Papa Pe Shayari In Hindi : दिल में उठा दुखों का तूफान अब शांत सा है, पापा ने आज फिर से गले से जो लगाया है। पापा प्यार तो उतना ही करते है जितना माँ, बस उनके जताने का तरीका कुछ अलग है।
जन्नत के धरती पर दीदार कराने वाले,कोई और नहीं पिताजी है मेरे।
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं, जिद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं।
पिता अपने संतान के लिए क्या-क्या करता है?यह पुत्र को तब पता चलता है जब वो पिता बनता है.
पिता के लिए बेटी भार नहीं आधार होती है जीवन का
जब-जब मैंने लिखा कागज पर मां-बाप का नाम,कलम अदब से कह उठी, हो गया चारों धाम।
नहीं कर सकता बराबरी कोई हवाईजहाज उनकी, पापा के कंधे पर मैंने पूरी दुनिया घूम रखी है।
खुशियों के लम्हें मेरे साथ होते है,जब मेरे पिताजी मेरे पास होते है..!!
कौन कहता हैं डराती हैं पापा कि आँखे, मन मर्यादा संस्कार अनुसरण सिखाती हैं पापा कि आँखे,
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं।
दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा पिता होता है और वही बच्चों को योद्धा बनना भी सिखाता है
बेमतलब सी दुनिया में वह हमारी शान हैं, किसी शख़्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान हैं।
पिता बाज़ी हारकर भी हमेशा मुस्कुराया शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया !! Happy father’s day !!
एक रोटी के चार टुकड़े हो और खाने वाले पाँच तब "मुझे भूख नहीं है" ऐसा कहने वाली सिर्फ माँ होती है
खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है,जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है।
पिता भले ही कितना गरीब क्यों ना हो!लेकिन… बच्चे जब भी उससे कुछ मांगेतो उसकी जेब कभी खाली नहीं होती!!
खुशी का हर लम्हा हमारे पास होता है,जब हमारा पिता हमारे साथ होता है।
मुझे मोहब्बत है,अपने हाथ की सब उंगलियों से,ना जाने किस उंगली को पकड़ केपापा ने चलना सिखाया होगा..!!
पिता बनना पिता होने से कहीं आसान है।
जब से तूने मुझे अकेला छोड़ दिया,घर की जिम्मेदारीयां ऐसे टूटी मुझपर,कि मैं भी कमाने के अपना ही घर छोड़ दिया।
घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा, गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
चंदा ने पूछा तारो से तारो ने पूछा हजारोसे सबसे प्यारा कोन है मेरे पापा
मेरे सपनो के खातिर अपनी ज़रूरत को जलाते रहे,हां मेरे अन्धेरे से जीवन में दिया सा हे मेरे पापा..!!
पापा यानी….एक बुलेट प्रूफ जैकेटजो पहली गोली खुद खाएंगेलेकिन बच्चों को हमेशा बचा लेंगे।
वहीं श्रवण कुमार बन पायेंगे जो पिता !!के एहसानों का कर्ज चुकायेंगे !!
“💕👨👧👦 मुझको रखा छांव में खुद तपते रहे धुप में एक फरिश्ता देखा है मैंने अपने पापा के रुप में. 👨👧👦💕”
बिना आपके एक पल भी गवारा नहीं पिता ही साथी हे और सहारा हे।
जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था, वो मजा पार्क के झूलों में कहां है।
जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं,ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।
जब तक पिता का रहता है साथ, जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।
निश्चित था मेरा हार जाना, मेरे पिता ने मुझेपीठ पीछे युद्घ लड़ना नहीं सिखाया
फादर्स डे हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है.
मुश्किलों को पार करने के लिएपिता की छाया ही काफी होती है.
पापा खुद की फ़िक्र छोड़ हमारी पहचान बना रहे हैं,अपने पसीने से वो हमारी ज़िन्दगी महका रहे हैं..!!
पिता बरगद का वह पेड़ है जो सिर्फ देना जानता है
पिता भले ही दो अक्षरों का शब्द है,पर इनका प्यार जितना महान है,इनका त्याग भी उतना ही महान है !
अनुशासन का दूसरा नाम है पापाजी।
भले ही रास्ते कठिन हैं, यह एक आसान यात्रा की तरह लगता है क्योंकि मेरे पिताजी का आशीर्वाद इसे आसान बना रहा है।
ख़ुशी का हर एक लम्हामेरे पास होता हेजब मेरे पापा पास होता हे
परमात्मा का दूसरा रूप पिता है..!!
हर गम सहकर वह, हर दु:ख हंसकर जल जाता है,मुसीबतें अपने साथ लेकर पिता मौत से भी खेल जाता है।
पिता वो अनमोल रिश्ता होता हैं,जिसके गुस्से में प्यार होता हैं,डांट में अपनापन होता हैं..!!
जिस उँगली को पकड़कर मैने चलना सीखा था,आज उस उँगली को खो दिया मैने..!!
भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर अपने,सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर..!!
मेरी जिंदगी का पहला और सच्चा दोस्त है मेरे पापा..!!
पिता नीम के पेड़ के जैसा होता है जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वह छाया हमेशा ठंडी देता है ।
खुशियों से भरा हर पल होता हैं, जिन्दगी में सुनहरा हर कल होता हैं, मिलती हैं कामयाबी उन को जिनके सर पर, पिता का हाथ होता हैं।
न रात दिखाई देती हैन दिन दिखाई देते हैं,‘पिता’ को तो बस परिवार केहालात दिखाई देते हैं।
बेटी के नजरों में पापा ही हीरो होते हैं जो उसके हर दुख और दर्द को जीरो कर देते हैं
माँ की दुआ हर बुरी नजर से बचाती है, पापा की मेहनत कुछ कर दिखाने का हौसला दिलाती है।
जब भी मेरे आस-पास थकान नजर आती है,तो काम करते मेरे पिता की तस्वीर दिख जाती हैं.
ना गिन के दिया, ना तोल के दिया, मेरी माता पिता ने जो भी दिया दिल खोल के दिया।
मेरी छोटी छोटी ख्वाइश पर,तुम जान लुटाते हो पापा..!! Love you dad
मेरी खुशी के लिए दुनिया से टकराने की हिम्मत रखने वाले इंसान हैं, मेरे पिताजी।
मेरे होठो की हँसी मेरेपापा की बदोलत हैमेरी आँखो मे खुशी मेरेपापा की बदोलत है !
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया, शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया
कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया एक पापा की बदौलत,ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया..!!
“💕👨👧👦 अगर बेटी का अच्छा नसीब किसी बाज़ार में बिकता तो सबसे पहला खरीददार बेटी का बाप होता!! 👨👧👦💕”
पिता के बगैर की जिंदगी यानी किभगवान के बिना का मंदिर….
पिता हारकर बाजी हमेशा मुस्कुराया, शतरंज की उस जित को मैं अब समझ पाया
घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं, पर कोई बिना दखाएं, पियर किये जा रहा था, वो थे पापा,
वो जमीं मेरा वो ही आसमान हैं, वो खुदा मेरा वो ही भगवान है, क्यों मैं जाऊं कही उसे छोड़ के, पापा के क़दमों में मेरा सारा जहान हैं.,
पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर, बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।
अपने पिता के निधन पर मैंने एक निर्णय लिया कि, मैं वो बनूँगा जो मुझे भगवान ने बनने के लिए भेजा है,और अपनी पिता की तरह उपदेश नहीं दूंगा !!
“ आपका प्यार मिला मुझेबेशुमार मिला मुझे,कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दी,हर वक्त मेरी ही परवाह की…!!
वही श्रवण कुमार बन पायेंगें, जो पिता के एहसानों का कर्ज चुकायेंगे।
मेरे पापा है मेरे प्यारे पापा, मेरी खुशियों की वजह मेरे पापा, कोई मिलेगा ना सारे जहाँ में उन जैसा लाखों में एक है मेरे पापा. !! Happy father’s day !!
जिस दिन पापा की बात सुनी तो मै जीत गयाजिस दिन पापा की बात नहीं सुनी अकेला रह गया
पापा को अपने आज क्या उपहार दू,तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।
रस्ते भटकने पर भीगलत करने पर भीजो कभी साथ नहीं छोड़तावो होते हैं पापा
आपको कोई जरूरत नहीं है किसी पूजा-पाठ की, अगर आपने सेवा की होगी अपने माँ-बाप की !!
एक पिता और बेटे के बीच में बहुत गहरा प्यार होता है, पिता जता नहीं पाता और बेटा समझ नहीं पाता, जब तक समझते है तब तक बहुत देर हो जाती है.,
सिमटती दिखे उन्हें मेरी ख्वाहिशे अगर,डाल देते है पापा परदे अपनी निजी ज़रूरतों पर..!!