2385+ Papa Beti Shayari In Hindi | बाप बेटी के लिए स्टेटस

Papa Beti Shayari In Hindi , बाप बेटी के लिए स्टेटस
Author: Quotes And Status Post Published at: August 15, 2023 Post Updated at: August 21, 2024

Papa Beti Shayari In Hindi : बाप और बेटी का प्यार अनमोल रिश्ता है जो सारे रिस्तो से ऊपर है! कुछ भी कहे मगर बातो से इन, वो अनजान होती है, हर बेटी अपने पापा के घर की मेहमान होती है!

पिता ही तो हैं, जिसने उंगली पकड़कर चलना सिखाया और जिंदगी से लड़ना भी सिखाया।

“छोटी बेटियाँ ही वे लोग हैं जो मजबूत पुरुषों के दिलों को नरम करने में सक्षम हैं।”

पापा आपकी गुड़िया रानी,दुनिया के सारे जख्म झेल लेती है,मगर जब भी आपकी याद आती है,आपकी तस्वीर देखकर रो लेती है।

जब जब कागज पर लिखा मैंने मां का नाम, कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम।

दिल की दर्द छुपाकर मुस्कुराते है पापा, कंधे पर उठाकर दुनिया दिखाते है पापा, ना जाने कैसे मेरे कुछ कहें बिना ही, मेरे दिल की बात जान जाते हैं पापा.,

पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर,बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।

एक पिता का ख्वाब तब तक अधूरा रहता है…जब तक उसकी बेटी सफलता के क्षेत्र मेंआगे ना बढ़ जाए… कुदरत ने भी बेटियों कोज्यादा गुण देकर ही धरती पर उतारा है।

बाप का साया बेटी को हर दुःख की बरसात में,छाते की तरह बचाता है..!!

– उस वक्त एक पिता की सारी तमन्नाएं पूरी हो जाती हैं, जब एक लड़की अपने ससुराल से हंसते हुए मायके आती है।

तुम आंखों से अपनी तकलीफ कहना पापा, मै आँखों से तुम्हारा हर दर्द समझ लुंगी पापा!

जिंदगी में खुदा से इतना माँगना, माँ-बाप के बिना कोई घर ने हो, और कोई माँ-बाप बेघर ने हो।

मुझे छाओं में रखा लेकिन खुद जलता रहा धूप में,मैंने देखा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।

पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता है और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता है

माँ-बाप की एक आह पर छुप-छुप कर रोती है बेटियां, फिर भी आज के दौर में गर्भ में जान खोती है बेटियां।

“मेरा जीवन एक परी कथा है क्योंकि यह एक राजकुमारी – मेरी खूबसूरत बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है। मैं आपसे प्यार करती हूँ।”

– जीवन भर हर परिस्थिति में एक लड़की मेरे, बेटे की साथी बनकर कंधा से कंधा मिलाकर चले, यही दुआ करता वर्तमान पिता।

खाली पड़ा था मकान मेरा, जब माँ घर आयी तो घर बना।

अपनी दुनिया में आकर पता चला, मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।

धन तो पराया होता है, लेकिन बेटी नहीं होती है पराई,इसलिए मां-बाप बिना रोए नहीं कर पाते हैं उसकी विदाई।

बेटियाँ सब के मुक़द्दर में कहाँ होती हैं, घर खुदा को जो पसंद आये वहाँ होती हैं।

ख्वाबों के पंख लगाकर सपनों में उड़ती है बेटियाँ…पापा के हर सपने को सच कर जाती है बेटियाँ…

कभी हँसी और ख़ुशी का मेला है पिता, कभी कितना अकेला और तन्हा है पिता, माँ तो कह देती है अपने दिल की बात, सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता.,

मांग लू ये मन्नत फिर यही जहां मिले,फिर यही गोद मिले, यही पिता मिलें..!!

“इस दुनिया में कोई भी लड़की किसी दूसरे को अपने पिता से ज्यादा प्यार नहीं कर सकती.” — माइकल रत्नदीपक

बेटी और माँ-बाप का रिश्ता दिल से एक होता है,क्योंकि बेटी अपने माँ बाप की दिल का टुकड़ा होता है।

मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है, मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।

वो शाख है न फूल अगर तितलियाँ न हों, वो घर भी कोई घर है जहां बेटियां न हूँ।

पीतल की बालियों मे उसने बेटी ब्याह दी !!बाप मजदूर था एक सोने की ख़ान मे !!

माँ-बाप के लिए बेटी सबसे ज्यादा कीमती होती है,क्योंकि बेटी ही अपनी माता-पिता की असली संपत्ति होती है।💐

आपने मेरी जिंदगी को आसान बना दिया,आपने मेरी हर मुश्किल को अपना बना लियामेरे पापा ने मेरे हर पल को खुशियों से सजा दिया..!!

दास्तान मेरे लाड – प्यार की बस एक हस्ती के इर्द – गिर्द घुमती है,प्यार जन्नत सा इसलिए लगता है क्योकि ये भी मेरी माँ के कदमो को चूमती है.

घर में पूजा-कीर्तन करके क्या करोगे,जब भगवान को ही वृद्धाश्रम छोड़कर आए हो।

पापा ने हर मुश्किल से मुझे लड़ना सिखाया, हमेशा मेरे साथ रहकर मेरा हौसला बढाया!

कब बालिग होने का इंतज़ार करती हैंबेटियां तो जन्म से ही जिम्मेदार रहती हैं👩👩👩👩

तुम्हें ईश्वर से मांग कर मैंनेअपनी झोली भर ली,तुम्हारी मां बनकर अपनीदुनिया पूरी कर ली।🎂🎁जन्मदिन मुबारक बेटी!🎂🎁

ये दुनिया है खुबसूरती की दीवानी,सबसे प्यारी पापा की बिटिया रानी।

माँ-बाप का हाथ पकड़कर रखिये, लोगो के पाँव पकड़ने की जरुरत नहीं पड़ेंगी!

क्या बीती उस पिता पर बस वो जानता है, जिसे अपनी आँखों से भी दूर नहीं करता था आज उसे विदा कर आया है।

“💐👪 एक माँ बाप को ही पता होता है। उनके लिए बेटी क्या होती है…और एक बेटी को ही पता होता है उसके लिए उसके ममी पापा क्या है… 👪💐”

जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी, आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?

मां भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं, पर संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमें मां से ही प्राप्त होता है…

“बाप का साया बेटी को हर दुःख की बरसात में छाते की तरह बचाता है.”

छोटी सी तुम मेरी गुड़िया हो कैसे तुम्हे विदा करू दिल मेरा रुक सा गया है,कैसे तुम्हे किसी और के घर भेज दू।

हर घडी में साथ निभाता, बहुत महान इन्सान है, सच कहूँ तो वो भगवान् है, पापा तो उसका प्यार सा नाम है!

पिता को अगर गुरु मान लो तो जीवन की सारी कठिनाइयों से लड़ने का हुनर सीख जाओगे

किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता, शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता।

अपनी होकर भी पराई मानी जाती है, तभी तो बेटी माँ की परछाईं कहलाती है !!

सारे रिश्तों को निभा कर देखा माँ बाप के जैसा कोई अपना नहीं देखा।

बेटी के लिए पिता जिंदगी की जान है, पिता के बिना जिंदगी बेजान है।

बिना उनके एक पल भी #गवारा नहीं, पिता ही साथी है, #पिता ही सहारा है, पिता ही #खुशियों का पिटारा है!

अपनी बेटी को खुश देखना पिता के लिए दिउनिया देख लेने के जैसा होता है ।

दुनिया की सारी खुशियाँ मेरे पास होते हैजब मेरे पापा मेरे साथ होते है

– मुझे पापा से ज्यादा शाम अच्छी लगती हैं, क्योकि पापा तो सिर्फ खिलौने लाते हैं पर शाम तो पापा को लाती हैं।

जिसने अपने पापा को खोया है, बस वही अपने पापा की कीमत जानते है। मिस यू पापा।

ना कोई गाड़ी, ना कोई बंगला चाहिये, बस सलामत रहे पापा, ऐसी दुआ चाहिये.

मत छोड़ देना किसी गैर के लिएअपने माता-पिता को दोस्तों,जहां तुम्हारा कोई नहीं होगा वहां पर माँ-बाप ही साथ खड़े होते हैं ।💐

बेटी नहीं है बोझ किसी पर होती है सबका आधार,पढ़ लिख कर जब हो शिक्षिक देती जीवन को आकार..!!

बेटी हूँ मैं मेरी बस इतनी कहानी है,मेरी दुनिया माँ से शुरू और पिता पे खत्म है..!!

“💐👪 अगर इस दुनिया में हमारे दर्द से किसी को दर्द होता हैं तो वो हैं हमारे माँ – बाप 👪💐”

दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।

बेटों से बिल्कुल कम नहीं होती है बेटियाँ,ये बात पापा हरदम बताते हैं इसलिए,वो बेटा बेटी में भेद नहीं कर पाते हैं..!!

अपने बच्चों का बोझ वो कंधे पे उठा लेता है, वो पिता है, बच्चों के लिये हर गम उठा लेता है.

अपने दिल का टुकड़ा होते हुए भीजिसे पराया माना जाता हैवह है बेटियां…

चाहे राह किसी भी हो लोगो की भीड़ में खुद को छोटा न समझना, जब हो पापा का प्यार आपके साथ तब खुद को कभी तनहा न समझना

जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी राजकुमारी।जीवन के खास मोड़ पर बधाई ।🎂🙏आपको दिन की ढेरसारी शुभकामनाएँ।🎂🙏

बेटी के लिए पिता का दिल हमेशा बड़ा रहता है, वो धुप में भी बेटी के लिए छाव बन कर खड़ा रहता है।

बेटी ही परिवार का मान होती है !!बेटी ही परिवार की जान होती हैं !!

एक पिता के आंसू और भय अदृश्य होते हैं, उनका प्यार अव्यक्त होता है, लेकिन उनकी देखभाल और सुरक्षा जीवन भर शक्ति के स्तंभ के रूप में बनी रहती है।”

इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं।

माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती,माँ की बात कभी टाली नहीं जाती,अपने सब बच्चे पाल लेती है बर्तन धोकर,और बच्चों से एक माँ पाली नहीं जाती..

मेरी प्यारी राजकुमारी को जन्मदिन की बधाई!तुम मेरे जीवन के सबसे खूबसूरतअध्यायों में से एक हो।😍🎉मेरी बेटी होने के लिए धन्यवाद।🙏🎈

लड़कियां खिलौना नहीं होतीजनाब पिता तो यूँ ही प्यार सेगुडिया कहते हैं.

Recent Posts