख्वाहिशों के ख़ातिरअपनी ज़रूरतों को टालते देखा है,मैंने पापा को प्यार जताते देखा है।
छोटी-छोटी तकलीफों में हमें माँ याद आती है,मगर बड़े बड़े हालातो में हमें पापा याद आते है..!
कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता कभी धरती तो कभी आसमान है पिता जन्म दिया है अगर माँ ने जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता
जिससे सब कुछ पाया है,जिसने सब कुछ सीखलाया है,कोटि नमन ऐसे पापा को,जो हर पल साथ निभाया है।
ईश्वर हर जगह अपनी मौजूदगी दे सकते नहीं पिता की जगह हर कोई ले सकता नहीं पिता का करो पूरा सम्मान तभी मिलेगा ईश्वर से तुमको वरदान !!
जिंदगी में पिता वह हस्ती होता है साहब….कि जिनके पैरों के जूतों से भीबेटियों को प्यार होता है।
बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं, मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं।
नसीब वाले होते है वो जिनके सर पर पिता का हाथ होता है, परेशानियां कम हो जाती है सब जब पिता का घर में वास होता है।
जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है वह पिता ही होता है
मेरे हिस्से के गम खरीद लिए, देखे थे जो ख्वाबवो पूरे कर दिए, मेरी खुशी के खातिर पापा ने,अपने ख्वाब बाजार में बेच दिए..!
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में, मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।
मेरे प्यारे मम्मी पापा? को शादी की सालगिरह? की शुभकामनाएं।भगवान आपको #हमेशा खुश रखे??।
भागते भागते चप्पल घिस गई,ज़िन्दगी फिर भी अपनाती नहीं,फटी चप्पल पापा की कैसे घिस गई,मेरी तो मुस्कुराती भी नहीं।
नादान थे बचपन में पापा जो आपका दिल दुखाया करते थे 🙁 miss you dad
आप के गुस्से को देख काश मै समझ जाता वो गुस्सा नही आपका अपनापन है
दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास गालों पर आपके हाथों की वह थपकी दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।
जिंदगी के हर तूफान में जो कभी नहीं छोड़ता है साथ, वह हैं मेरे पापा।